मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

छत्तीसगढ़ में खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है— मुख्यमंत्री विष्णु देव साय…

रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय राजधानी रायपुर स्थित सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में आयोजित छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ की कार्यकारिणी बैठक में शामिल हुए। इस अवसर पर वर्ष 2025-26 के वार्षिक बजट का अनुमोदन किया गया। साथ ही, मुख्यमंत्री श्री साय ने स्टेडियम परिसर में संघ के अध्यक्ष के नवीन कार्यालय कक्ष का विधिवत उद्घाटन भी किया।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खिलाड़ियों के प्रोत्साहन हेतु हमारी सरकार ने खेल अलंकरण समारोहों का पुनः शुभारंभ किया है। उन्होंने यह भी बताया कि उत्कृष्ट खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया शीघ्र ही पूर्ण की जाएगी। मुख्यमंत्री ने यह आश्वासन दिया कि संघ के सदस्यों द्वारा दिए गए सुझावों पर गंभीरता से विचार कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में खेलों के विकास के लिए वृहद स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने घोषणा की कि ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक विजेताओं को ₹3 करोड़, रजत पदक विजेताओं को ₹2 करोड़ तथा कांस्य पदक विजेताओं को ₹1 करोड़ की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त, ओलंपिक खेलों में केवल प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहन राशि प्रदान करने की दिशा में आवश्यक पहल की जाएगी।

मुख्यमंत्री श्री साय ने यह भी बताया कि वे स्वयं राज्य तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष हैं और बचपन से उन्हें तीरंदाजी का शौक रहा है। उन्होंने कहा कि जशपुर में एनटीपीसी के सहयोग से तीरंदाजी अकादमी का निर्माण किया जा रहा है, जिससे स्थानीय खिलाड़ियों को विशेष लाभ मिलेगा। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि छत्तीसगढ़ एक उद्योग प्रधान और खनिज संसाधनों से भरपूर राज्य है। सरकार का प्रयास रहेगा कि सीएसआर मद के माध्यम से खेलों के लिए आधारभूत ढांचे का विकास किया जाए।

बैठक को संबोधित करते हुए खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री टंक राम वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री साय के मार्गदर्शन में वर्षों से बंद खेल अलंकरण समारोह पुनः आरंभ किए गए हैं। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही उत्कृष्ट खिलाड़ियों की सूची भी घोषित की जाएगी। श्री वर्मा ने कहा कि प्रदेश में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, आवश्यकता केवल उन्हें उचित प्रशिक्षण और अवसर देने की है।

उन्होंने आगे बताया कि मुख्यमंत्री श्री साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ युवा रत्न पुरस्कार की भी घोषणा की गई है, जिसके अंतर्गत खेल, कला, संगीत, साहित्य, उद्योग, व्यापार आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवाओं को प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘खेलो इंडिया’ योजना के तहत प्रत्येक जिले में खेलों को बढ़ावा देने के कार्य किए जा रहे हैं। बस्तर ओलंपिक का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि इस आयोजन की प्रधानमंत्री ने अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में भी प्रशंसा की है।

इस अवसर पर सांसद एवं ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष श्री विजय बघेल ने भी बैठक को संबोधित किया और प्रदेश में खेलों के विस्तार के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ की आवश्यकताओं और अपेक्षाओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए संगठनात्मक सुदृढ़ता और संसाधनों की उपलब्धता पर बल दिया।

बैठक में छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव श्री विक्रम सिंह सिसोदिया ने वर्ष 2024-25 का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए राज्य सरकार से मिल रहे सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा खेलों के विकास के लिए लिए गए निर्णयों और सहयोग से प्रदेश में एक सकारात्मक खेल वातावरण निर्मित हो रहा है। इस अवसर पर संघ के अनेक पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

CG – TI की मौत: आवास में करंट लगने से चले गई जान,एक दिन पहले ट्रेनिंग से लौटे थे थाना प्रभारी…

डेस्क : जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। जिले के नारायणपुर थाना प्रभारी रामसाय पैंकरा की मौत करंट लगने से हो गई। यह दर्दनाक हादसा सरगुजा जिले के सीतापुर स्थित उनके सरकारी आवास में हुआ, जहां सीपेज के कारण फैले करंट की चपेट में आकर उनकी जान चली गई।

