मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

CG कैबिनेट ब्रेकिंग : इस तारीख को होगी मंत्रिपरिषद की अहम बैठक, लिये जा सकते हैं बड़े फैसले…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक रखी गई है। यह बैठक 30 जुलाई सुबह 11 बजे मंत्रालय महानदी में आयोजित होगी। मीटिंग में सारे मंत्री मौजूद रहेंगें। बैठक खतम होने के बाद डिप्टी सीएम अरूण साव मीडिया के पत्रकारों से चर्चा कर महत्वपूर्ण फैसलों पर लिये गये निर्णय की जानकारी देंगे।

ख़राब सड़क और बिना सेफ्टी दिवाल के पुलिया के मरम्मत के लिए SECL उपक्षेत्रीय प्रबंधक को पार्षद अश्वनी मिश्रा ने लिखा पत्र……

नयाभारत कोरबा जिले के नवगठित नगर पालिका परिषद बाॅंकीमोंगरा अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 13 कटाईनार -01 स्थित संजय पान ठेला के पास खराब सड़क और दोनों तरफ बिना दीवार के पुलिया की जर्जर स्थिति को अवगत कराने और मरम्मत कार्य व पुलिया का दीवार को बनवाने कि मांग करते हुए पार्षद मिश्रा ने उपक्षेत्रीय प्रबंधक को पत्र लिखाते हुए बताया है जिसकी मरम्मत की अति शीघ्र आवश्यकता है।

खराब सड़क और बिना दीवार के पुलिया के कारण पूर्व में अनेक प्रकार की घटनाएं भी होचुकी है उपक्षेत्रीय प्रबंधक का ध्यानाकर्षित कराते हुए पत्र में मिश्रा ने कहा है कि यहां से गुजरने वाले राहगीरों पर हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है,कोई अप्रिय घटना होने से पहले ही इस समस्या के निराकरण किया जाना चाहिए।

CG – कांग्रेस परिवार ने भूतेश्वर महाकाल की पालकी यात्रा का किया भव्य स्वागत…

कांग्रेस परिवार ने भूतेश्वर महाकाल की पालकी यात्रा का किया भव्य स्वागत

जगदलपुर। आज बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य जी के निर्देश पर शहर कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा सावन के तीसरे सोमवार के पावन अवसर पर आयोजित भूतेश्वर महाकाल की भव्य पालकी यात्रा का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया…

इस शुभ अवसर पर लता निषाद, जाहिद हुसैन,हनुमान द्विवेदी, रविशंकर तिवारी,विक्रम सिंह डांगी, प्रशांत जैन, सहदेव नाग, सुषमा सुता,निकेत झा,विजेंद्र ठाकुर, अनुराग महतो,पार्षद सूर्या पानी,लोकेश चौधरी, जस्टिन भवानी,शुभम यदु,ललिता राव,एस नीला,आभास महंती,सायमा अशरफ, कमला भत्रा आदि मौजूद रहे…

CG – कलेक्टर का बड़ा एक्शन : 55 अधिकारी-कर्मचारियों को जारी किया नोटिस, इस वजह से गिरी गाज, जाने पूरा मामला…..

सारंगढ़। कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौज ने कलेक्टोरेट की विभिन्न शाखाओं और विभागीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई अधिकारी-कर्मचारी कार्यालय में अनुपस्थित पाए गए। इस पर कलेक्टर ने सिविल सेवा आचरण 1965 के तहत 55 अधिकारी-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि सभी अनुपस्थित कर्मचारियों से जवाब प्राप्त होने के बाद विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान अपर कलेक्टर एस.के. टंडन और सीईओ इंद्रजीत बर्मन भी उपस्थित रहे।

इन विभागों में हुई कार्रवाई

कलेक्टर ने कलेक्टोरेट, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय, तहसील कार्यालय, लोक निर्माण विभाग (PWD), जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, बीईओ, बीआरसी, आदिवासी विकास सहित कई शाखाओं का निरीक्षण किया। जिन कर्मचारियों के नाम नोटिस में शामिल हैं, उनमें विकास खंड शिक्षा अधिकारी रेशम लाल कोसले, कलेक्टोरेट के सहायक ग्रेड-2 शैलेन्द्र पटेल, सोमदत्त पटेल, ममता नंदे, भू-अभिलेख शाखा के कमल सिंह ठाकुर, विकास साहू, गीता नायक, खनिज शाखा के सूरज महंत, अनुराग नंद, ज्योति पाल, गिरिवर कुर्रे, करम यादव, इंदु प्रधान, रितेश साहू, डी.के. हरदिहा, संतोष देवांगन, पिंकी कंवर, मिनकेतन जायसवाल, राजेश गुप्ता, अरविंद पटेल, निशांत यादव, कांता उरांव, संजय सिदार, सुभाष उरांव, पूजा बरेठ, अंजनी अरिल्ले, सोमेश्वर यादव, साधुराम साव, ठाकुर राम राठिया, गिरीश पटेल, गजेन्द्र यादव, छवि श्याम धृतलहरे, लोमेश राठिया, सत्यानंद अजगल्ले, नितीश निराला, एन.के. भारती, एस.आर. अजय, रविन्द्र पटेल, रूपा रत्नेश, मधु देवांगन, विवेक सिदार, पंकज साहू, उमाकांत और बाल्मीकि सिदार शामिल हैं।

