मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

CG-Promotion ब्रेकिंग : इस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला,सहायक सूचना अधिकारियों की पदोन्नति,देखे आदेश..

रायपुर। जनसंपर्क संचालनालय ने सहायक सूचना अधिकारियों को प्रमोशन देकर सहायक जनसंपर्क अधिकारी बनाया है। प्रमोशन आदेश के साथ ही स्पष्ट किया गया है कि यदि वरिष्ठता या फिर न्यायालयीन आदेश भविष्य में पदोन्नति हेतु जारी होता है तो संबंधित अधिकारी को पद के अभाव में पदावनत कर दिया जाएगा। इसी तरह यदि किसी अधिकारी के द्वारा प्रमोशन लेने से मना किया जाता है तो वरिष्ठता में उस अधिकारी के नीचे के अधिकारी को पदोन्नत किया जाएगा।

देखें लिस्ट…

IMG-0249
IMG-0250
IMG-0251
IMG-0252

CG – नक्सल प्रभावित क्षेत्र दंतेवाड़ा की बेटियों ने रचा इतिहास : राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीते स्वर्ण पदक…

दंतेवाड़ा की बेटियों ने रचा इतिहास : राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीते स्वर्ण पदक

छत्तीसगढ़,दंतेवाड़ा। नक्सल प्रभावित क्षेत्र दंतेवाड़ा की बेटियों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। दंतेवाड़ा की बेटियों नुपुर ठाकुर और छाया नाग नेहल ठाकुर ने तेलंगाना के खैराताबाद में आयोजित 11वीं राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा है। यह उपलब्धि न केवल दंतेवाड़ा जिले के लिए गर्व की बात है, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ राज्य के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि है। इस प्रतियोगिता में 8 राज्यों के लगभग 150 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। तीन दिन तक चले थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के 14 खिलाड़ियों ने मेडल जीते, जिसमें दंतेवाड़ा से तीन खिलाड़ियों ने मेडल जीता। नुपुर ठाकुर और छाया नाग की इस उपलब्धि ने साबित कर दिया है कि मेहनत और लगन से किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल की जा सकती है।

नक्सल प्रभावित क्षेत्र की बेटियों की उपलब्धि

दंतेवाड़ा जैसे नक्सल प्रभावित क्षेत्र में खेलों के प्रति जागरूकता और सुविधाओं की कमी के बावजूद, नुपुर ठाकुर ,छाया नाग और नेहल ठाकुर ने अपनी मेहनत और लगन से इस उपलब्धि को हासिल किया है। नुपुर ठाकुर ने इससे पहले भी गोवा में आयोजित राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया था।

परिवार का समर्थन और प्यार

नुपुर ठाकुर और छाया नाग की सफलता में उनके परिवार का समर्थन बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। नुपुर ठाकुर के पिता अर्जुन सिंह ठाकुर किराना व्यवसाई हैं और उनकी माता दयावती ठाकुर बिजली विभाग में बाबू हैं। छाया नाग के पिता कुंवर सिंह ठाकुर शिक्षक हैं और उनकी माता अनिता ठाकुर गृहणी हैं। दोनों बहनों के परिवार ने उनकी प्रतिभा को पहचाना और उन्हें समर्थन दिया, जिससे वे अपनी मेहनत और लगन से इस मुकाम तक पहुंच सकीं।

चाचा चाची दिनेश ठाकुर और तरुणलता पिंकी ठाकुर ने दोनों बहनों को बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। परिवार का यह समर्थन और प्यार दोनों बहनों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और उन्हें आगे भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।

दंतेवाड़ा के लिए गर्व की बात

नुपुर ठाकुर और छाया नाग ने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा है, जबकि नेहल ठाकुर ने रजत पदक जीता है।संघ के अध्यक्ष अनीस मेमन और टिकेश्वरी साहू के अनुभव और ज्ञान ने दंतेवाड़ा के खिलाड़ियों को सही दिशा में मार्गदर्शन करने में मदद की। उनकी देखरेख में खिलाड़ियों ने अपनी तकनीक और रणनीति में सुधार किया, जिससे उन्हें प्रतियोगिता में सफलता मिली।
नुपुर ठाकुर ,छाया नाग और नेहल ठाकुर की इस उपलब्धि ने दंतेवाड़ा जिले के लिए गर्व की बात है। उनकी इस सफलता से अन्य युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी और खेलों में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। दंतेवाड़ा जिले के लोगों ने नुपुर ठाकुर, छाया नाग और नेहल ठाकुर की इस उपलब्धि पर खुशी जताई है और उन्हें बधाई दी है।