मिली जानकारी के मुताबिक जशपुर जिले के नारायणपुर थाने में थाना प्रभारी के पद पर निरीक्षक रामसाय पैंकरा (54) पदस्थ थें। एक दुखद घटना में आज उनकी मौत हो गई। निरीक्षक रामसाय पैंकरा जशपुर से सात दिनों की ट्रेनिंग के लिए रायपुर के चंद्रखुरी पुलिस अकादमी गए थे। कल ट्रेनिंग खत्म होने के बाद अंबिकापुर जिले में स्थित अपने गृहग्राम चले गए। उनका गृह ग्राम अंबिकापुर के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुर हैं। यहां अपने नए मकान में थाना प्रभारी रामसाय पैंकरा रात रुके थे। आज सुबह अपने पुराने मकान में कुछ जरूरी सामान लेने गए थे।

पुराने मकान में पर्याप्त रोशनी नहीं थी और अब इस घर के रखाव पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा था। बरसात के मौसम में बदली होने के चलते अंधेरा भी था। यहां सामान खोजते हुए निरीक्षक का हाथ दीवार पर लटकते हुए खुले बिजली की तार से छू गया। तार में करंट प्रवाहित था। जिसके चलते करंट की चपेट में आकर बेहोशी की हालत में निरीक्षक रामसाय जमीन पर गिर पड़े।

रामसाय पैंकरा थोड़ी देर में ही पुराने मकान से समान खोज कर वापस आने की बात कह कर गए थे। पर जब वह वापस नहीं आए तब उनकी पत्नी उन्हें खोजते हुए पुराने घर पहुंची। यहां उन्होंने देखा कि टीआई जमीन पर बेसुध गिरे हुए हैं और उनका हाथ बिजली की तार से चिपका हुआ है तथा उसे चिंगारी निकल रही है। टीआई की पत्नी ने झाड़ू की सहायता से उनके हाथ से तार को अलग किया और अन्य परिजनों तथा ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें अस्पताल ले जाया गया। पर डॉक्टरों ने उन्हें परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया।

इस हादसे के बाद पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। साथी अधिकारी और कर्मचारी स्तब्ध हैं। जशपुर एसएसपी शशिमोहन सिंह ने श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें एक कर्मठ, सजग और कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी बताया।

रामसाय पैंकरा की मौत न सिर्फ विभाग के लिए, बल्कि पूरे जशपुर क्षेत्र के लिए एक गंभीर क्षति है। घटना के बाद अधिकारियों ने पूरे सरकारी आवास परिसर की जांच के निर्देश दिए हैं, ताकि ऐसी लापरवाहियों से भविष्य में जान की हानि न हो।

पंचमुखी मोक्षधाम में स्थित जिम की छत जर्जर, हादसे का डर

जिम की छत जर्जर

भीलवाड़ा। शहर के दादाबाड़ी क्षेत्र में पंचमुखी मोक्षधाम के अंदर लक्ष्मण उद्यान में स्थित जिम की छत अत्यंत जर्जर हालत में है, जिससे यहां व्यायाम करने आने वाले लोगों व बच्चों पर कभी भी बड़ा हादसा होने का खतरा मंडरा रहा है। यह जिम स्थानीय लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सुविधा है, लेकिन इसकी वर्तमान स्थिति को देखते हुए सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं उत्पन्न हो गई हैं। जिम की छत से प्लास्टर गिर रहा है और कई जगहों पर दरारें आ गई हैं, जो स्पष्ट रूप से इसकी कमजोर संरचना का संकेत देती हैं। बारिश के दिनों में स्थिति और भी खराब हो जाती है, जिससे छत गिरने का जोखिम बढ़ जाता है। जिम में रोजाना बड़ी संख्या में लोग, जिनमें युवा और बुजुर्ग दोनों शामिल हैं, व्यायाम करने आते हैं। ऐसे में अगर छत गिरती है तो जान-माल का बड़ा नुकसान हो सकता है। श्री मसानिया भैरुनाथ मंदिर के युवा अध्यक्ष रवि कुमार सोलंकी व स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से इस गंभीर मुद्दे पर तत्काल ध्यान देने और छत की मरम्मत कराने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि समय रहते इस पर कार्रवाई नहीं की गई, तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है, जिसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा। वर्ष 2000 में इस जिम का उद्घाटन हुआ था।