जनपद पंचायत और विद्युत विभाग में भी नोटिस

कलेक्टर के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर अनिकेत साहू ने जनपद पंचायत सारंगढ़ का निरीक्षण किया। यहां लेखा अधिकारी मालिकराम लहरे और स्टेशन मास्टर आर.एल. चौहान अनुपस्थित मिले।

इसी तरह विद्युत विभाग में सहायक ग्रेड-3 ज्योति पटेल, रुस्तम बंजारे और मीन निराला अनुपस्थित पाए गए। इन सभी को भी नोटिस जारी किया गया है।

कलेक्टर डॉ. कन्नौज ने कहा कि सरकारी कार्यालयों में समय पर उपस्थिति और कार्यप्रणाली में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर आगे की कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

CG – हर संभव फाऊंडेशन की मातृ शक्तियों ने सीमा पर तैनात सैनिक भाइयों के लिए राखी भेज कर स्नेह आशीर्वाद दिया…

रायपुर। हर संभव फाऊंडेशन की मातृ शक्तियों ने सीमा पर तैनात सैनिक भाइयों के लिए राखी भेज कर स्नेह आशीर्वाद दिया। सभी महिलाएं हरा परिधान हरि साड़ी हरी चूड़ियां और हरा भरा श्रृंगार में सज धज कर आई थी गेम में भी हरी चूड़ियों का गेम रखा गया सभी महिलाएं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और माहौल बहुत ही खुशनुमा हो गया गेम काफी मजेदार रहा प्रकृति एवं पर्यावरण को सुरक्षित रखने का सभी महिलाओं ने संकल्प लिया एवं सभी महिलाएं एक पौधा अपने घर में सावन में लगाकर फोटो खींचकर भी देने का वादा किया।

संस्था के अध्यक्ष पुष्पलता त्रिपाठी संरक्षक सीमा छाबड़ा सचिव प्रीति मिश्रा कोषाध्यक्ष ममता गुप्ता डॉ. रुना शर्मा डॉ प्रीति उपाध्याय रेवती सिंह नीलू वर्मा अदिति अग्निहोत्री प्रीति चौहान गुरदीप पूजा अर्चना शर्मा श्वेता घुरूई महक अंदानी पूजा जुमरानी मान्य जुमरानी रश्मि साहिबी निधि तुरकर रागनी गोगिया दीपाली दुबे मंजू मिश्रा प्रीति तिवारी राधा रानी श्रीवास प्रेमलता त्रिवेदी तृप्ति सक्सेना सरिता झा भारती शुक्लाआदि महिलाएं सम्मिलित रहे।

CG – छात्रा की मौत : करंट लगने से 6वीं कक्षा की छात्रा की मौत, ऐसे हुई हादसे की शिकार, परिवार में पसरा मातम….

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां 6वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा की करंट लगने से मौत हो गई। हादसे के बाद छात्रा को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों नेके में आ गई और मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ी। उसे सिम्स अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया है और मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

