मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

CG आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा: गेट से लौटाए गए अभ्यर्थियों का कलेक्टर निवास पर प्रदर्शन, पुलिस से हुई धक्का-मुक्की, जगह-जगह मचा हंगामा…

रायपुर। व्यापम द्वारा पीडब्ल्यूडी सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज से नकल प्रकरण सामने आने के बाद आज हुए आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा में विशेष सावधानी बरती गई। व्यापम द्वारा ली गई परीक्षा में कहीं परीक्षार्थियों के हाथ से कलावा कटवा लिया गया तो कहीं फुल बांह शर्ट को काटकर हॉफ बाह बना दिया गया। कई जगह परीक्षार्थी परीक्षा देने से वंचित रह गए। जिसके चलते जगह-जगह हंगामा हुआ। खैरागढ़ जिले में तो परीक्षार्थियों ने कलेक्टर निवास का घेराव कर प्रदर्शन किया।

बता दें कि व्यापम द्वारा सब इंजीनियर पीडब्ल्यूडी की भर्ती परीक्षा के आयोजन के दौरान बिलासपुर के रामदुलारे सेंटर में हाइटेक नकल प्रकरण का मामला सामने आया था। यहां ब्लूटूथ और स्पाई कैमरा लेकर परीक्षा दिला रही परीक्षार्थी को उसकी छोटी बहन परीक्षा केंद्र के बाहर से नकल करवा रही थी। यह प्रकरण सामने आने के बाद जमकर हंगामा मचा और राजनीति हुई। एहतियातन व्यापम ने भी परीक्षा दिलाने के निर्देशों में व्यापक बदलाव किया और परीक्षा में पारदर्शिता लाने के लिए ड्रेस कोड समेत विभिन्न बिंदुओं में दिशा निर्देश जारी किए। वहीं आज व्यापम द्वारा आयोजित आबकारी आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में जगह जगह हंगामा हुआ।

जांजगीर-चांपा जिले के दिल्ली पब्लिक स्कूल मे दर्जनों अभ्यर्थी परीक्षा दिलाने से वंचत हो गए। यहां परीक्षा दिलाने आए परीक्षार्थी अंकित पांडे ने बताया कि उनके पिता का नाम आधार कार्ड में रामसनेही पांडे है पर प्रवेश पत्र में रामसनेही हो गया इसलिए उन्हें परीक्षा से वंचित कर दिया गया। कई फोटोकॉपी भी यहां नहीं चलाई जा रही है। एक महिला परीक्षार्थी ने बताया कि वह डार्क साड़ी पहन कर आई थी इसलिए उसे परीक्षा में अलाऊ नहीं करने की बात कही गई। वह 20 किलोमीटर दूर नवागढ़ से आई थी।

किसी तरह उसने दूसरी साड़ी की व्यवस्था कर कपड़े बदले और परीक्षा शुरू होने से आधा घंटे पहले ही परीक्षा केंद्र पहुंच गई बावजूद इसके उसे परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी गई। जबकि उसके परीक्षा केंद्र में पहुंचने के बाद अन्य लोगों की एंट्री दी गई। वही एक अन्य परीक्षार्थी आशुतोष खरे ने बताया कि वह हल्का भूरे कलर का शर्ट पहन कर आया था जो की व्यापम के परीक्षा निर्देशों के अनुरूप था। पर उसे परीक्षकों ने परीक्षा दिलाने नहीं दिया गया।

उसने इस बात का विरोध करते हुए कहा कि व्यापम के निर्देश में ऐसे शर्ट एलाउ हैं, यदि आपके पास कोई अलग से निर्देश हो तो दिखा दीजिए पर कोई निर्देश नहीं दिखाया गया। शर्ट उतार कर बनियान में भी परीक्षा नहीं देने दिया गया। ऐसे कई परीक्षार्थी चांपा के डीपीएस स्कूल में पहुंचे थे जो परीक्षा से वंचित हो गए। कोई सरनेम छूटने से तो कोई पिता का नाम मिस्टेक होने से परीक्षा से वंचित हो गया। परीक्षा से वंचित लोगों ने परीक्षा केंद्र के बाहर जमकर नारेबाजी की।