 

 

CG नगर सैनिक सस्पेंड: डॉक्टर से UPI के जरिए ली रिश्वत,IG ने नगर सैनिक को किया सस्पेंड,जांच अधिकारी ASI लाइन अटैच…

डेस्क : छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से रिश्वत का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मणिपुर थाने में पदस्थ नगर सैनिक पर घूस लेने का आरोप लगा है। एक न्यूरो सर्जन डॉक्टर ने आरोप लगाया कि एफआईआर कराने, जांच और दस्तावेज तैयार करने के नाम पर उसने उसने यूपीआई के जरिए पैसे लिया हैं।

नगर सैनिक सस्पेंड, एएसआई लाइन अटैच

शिकायत के बाद सरगुजा आईजी ने नगर सैनिक को सस्पेंड और जांच अधिकारी एएसआई को लाइन अटैच कर दिया है। मामले की जांच जारी है।

जानकारी के अनुसार, डॉ. शिवा राम पहले अंबिकापुर के जीवन ज्योति अस्पताल में न्यूरो सर्जन के रूप में कार्यरत थे। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन पर मानदेय न देने का आरोप लगाया और मणिपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। अब डॉ. शिवा राम अस्पताल छोड़कर अपना निजी क्लिनिक चला रहे हैं। इस शिकायत की जांच ASI धीरज गुप्ता कर रहे थे और नगर सैनिक ओपी दुबे भी इसमें शामिल था।

UPI के जरिए ली रिश्वत, शिकायत आईजी से

डॉ. शिवा राम की शिकायत पर मणिपुर थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जेजे हॉस्पिटल प्रबंधन के भी बयान दर्ज किए हैं। जांच के बाद पुलिस ने इस मामले में बताया कि इसमें पुलिस हस्तक्षेप नहीं कर सकती। इसके चलते 23 जुलाई को मणिपुर थाने से फैना काटकर डॉक्टर को सौंप दिया गया।

इसके बाद डा. शिवा राम ने आईजी ऑफिस में 25 जुलाई को शिकायत की और बताया कि एफआईआर दर्ज कराने के बदले उनसे जांच अधिकारी ASI धीरज गुप्ता और नगर सैनिक ओपी दुबे ने पैसों की मांग की थी।

इसमें 10,000 रुपए थाना प्रभारी के नाम पर, 8,000 रुपए एएसआई के नाम पर और 5,000 रुपए अन्य खर्च के नाम पर मांगे गए। डॉक्टर ने बताया कि यह राशि नगर सैनिक ओपी दुबे ने यूपीआई के जरिए ली थी। डॉक्टर ने यूपीआई ट्रांजैक्शन की डिटेल भी शिकायत के साथ आईजी को सौंपी।

आईजी ने नगर सैनिक को सस्पेंड व ASI को लाइन अटैच किया

सरगुजा रेंज के आईजी दीपक कुमार झा ने मामले को गंभीरता से लिया और नगर सैनिक ओपी दुबे को सस्पेंड कर दिया। साथ ही जांच अधिकारी एएसआई धीरज गुप्ता को लाइन अटैच कर दिया।

