मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सीआरपीएफ स्थापना दिवस पर वीर जवानों को किया नमन…

रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के स्थापना दिवस (27 जुलाई) के अवसर पर वीर जवानों को शुभकामनाएं देते हुए उनके साहस, अनुशासन और बलिदान को श्रद्धापूर्वक नमन किया है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने स्थापना दिवस के अवसर पर शांति, सुरक्षा और राष्ट्रीय एकता के लिए कार्यरत सभी सीआरपीएफ अधिकारियों और जवानों के उज्ज्वल भविष्य और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।

मुख्यमंत्री श्री साय ने विशेष रूप से छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात सीआरपीएफ जवानों की वीरता और प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त बनाने के लिए सीआरपीएफ के जवानों ने जो अनुकरणीय सेवा, साहस और समर्पण दिखाया है, वह गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ के शौर्यगाथा के हर अध्याय में देश की एकता, अखंडता और लोकतंत्र की रक्षा का दृढ़ संकल्प निहित है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की….

रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक भारत रत्न डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि (27 जुलाई) पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि डॉ. कलाम ने भारत को वैज्ञानिक और सामरिक दृष्टि से आत्मनिर्भर बनाने में अहम भूमिका निभाई। उनके नेतृत्व में देश ने रक्षा अनुसंधान के क्षेत्र में ऐतिहासिक सफलताएं प्राप्त कीं।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि डॉ. कलाम का जीवन-संग्राम हर उस युवा के लिए प्रेरणा है, जो कठिन परिस्थितियों में भी सपनों को थामे रखता है। मछुआरे के बेटे से लेकर राष्ट्रपति भवन तक की उनकी यात्रा बताती है कि ज्ञान, अनुशासन और संकल्प से कोई भी असंभव को संभव बना सकता है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने सभी प्रदेशवासियों से आग्रह किया कि वे डॉ. कलाम के जीवन से प्रेरणा लें और ज्ञान, विज्ञान और सेवा के माध्यम से देश को मजबूत बनाने में अपना योगदान दें।

CG – सृष्टि स्पेशल फाउंडेशन स्कूल में 26/7/25 ग्रीन डे सेलिब्रेट किया गया…

रायपुर। सृष्टि स्पेशल फाउंडेशन स्कूल में 26/7/25 ग्रीन डे सेलिब्रेट किया गया जिसमें स्ट्रांग वूमेंस पावर क्लब के फाउंडर नीता थापा अध्यक्ष शकील खान अन्य वरिष्ठ मेंबर सुषमा कालै पार्वती रूपा चौधरी प्रेमलता और अन्य मेंबर उपस्थित थे सृष्टि फाऊंडेशन स्कूल में बच्चों को गमले में उनके नाम से पौधे लगाए गए।

ताकि बच्चे अपने नाम के ही पौधे को पानी डालें और और उनका ख्याल रखें उसके साथ उसके साथ ही रंगारंग प्रोग्राम किया गया बच्चों का डांस वॉक किया गया सृष्टि फाऊंडेशन की संगीता जी के द्वारा इस उत्कृष्ट कार्य का सब ने बहुत सराहना की और अन्य ग्रुप के संस्था के लोग भी वहां उपस्थित थे।

CG – स्ट्रांग वूमेन’एस पावर क्लब को JCI रायपुर बामंजलि द्वारा उनके उत्कृष्ट कार्यक्रम के लिए सम्मानित किया गया…

स्ट्रांग वूमेन’एस पावर क्लब को JCI रायपुर बामंजलि द्वारा उनके उत्कृष्ट कार्यक्रम के लिए सम्मानित किया गया

रायपुर। JCI वामंजलि रायपुर द्वारा बहुत ही भव्य प्रोग्राम 26/7/25 को मार्क कालेज में किया गया था जिसमें गुप के बहुत से मेंबर्स ने भाग लिया और विजय हासिल की ग्रुप की ही शॉलनी शर्मा जिनका नित्यांगना डांस एकेडमी है उन्होंने तृतीय स्थान पा प्राप्त कर विजय हासिल की।

क्लब के लोगों ने खूब रिल्श बनाए और बहुत ही मौज मस्ती कर रहा के स्टॉल और फूड का भी आनंद लिया स सदस्य गण जो उपस्थित थे संस्थापिका नीता थापा, अध्यक्ष शकीला शकीला खान वरिष्ठ मेंबर्स में प्रेमलता त्रिपाठी ,प्रीति रानी तिवारी, वर्षा सोनी , सुषमा काले, रूपा चौधरी,नेहा श्वेता पांडा स्मिता अन्य मेंबर उपस्थित थे।