वहीं सूरजपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में बनाए गए परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों के हाथ से कलावा काटने को लेकर जमकर हंगामा मचा। हिंदू संगठन के लोगों ने परीक्षा केंद्र के बाहर आकर जमकर नारेबाजी की और परीक्षा के दौरान हिंदुओं को टारगेट करने का आरोप लगाया। यहां परीक्षा केंद्राध्यक्ष के ऊपर हिंदुओं के हाथों से कलावा काटने का आरोप लगाया गया। यहां पहुंची पुलिस ने हिंदू संगठन के लोगों को समझाने का प्रयास किया। आंदोलनकारियों का कहना था कि बिना कलावा काटे भी जांच की जा सकती थी। लंबे समय तक यहां पर विवाद की स्थिति बनती रही।

जशपुर जिले में आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान हाफ शर्ट की अनिवार्यता के बावजूद भी कई अभ्यर्थी फुल शर्ट पहनकर परीक्षा देने पहुंच गए थे। फुल शर्ट पहनकर परीक्षा केंद्र पहुंचे अभ्यर्थियों को पास के टेलर दुकान से फुल सेट को कटवाकर हाफ शर्ट बनवाना पड़ा जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

खैरागढ़ जिले में ड्रेस को लेकर आपत्ति जताते हुए कई परीक्षार्थियों को वापस लौटा दिया गया। परीक्षार्थी जब तक ड्रेस बदलकर पहुंचे उन्हें परीक्षा हाल में प्रवेश की समय सीमा खत्म होने की बात कह प्रवेश नहीं दिया गया। जिसके चलते परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा मचाया। परीक्षा की नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर रेणुका रात्रे ने इस संबंध में स्पष्ट किया की परीक्षा निर्देशों में किए गए बदलावों का व्यापक प्रचार–प्रसार किया गया था पर इसका पालन नहीं करने वाले परीक्षार्थियों को ही परीक्षा में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। वही परीक्षार्थियों का कहना था कि उनके भविष्य से खिलवाड़ के लिए परीक्षा प्रबंधन करने वाले अधिकारी जिम्मेदार हैं।

खैरागढ़ जिले में परीक्षा देने से वंचित कई परीक्षार्थी कलेक्टर निवास का घेराव करने पहुंच गए और घेराव कर जम कर नारेबाजी की। वहीं प्रशासन के अधिकारियों का कहना था कि कलेक्टर निवास कोलाहल मुक्त क्षेत्र है यहां प्रदर्शन करना गैरकानूनी है। जबकि परीक्षार्थियों का कहना था कि अन्याय के खिलाफ आवाज नहीं उठाना अन्याय से समझौते के समान है। यहां परीक्षार्थियों और अधिकारियों तथा पुलिसकर्मियों के बीच नोंक झोंक हुई। परीक्षार्थियों ने दोबारा परीक्षा कराने और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।

बिलासपुर में भी हंगामा

न्यायधानी बिलासपुर के परीक्षा केंद्र में भी यह समस्या देखने को मिली। यहाँ डीपी विप्र कॉलेज केंद्र में परीक्षा दिलाने पहुंचे कुछ परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिलाने से वंचित होने के बाद आरोप लगाया है कि समय सीमा में पहुंचने के बावजूद भी उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया जबकि अन्य को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया। इस आरोप को गंभीरता से ले बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने एसडीएम मनीष साहू एवं अन्य अधिकारियों को तत्काल मौके पर जांच करवाने के लिए भेजा। अधिकारियों ने परीक्षा केंद्र के सीसीटीवी का अवलोकन किया तब यहां स्पष्ट हुआ कि समय सीमा के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया गया है।

अलग-अलग टाइमिंग के चलते बनी विवाद की स्थिति

दरअसल इस समस्या के पीछे व्यापम की गलती नजर आ रही है। कुछ परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र में परीक्षा हाल में प्रवेश की आखिरी टाइमिंग साढ़े दस बजे अंकित थीं वहीं कुछ परीक्षार्थियों के में 10:45 अंकित थी। 10:45 जिन परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र में टाइमिंग थी वे साढ़े दस के बाद पहुंचे और परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलने पर हंगामा मचाने लगे। तब अधिकारियों ने पहुंच कर जांच की और यह गड़बड़ी सामने आई। जिन परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड में 10.45 प्रवेश की अंतिम समय सीमा लिखी थी उनके परीक्षा केंद्र से दोबारा एडमिट कार्ड जब अधिकारियों ने डाउनलोड करवाया तो वापस टाइमिंग 10:30 आने लगी। व्यापम के इस लापरवाही का खामियाजा परीक्षार्थियों को भुगतना पड़ा।