संतो के सानिध्य में शिव महापुराण कथा के कार्यालय का शुभारंभ 

भीलवाड़ा। धर्मनगरी भीलवाड़ा शहर में पहली बार प्रख्यात कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारबिंद से 9 से 15 सितम्बर तक होने वाली शिव महापुराण कथा के लिए संकटमोचन हनुमान मंदिर के पास कार्यालय का शुभारंभ रविवार सुबह संतों के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ। शिव महापुराण कथा आयोजन समिति के तत्वावधान में होने वाले इस भव्य आध्यात्मिक आयोजन के कार्यालय का शुभारंभ संकट मोचन हनुमान मंदिर के महन्त बाबूगिरी महाराज, हाथीभाटा आश्रम के महन्त संतदास महाराज, निम्बार्क आश्रम के महन्त मोहनशरण महाराज के सानिध्य में भीलवाड़ा विधायक एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष अशोक कोठारी ने किया। इस दौरान भोले शंकर भगवान महादेव एवं बालाजी महाराज के जयकारे गूंजते रहे। कार्यालय शुभारंभ समारोह में महन्त संतदास महाराज, मंहत मोहनशरण शास्त्री ने इस भव्य धार्मिक आयोजन के लिए मंगलभावनाएं व्यक्त करते हुए विश्वास जताया कि धर्मनगरी भीलवाड़ा में यह एतिहासिक आयोजन होगा। धर्मनगरी भीलवाड़ा में इस कथा आयोजन की पहल करने वाले महंत बाबूगिरी महाराज ने कहा कि समाज के हर वर्ग को साथ जोड़ते हुए हमे इसे सफल ओर एतिहासिक बनाना है। आयोजन समिति अध्यक्ष विधायक अशोक कोठारी ने कहा कि यह आयोजन हमारे लिए तब अधिक सार्थक हो जाएगा जब यह हमारे जीवन को सुंदर ओर श्रेष्ठ बनाए। कार्यकारी अध्यक्ष राधेश्याम सोमानी ने अब तक हुई तैयारियों के बारे में जानकारी देने के साथ कहा कि सभी को तन,मन,धन से सहयोग कर इस महाआयोजन को सफल बनाने में समर्पित भाव से अपना सहयोग प्रदान करना है। कार्यालय प्रमुख रजनीकांत आचार्य ने कार्यालय की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यहां सुझाव रजिस्टर भी उपलब्ध रहेगा जिसमें कोई भी आयोजन के बारे में सुझाव दे सकेगा। कथा आयोजन में सहयोगी बनने या किसी भी तरह की जानकारी के लिए कार्यालय पर सम्पर्क किया जा सकेगा। आभार आयोजन समिति के संयोजक गजानंद बजाज ने व्यक्त किया। आयोजन समिति के संरक्षक गोपाल राठी, रामेश्वरलाल काबरा, मार्गदर्शक बनवारी लाल सोनी, आयोजन समिति के महासचिव पीयूष डाड, कन्हैयालाल स्वर्णकार, कोषाध्यक्ष कैलाश डाड, महिला प्रमुख मंजू पोखरना भी मंचासीन थे। संचालन पंडित अशोक व्यास ने किया। इस अवसर पर बद्रीलाल सोमानी, भगवान सिंह चौहान, ललित सोमानी,पवन पंवार, विश्वबंधु सिंह राठौड़, विवेक निमावत, हिमांशु नागौरी, कमल कोठारी, कांतिलाल जैन, सुनीता सोनी सहित कई सदस्य एवं भक्तगण मौजूद थे।

CG – बिना नंबर प्लेट से चलने वाले वाहनों के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस की सघन चेकिंग 5 बाइक जप्त एवं 17 वाहनों पर चालानी कार्रवाई पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//दिनांक 27 जुलाई 2025 को शाम लगभग 07:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक बिलासपुर पुलिस द्वारा रिवर व्यू क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान क्षेत्र की दोनों दिशाओं से घेराबंदी कर वाहनों की आकस्मिक जांच की गई।

कार्यवाही के दौरान बिना नंबर प्लेट चल रहे कुल 05 दोपहिया वाहनों को बीएनएसएस की धारा 106 के अंतर्गत जप्त किया गया ये वाहन संदिग्ध परिस्थिति में पाए गए एवं इन पर कोई पहचान चिन्ह अंकित नहीं था, जिससे इनका उपयोग आपराधिक गतिविधियों में किए जाने की आशंका थी। जप्त वाहनों के संबंध में अग्रिम जांच जारी है।

इसके अतिरिक्त,17 अन्य वाहनों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत चालानी कार्यवाही की गई। ये वाहन या तो बिना नंबर प्लेट के पाए गए या इन पर नंबर प्लेट गलत ढंग से लगाई गई थी, जो नियमानुसार दंडनीय है।

बिलासपुर पुलिस द्वारा यह कड़ा संदेश दिया गया है कि बिना नंबर प्लेट अथवा फर्जी नंबर प्लेट लगाकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध अब Zero Tolerance की नीति के तहत दंडात्मक एवं न्यायिक कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि बिना नंबर प्लेट के वाहनों का उपयोग आपराधिक कृत्यों में किया जा रहा है, जिससे ऐसे वाहनों की सक्रिय निगरानी की जा रही है।