नुपुर ठाकुर और छाया नाग नेहल ठाकुर को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए, हमें उम्मीद है कि वे आगे भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी और दंतेवाड़ा जिले का नाम रोशन करेंगी। उनकी इस उपलब्धि ने साबित कर दिया है कि दंतेवाड़ा जिले के युवा किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकते हैं और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं।

CG NEWS: छत्तीसगढ़ कैबिनेट की बैठक में लॉजिस्टिक्स नीति 2025 को मिली मंजूरी, निजी निवेश को बढ़ावा देने 140 करोड़ की अनुदान योजना….

रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में महानदी भवन मंत्रालय में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में छत्तीसगढ़ लॉजिस्टिक्स नीति 2025 को मंजूरी दे दी गई। इस नई नीति के तहत राज्य सरकार लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में निजी निवेश को बढ़ावा देने के लिए 140 करोड़ रुपये तक की अनुदान राशि और अन्य कई रियायतें देगी।

लॉजिस्टिक हब, ड्राइ पोर्ट, इनलैंड कंटेनर डिपो, एयर कार्गाे टर्मिनल और गति-शक्ति कार्गाे टर्मिनल जैसे अधोसंरचना लागत का 40 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाएगा, जिसकी अधिकतम सीमा 140 करोड़ रुपये होगी। इसके अतिरिक्त बाह्य अधोसंरचना हेतु 50 प्रतिशत अनुदान सहित अन्य रियायतें निवेशकों को दी जाएगी। ट्रांसपोर्ट हब या फ्रेट स्टेशन के लिए यह अनुदान 35 प्रतिशत होगा, जिसकी अधिकतम सीमा 5 करोड़ रुपये प्रावधानित है

। राज्य सरकार का लक्ष्य छत्तीसगढ़ को देश के प्रमुख लॉजिस्टिक्स हब के रूप में विकसित करना है, जिससे उद्योगों, व्यापारियों और किसानों को सस्ती और आधुनिक भंडारण सुविधाएं मिल सकें। मध्य भारत में स्थित छत्तीसगढ़ की भौगोलिक स्थिति लॉजिस्टिक्स गतिविधियों के लिए उपयुक्त है। इसी का लाभ उठाते हुए राज्य सरकार अब लॉजिस्टिक्स और ई-कॉमर्स कंपनियों को निवेश के लिए आकर्षित करेगी। इससे राज्य की भंडारण क्षमता बढ़ेगी और लॉजिस्टिक्स की लागत घटेगी, जिससे व्यापार और आर्थिक विकास को गति मिलेगी।

CG: छत्तीसगढ़ में लॉजिस्टिक हब बनाने पर निजी निवेशकों को मिलेगा 140 करोड़ तक अनुदान

इस नीति के तहत ड्राइ पोर्ट, कंटेनर डिपो और एयर कार्गाे टर्मिनल की स्थापना से स्थानीय उद्योगों और उत्पादकों को निर्यात बाजार तक पहुंचने का मौका मिलेगा। साथ ही वन संसाधन, वनोपज और औषधीय पौधों के लिए निर्यात के नए रास्ते खुलेंगे। युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।

वेयरहाउस और कोल्ड स्टोरेज स्थापित करने पर 35 से 45 प्रतिशत तक पूंजी निवेश अनुदान, 50 से 60 प्रतिशत तक ब्याज अनुदान सहित विद्युत शुल्क और स्टांप शुल्क में छूट का प्रावधान किया गया है। इसी तरह लॉजिस्टिक पार्क के लिए प्रति एकड़ 25 लाख तक अनुदान, बाहरी अधोसंरचना के लिए 50 प्रतिशत सहायता, बस्तर और सरगुजा जैसे क्षेत्रों में 10 प्रतिशत अतिरिक्त प्रोत्साहन दिया जाएगा। ग्रीन लॉजिस्टिक्स अपनाने पर 5 प्रतिशत अतिरिक्त अनुदान का प्रावधान किया गया है। 500 करोड़ से अधिक निवेश या 1000 से अधिक लोगों को रोजगार देने पर विशेष प्रोत्साहन दिया जाएगा।