नेशनल हाईवे 130 स्थित लहपटरा खेखरा नाला के समीप अनियंत्रित ट्रक 25 फीट खाई में गिरी बाल–बाल बचा चालक और खलासी।


((नया भारत सितेश सिरदार सरगुजा:–सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबिकापुर बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 स्थित लहपटरा खेखरा नाला समीप बाइक सवारों को बचाने ट्रक चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित होकर धान लोड ट्रक 25 फीट खाई में जा गिरी ट्रक में सवार चालक और खलासी बाल बाल बच गए। प्रत्यक्ष दर्शियों के द्वारा बताया जा रहा है कि, लखनपुर जय दुर्गा राइस मिल से धान लोड कर ट्रक उत्तराखंड के हरिद्वार जा रहा था। ट्रक चालक जैसे ही लहपटरा खेखरा नाला के समीप पहुंचा सामने से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवारों को बचाने के चक्कर में ट्रक 25 फीट खाई में जा गिरी।

CG अंतरजिला वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश…मास्टरमाइंड समेत तीन आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार…


छत्तीसगढ़ धमतरी जिले एवं आस-पास के क्षेत्रों में लगातार हो रही मोटर सायकल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक धमतरी सूरज सिंह परिहार के निर्देशन में धमतरी पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर अंतरजिला वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है। इस कार्यवाही में कुल 17 चोरी की मोटर सायकलें बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बरामद वाहनों की अनुमानित कुल कीमत लगभग 04 लाख रूपये आँकी गई है।

घटना का विवरण…दिनांक 04.07.2025 को प्रार्थी उत्तम तिवारी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उन्होंने ए.यू. बैंक के सामने अपनी हीरो फैशन प्रो (CG-05-X-8420) मोटर सायकल खड़ी की थी, जो कुछ समय पश्चात अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई। रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।

पुलिस अधीक्षक धमतरी के स्पष्ट दिशा-निर्देश पर टीम गठित कर तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर पतासाजी की गई। एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान होने पर पूछताछ में उसने चोरी स्वीकार की।

मुख्य आरोपी का कबूलनामा और जप्ती
▪️मुख्य आरोपी कश्यप पटेल, निवासी अड़ेगा, थाना केशकाल, जिला कोण्डागांव द्वारा पूछताछ में धमतरी सहित अन्य जिलों से मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया गया। उसके मेमोरेण्डम कथन के आधार पर पुलिस टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई, जहां से कुल 17 मोटर सायकलें बरामद की गईं, जिनमें शामिल हैं:

▪️13 – एचएफ डिलक्स▪️02 – स्प्लेंडर

▪️01 – टी.के.एस. स्पोर्ट्स▪️01 – पैशन प्रो

चोरी की गई गाड़ियों को आरोपी द्वारा विल्लू कोर्राम एवं गणेश भारद्वाज को बेचे जाने की जानकारी मिलने पर उन्हें भी गिरफ्तार किया गया।

कहां-कहां से हुई थी मोटर सायकल चोरी
एयू बैंक टिकरापारा के पास धमतरी से दूसरा श्रीराम हॉस्पिटल के पास,तीसरा चटर्जी अस्पताल के पास

04 मोटर सायकल अंगारमोती परिसर गंगरेल से बाकी अन्य जिले कांकेर के चारामा बाजार 07 मोटर सायकल एवं लखनपुरी से 01 कोरर से 02 मोटर सायकल चोरी हुई थी।

गिरफ्तार आरोपीगण का पता…
(01) कश्यप पटेल, पिता फागुराम पटेल (उम्र 54 वर्ष)
निवासी – ग्राम अड़ेगा, थाना केशकाल, जिला कोण्डागांव (छ.ग.)

*(02)* विल्लू कोर्राम, पिता मनसाय कोर्राम (उम्र 29 वर्ष)निवासी- ग्राम छींदपारा, थाना माकड़ी, जिला कोण्डागांव (छ.ग.)