भीलवाड़ा होगा टीबी मुक्त: डॉ. गोस्वामी

भीलवाड़ा। जिला स्वास्थ्य समिति एवं इन्डियन रेडक्रास सोसायटी भीलवाड़ा के सयुंक्त तत्वाधान मे आयोजित टीबी मुक्त भारत अभियान को लेकर जिले के सभी ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिकित्सा अधिकारी, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिकित्सा अधिकारी उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला क्षयरोग अधिकारी सहित सभी चिकित्सकों की बैठक आईएमए हाल महात्मा गॉंधी चिकित्सालय परिसर में आयोजित की गई। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पदेन सदस्य जिला स्वास्थ्य समिति एवं रेडक्रास के जिला सचिव रमेश मून्दड़ा ने बताया कि टीबी मुक्त भारत अभियान को लेकर भीलवाड़ा जिला वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त हो इसके लिए जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सी. पी. गोस्वामी ने जिलें के हर स्वास्थ्य अधिकारी एंव डाक्टर को जिलें मे सभी 4000 टीबी मरीजों के पास कार्य योजना को लेकर पहूचनां होगा ओर स्थानीय लोगों से सहयोग लेते हुए भीलवाड़ा जिलें को 2025 तक टीबी मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित करना होगा। इसके लिए जिलें के सभी अधिकारियों को मिटींग के द्वारा टीबी मरीजों को पहचान कर क्षेत्र वाईज बाटं कर उन्हें पोषण किट उपलब्ध करवा कर डाइरेक्ट फंड ट्रांसफर (डीएफटी) स्कीम से जोड़ना होगा जिससे उनके खाते में सीधी राशि जमा की जा सके। इस अवसर पर उपस्थित सभी टीबी मरीजों को भी जिलें के स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा पोषण किट उपलब्ध कराया जाकर एक पहल के रूप में जिलें भर की शुरुआत इन्डियन रेडक्रास सोसायटी द्वारा की गई।

भीक्षावृत्ति में लिप्त 3 बच्चो को करवाया मुक्त

भीलवाड़ा। रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 तथा नवाचार संस्थान द्वारा एक्सेस टू जस्टिस फॉर चिल्ड्रन के तहत विश्व मानव दुव्यापार के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बाल अधिकारिता विभाग एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक धर्मराज प्रतिहार के निर्देशानुसार चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 के परियोजना समन्वयक हेमंत सिंह सिसोदिया, सुपरवाइजर राजेश कुमार खोईवाल, केस वर्कर अरविंद वर्मा, शिवराज खटीक, रेलवे सुरक्षा बल के सहायक उप निरीक्षक प्रेम सिंह एवं नवाचार संस्थान के समन्वयक जितेंद्र सिंह तोमर, भगवत सिंह चारण, अनिल ओझा एवं सामाजिक कार्यकर्ता देवेन्द्र सिंह भाखर एवं लक्ष्मण मेघवंशी ने जागरूकता अभियान का संचालन किया। सहायक उप निरीक्षक प्रेम सिंह ने रेलवे स्टेशन पर मौजूद सभी नागरिकों को जानकारी दी कि अगर स्टेशन पर किसी प्रकार का बाल तस्करी का मामला आता है, तो तुरंत हेल्पलाइन 1098 पर संपर्क करें। जिससे बाल तस्करी को रोका जा सके । साथ ही रेलवे पुलिस फोर्स के टोल फ्री नंबर की जानकारी देते हुए बताया गया कि किसी लड़का वा लड़की का तस्करी होता है, तो हमे सतर्क रहना है तथा तुरंत सरकार के टोल फ्री नंबर 1098 में कॉल करके सूचना देना है इसके बाद बच्चो को या बच्चा को रेस्क्यू कर उसे बचाया जा सके। नवाचार संस्थान के समन्वयक जितेंद्र सिंह ने बाल तस्करी , बाल जौन उत्पीड़न, बाल मजूरी तथा बाल विवाह के खिलाफ नवाचार संस्थान द्वारा चलाए जा रहे अभियान को विस्तार पूर्वक जानकारी दी। नवाचार संस्थान के सचिव अरुण कुमावत ने बताया कि रेलवे बोर्ड, भारत सरकार के निर्देश पर यह जागरूकता अभियान सभी रेलवे स्टेशनों में चलाया जा रहा है। मानव दुव्यापार तथा तस्करी के खिलाफ यह अभियान आगामी 30 जुलाई विश्व मानव दुव्यापार विरोधी दिवस तक जारी रहेगा। नवाचार संस्थान की सूचना पर चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 मानव तस्करी विरोधी इकाई व रेलवे सुरक्षा बल द्वारा 3 बच्चों को डिटेन कर बाल कल्याण समिति भीलवाड़ा के समक्ष पेश कर पुनर्वास हेतु शेल्टर होम में बच्चो को रखवाया है।