इस नीति का उद्देश्य राज्य में लॉजिस्टिक लागत को कम करना, आधुनिक मल्टीमोडल अधोसंरचना विकसित करना, निर्यात अधोसंरचना को मजबूत करना और लॉजिस्टिक सेक्टर में निजी निवेश को बढ़ाना है। यहां उल्लेखनीय है कि पहले औद्योगिक नीति के तहत लॉजिस्टिक्स क्षेत्र को प्रोत्साहन मिलता था, लेकिन अब भारत सरकार के लीड्स सर्वे के अनुरूप छत्तीसगढ़ ने स्वतंत्र लॉजिस्टिक नीति बनाकर देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में कदम रख दिया है। छत्तीसगढ़ सरकार की इस नई पहल से जहां निवेश को नई दिशा मिलेगी, वहीं रोजगार, व्यापार और निर्यात के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ देश का प्रमुख राज्य होगा।

CG ब्रेकिंग : यात्रियों से भरी बस हाइवा से टकराई, महिला समेत 3 लोगों की मौत, कई घायल, मौके पर मची चीख-पुकार…..

राजधानी। छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर से दर्दनाक हादसे की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां सुबह-सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। जगदलपुर से रायपुर आ रही बस की हाइवा से टक्कर हो गयी। इस हादसे में 3 लोगों की मौत गई। जबकि कई घायल हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक़, हादसा के अभनपुर थाना क्षेत्र ग्राम केंद्री के पास हुआ है। घटना सुबह करीब 4:15 बजे की है। मंगलवार की सुबह रॉयल बस क्रमांक सीजी 04 E 4060 जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान था अभनपुर थाना क्षेत्र ग्राम केंद्री के पास बस ने पीछे से हाइवा को टक्कर मार दी। हादसे के बाद लोगों की चीख पुकार मच गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के सामने के हिस्से के परखच्चे उड़ गए।

वहीँ, इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि 6 लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रात बचाव कार्य शुरू किया गया। घायलों को इलाज के लिए अभनपुर के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तीन लोगों की मौत

हादसे में जिन तीन लोगों की मौत हुई है उसमे दो पुरुष तथा एक महिला शामिल है। मृतकों की पहचान, सरगीपाल कोंडागांव निवासी अजहर अली पिता इकबाल अली (30 साल) , कुम्हारपारा जगदलपुर निवासी बलराम पटेल पिता मनीराम पटेल (46 साल) और महासमुंद के तुम गांव निवासी बरखा ठाकुर पति डॉक्टर बीजेंद्र ध्रुव (31 साल) के रूप में हुई है। घायलों में धनीराम सेठिया (30 साल) अनार थाना लोहारी गुड़ा जगदलपुर, गणेश्वर प्रसाद बर्मन (49 साल) कोरबा, तीजन यादव (23 साल) कोंडागांव , भूषण निषाद (21 साल) बलोदा बाजार, सुमन देवी (60 वर्ष) जगदलपुर, संध्या कुमारी (30 साल) जगदलपुर शामिल है।

पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है। वहीँ, पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही अन्य यात्रियों को दूसरी बस से रवाना किया गया है।

CG – गुड़ेली टिमरलगा के 10 लीज खदानों की जांच हेतू कलेक्टर जनदर्शन में की शिकायत…

गुड़ेली टिमरलगा के 10 लीज खदानों की जांच हेतू कलेक्टर जनदर्शन में की शिकायत

क्या शिकायत का होगा उचित जांच या फिर टांय टांय फिस ?

लींज के लिए चिन्हांकित खसरा नम्बरों पर आज तक नहीं किया गया खनन उसके बाद भी फर्जी तरिके से विभाग से होता आ रहा लायल्टी पर्ची जारी…

सारंगढ़। बिलाईगढ़ जिले में स्वीकृत मुख्य गौण खनिज भण्डारण एवं विद्यमान गौण खनिज खदानों की जांच कर अवधि निरस्त करने हेतु आवेदन पत्र दिए गए हैं। गुड़ेली टिमरलगा में सालों से अवैध खनन किया जा रहा है यह बात किसी से छुपा नहीं, क्रेशर संचालक द्वारा नाम मात्रा का गड्ढा खोद कर लीज प्राप्त कर लेते है फिर उस लीज के नाम पर बार बार रॉयल्टी जारी करवाते हैं और यह नेक कार्य बिना खनिज विभाग से मिल कर नहीं हो सकता। और खास बात यह है कि बिना खनन किए रॉयल्टी तो प्राप्त कर करे है और अपने लीज के नाम से दूसरे क्रेशर संचालक को अपना सहमति दे कर एक और अवैध क्रेशर संचलित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।