*(03)* गणेश कुमार भारद्वाज, पिता स्व. गुहाराम भारद्वाज (उम्र 57 वर्ष) निवासी- ग्राम जरनडीह, थाना केशकाल, जिला कोण्डागांव (छ.ग.)
गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चोरी की संपत्ति बरामद होने तथा आरोप सिद्ध होने पर उनके विरुद्ध अपराध क्रमांक 174/2025, धारा 303(2), 317(2), 3(5) भा.न्या.सं. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
एसपी. धमतरी के कुशल मार्गदर्शन एवं सतत निगरानी में ये कार्यवाही संपन्न हुई। उनकी त्वरित कार्ययोजना एवं सख्त निर्देशों के चलते अंतरजिला वाहन चोर गिरोह पर नकेल कसने में धमतरी पुलिस को यह महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई।

Naxal Encounter Update- जवानों को बड़ी कामयाबी: 17 लाख के इनामी दो महिला समेत 4 माओवादी ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद….

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में जवानों को बड़ी सफलता मिली। मुठभेड़ में मारे गए दो महिला समेत 4 नक्सली दक्षिण सब जोनल ब्यूरो के सक्रिय सदस्य थे और इन पर कुल 17 लाख रुपये का इनाम घोषित था। घटनास्थल से सुरक्षाबलों ने बड़ी संख्या में हथियार, विस्फोटक और नक्सल सामग्री भी बरामद की है।

ऐसे हुआ मुठभेड़

पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव ने बताया कि बासागुड़ा और गंगालूर थाना क्षेत्रों की सीमा पर माओवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर डीआरजी बीजापुर की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान 26 जुलाई की शाम को पुलिस बल और माओवादियों के बीच शुरू हुई मुठभेड़ देर शाम तक रुक-रुक कर चलती रही। मुठभेड़ समाप्त होने के बाद क्षेत्र की जब तलाशी ली गई, तब चार माओवादियों के शव बरामद हुए।

मारे गए माओवादियों की पहचान

बीजापुर पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक पहचान में जिन माओवादियों के शव मिले हैं, उनके नाम और भूमिकाएं इस प्रकार हैं:

हुंगा (एसीएम, प्लाटून-10, दक्षिण सब जोनल ब्यूरो) – 5 लाख रुपये का इनामी

लक्खे (एसीएम, प्लाटून-30, दक्षिण सब जोनल ब्यूरो) – 5 लाख रुपये का इनामी

भीमे (एसीएम, डीएसजेडबी) – 5 लाख रुपये का इनामी

निहाल ऊर्फ राहुल (पार्टी सदस्य) – 2 लाख रुपये का इनामी, ब्यूरो कम्युनिकेशन टीम हेड संतोष का गार्ड

मुठभेड़ स्थल से बरामद हथियार और सामग्री

मुठभेड़ स्थल की तलाशी के दौरान सुरक्षाबलों को भारी मात्रा में हथियार और नक्सली सामग्री बरामद हुई। इनमें एक SLR राइफल के साथ तीन मैग्जीन और 15 जिंदा राउंड, एक इंसास राइफल के साथ तीन मैग्जीन और 40 जिंदा राउंड, एक 303 रायफल के साथ एक मैग्जीन और 16 राउंड, एक बीजीएल लांचर (सुरखा) के साथ तीन नग सेल, एक सिंगल शॉट 315 बोर रायफल, एक 12 बोर बंदूक और उसके 12 जिंदा सेल शामिल हैं। इसके अलावा, एके-47 के आठ जिंदा राउंड, एक ग्रेनेड, बीजीएल के छोटे सेल, दैनिक उपयोग की सामग्री और बड़ी मात्रा में नक्सली साहित्य भी बरामद किया गया है।

19 महीनों में अब तक 425 हार्डकोर नक्सली ढेर

पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. ने बताया कि वर्ष 2024 में मिली निर्णायक बढ़त को आगे बढ़ाते हुए, वर्ष 2025 में भी बस्तर संभाग में प्रतिबंधित एवं गैरकानूनी सीपीआई (माओवादी) संगठन के विरुद्ध सुरक्षा बलों द्वारा सघन और निरंतर अभियान संचालित किए जा रहे हैं। इन अभियानों के तहत पिछले 19 महीनों (जनवरी 2024 से जुलाई 2025) में 425 हार्डकोर माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं, जो सुरक्षा तंत्र की प्रभावी रणनीति, साहसिक कार्रवाई और जनसमर्थन का प्रतीक है।

पुलिस महानिरीक्षक ने विशेष रूप से उल्लेख किया कि मानसून की कठिन परिस्थितियां लगातार वर्षा, दुर्गम जंगल-पहाड़ी इलाके और जोखिमभरे रास्ते भी सुरक्षा बलों के जोश और प्रतिबद्धता को डिगा नहीं पाई हैं। सभी बल कठिन भौगोलिक और मौसमीय चुनौतियों के बावजूद पूरे समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं।