जिला स्तरीय बंधक श्रमिक सतर्कता समिति गठित

समिति के सदस्य गण

भीलवाड़ा। बंधक श्रम पद्धति (उत्सादन) अधिनियम, 1976 की धारा 13(2) के प्रावधानों के अन्तर्गत भीलवाड़ा जिले में जिला स्तरीय बंधक श्रमिक सतर्कता समिति गठित जिसका कार्यकाल दो वर्ष की अवधि के लिए रहेगा एवं इसकी बैठक प्रत्येक दो माह में एक बार आयोजित की जाएगी। सासंद प्रवक्ता विनोद झूरानी ने बताया कि समिति के अध्यक्ष जिला कलक्टर भीलवाड़ा, उप श्रम आयुक्त सदस्य सचिव एवं पुरण डिडवनिया नंद किशोर बैरवा, हीरालाल बोहरा,नंदलाल सैनी और प्रेम विश्नोई को सदस्य मनोनीत किया गया है। यह समिति श्रमिकों के हितों के लिये कार्य करेगी। श्रमिको के लिये राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने का कार्य यह समिति करेगी।

बंधन कौन-कौन से हैं और उनसे मुक्ति कैसे मिलेगी, दुखों से मुक्ति कैसे मिलेगी – रक्षाबंधन कार्यक्रम में यह समझाया जाएगा – बाबा उमाकान्त महाराज

बंधन कौन-कौन से हैं और उनसे मुक्ति कैसे मिलेगी, दुखों से मुक्ति कैसे मिलेगी – रक्षाबंधन कार्यक्रम में यह समझाया जाएगा – बाबा उमाकान्त महाराज

रक्षाबंधन 2025 का कार्यक्रम 7, 8 और 9 अगस्त को झुंझुनूं, राजस्थान में होगा

झुंझुनूं, राजस्थान सतगुरु बाहर में जगत संसार के बंधन खोलने का काम करते हैं और अंदर में जीवात्मा को प्रभु के प्रेम बंधन में बाँधते हैं।

“जब सतगुरु पकड़े बांह, तो काल कभी रोके नहीं, काल कभी टोके नहीं”

नया भारत डेस्क‌। वक्त के समरथ सतगुरु द्वारा बताए गए साधन को करने का कार्य साधना कहलाता है और साधना करने से संसार के संकट खत्म हो जाते हैं। इसलिए इधर-उधर दौड़ लगाने के बजाय एक ही रास्ता साध लिया जाए तो सब बात बन जाती है।

“जिन्हें गुरु लगे अति प्यारे, तिन कुल कुटुम्ब सब तारे”
ऐसे साधकों के साथ जीवन रक्षा व जीवात्मा की रक्षा के लिए अंतर्मुखी साधना करवाने की, भवसागर से पार उतरने का, दुःख तकलीफों को दूर करने का उपाय बताने के लिए बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी बाबा उमाकान्त जी महाराज अपने मुख्य आश्रम उज्जैन से चलकर के इस कार्यक्रम में पधार रहे हैं। अतः इस पावन पर्व में, इस अवसर को चूकना नहीं, क्योंकि खराब समय में ऐसा मौका बार-बार मिलता नहीं है।

रक्षाबंधन कार्यक्रम पर बाबा उमाकान्त महाराज के वचन

बंधन से मुक्ति कैसे मिलेगी और बंधन कौन-कौन से हैं, किस तरह के बंधन में जीव फंसा हुआ है, जकड़ा हुआ है, मुक्ति कैसे मिलेगी, मोक्ष कैसे मिलेगा, दुखों का जो पहाड़ टूट रहा है, दुखों के समुद्र में इंसान पड़ा हुआ है; उससे मुक्ति कैसे मिलेगी, छुटकारा कैसे मिलेगा; तो यह सब बातें वहां समझाई, बताई जाएंगी। और बहुत से लोग ये जो तकलीफ झेल रहे हो अगर उस तकलीफ से, उस रास्ते से आपको लाभ मिल जाएगा तो जो भी भाड़ा, किराया खर्चा करोगे, अपनी गाड़ी के तेल का खर्चा करोगे, वह आपके अन्य खर्चों से जो दवा में खर्चा करते हो, इधर-उधर भागते दौड़ते हो सुख और शांति के लिए, तकलीफ दूर करने के लिए, वह तेल का खर्चा बहुत कम रहेगा। तो बराबर कोशिश करो कि हम पहुंचें।

*बाबा उमाकान्त जी महाराज द्वारा सतसंग एवं नामदान कार्यक्रम*

7 अगस्त 2025 – सायं 5 बजे ध्यान -भजन व संदेश, 8 अगस्त 2025 – प्रातः एवं सायं 5 बजे ध्यान-भजन व संदेश, 9 अगस्त 2025 – प्रातः 5 बजे से ध्यान भजन व संदेश, तत्पश्चात रक्षासूत्र एवं प्रसाद वितरण। स्थान- लाम्बा फार्म हाउस, गवर्मेंट आई.टी.आई कॉलेज के पास, गुढ़ा रोड, उदावास, झुंझुनू, राजस्थान