मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

CG – सूरजपुर पुलिस ने स्कूली छात्रों को यातायात, साइबर एवं नशे से बचाव संबंधी छात्रों के सवालों का पुलिस अधिकारियों ने किया समाधान…

सूरजपुर पुलिस ने स्कूली छात्रों को साइबर अपराध से बचने के बताए टिप्स, नशे से दूरी है जरूरी अभियान नवजीवन के तहत लोगों को नशा से बचाने बताई छात्रों की भूमिका और यातायात नियम जीवन में क्या मायने है बताया। यातायात, साइबर एवं नशे से बचाव संबंधी छात्रों के सवालों का पुलिस अधिकारियों ने किया समाधान।

सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देशन में साइबर, महिला, यातायात सुरक्षा एवं नशे से बचाव के लिए जिले की पुलिस के द्वारा व्यापक तौर पर जन जागरूकता का अभियान चलाकर स्कूली छात्रों को इन विषयों पर जागरूक कर रही है। शुक्रवार, 25 जुलाई 2025 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो के मार्गदर्शन में थाना जयनगर पुलिस के द्वारा स्वामी आत्मानंद स्कूल, चौकी खड़गवां ने हाईस्कूल धरमपुर, चौकी लटोरी ने हाईस्कूल करवां, थाना विश्रामपुर ने शासकीय हाईस्कूल, थाना रामानुजनगर ने हाईस्कूल परशुरामपुर, थाना भटगांव के द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर जरही के स्कूली छात्रों को साइबर अपराध से बचाव के लिए ‘‘साइबर कॉप अभियान’’, महिला व छात्रों की सुरक्षा के लिए ‘‘पुलिस रक्षा टीम’’, नशे से दूरी है जरूरी अभियान ‘‘नवजीवन’’, यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराने और जन जागरूक के लिए ‘‘सुगम सफर अभियान‘‘ इन चारों विषयों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देकर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया। इन आयोजनों के दौरान छात्रों के द्वारा यातायात, नशे से बचाव, साइबर अपराध से बचाव संबंधी अपने सवालों का जिक्र भी किया जिसका समाधान पुलिस अधिकारियों के द्वारा किया गया।

साइबर अपराध से बचने पुलिस ने बताए टिप्स।

जागरूकता कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों ने बढ़ रहे साइबर अपराधों के सम्बन्ध में जागरूक किया। इस दौरान बताया कि किसी अन्जान व्यक्ति से अपना ओटीपी शेयर न करें। यदि किसी के साथ साइबर फ्रॉड होता है तो वह तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर सम्पर्क कर अपनी शिकायत दर्ज कराएं, ताकि समय रहते ऐसे मामलों में कार्रवाई की जा सके।

वहीं साइबर अपराध से बचाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, जिसमें एटीएम कार्ड का प्रयोग करते समय अनजान व्यक्तियों से सहयोग लेने से बचने व अपने एटीएम पिन को छिपाकर प्रयोग करने से संबंधित जानकारी दी गई। वहीं अनजान व्यक्ति फोन करने वाले को अपने बैंक खाता संख्या, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, एटीएम नम्बर पिन की जानकारी और ओटीपी कतई न बताने की जानकारी दी। सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदर्शित किए जाने वाले लुभावने विज्ञापनों से प्रभावित होकर वस्तुओं के खरीदने से बचें या खरीदने से पहले विक्रेता की भलि-भांति सत्यापन करने और अपना प्रोफाइल लॉक रखने कहां। पासवर्ड समय-समय पर बदलते रहने के निर्देश दिए। वहीं किसी भी कस्टमर केयर से संपर्क करने के लिए अधिकृत वेबसाइट में दिए गए हेल्पलाइन नंबर का ही प्रयोग करने की समझाईश दी।

पुलिस अधिकारियों ने छात्रों को बताया कि गूगल से किसी भी कस्टमर केयर का नंबर सर्च न करें, नहीं तो आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है। वहीं केवाईसी के नाम पर एनीडेस्क, टीम विवर, क्विक सपोर्ट, आदि ऐप्स डाउनलोड न करें। जालसाज इसके माध्यम से आपके मोबाइल कम्प्यूटर का एक्सेस लेकर धोखाधड़ी कर सकते है। इसलिए अनजान लिंक को कतई न खोलें, न ही किसी अनजान व्यक्ति के कहने पर लिंक ओपन करें।

यातायात नियमों का जीवन में क्या मायने है बताया।

पुलिस के द्वारा सुरक्षित यातायात एवं जन जागरूकता के लिए सुगम सफर अभियान के तहत छात्रों को बताया कि यातायात नियमों का पालन हमारे जीवन में सुरक्षा, व्यवस्था और सुचारू यातायात सुनिश्चित करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। यह न केवल व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए आवश्यक है, बल्कि दूसरों की सुरक्षा के लिए भी जरूरी है।

यातायात नियमों का पालन करने से सड़क दुर्घटनाओं और चोटों का खतरा कम होता है, सड़कों पर यातायात सुचारू रूप से चलता है और भीड़भाड़ कम होती है, यातायात नियमों का पालन करने से लोगों में अनुशासन और जिम्मेदारी की भावना विकसित होती है और हम सभी की एक नैतिक कर्तव्य है जो सभी सड़क उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित और सामंजस्यपूर्ण वातावरण बनाने में मदद करता है। पुलिस ने छात्रों से यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित आवागमन करने, दो पहिया वाहन में तीन सवारी न चलने, कार चलाने एवं बैठने पर सीट बेल्ट का उपयोग करने की समझाईश दी।