आज का राशिफल: रविवार को इनको हो सकता है धन लाभ, जानें किसकी चमकेगी किस्मत और कैसा रहेगा दिन

नया भारत डेस्क : आज का राशिफल कैसा होगा। किस राशि को आज के दिन खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए दिन बेहद खास होगा। हम आपको हर दिन आपके राशिफल (Daily Horoscope) की जानकारी देंगे जिसके जरिए आप अपनी दिनचर्या में खास बातों को ध्यान रख सकते हैं।

1 मेष-श्रावण शुक्ल तृतीया के दिन गुरु तृतीय होकर शुभ है।पँचम चन्द्रमा मङ्गलमय है। गुरु ऑपर्चुनिटी के साथ में है।ऑफिस विवाद को लेकर परेशान मत हों।सब बेहतर व बहुत जल्द अपने समय पर होगा।छात्र कॅरियर में सफल रहेंगे,न्यू रिस्पांसिबिलिटी लाभ देगी।ज्यादा इमोशन से बचें।हो सकता है कि लव पार्टनर आपको प्यार में ज्यादा ही समय दे लेकिन आपका कॅरियर भी महत्वपूर्ण है।छात्र शिक्षा व कॅरियर में सफलता के लिए खूब परिश्रम करें ।आज का उपाय — शिव उपासना करें।मूंग व गुड़ का दान आपके लिए हितकर रहेगा। शुभ रंग –पीला व सफेद।आज का शुभ अंक -01 व 03

2वृष- मीन के शनि ,चतुर्थ चन्द्रमा व कर्क के सूर्य इस राशि वाले जातकों को बड़ा लाभ दे सकते हैं।जाँब में बहुत जल्द प्रोन्नति की सम्भावना है।बहुत ज्यादा जर्नी से बचें।अपने दायित्व को पूर्ण करें। आपके किसी नजदीकी रिश्तेदार से ही आपका विवाद हो सकता है।क्रोध पर संयम रखें।शुक्र व चन्द्रमा प्रेम संबंधों में तनाव दे सकता है।जाँब में आप कुछ विशेष प्रोजेक्ट को सफल करने के पीछे लगे रहेंगे।हेल्थ को लेकर चिंतित रहेंगे।आज का उपाय -शिवपुराण का पाठ करें। शुभ रंग –नीला व आसमानी । आज का शुभ अंक –04 व 08

3 मिथुन-आज का दिन इस राशि के गुरु व द्वितीय चन्द्रमा घर परिवार के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य करने वाला है। स्टूडेंट्स सफल रहेंगे। आपके परफार्मेंस को लेकर मन प्रसन्न रहेगा। रुका हुआ कोई स्टडी प्रोजेक्ट पूर्ण होगा। स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे।आज आपकी लव लाइफ अच्छी रहेगी।युवा प्यार के मामले में ज्यादा इमोशन में पड़ने से बचें। आज का उपाय -सप्तश्लोकी दुर्गा का 09 बार पाठ व गुड़ का दान करें। शुभ रंग -हरा व नीला।आज का शुभ अंक -05 व 09

4कर्क-चन्द्रमा इसी राशि से द्वितीय गोचर में, गुरु मिथुन लेकिन मीन का शनि गोचर होने के कारण बिजनेस प्रोग्रेस में हर सम्भव प्रयास के बाद भी बहुत बड़ी सफलता नहीं मिल रही है।कॅरियर प्रोग्रेस में आपके लिए खुशखबरी रहेगी। स्टूडेंट्स टाइम मैनेजमेंट व स्टडी में संतुलन स्थापित करें तो भविष्य में बेहतर परिणाम पाएंगे।लव लाइफ में तनाव आ सकता है।प्रेम में विश्वास को कायम रखें।आज का उपाय –रुद्राभिषेक करें।भगवान शंकर जी की उपासना करते रहें व अन्न दान करें। शुभ रंग -लाल व नारंगी।शुभ अंक -05 व 07