अब तक स्वीकृत लीज खदानों में खनिज विभाग द्वारा निरीक्षण नहीं किया गया और बार-बार उस जगह के नाम पर रॉयल्टी जारी कर रहे है जबकि चिन्हकित जगह पर खनन हो ही नहीं रहा है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विभाग से मिल कर ₹25 प्रति टन के दर से खनिज विभाग द्वारा रॉयल्टी जारी कर रहे हैं यह लेनदेन वर्षों से चल रहा है सरकारी कागजात पर खनन हो रहा है लेकिन वास्तविक जगह पर खनन हो ही नहीं रहा है।

यह काला धंधा वर्षों से चल रहा है, इस अवैध कारोबार से राजस्व को बेहद नुकसान पहुंचा रहे हैं और खनिज माफिया दिन-ब-दिन मोटी कमाई कर रहे हैं , अब तो मानो ऐसा प्रतीत होता है कि खनिज अधिकारी और खनिज माफिया का एक ही काम है राजस्व के संपत्ति को खाना , बिना इनके मिलीभगत से इतना बड़ा अवैध धंधा चल ही नहीं सकता।स्वीकृत लीज की जगह को छोड़कर अन्य खनिज माफिया से पट्टेदार लीजदाता अवैध तरीके से पत्थर खरीद कर अपने नाम का रॉयल्टी बेच रहे हैं।

अगर उच्च अधिकारी इस मामले को जॉच करे कि किस लीज को कितना रॉयल्टी मिला और कितना खनन करने का अनुमति मिला?, अगर विभाग द्वारा स्वीकृत लीज की जांच करें तो दूध के दूध और पानी का पानी हो जाएगा। यह एक बड़ा मुद्दा है जो जॉच करना अति आवश्यक है।

खनिज ग्राम गुड़ेली टिमरलगा स्थित विद्यमान गौण खनिज खदानो की निम्नानुसार जांच करने का अपील की :-

(1). जगदम्बा स्पंज प्राईवेट लिमिटेड डायरेक्टर शिव अग्रवाल, निवासी रायगढ़
खसरा नं. – 479, 469/2 घ, 471, 475/3, 473/1, 469/2 ख, 472/1, 472/2, 468/1, 475/2, 476/2 क/2, 476/6/5/2ग, 2 ख, 478, 480 476/476/2 क/1, 469/2ग

(2). श्याम मिनरल्स, प्रोपाईटर दीपक सिंघल पिता जे.पी. सिंघल,, निवासी रायगढ़
खसरा नं. 128/3128/6

(3). मेसर्स एस.एस. मिनरल्स प्रोपाईटर श्यामलाल अग्रवाल, पिता स्व. महावीर अग्रवाल निवासी रायगढ़।
खसरा नं. 386, 387/2, 387/2 ख, 385/1 ख, 396/2 ग. 396/2घ ।

(4) मेसर्स छत्तीसगढ़ ट्रेड लिंक प्रोपाईटर श्री विवेक अग्रवाल, पिता श्री रिसी अग्रवाल निवासी रायगढ़।
खसरा नं. 128/1क,

(5) मेसर्स जगदम्बा स्टील एण्ड पॉवरटेक लिमिटेड डायरेक्टर बालमुकुंद अग्रवाल, निवासी रायगढ़।
खसरा नं. 66/1, 66/2, 67/1, 67/2, 67/3, 67/4,67/6. 69/2, 70/1, 80/1, 70/2, 83/3, 68, 415/1 के, 416/2,735/1 ख. 376 एवं 413 ।

(6) मेसर्स विनायक स्टोन केशर उद्योग प्रोपाईटर वर्षा बंसल पति सुनिल बंसल, निवासी रायगढ़।
खसरा नं.351/4, 352/145 एवं 353/4 क ख ।

(7) मेसर्स मां नाथल दाई केशर उद्योग प्रोपाईटर शिव कुमार अग्रवाल पिता बजरंग लाल अग्रवाल, निवासी चन्द्रपुर ।
खसरा नं. 1146 व 1147/1, 1148/1. 1147/2, 1148/2,

(8) मेसर्स केजरीवाल केशर उद्योग प्रोपाईटर सुशीला रतेरिया पति स्व. गौरीशंकर रतेरिया निवासी रायगढ़
खसरा नं.- 347/ 2, 362/13, 364/1, 365/1 एवं 366/2 ।