बिलासपुर पुलिस सभी वाहन चालकों को यह निर्देश देती है कि अपने वाहन पर मोटर व्हीकल नियमों के अनुरूप मानक, स्पष्ट और वैध नंबर प्लेट लगाएं। यदि कोई व्यक्ति चालान से बचने के उद्देश्य से नंबर प्लेट हटाता है, उसमें छेड़छाड़ करता है या फर्जी नंबर का प्रयोग करता है, तो उसके विरुद्ध आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

CG – दुष्कर्म के आरोपी के विरूद्ध थाना तारबाहर पुलिस का प्रहार फरार आरेापी को हैदराबाद से गिरफ्तार कर भेजा गया जेल पढ़े पूरी ख़बर

0 महिला संबंधी अपराध में त्वरित कार्यवाही

आरोपी

0 कृष्ण कुमार यादव पिता मेवालाल यादव उम्र 30 वर्ष पता ग्राम कोटवा पोस्ट कप्तानगंज थाना कप्तानगंज जिला कुशीनगर (उत्तर प्रदेश)

0 गिरफ्तारी दिनांक- 25.07.2025 के 18ः00 बजे (रामचंद्रपुरम हैदराबाद)

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया/पीडिता थाना आकर लिखित आवेदन पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 05.03.2024 को आरोपी कृष्ण कुमार यादव के द्वारा शादी का प्रलोभन देकर आरोपी द्वारा तारबाहर में स्थित किराये का मकान में ले जाकर शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार किया था कि रिपोर्ट पर थाना तारबाहर में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण कि गंभीरता को देखते हुये तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भापुसे) को अवगत कराया गया जिनके द्वारा त्वरित कार्यवाही करने निर्देश दिया गया निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन निमितेश सिंह के मार्गदर्शन पर निरी. कृष्णचंद सिदार थाना प्रभारी थाना तारबाहर द्वारा तत्काल टीम गठित कर आरोपी की पता तलास किया गया आरोपी आरसीपुरम हैदराबाद में वेबसाइड प्रोजेक्ट में काम करने की सूचना एवं मोबाईल लोकेशन के आधार पर दिनांक 25.07.2025 को हैदराबाद जाकर आरोपी को आरसीपुरम् से पुलिस अभिरक्षा में लेकर एवं आरोपी कृष्ण कुमार यादव द्वारा अपना कृत्य स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर आज दिनांक 27.07.2025 को माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी के न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कृष्ण चंद सिदार ,उपनिरी रामनरेश यादव आर. भागीरथी गेंदले, राहुल राजपूत, का सराहनीय योगदान रहा।

SPORTS – मैनचेस्टर टेस्ट ड्रा जाडेजा और वाशिंगटन सुंदर नें दिखाया जलवा गिल नें भी ठोके शतक पढ़े पूरी ख़बर

खेल डेस्क//शुभमन गिल,रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की शतकीय पारियों के दम पर भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए चौथे टेस्ट मैच को ड्रॉ करा लिया। इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन और ऋषभ पंत की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 358 रन बनाए थे।

पहली पारी में इंग्लैंड ने 10 विकेट पर 669 रन बनाए और 311 रनों की बढ़त हासिल की। इसके बाद भारत ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 425 रन बनाए और मैच ड्रॉ पर समाप्त कर दिया। इंग्लैंड अब भी पांच मैचों की इस सीरीज में 1-2 से आगे है। मौजूदा सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से द ओवल में खेला जाएगा।

पांचवें दिन भारत की दूसरी पारी दो विकेट पर 174 के स्कोर से शुरू हुई। उस वक्त टीम इंडिया इंग्लैंड से 137 रन पीछे थी और क्रीज पर शुभमन गिल और केएल राहुल मौजूद थे। पहले सत्र में भारत को 188 रन के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। बेन स्टोक्स ने केएल राहुल को एलबीडब्ल्यू आउट किया। वह वह 230 गेंदों में 90 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए गिल के साथ 421 गेंदों में 188 रन की साझेदारी निभाई। इस तरह केएल राहुल और शुभमन गिल ने इंग्लैंड में किसी भी भारतीय जोड़ी द्वारा एक टेस्ट में सबसे ज्यादा गेंदें खेलने का रिकॉर्ड बनाया। पिछला रिकॉर्ड संजय बांगर और राहुल द्रविड़ (405) के नाम था, जो उन्होंने 2002 में लीड्स में बनाया था।

पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए वाशिंगटन सुंदर ने शुभमन गिल के साथ 34 रनों की साझेदारी निभाई। इस दौरान कप्तान गिल ने 238 गेंदों में 103 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके निकले। गिल ने 228 गेंदों में मौजूदा सीरीज में चौथा शतक पूरा किया। यह उनके टेस्ट करियर का नौवां सैकड़ा भी है। इसी के साथ गिल ने ब्रैडमैन की बराबरी कर ली। बतौर कप्तान किसी सीरीज में सर्वाधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड ब्रैडमैन के नाम दर्ज है। उन्होंने 1947 में भारत के खिलाफ चार शतक जड़े थे। गिल को आर्चर ने विकेटकीपर जैमी स्मिथ के हाथों कैच कराया।

आज का राशिफल: सोमवार को इनके होंगे वारे-न्यारे, जानें किसकी चमकेगी किस्मत और कैसा रहेगा दिन

नया भारत डेस्क : आज का राशिफल कैसा होगा। किस राशि को आज के दिन खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए दिन बेहद खास होगा। हम आपको हर दिन आपके राशिफल (Daily Horoscope) की जानकारी देंगे जिसके जरिए आप अपनी दिनचर्या में खास बातों को ध्यान रख सकते हैं

मेष राशि करियर राशिफल : भाग्य का मिलेगा साथ

आपको धीरे-धीरे भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। अगर व्यापार में आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहे थे तो अब उनसे भी छुटकारा मिलेगा। कार्यक्षेत्र में काफी संघर्ष के बाद आपको हर परेशानी को दूर करने का समाधान मिल सकता है। व्यापार के मामले में किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है, जो लाभकारी सिद्ध होगी। आप कोई पार्ट टाइम काम करने का वक्त भी निकाल सकते हैं।

वृषभ राशि करियर राशिफल : लाभ के मिलेंगे कई अवसर

व्यापार के मामले में दिन अच्छा रहने वाला है। आपको लाभ के कई अवसर प्राप्त हो सकते हैं। वहीं, नौकरी करने वाले अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत में लगे रह सकते हैं। परिवार में किसी शुभ मांगलिक कार्य के आयोजन की योजना बनाई जा सकती है। आप जरूरी चीजों की खरीदारी के लिए भा जा सकते हैं। शाम को घर में किसी मेहमान का आगमन भी हो सकता है।

मिथुन राशि करियर राशिफल : व्यापार में पाएंगे अप्रत्याशित उन्नति

आपके लिए यह दिन तेजी से आगे बढ़ने वाला होगा। व्यापार में अप्रत्याशित उन्नति प्राप्त हो सकती है, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाएगा। आपको खुद की नजर अपनी उपलब्धियों पर लगाने से बचाना होगा। साथ ही, कार्यक्षेत्र में प्रगति की स्थायी रखने के लिए भी आपको मेहनत करनी होगी। ऐसा न करने से आगे परेशानी हो सकती है। अपने काम पर ध्यान देने से लाभ मिलेगा।

कर्क राशि करियर राशिफल : मिलाजुला रहेगा दिन

दिन मिले जुले परिणाम देने वाला हो सकता है। व्यापार के मामले में कामकाज सामान्य गति से चलेगा। कार्यक्षेत्र में आपको जरूरी कार्यों को समय पर पूरा करना होगा, अन्यथा आगे परेशानी हो सकती है। परिवार में अपने भाई या बहन की किसी बात से आप ज्यादा तनाव ले सकते हैं। सभी के सहमति से कहीं स्थान परिवर्तन पर भी विचार कर सकते हैं।