5सिंह –राशि स्वामी सूर्य कर्क यानी व्यय,-द्वादश भाव में हैं।इस राशि के चन्द्रमा व मिथुन के गुरु गोचर से जाँब में मित्रों की सहायता से सफलता स्वतः मिलनी शुरू हो जाएगी।जाँब में विवाद की बातें अब दूर हो जाएंगी।लव लाइफ को और बेहतर करने के लिए कहीं टूर पर जाएं।आप अपनी ऊर्जा का सही उपयोग करें।सही दिशा में कार्य करें।आज का उपाय –तिल व उड़द का दान सबसे श्रेष्ठ दान है।शिव उपासना करें।शुभ रंग -नारंगी व लाल ।आज का शुभ अंक –04 व 06

6कन्या- सूर्य कर्क व शनि अब सप्तम गोचर में शुभ फल दे रहे हैं। दशम गुरु तथा सिंह के चन्द्रमा व्यवसाय के लिए मङ्गलमय है।जाँब में बड़ी सफलता से बहुत खुश रह सकते हैं।फेमिली में अपने दायित्वों का निर्वहन आप बखूबी करते हैं।आप जिससे भी बात करते हैं उसको आकर्षित कर लेते हैं।यह सकारात्मक ऊर्जा ही आपको सफल करेगी।धार्मिक यात्रा से मन प्रफुल्लित हो जाएगा।।छात्र सफल रहेंगे।कॅरियर अति उत्तम रहेगा।आप निःसंकोच अपनी समस्या मित्रों से शेयर करें। आज का उपाय –सुंदरकांड का पाठ करें ।गुड़ का दान करें।शुभ रंग -लाल व आसमानी।आज का शुभ अंक -04 ब 07

7तुला- नवम गुरु व एकादश चन्द्रमा मंगलमय है। चन्द्रमा गोचर घर के लिए मंगलमय हैं। खष्ठम शनि स्वास्थ्य के लिए शुभ है।बिजनेस में कुछ नवीन प्रोजेक्ट्स लाभान्वित करेंगे। व्यवसाय को लेकर गम्भीर रहेंगे।आज धार्मिक आयोजन का दिवस है।जर्नी सुंदर व अट्रैक्टिव रहेगी।आज आपकी सपरिवार यात्रा आपके मन को रोमांच व तनाव से मुक्त रखेगी।बिजनेस में पेपर वर्क में थोड़ी सी भी लापरवाही हानिप्रद हो सकती है।आज का उपाय –शिवपुराण का पाठ लाभकारी है। शुभ रंग –लाल व नारंगी।आज का शुभ अंक –05 व 06

8वृश्चिक-अष्टम गुरु व इस राशि से दशम भाव के चन्द्रमा धन लाभ देंगे।पँचम शनि गोचर संतान व कॅरियर की प्रगति में वृद्धि करेंगे। धार्मिक कार्यों से दिन आनन्द से भरा रहेगा।कॅरियर को लेकर चली आ रही कुछ चिंताएं जो मन मे थीं उनका समाधान भी हो जाएगा। कोई नई बिजनेस डील सफल करेगी।लव लाइफ में उथल पुथल रहेगी।हेल्थ में पेट को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे।आज का उपाय — उड़द का दान करने से कार्य बाधा समाप्त होती है।रुद्राभिषेक करें। शुभ रंग –पीला व लाल।आज का शुभ अंक –05 व 08

9 धनु- शनि चतुर्थ व सूर्य इसी राशि से अष्टम गोचर कर रहे हैं।आज का दिवस कल्याणकारी है। रुके धन का आगमन होगा। ऑफिस में विवादों से बचिए।जाँब को लेकर परेशान रहेंगे । बिजनेस ठीक रहेगा।स्वास्थ्य में लीवर से प्रॉब्लम की समस्या आ सकती है। लव लाइफ को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे।आज का उपाय –दुर्गासप्तशती का पाठ करें।मसूर व गुड़ का दान भी करें। शुभ अंक –03 व 06 आज का शुभ रंग –नारंगी व पीला

10मकर- गुरु खष्ठम,शनि तृतीय व सूर्य इसी राशि से सप्तम गोचर में है। शुक्र व चन्द्रमा बिजनेस वर्क को पहले से बेहतर करेंगे।आप प्रोफेशनल व्यक्ति हैं। किसी नवीन कार्य से बिज़नेस को सही दिशा दे सकते हैं। जो भी चीज मन या अन्तरात्मा की आवाज करने को मना करे वह कार्य मत करें। जाँब परिवर्तन का विचार आएगा। लव लाइफ में समय का अभाव कष्ट देगा।आज का उपाय –श्रावण माह में शिव उपासना आपकी सहायता करेगी।शिवलिंग का जलाभिषेक करें।मङ्गल के द्रव्य मसूर व गुड़ का दान करें। शुभ अंक -04 व 08।आज का शुभ रंग -नारंगी व सफेद