(9) मां भवानी मिनरल्स प्रोपाईटर विनय कुमार गुप्ता पिता स्व. राम निवास प्रसाद, निवासी रायगढ़ , खसरा नं.- 259/1 ख, 259/2घ, 261/1घ, 261/15, 261/2 ख एवं 259/2 घ ।

(10) मेसर्स सिंघल केशर उद्योग टिमरलगा, प्रोपाईटर गोपाल प्रसाद अग्रवाल, निवासी-सारंगढ़ ।खसरा नम्बर – 827/10,11,12 एवं 17 रकबा 0.417 है.
इन सभी खसरा नंबर को शिकायत कर्ता की उपस्थिति में जांच करने के लिए कलेक्टर को शिकायत किया गया है जिस पर कलेक्टर द्वारा जांच का आश्वासन दिया गया है जल्द ही प्रशासन इस मुद्दे पर जांच करेगी।

CG – नवीन पाठ्यपुस्तक पर आधारित 6 दिवसीय प्रशिक्षण डाईट धरमजयगढ़ में सम्पन्न…

नवीन पाठ्यपुस्तक पर आधारित 6 दिवसीय प्रशिक्षण डाईट धरमजयगढ़ में सम्पन्न

रायगढ़। एन इ पी 2020 के अनुसार एन सी एफ- 2022 बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के लक्ष्य को प्राप्त करने का मार्ग प्रशस्त करती है।इसी लक्ष्य को प्राप्त करने की कड़ी में एनसीईआरटी के विषय विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में एससीइआरटी के विषय विशेषज्ञों द्वारा नवीन पाठ्यपुस्तक का निर्माण किया गया।इस नवीन पाठ्यपुस्तक के उद्देश्यों को बच्चों तक कैसे पहुंचाया जाए व बच्चे इसके उद्देश्य को प्राप्त कर 21 वीं सदी के कौशल के साथ आगे की शिक्षा के लिए आयु अनुरूप दक्ष हो सकें इसके लिए डाईट धरमजयगढ़ में 23 जून से 28 जून 2025 तक 6 दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित हुआ।डाईट धरमजयगढ़ के प्राचार्य अनिल कुमार पैंकरा व दोनों जिला के प्रशिक्षण प्रभारी ब्रजेश द्वेदी व डाइट प्रशिक्षण प्रभारी अनिल गवेल सर के मार्गदर्शन में जिला स्रोत समूह द्वारा विकास खंड स्रोत समूह) का प्रशिक्षण दिया गया।

इस प्रशिक्षण में रायगढ़ व सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सभी ब्लाक के बीआरजी साथियों ने नवीन पाठ्यपुस्तक के बारे में व इसे एन सी एफ-एफ एस 2022 के अनुसार किस तरह तैयार किया गया है इसे विभिन्न समूहों में प्रस्तुतिकरण करके जाना।बता दें कि कक्षा 1ली व 2री के गणित व अंग्रेजी तथा 3री के पूरे पाठ्यक्रम में बदलाव हुआ है साथ ही कला शिक्षा व योग को इसमें समाहित किया गया है।पूरा पाठ्यपुस्तक गतिविधि आधारित व बच्चों के लिए आकर्षक तथा परिवेशीय चित्रों व उदाहरणों से सुसज्जित है।

प्राचीन संस्कृति,सभ्यता , व्यवहारिक,नैतिक ,बौद्धिक सामाजिक गुणों के साथ यह पुस्तक बच्चों के विभिन्न विषयों के उद्देश्यों को पूर्ति करने वाला है।यह प्रशिक्षण के द्वारा बताया गया।बच्चों के लिए इसे प्रभावी बनाने के लिए अभ्यास पुस्तक व शिक्षक संदर्शिका का निर्माण इस पुस्तक की गुणवत्ता को और बढ़ाती है जिसके लिए एससीईआरटी SCERT की पुस्तक निर्माण टीम बधाई के पात्र हैं।यह शिक्षकों को दैनिक साप्ताहिक व वार्षिक कार्ययोजना बनाने में मदद करती है।विभिन्न पाठों की समझ के लिए कई सारे रोचक गतिविधियां पाठ की समझ पुख्ता करती है।इ