बिल्हा ने देशभर में बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान – स्वच्छता में देशभर में प्रथम, ‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की सराहना…

रायपुर: छत्तीसगढ़ की नगर पंचायत बिल्हा ने स्वच्छता के क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए स्वच्छता सर्वेक्षण 2024–25 में 20,000 से कम आबादी वाले शहरों की श्रेणी में पूरे भारतवर्ष में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि के लिए दिनांक 17 जुलाई 2025 को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित भव्य पुरस्कार समारोह में भारत की महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा बिल्हा नगर पंचायत को सम्मानित किया गया था।

आज इस गौरवशाली उपलब्धि की प्रतिध्वनि ‘मन की बात’ के राष्ट्रीय मंच तक पहुँची, जब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 124वें संस्करण में बिल्हा नगर पंचायत की महिलाओं द्वारा किए गए नवाचार और श्रम का उल्लेख करते हुए सराहना की। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिल्हा की महिलाओं को वेस्ट मैनेजमेंट की ट्रेनिंग दी गई और उन्होंने मिलकर शहर की तस्वीर बदल डाली। यह उल्लेख पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का क्षण है, जिसने स्वच्छता को न केवल शासकीय योजना के रूप में, बल्कि सामुदायिक आंदोलन के रूप में अपनाया है।

स्वच्छता में देशभर में प्रथम, ‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने की सराहना

नगर पंचायत बिल्हा की आबादी लगभग 15,000 है, जहाँ 28 स्वच्छता दीदियाँ कार्यरत हैं। ये दीदियाँ नगर के 15 वार्डों में घर-घर जाकर ई-रिक्शा के माध्यम से कचरा संग्रहण का कार्य करती हैं और फिर कचरे को SLRM सेंटर में ले जाकर गीला और सूखा कचरा पृथक करती हैं। गीले कचरे से खाद बनाई जाती है और सूखे कचरे को बेचकर ये महिलाएँ आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो रही हैं। इसके अतिरिक्त बिल्हा नगर में 10 विशेष स्वच्छता कमांडो भी नियुक्त किए गए हैं जो ट्रैक्टर और ऑटो टिपर के माध्यम से पूरे शहर में घूमकर कचरा सफाई और जन-जागरूकता का कार्य कर रहे हैं।

बिल्हा नगर पंचायत द्वारा जन-जागरूकता अभियान, मुनादी, और घरों-दुकानों से सीधे कचरा संग्रहण जैसे कदमों से आज नगरवासी कचरे को पृथक कर ई-रिक्शा में देने के लिए प्रेरित हो चुके हैं। मुक्तिधाम, तालाब, गार्डन, सामुदायिक भवन आदि में सामूहिक सफाई अभियान भी समय-समय पर चलाए जाते हैं। इस सफलता का श्रेय सभी सफाई कर्मचारियों, स्वच्छता दीदियों, नगर पंचायत के अधिकारियों, कर्मचारियों और सकारात्मक सोच वाले जनप्रतिनिधियों को जाता है, जो निरंतर निरीक्षण और प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि भारत में 20,000 से कम आबादी वाले 2000 से अधिक नगरीय निकाय हैं। भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय द्वारा स्वतंत्र एजेंसियों के माध्यम से सफाई व्यवस्था का परीक्षण, जिसमें डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन, रोड स्विपिंग, नाइट स्विपिंग, कचरा निपटान, शौचालयों और पार्कों की सफाई व्यवस्था सहित जनता से फीडबैक शामिल था, उसी के आधार पर यह सम्मान मिला है।

स्वच्छता में देशभर में प्रथम, ‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने की सराहना