11 कुम्भ- सूर्य खष्ठम भाव में है।गुरु पँचम,शनि इसी राशि से द्वितीय में व गुरु मिथुन में हैं।आप बिजनेस में तनाव व कार्यों की अधिकता से परेशान रह सकते हैं।जाँब में न्यू प्रोजेक्ट को सही समय पर पूरा कर लेंगे। तुला के मित्र हेल्प कर सकते हैं।लव लाइफ में आज खूब समय देंगे।आज का उपाय —सिद्धिकुंजिकास्तोत्र का पाठ व अन्न का दान करें। गुरु व माता -पिता का आशीर्वाद लें।धार्मिक पुस्तकों का दान शुभ है।शुभ रंग –नीला व बैगनी।आज का शुभ अंक –05 व 07

12 मीन— सूर्य पँचम ,शनि इस राशि में तथा गुरु चतुर्थ गोचर में है। छात्रों का कॅरियर अब सकारात्मक दिशा में पहुँचेगी। चन्द्रमा व गुरु शुभ हैं।परिवार को लेकर खुश रहेंगे । जाँब में अपनी कार्य पद्धति को सही दिशा देंगे जिसमें आपके मित्रों का बहुत योगदान रहेगा। प्रेम जीवन में अति भावुकता से बचें। लव लाइफ सुंदर रहेगी।आज का उपाय –श्रावण माह में शिवपुराण का पाठ व सप्तअन्न का दान करें।शिव उपासना करें। शुभ रंग –लाल व पीला।आज का शुभ अंक –02 व 03

राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर रेशमलाल यादव को प्रसिद्ध कवि प्रभाकर शुक्ला ने दी बधाई

गेवरा-दीपका। श्रमिकों की आवाज बुलंद करने वाले जनप्रिय नेता रेशमलाल यादव को हिंद खदान मज़दूर फेडरेशन (एचएमएस) यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर प्रसिद्ध कवि प्रभाकर शुक्ला ने पुष्प गुच्छ भेंट कर शायराना अंदाज में बधाई दी।

कवि श्री शुक्ला द्वारा पठित ‘वो भी जा रहे है, हम भी जा रहे है, वो सर्वोच्च शिखर पे जा रहे है, हम अपने सफर पे जा रहे हैं, ये दीपका-गेवरा की नगर है, यहां खुशियों की लहर है’ कविता सुनकर बधाई देने आए यूनियन प्रतिनिधि, श्रमिक, अधिकारीगण एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने तालियों के माध्यम से सराहना व्यक्त की।

रेशमलाल यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त करने से गेवरा, दीपका, कुसमुंडा और कोरबा आसपास के क्षेत्रों में हर्ष और गर्व का माहौल है। शाम होते-होते श्री यादव को बधाई देने वालों का तांता लग गया। रेशमलाल यादव वर्षों से एसईसीएल सहित गेवरा क्षेत्र दीपका कुसमुंडा और कोरबा के मजदूरों के लिए संघर्षरत रहे हैं। वे सदैव श्रमिकों की आवाज को मंच और प्रबंधन के समक्ष मजबूती से रखते आए हैं।

मुख्यमंत्री की जीरो टोलरेंस नीति के तहत बड़ी कार्रवाई: स्वास्थ्य विभाग के सप्लायर पर राज्य जीएसटी विभाग की छापेमारी, 48 करोड़ की सप्लाई में 1 करोड़ की जीएसटी चोरी का खुलासा…

रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टोलरेंस की नीति और सरकारी खरीद में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता के तहत राज्य जीएसटी विभाग ने रायगढ़ स्थित मेसर्स श्याम सर्जिकल पर कार्यवाही की है। यह फर्म छत्तीसगढ़ सहित झारखंड और ओडिशा में भी सरकारी अस्पतालों को सर्जिकल और मेडिकल उपकरणों की आपूर्ति करती है।