समें बच्चे स्वयं पाठ संबंधित गतिविधियों को पढ़कर मैंने सीख लिया करके आकलन भी स्वयं कर पाते हैं।अतः यह परीक्षा के भय को भी समाप्त करता है।यह सब प्रशिक्षण के दौरान बताया गया।जिला रायगढ़ डीईओ के व्ही राव,डीएमसी नरेन्द्र चौधरी, एपीसी भुवनेश्वर पटेल सर ने प्रशिक्षण में अपनी गरिमामयी उपस्थिति देकर सभी बीआरजी को इस प्रशिक्षण को धरातल में साकार करने व लाभार्थी बच्चों तक पहुंचाने में अपनी अहम भूमिका निभाने हेतु प्रेरित किया।उक्ताशय की जानकारी डीआरजी संतोष कुमार पटेल ने दी।

आज का राशिफल: मंगलवार को इन राशिवालों के जीवन में आएगी खुशहाली, जानें किसकी चमकेगी किस्मत और कैसा रहेगा दिन…

नया भारत डेस्क : आज का राशिफल कैसा होगा। किस राशि को आज के दिन खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए दिन बेहद खास होगा। हम आपको हर दिन आपके राशिफल (Daily Horoscope) की जानकारी देंगे जिसके जरिए आप अपनी दिनचर्या में खास बातों को ध्यान रख सकते हैं।

मेष राशि (Aries Horoscope) मेष राशि वाले आज मन में धैर्य रखें। परिवार की समस्याएं हल होंगी। जातक अपनी वाणी पर संयम रखें। बिजनेस अच्छा चलेगा। लिखा-पढ़ी के कामों में सफलता मिलेगी। काम की वजह से जातक को थकान रहेगी। फालतू खर्च होगा। संबंधों पर असर बढ़ेगा।

शुभ रंग- लाल

उपाय– आज पीले वस्त्र धारण कर पीले फूल से भगवान विष्णु की पूजा करें।

वृष राशि (Taurus Horoscope) वृष राशिवालों के लिए आज जातक को किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का मौका मिलेगा। विद्यार्थियों सफलता मिलेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। व्यावहारिक समस्याओं का समाधान संभव है। दूसरों की मदद करके मानसिक संतोष मिलेगा। रुके कार्यों को पूरा करेंगे।

शुभ रंग- सफेद

उपाय– आज हनुमान चालीसा के नित्य पाठ से अपना कल्याण करें

मिथुन राशि ( Gemini Horoscope ) मिथुन राशिवाले आज जातक का व्यवसाय ठीक चलेगा। जीवनसाथी से आर्थिक मतभेद हो सकते हैं। जातक को पढ़ाई के प्रति जिज्ञासा बढ़ेगी। मन में धैर्य रखें। व्यर्थ के दिखावे दूर रहें। कहीं से प्रेम का प्रस्ताव मिलेगा।

शुभ रंग- बैंगनी

उपाय– कौवे को रोटी खिलाएं।

कर्क राशि (Cancer Horoscope ) कर्क राशिवाले जातक आज जातक को संपत्ति के काम से लाभ मिलेगा। रोजगार में वृद्धि होगी। जातक के मन में प्रसन्नता बनीं रहेगी। व्यापार, नौकरी की चिंता रहेगी। जातक का दाम्पत्य जीवन मधुर रहेगा। पूँजी निवेश लाभकारी रहेगा। कामकाज की संभावनाएँ बनेंगी।

शुभ रंग- हरा

उपाय– आज मेन दरवाजे पर पानी गिरायें।

सिंह राशि ( Leo Horoscope) सिंह राशि वाले जातक के लिए यात्रा, निवेश व नौकरी इच्छानुकूल होगी। मेहनत का फल मिलेगा। आज बिजनेस ठीक चलेगा। व्यापारिक विवादों का निपटारा होगा। अनजान लोगों पर विश्वास न करें। नौकरी में अधिकारी जातक पर विश्वास दिखाएंगे।

शुभ रंग- लाल

उपाय– आज गेहूं का दान करें। मान- सम्मान बढ़ेगा।

कन्या राशि ( Virgo Horoscope ) कन्या राशि आज जातक पुराने साथियों से मुलाकात करेंगे। कहीं से उत्साहवर्धक खबर मिलेगी। आज जातक का स्वाभिमान बना रहेगा। प्रयास करते रहें। आज परिवार के साथ संबंधों में सुधार की संभावना है। लापरवाही से काम नहीं करें। घर में खुशी का माहौल रहेगा। सेहत अच्छा रहेगा।