सिंह राशि करियर राशिफल : काम को लेकर रहेगी चिंता

अगर कुछ दिनों से आपको व्यवसाय सही ढंग से नहीं चल रहा है, तो अपने कारोबार को लेकर आप थोड़े परेशान रह सकते हैं। कार्यस्थल पर अस्थिरता के चलते मानसिक तनाव बढ़ने की संभावना है। ऐसे में सोच-समझकर फैसले लें। नौकरी और व्यापार के मामले में स्थिति को बेहतर बनाने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी।

कन्या राशि करियर राशिफल : काम धंधे में भागदौड़ रहेगी फलदायी

व्यापार के मामले में आपको कामकाज को लेकर ज्यादा भागदौड़ करनी पड़ सकती है। लेकिन इसके परिणाम आपको लाभ दिलाने वाले होंगे। कार्यक्षेत्र में आप हर काम उत्साहपूर्वक करेंगे। इससे तनाव भी थोड़ा कम होगा। व्यवसाय में कुछ समय बाद आपको अभी से भी अच्छा कोई लाभ या प्रोजेक्ट प्राप्त हो सकता है।

तुला राशि करियर राशिफल : सोच-समझकर लें कोई भी निर्णय

कार्यक्षेत्र में आप किसी बात को लेकर बेवजह परेशान रह सकते हैं। सामाजिक और व्यावसायिक क्षेत्र में आपके विरोधियों की संख्या बढ़ सकती है। ऐसे में कोई भी फैसला सोच-समझकर करें और जल्दबाजी में कोई काम न करें। साहस और बुद्धिमानी दिखाकर आप विरोधियों को पराजित कर सकते हैं। व्यापार में सफलता के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।

वृश्चिक राशि करियर राशिफल : मिलेगा कोई शुभ समाचार

व्यापार रे मामले में आपको अचानक कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। अगर व्यवसाय के क्षेत्र में कोई तनाव चल रहा है, तो उसे अपने ऊपर हावी न होने दें। इससे मानसिक अशांति बढ़ सकती है। व्यापार में किसी बार-बार बन और बिगड़ रहे कार्यों के बीच कोई नई योजना सफलता दिला सकती है। पुरानी समस्याओं से भी अब आपको छुटकारा मिलेगा। कार्यस्थल पर सहकर्मियों के साथ तालमेल बना रहेगा।

धनु राशि करियर राशिफल : नए संपर्क से मिलेगा लाभ

आपका दिन उत्तम रहने वाला है। व्यापार के मामले में किसी नए संपर्क से लाभ के अच्छे योग बन रहे हैं। पहले किसी काम की गई कड़ी मेहनत अब आपको अच्छे परिणाम दे सकती है। अगर आपकी पैसा कहीं फंसा हुआ है तो कुछ कठिनाई के बाद आपको वह प्राप्त हो जाएगा। जीवन में उन्नति मिलेगी जिससे आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी।

मकर राशि करियर राशिफल : कारोबार से जुड़ा शुभ समाचार होगा प्राप्त

भाग्य आपका पूरा साथ देगा। जो लोग क्रय-विक्रय का व्यवसाय करते हैं उन्हें लाभ प्राप्त हो सकता है। साथ ही, आपको दिनभर व्यापार से जुड़े कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकते हैं। लेकिन आपके अनावश्यक मामलों से दूर रहना होगा, अन्यथा मुश्किल खड़ी हो सकती है। आप किसी धार्मिक स्थान पर यात्रा करने की योजना भी बना सकते हैं।

कुंभ राशि करियर राशिफल : पूरे दिन मिलेंगे लाभ कमाने के मौके

कार्यस्थल पर उच्च पद वाले अधिकारियों के साथ निकटता होने से आपको लाभ उठाने के कई शुभ अवसर पूरे दिन प्राप्त होंगे। अगर आप नया काम शुरू करने का विचार कर रहे हैं, तो उसमें भी कदम आगे बढ़ा सकते हैं। व्यापार के मामले में यात्रा के योग बन रहे हैं। समय का सही उपयोग करने से आपको कई लाभ प्राप्त हो सकते हैं। साथ ही, अध्यात्म और धर्म में आपकी रुचि बढ़ेगी।