राज्य जीएसटी विभाग की जांच में सामने आया है कि उक्त व्यवसायी ने स्वास्थ्य विभाग में विगत 4–5 वर्षों में लगभग 48 करोड़ रुपये की आपूर्ति की, जबकि वास्तविक खरीदी केवल 10 करोड़ रुपये की थी। प्रारंभिक जांच में यह भी स्पष्ट हुआ है कि व्यवसायी ने खरीदी मूल्य से 4–5 गुना अधिक दरों पर सामग्री की आपूर्ति कर 400 से 500 प्रतिशत तक लाभ कमाया। इस लाभ को छुपाने और जीएसटी देनदारी से बचने के लिए व्यवसायी ने अपने परिवारजनों के नाम पर तीन अन्य फर्में – राहुल इंटरप्राइजेज, नारायणी हेल्थकेयर, और पी.आर. इंटरप्राइजेस बनाईं तथा आपस में ही खरीदी बिक्री दिखाकर करीब 1 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी की।

इस मामले में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के स्पष्ट निर्देशों के अनुरूप वित्त मंत्री श्री ओ. पी. चौधरी द्वारा अधिकारियों को सरकारी आपूर्ति पर विशेष नजर रखने और किसी भी प्रकार की अनियमितता को तुरंत पकड़ने के लिए निर्देशित किया गया था। इसी के तहत राज्य जीएसटी विभाग की टीम ने यह प्रभावी कार्रवाई की है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा है कि राज्य सरकार सरकारी निधि और जन स्वास्थ्य से जुड़ी सेवाओं में किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेगी। इस प्रकार की धोखाधड़ी न केवल आर्थिक अपराध है, बल्कि जनहित के साथ विश्वासघात भी है।

प्रदेश सरकार ने ऐसे सभी आपूर्तिकर्ताओं और ठेकेदारों को चेतावनी दी है कि यदि कोई भी व्यक्ति या संस्था सरकारी व्यवस्था का दुरुपयोग करके अनुचित लाभ अर्जित करने का प्रयास करता है, तो उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह कार्रवाई राज्य शासन की ईमानदार, पारदर्शी और जनहितकारी प्रशासनिक दृष्टिकोण का उदाहरण है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि मुख्यमंत्री श्री साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार भ्रष्टाचार के विरुद्ध पूरी प्रतिबद्धता और सख्ती के साथ कार्य कर रही है।

CG – लव जिहाद : रोहिंग्या मुस्लिम पर हिंदू लड़की से पहचान छुपाकर शादी करने का आरोप, मचा बवाल, हिंदू संगठनों ने की जांच की मांग…..

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से लव जिहाद का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें एक रोहिंग्या मुस्लिम पर हिंदू लड़की से पहचान छुपा कर शादी करने का आरोप लगा है। मामला उस समय तूल पकड़ा जब हिंदू जागरण मंच ने अपर कलेक्टर और विवाह अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर इस विवाह पर आपत्ति दर्ज कराई और इसे साजिश बताते हुए विस्तृत जांच की मांग की। इसके बाद अपर कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) को पत्र लिखकर दस्तावेजों की जांच के निर्देश दिए हैं।

दरअसल, कटघोरा निवासी 24 वर्षीय तौसीफ मेमन नामक युवक और एक हिंदू युवती ने विशेष विवाह अधिनियम, 1954 के अंतर्गत जिला विवाह अधिकारी के समक्ष विवाह के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था। इस आवेदन पर नियमानुसार इश्तेहार भी प्रकाशित किया गया। लेकिन इसके पश्चात युवती की मां और राजपूत क्षत्रिय समाज के सदस्यों ने विवाह पर गंभीर आपत्तियाँ दर्ज करवाईं।

आवेदकों के विरोध में दी गई आपत्ति में कहा गया है कि तौसीफ मेमन रोहिंग्या मुसलमान है और उसका संबंध उत्तर प्रदेश के कथित धर्म प्रचारक जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा से जुड़ा है, जो पहले से विवादित रहा है। आरोप है कि तौसीफ ने युवती का नाम बिना किसी विधिक प्रक्रिया के ‘सोना मेमन’ के रूप में दर्शाकर मैरिज सर्टिफिकेट में जोड़ा है। इस कथित फर्जीवाड़े को प्रशासन और न्यायालय को गुमराह करने का प्रयास बताया गया है।

CG – गांव में मिला देशी बंदूक का जखीरा, मौके पर पहुंची पुलिस, फिर जो हुआ…..