शुभ रंग- हरा

उपाय– आज गरीबों को वस्त्र दान करें।

तुला राशि ( Libra Horoscope ) तुला राशिवाले आज का दिन जातक का निवेश शुभ रहेगा। यात्रा में सावधानी आवश्यक है। जल्दी में कोई काम न करें। कार्यक्षमता बढ़ेगी। सुखद यात्रा के योग हैं। वैचारिक अनुकूलता का लाभ लें। आर्थिक स्थिति उत्तम रहेगी। सरकारी बाधा दूर होगी। पूजा-पाठ में मन लगेगा।

शुभ रंग- नीला

उपाय– आज केले का पेड़ लगाएं और केला दान करें।

वृश्चिक राशि ( Scorpio Horoscope ) वृश्चिक राशिवाले व्यर्थ की दौड़धूप रहेगी। सेहत कमजोर रहेगा। काम में मन नहीं लगेगा। बुरी खबर मिल सकती है। आज जातक धैर्य रखें। आर्थिक तंगी रह सकती है। नई नौकरी के अवसर भी मिलेंगे। मां की सेहत खराब होने से मन विचलित होगा।

शुभ रंग-सफेद

उपाय– आज सुंदरकांड और हनुमान चालीसा पढ़ें।

धनु राशि ( Sagittarius Horoscope ) धनु राशि वाले आज का दिन भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। जातक की यात्रा सफल रहेगी। आज जातक को सत्संग का लाभ मिलेगा। सोचे काम समय पर पूरे होंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा का ध्यान रखें।

शुभ रंग- हरा

उपाय आदित्यह्रदयस्त्रोत के पाठ के साथ सूर्य मंत्र का जाप 108 बार पूरे साल करें।

मकर राशि ( Capricorn Horoscope ) मकर राशिवाले जातक को बिजनेस में अनुबंध का अवसर मिलेगा। जातक की योजना फलीभूत होगी। आज प्रतिष्ठा बढ़ेगी। साझेदारी में किए गए निर्णयों से लाभ होगा। संतान, भाइयों से मदद मिल सकेगी। प्रेम की ओर झुकाव होगा।पूजा-पाठ में मन लगेगा।

शुभ रंग- नारंगी

उपाय– घर से निकलते वक्त बड़ोंं का आशीर्वाद जरूर लेकर निकलें।

कुंभ राशि ( Aquarius Horoscope ) कुंभ राशिवाले आज के दिन जातक के लिए निवेश करेंगे। रुका या डूबा हुआ धन प्राप्त हो सकता है। सेहत कमजोर रहेगा। आपसी मतभेद दूर होंगे। पहले किए गए कार्यों के उत्तम परिणाम आज देखने को मिलेंगे। लेन-देन करार की चिंता रहेगी।

शुभ रंग- नीला

उपाय– भगवान शिव को मदार का पुष्प अर्पित करें।।

मीन राशि ( Pisces Horoscope) मीन राशिवाले आज जातक व्यर्थ दौड़धूप रहेगी। सेहत कमजोर रहेगा। आज जातक का काम में मन नहीं लगेगा। बुरी खबर मिल सकती है। धैर्य रखें। आर्थिक तंगी रह सकती है। लापरवाही, टाल-मटोल से समस्याओं को नहीं बढ़ाएँगें। जातक को कामकाज में विलंब होगा।

शुभ रंग- पीला

उपाय – घर में शमी का पौधा जरूर लगाएं।

ग्रह व नक्षत्रों की चाल का आपकी राशि पर होने वाला प्रभाव। दैनिक राशिफल की मदद से आप अपने भविष्य को और भी शानदार बना सकते हैं। इस फलादेश में आपके दैनिक जीवन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण पहलुओं का भविष्य दिया होता है।

CG – प्राथमिक शाला व शासकीय पूर्व मा. शाला गोपालपुर संकुल केंद्र कुकुर्दीकला में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन पढ़े पूरी ख़बर