इस अवसर पर विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव, नगर पंचायत बिल्हा की अध्यक्ष श्रीमती वंदना जेन्ड्रे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री प्रवीण सिंह गहलोत, उपाध्यक्ष श्री सतीश शर्मा, पीआईसी सदस्य श्री मोहन ढोरिया, तत्कालीन उप अभियंता श्री नरेंद्र दुबे, सफाई दरोगा श्री यशवंत सिंह, स्वच्छता सुपरवाइजर श्री राकेश डागोर, स्वच्छता दीदी श्रीमती पूजा राठौर एवं पीआईयू श्री अंकित दुबे विशेष रूप से उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि बिल्हा नगर पंचायत ने स्वच्छता के क्षेत्र में जो कीर्तिमान स्थापित किया है, वह सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का विषय है। भारत सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण 2024–25 में देशभर के 20,000 से कम आबादी वाले शहरों में प्रथम स्थान प्राप्त कर बिल्हा ने न केवल प्रदेश का मान बढ़ाया है, बल्कि यह सिद्ध किया है कि संकल्प, सहभागिता और सेवा भाव से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘मन की बात’ कार्यक्रम में बिल्हा की महिलाओं और उनके स्वच्छता नवाचार की प्रशंसा करना इस उपलब्धि को राष्ट्रीय स्तर पर ऐतिहासिक बना देता है। यह समस्त छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का क्षण है। उपमुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अरुण साव ने कहा कि बिल्हा नगर पंचायत ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2024–25 में पूरे भारत में प्रथम स्थान प्राप्त कर छत्तीसगढ़ का मान पूरे देश में बढ़ाया है।

स्वच्छता में देशभर में प्रथम, ‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने की सराहना

यह सफलता हमारे नगरीय निकायों की प्रतिबद्धता, कार्यशैली और जनभागीदारी का जीवंत उदाहरण है। यह उपलब्धि प्रदेश के अन्य नगर निकायों को भी नई प्रेरणा देगी और हम सब मिलकर स्वच्छता में छत्तीसगढ़ को देश के अग्रणी राज्यों में बनाए रखने के लिए निरंतर कार्य करेंगे।

CG:दिव्यांगता, अधिकार, अवसर और आशा नामक पुस्तक का रायपुर में विमोचन.. प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने किया विमोचन… ऋअकोला स्कूल की प्रधान पाठिका हिमकल्याणी सिन्हा को उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने किये सम्मानित


संजू जैन:7000885784
बेमेतरा—छत्तीसगढ़ राज्य में शिक्षा और आपदा जागरूकता के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पुस्तक दिव्यांगता, अधिकार, अवसर और आशा नामक राज्य स्तरीय पुस्तक का विमोचन दिनांक 26 जुलाई 2025 को होटल सोलिटेयर रायपुर में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरुण साव के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ राज्य के विभिन्न 33 जिलों के समर्पित शिक्षकों की एक टीम बनाकर इस बहुपयोगी पुस्तक का निर्माण किया गया हैराज्य के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने इस पुस्तक का विमोचन करते हुए कहा कि यह पुस्तक दिव्यांगजनों और उनके परिवार के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगा उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भी मेरी जरूरत होगी, मैं हमेशा आपके साथ रहूंगा। पुस्तक के लिए सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को बधाई और शुभकामनाएं दी इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री द्वारा सभी सहभागी शिक्षकों का प्रतीक चिन्ह के साथ सम्मान भी किया गया। जिसमें बेमेतरा जिला, साजा विकास खंड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला अकोला विकासखंड साजा की प्रधान पाठिका हिमकल्याणी सिन्हा को उनकी उत्कृष्ट लेखों के लिए दिव्यांग समावेशी प्रशिक्षण के लिए लेखिका के रूप में सम्मानित किया गया। पुस्तक में दिव्यांगता से संबंधित समस्त जानकारी का समावेश किया गया है। जैसे कि शासन से मिलने वाली सुविधाएं। इन सुविधाओं को पाने के लिए क्या करना होगा, किससे संपर्क करना होगा, इस पुस्तक में समस्त जानकारी एक साथ मिल जाएगा आज भी बहुत से पालक और बच्चें जानकारी के अभाव में शासन से मिलने वाली योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते है। इसी को ध्यान में रखते हुए इस पुस्तक का निर्माण किया गया है। इस पुस्तक के निर्माण में मुख्य संपादक के शारदा, उप-संपादक धर्मानंद गोजे,भाषा सम्पादन वसुंधरा गोजे, पुस्तक प्रभारी प्रीति शांडिल्य एवं छत्तीसगढ़ राज्य के 39 नवाचारी शिक्षकों द्वारा लेखन कार्य में विशेष सहयोग किया गया है। इसमें QR कोड भी जोड़े गए हैं, जिन्हें स्कैन करने पर छात्र वीडियो सामग्री को देख सकते हैं जिससे पाठ्यवस्तु को समझने में आसानी होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ में बिल्हा की मातृशक्ति का उल्लेख – छत्तीसगढ़ की मातृशक्ति की स्वच्छता पहल को राष्ट्रीय मंच पर मिली पहचान….

रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रसारित ‘मन की बात’ कार्यक्रम का सामूहिक श्रवण किया। इस अवसर पर श्री विकास मरकाम, श्री नवीन मार्कण्डेय, श्री अमित चिमनानी, श्रीमती हर्षिता पांडे, श्री अमित साहू सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री साय ने ‘मन की बात’ के 124वें संस्करण पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ‘मन की बात’ न केवल जन संवाद का एक सशक्त माध्यम है, बल्कि यह देशभर के नवाचारों, जनप्रयासों और प्रेरणादायक कहानियों को सामने लाकर लोगों में नई ऊर्जा भरने का कार्य करता है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि आज का दिन छत्तीसगढ़ के लिए विशेष गौरव का विषय है, क्योंकि बिलासपुर जिले के नगर पंचायत बिल्हा में स्वच्छता के क्षेत्र में मातृशक्ति द्वारा किए गए नवाचार का उल्लेख स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यक्रम में किया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिल्हा की महिलाओं को वेस्ट मैनेजमेंट की ट्रेनिंग दी गई और उन्होंने मिलकर शहर की तस्वीर बदल डाली।

यह उल्लेख हम सभी छत्तीसगढ़वासियों के लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि बिल्हा की महिलाओं ने दिखा दिया कि जब संकल्प और सहयोग एक साथ हों, तो कोई भी बदलाव असंभव नहीं होता। स्वच्छता की इस मिसाल ने पूरे देश में छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है। बिल्हा की महिलाओं ने अपने संकल्प से इसे देश का सबसे स्वच्छ शहर बना दिया है।

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय बोले – यह हर छत्तीसगढ़वासी के लिए गर्व का क्षण

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की मातृशक्ति ने स्वच्छता के क्षेत्र में जो नवाचार किया है, उसे आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ में विशेष रूप से रेखांकित किया। यह दिखाता है कि स्वच्छता केवल एक सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि सामाजिक जागरूकता और महिलाओं की सक्रिय भागीदारी से बनता हुआ एक सशक्त जनांदोलन है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ के 7 शहरों को स्वच्छ भारत मिशन के तहत माननीय राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है, जिनमें नगर पंचायत बिल्हा सहित अन्य नगरीय निकाय शामिल हैं। उन्होंने नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों, निगम आयुक्तों, सीएमओ, स्वच्छता दीदियों और सफाईकर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सभी के समर्पण और मेहनत का परिणाम है कि छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय मंचों पर सम्मानित हो रहा है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने यह भी बताया कि हाल ही में जशपुर जिले के दौरे के दौरान उन्हें जानकारी मिली कि जिले के पाँचों नगरीय निकायों ने स्वच्छता रैंकिंग में अभूतपूर्व छलांग लगाई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर दो दिन पहले उन्होंने जशपुर में स्वच्छता दीदियों और कर्मियों को स्वयं सम्मानित किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ में एक सकारात्मक वातावरण बना है और हमारी सरकार ने जिस निष्ठा एवं संकल्प के साथ स्वच्छ भारत मिशन को लागू किया है, उसका परिणाम आज देश के सामने है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि ‘मन की बात’ आज देश के कोने-कोने की साधारण कहानियों को असाधारण प्रेरणा में बदलने वाला राष्ट्रीय अभियान बन गया है जो भारत के लोकतंत्र की जीवंतता का साक्षात प्रमाण है।

CG Tomar Brothers Case: कुख्यात तोमर बंधुओं के ऑफिस पर चला बुलडोजर,वाइफ के नाम पर था सूदखोरी का यह अड्डा, यहीं चल रहा था काला कारोबार

डेस्क : राजधानी रायपुर में पुलिस और नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई ने शहर के चर्चित सूदखोरों पर बड़ी चोट की है। भाटागांव इलाके में बने रोहित और वीरेंद्र तोमर के अवैध ऑफिस को सोमवार को बुलडोजर से गिरा दिया गया। यह वही दफ्तर था जहां से दोनों भाई वर्षों से सूदखोरी (Loan Sharking) का काला कारोबार चला रहे थे।