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर पुलिस ने नक्सल मुक्त गांव में अभियान चलाकर ग्रामीणों के कब्जे से 37 नग देशी भरमार बंदूक बरामद किया है। यह कार्रवाई एसपी वैभव बैंकर, एएसपी विश्वदीपक त्रिपाटी के निर्देश पर थाना सामरीपाठ पुलिस ने की है।

जानिए क्या था पूरा मामला

दरअसल, बलरामपुर-रामानुजगंज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना सामरीपाठ क्षेत्र के ग्राम चुनचुना, चरहू, ग्राम भूताही, ग्राम पीपरढाबा, ग्राम पुन्दाग के ग्रामीणों के पास देशी बंदूक रखी हुई है। ये ग्राम पहले नक्सलियों के कब्जे में थे और अब इन ग्रामों को नक्सल मुक्त करा दिया गया है। पुलिस प्रशासन द्वारा इन ग्रामों में जन कल्याणकारी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाया भी जा रहा है। लोग भी बड़ी संख्या में प्रशासन से जुड़ रहे हैं।

मुखबिर से मिली सूचना को एसपी वैभव बैंकर ने गंभीरता से लिया और सामरीपाठ निरीक्षक को अभियान चलाकर ग्रामीणों के कब्जे से बंदूक बरामद करने के निर्देश दिये। सामरीपाठ पुलिस ने अभियान चलाकर गांवों के ग्रामीणों के कब्जे से 37 नग बंदूक बरामद किया गया।

जब्त बंदूकों की संख्या

ग्राम चुनचुना से 14 नग बंदूक

चरहू से 8 नग

भूताही से 8 नग

पीपरढाबा से 3 नग

भतर चरहू से 2 नग

पुन्दाग से 2 नग।

ग्रामीणों के कब्जे से 37 नग देशी भरमार बंदूक बरामद कर धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। पूछताछ में सभी आरोपियों ने खेत व फसल की सुरक्षा एवं जंगली जानवरों से स्वयं की सुरक्षा हेतु बंदूक रखना बताया गया। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच कार्रवाई कर रही है।

विधायक राजेश अग्रवाल ने सैकड़ो तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुका का वितरण कर किया सम्मान,सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के संबंध में दी विस्तार से जानकारी।

((नयाभारत सितेश सिरदार सरगुजा):–
जिला लघु वनोपज सहकारी समिति मर्यादित द्वारा उदयपुर वन विभाग कार्यालय के सभागार में शनिवार को चरण पादुका वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में विधायक राजेश अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि राकेश अग्रवाल, देवगढ़ मंडल अध्यक्ष अखंड विधायक सिंह, रामगढ़ मंडल अध्यक्ष प्रबोध सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष उदयपुर अनिल सिंह,मंबोध सिंह ,युवा मोर्चा अध्यक्ष बुध मोहन सिंह ,दीपक सिंघल,सावन अग्रवाल, कल्पना भदोरिया ,आकाश जायसवाल, बिट्टू सिंह मरकाम, शुभम भदोरिया संहित अन्य जनपद प्रतिनिधि शामिल हुए । विधायक राजेश अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात उदयपुर विकासखंड से सैकड़ो तेंदूपत्ता संग्रहको को चरण पादुका का वितरण करते हुए चरण पादुका वितरण के दौरान विधायक राजेश अग्रवाल ने स्वयं ही तेंदूपत्ता संग्रहको के पैरों में चरण पादुका पहनाया और उनका सम्मान किया। तेंदूपत्ता संग्रहकों को सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। साथी उन्होंने कहा कि तेंदूपत्ता तोड़ने के दौरान तेंदूपत्ता संग्रामगों को होने वाली परेशानियों को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के द्वारा चरण पादुका योजना प्रारंभ किया गया था और पूर्ववर्ती कांग्रेश सरकार के द्वारा इस योजना को बंद कर दिया गया था छत्तीसगढ़ के विष्णु देव साय सरकार एवं वन मंत्री केदार कश्यप जी ने सशक्त रूप से पुनः चरण पादुका योजना को लागू किया है। तथा छत्तीसगढ़ सरकार ने 4000 प्रति मानक बोरा से बढ़ाकर 5500 प्रति मानक बोरा तक बढ़कर संग्राहकों को राहत और सम्मान दिया है।