मीन राशि करियर राशिफल : उन्नति के खुलेंगे मार्ग

आपके लिए उन्नति के कई मार्ग खुल सकते हैं। लेकिन आपको इन अवसरों को पहचानना होगा। अगर कार्यक्षेत्र में कोई विवाद चल रहा था, तो वह अब समाप्त हो जाएगा। लेकिन आपको गुप्त विरोधियों से सावधान रहना होगा। किसी भी व्यक्ति को धन उधार देने से बचें, अन्यथा उसके वापस मिलने की बहुत कम संभावना है। अध्ययन व अध्यात्म में आप ज्यादा समय निकाल सकते हैं।

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगेंगे 400 नए बीएसएनएल टावर,ग्रामीण विकास और दूरसंचार राज्यमंत्री डॉ. पेम्मासानी चंद्रशेखर ने रायपुर में दूरसंचार और ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा की.

रायपुर 27 जुलाई 2025/ केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित और दूरस्थ इलाकों में डिजिटल संचार को सशक्त बनाने हेतु 400 नए बीएसएनएल टावर लगाने की योजना पर कार्य कर रही है। यह जानकारी ग्रामीण विकास और दूरसंचार राज्यमंत्री डॉ. पेम्मासानी चंद्र शेखर ने आज रायपुर में दी।

डॉ. शेखर ने कहा कि इन टावरों की स्थापना के लिए सुरक्षा बलों और वन विभाग से आवश्यक मंज़ूरी मिलने के बाद चरणबद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया, “बीएसएनएल आज देश में उच्च गुणवत्ता की 4जी सेवाएं दे रहा है, और इस विस्तार के साथ हम देश के अंतिम गांव तक डिजिटल कनेक्टिविटी पहुँचाने के मिशन को साकार कर रहे हैं।”

*योजनाओं के क्रियान्वयन पर संतोष*

डॉ. शेखर ने रायपुर में आयोजित एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें ग्रामीण विकास विभाग, डाक विभाग, दूरसंचार विभाग और भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक के दौरान मंत्री ने राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY), प्रधानमंत्री आवास योजना–ग्रामीण (PMAY-G) और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) जैसी योजनाओं के तेज़ और प्रभावशाली क्रियान्वयन पर संतोष जताया। उन्होंने कहा कि ये योजनाएं ग्रामीण आधारभूत संरचना और आवास क्षेत्र में उल्लेखनीय परिवर्तन ला रही हैं।

*महिला सशक्तिकरण के लिए नवाचार*

राज्यमंत्री ने स्वयं सहायता समूहों (SHGs) की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ‘पिंक ऑटो’ जैसे नवोन्मेषी प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके तहत महिलाओं को स्वामित्व वाले पिंक ऑटो प्रदान किए जा रहे हैं। यह पहल अन्य राज्यों के लिए भी एक अनुकरणीय उदाहरण बन सकती है। उन्होंने कहा की स्वसहायता समूहों को विभिन्न योजनाओं से जोड़कर उन्हें वित्तीय सहायता, प्रशिक्षण और विपणन अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इससे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने और स्वरोजगार के अवसरों में वृद्धि हो रही है।

डॉ. शेखर ने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों को “मिशन मोड” में लागू किया जा रहा है। इन क्षेत्रों में सेवाएं घर-घर तक पहुँचाने की रणनीति अपनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि “इन क्षेत्रों में विद्यालयों का डिजिटलीकरण किया जा रहा है, जिससे छात्रों को अब JEE, NEET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद मिल रही है। इसके साथ ही, दिव्यांग छात्रों के लिए विशेष सुविधाएं भी प्रदान की जा रही हैं, जो एक संवेदनशील और समावेशी पहल है।”

*अंतिम व्यक्ति तक पहुँच रही हैं सरकारी योजनाएं*

अपने संबोधन के अंत में डॉ. शेखर ने कहा, “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं अब समाज के अंतिम पंक्ति के नागरिक तक पहुँच रही हैं। वंचित, आदिवासी और दुर्गम क्षेत्रों में भी अब तेज़ विकास और परिवर्तन देखा जा रहा है।”

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि डिजिटल, भौतिक और सामाजिक बुनियादी ढांचे को एकीकृत रूप से मजबूत कर ‘सबका साथ, सबका विकास’ को धरातल पर उतारा जाए।