जानकारी के मुताबिक, यह ऑफिस हिस्ट्रीशीटर (History-Sheeter) रोहित तोमर ने अपनी पत्नी भावना तोमर के नाम पर खोल रखा था। यह निर्माण पूरी तरह से अवैध था और किसी भी अधिकृत नक्शे की मंजूरी नहीं ली गई थी। नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर पहले सामान बाहर निकाला, फिर भारी पुलिस बल की मौजूदगी में ढहाने की कार्रवाई की।

कोई कानून से बड़ा नहीं: विजय शर्मा

प्रदेश के डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा ने X पर पोस्ट कर इस कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि विष्णुदेव-सरकार में “सुशासन है तो चक्र सुदर्शन भी है” किसी मंत्री-मुख्यमंत्री जी के साथ फोटो खिचवाने से कोई कानून से बड़ा नहीं हो जाता। अपराधी तोमर ने अनेक लोगों को पीड़ा पहुंचाई है।

पुलिस ने घेरे रखा पूरा इलाका

किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस की स्पेशल टीम ‘प्रहरी’ (Prahari) भी मौके पर तैनात रही। आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी थी। लोगों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने कार्रवाई को तेजी से अंजाम दिया।

Bilaspur Airport Runway Water: भारी बारिश से बिलासपुर एयरपोर्ट का रनवे जलमग्न: दिल्ली-बिलासपुर फ्लाइट को किया गया रायपुर डायवर्ट…

डेस्क :बिलासपुर एयरपोर्ट (Bilaspur Airport) पर एक बार फिर मौसम ने मुसाफिरों की परेशानी बढ़ा दी। गुरुवार सुबह दिल्ली (Delhi) से बिलासपुर आने वाली एलाइंस एयर (Alliance Air) की फ्लाइट को रायपुर (Raipur) डायवर्ट करना पड़ा। वजह थी एयरपोर्ट के रनवे पर बारिश का पानी भर जाना। इससे फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग संभव नहीं हो सकी।

फ्लाइट सुबह 11:10 बजे बिलासपुर पहुंचनी थी, लेकिन बारिश की वजह से पायलट ने विमान को रायपुर डायवर्ट कर दिया। वहां दोपहर 12:10 बजे के करीब 40 से अधिक यात्रियों को उतारा गया और फ्लाइट को बिना यात्रियों के वापस दिल्ली भेज दिया गया। रायपुर में उतरे यात्री निजी साधनों से बिलासपुर रवाना हुए, जबकि बिलासपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट का इंतजार कर रहे यात्रियों को अपनी यात्रा स्थगित करनी पड़ी।

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने किया अटल जी की आदमकद प्रतिमा का अनावरण, व्यक्तित्व को बताया युगद्रष्टा…

रायपुर: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव आज सरायपाली प्रवास के दौरान मा घंटेश्वरी मंदिर के समीप नवनिर्मित अटल परिसर पहुंचे, जहां उन्होंने भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और अटल जी के विचारों व योगदान को स्मरण किया।

उपमुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष थे, जिनका संपूर्ण जीवन राष्ट्रसेवा के लिए समर्पित रहा। वे विचारों के धनी, ओजस्वी वक्ता और दूरदृष्टा राजनेता थे। अटल जी ने न सिर्फ भारतीय राजनीति को नई दिशा दी, बल्कि आमजन की आशाओं को नीति में परिवर्तित कर दिखाया। पोखरण परमाणु परीक्षण हो या सर्वसमावेशी विकास की परिकल्पना, हर कदम पर उन्होंने भारत को गौरवान्वित किया।

उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने किया अटल जी की आदमकद प्रतिमा का अनावरण, व्यक्तित्व को बताया युगद्रष्टा

उन्होंने आगे कहा कि अटल जी का जीवन सरलता, संयम और राष्ट्रीय भावना का प्रतीक रहा है। उन्होंने लोकतंत्र की गरिमा को सदैव सर्वोपरि रखा और विपक्ष को भी सम्मान देने की परंपरा स्थापित की। उनके व्यक्तित्व से वर्तमान और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, सरायपाली विधायक श्रीमती चातुरी नंद, बसना विधायक श्री संपत अग्रवाल, पूर्व सांसद श्री चुन्नी लाल साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मोगरा पटेल, छत्तीसगढ़ बीज निगम के अध्यक्ष श्री चंद्रहास चंद्राकर,राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती सरला कोसरिया, स्काउट गाइड संघ के जिलाध्यक्ष श्री येतराम साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मोगरा पटेल एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने अटल जी के विचारों को आत्मसात करने और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।