प्राथमिक शाला एवम शासकीय पूर्व मा शाला गोपालपुर संकुल केंद्र कुकुर्दीकला ,विख मस्तूरी में आज दिनांक ,30 जून 2025 को “शाला प्रवेश उत्सव ” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत गोपालपुर सरपंच श्री राजीव केंवट सक्रिय एस एम सी अध्यक्ष संदस्य जीवन लाल,बद्री प्रसाद, रामकुमार कौशिलया सहेत्रीन रोहित कुमार प्रजापति सी.ए.सी ,गुलाल प्रसाद साहू प्रधान पाठक,नरेंद्र सिंह,लता साहू , राजकुमार ध्रुव,कमलेश कुमार धिरहे,हरगोविंद साहू,दीपक कंवर, भोग सिंह पैकरा,नरेश सिंह, शिक्षक व पालक,बच्चे की उपस्थिति मे अतिथियों द्वारा सरस्वती पूजन किया गया,तत्पश्चात अतिथियों का तिलक लगाकर शाला परिवार द्वारा अतिथि स्वागत किया गया,तत्पश्चात कक्षा पहली और छठवीं के कुल 15 नव प्रवेशी बच्चो को तिलक माला से स्वागत करते हुए मिष्ठान खिलाया गया तथा सुसज्जित पाठ्य पुस्तक नवप्रवेशी बच्चो को वितरण किया साथ ही सरपंच के द्वारा द्वारा नवप्रवेशी बच्चों को आशिर्वाद वचन प्रदान किया गया। शिक्षा, शिक्षक ,पालकों को छात्र की धुरी बताया और बेहतर तरीके से शिक्षा ग्रहण करते हुए देश राज्य समाज का नाम रोशन करने की बात कहते हुए बधाई और शुभकामनाये प्रदान करते हुए कक्षा 5वी, 8वी उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को अंकसूची का वितरण किया गया,कार्यक्रम में एक पेड़ माँ के नाम के तहत अमरुद पौधे का रोपण भी किया गया,उपस्थित सभी अतिथियों का शाला परिवार के तरफ से अभिनंदन एवं आभार ज्ञापन प्रधान पाठक पूर्व मा शा गोपालपुर गुलाल प्रसाद साहू द्वारा आभार ब्यक्त किया गया।

CG – संकुल स्तरीय प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में जनपद सदस्य ज्वाला बंजारे ने बढ़ाया बच्चों का उत्साह स्कूल में रंगमंच निर्माण की घोषणा पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//मस्तूरी के मटिया शा.उच्च.माध्यमिक विद्यालय मटिया में संकुल स्तर का भव्य प्रवेशोत्सव कार्यक्रम उल्लासपूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद सदस्य ज्वाला बंजारे ने की, वहीं मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य सतकली बावरे की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। मंच पर उपस्थित अतिथियों का विद्यार्थियों ने पारंपरिक तिलक व पुष्पगुच्छ के साथ स्वागत किया। विद्यार्थियों को नववर्ष के शिक्षा सत्र के आरंभ पर शुभकामनाएं देते हुए जनपद सदस्य ज्वाला बंजारे ने कहा—

> “यह विद्यालय केवल ईंट-पत्थरों की इमारत नहीं, यह वह पवित्र मंदिर है जहाँ भविष्य की नींव रखी जाती है।”

उन्होंने भावुक अंदाज में अपने बचपन के स्कूल के दिनों को याद करते हुए कहा कि बचपन का पहला दिन हमेशा विशेष होता है—नए दोस्त, नए शिक्षक और नई उम्मीदें लेकर आता है। उन्होंने बच्चों को सीखने की प्रेरणा देते हुए कहा—

जैसे समुद्र में पतवार की दिशा तय करता है नाव की मंज़िल, वैसे ही शिक्षक बच्चों को जीवन के तूफानों से पार कराता है।”

इस अवसर पर बंजारे ने विद्यालय में सांस्कृतिक प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से एक स्थायी रंगमंच निर्माण की घोषणा भी की, जिसे उपस्थित अभिभावकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया।

कार्यक्रम में बच्चों को तिलक कर एवं पुस्तक वितरण कर शुभकामनाएं दी गईं। मंच पर सरपंच शिला अश्वनी चंदेल, स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष राधेश्याम चंदेल, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र चेलके, उपसरपंच घनश्याम प्रजापति, पंच चरणदास, रोहित खूंटे, उत्तरा चंदेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। कार्यक्रम में संकुल के सभी प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं पालकगण भी मौजूद रहे।

विद्यालय परिसर बच्चों की मुस्कान और उत्साह से सराबोर रहा। जनप्रतिनिधियों की सहभागिता ने न सिर्फ छात्रों का उत्साह बढ़ाया, बल्कि शिक्षा और सांस्कृतिक विकास की दिशा में नई प्रेरणा भी दी।