नशे से लोगों को बचाने छात्रों की भूमिका बताई।

नशे से दूरी है जरूरी अभियान ‘‘नवजीवन‘‘ के तहत पुलिस अधिकारियों ने छात्रों से कहा कि युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए समाज और पुलिस की साझेदारी का मजबूत प्रयास है। इसका मुख्य उद्देश्य किशोरों और युवाओं को नशे के नुकसान के बारे में जागरूक करना, उन्हें नशे से दूर रखना और जो पहले से नशे की चपेट में हैं, उन्हें सही परामर्श और उपचार के लिए प्रेरित करना है। छात्रों को कहा कि लोगों को नशा से बचाने में आपकी भूमिका महत्वपूर्ण है, जब आप जागरूक होंगे तभी औरों को भी इसके प्रति जागरूक कर सकेंगे। नशा न केवल स्वास्थ्य को खराब करता है, बल्कि सामाजिक प्रतिष्ठा और भविष्य को भी नुकसान पहुंचाता है। इस दौरान स्कूल के प्राचार्य, शिक्षकगण व स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

CG – बाबा धाम के लिए शुक्रवार को 60 से अधिक श्रद्धालुओं का दल जगदलपुर से हुआ रवाना…

CG – बाबा धाम के लिए शुक्रवार को 60 से अधिक श्रद्धालुओं का दल जगदलपुर से हुआ रवाना…

जगदलपुर। जगदलपुर से बाबा धाम के लिए शुक्रवार को श्रद्धालुओं का दल रवाना हुआ। इस दल में 60 से अधिक श्रद्धालु बाबा धाम के लिए रवाना हुए, जिसमें महिला, पुरुष, बच्चे व वृद्ध जन शामिल है।

स्थानीय रेलवे स्टेशन में बस्तर सांसद महेश कश्यप, महापौर संजय पाण्डे, नगर निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन, एमआईसी सदस्य लक्ष्मण झा ने श्रद्धालुओं का स्वागत पुष्पमाला पहनाकर व मुंह मीठा कराकर किया।

रेलवे स्टेशन बोल बम के जयकारे से गूंज उठा। 3 अगस्त को श्रद्धालुओं का यह दल वापस जगदलपुर लौटेगा।

CG – एक अच्छा लीडर समाज, संस्था और राष्ट्र के लिए दिशा देने वाला दीपक होता है – संजय पाण्डे

एक अच्छा लीडर समाज, संस्था और राष्ट्र के लिए दिशा देने वाला दीपक होता है – संजय पाण्डे

नेतृत्व क्षमता के विकास हेतु सेमिनार आयोजित

महापौर संजय पाण्डे ने साझा किए अपने अनुभव

जगदलपुर। संस्कार द स्मार्ट स्कूल में आज ‘लीडरशिप’ विषय पर एक प्रेरणादायक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगदलपुर महापौर संजय पाण्डे रहे वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन एवं समाजसेवी विवेक जैन उपस्थित रहे। शाला परिवार के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, विद्यार्थी बड़ी संख्या में कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में नेतृत्व क्षमता का विकास करना एवं उन्हें सामाजिक उत्तरदायित्वों के प्रति सजग बनाना रहा। सेमिनार को संबोधित करते हुए महापौर संजय पाण्डे ने कहा हम सब यहां यह समझने आए हैं कि लीडरशिप क्या होती है। नेतृत्व करना केवल आदेश देना नहीं, बल्कि सेवा का अवसर और जिम्मेदारी निभाने का अवसर होता है। एक सच्चा लीडर वह होता है जो सभी को साथ लेकर टीम वर्क की भावना से कार्य करता है।

उन्होंने अपने छात्र जीवन की प्रेरणादायक यात्रा साझा करते हुए बताया कि उन्होंने किस प्रकार छात्र राजनीति से अपने सार्वजनिक जीवन की शुरुआत की और समय के साथ समाज व जनसेवा के प्रति समर्पित होते गए। उन्होंने बताया कि वह बचपन से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े और छात्र जीवन में दो बार निर्वाचित अध्यक्ष बने साथ ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से भी जुड़े रहे। आज वह जो कुछ भी हैं संघ एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कारण है।

जहां उन्होंने सीखा देश प्रथम, देश के प्रति उनका स्पष्ट दृष्टिकोण। पिछड़े हुए लोगों की सेवा करना और सच को सच और गलत को गलत निर्णय लेने की क्षमता। उन्होंने बताया की पश्चिम बंगाल का तीन बीघा क्षेत्र जब बांग्लादेश को सौपा जा रहा था तो देशव्यापी इस आंदोलन का छत्तीसगढ़ में उन्होंने नेतृत्व किया और उन्हें जेल भी जाना पड़ा। इसी प्रकार कश्मीर के श्रीनगर में लाल चौक पर तिरंगा फहराने जब सारे देश के युवा उधमपुर में एकत्रित हुए तो वहां पर भी गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने कहा आज हमारा भारत देश वैश्विक मंच पर अग्रणी भूमिका निभा रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत निरंतर प्रगति कर रहा है। मैं स्वयं उनके विचारों और कार्यशैली से प्रेरित होकर समाज और संस्था के प्रति समर्पित भाव से कार्य कर रहा हूं।

इस अवसर पर शाला के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नवीन भावसार ने कहा 1300 बच्चे यहां अध्ययनरत है और भारतीय संस्कृति के अनुसार उन्हें यहां शिक्षा दी जाती है। स्कूल में लीडरशिप विकास के तहत सभी बच्चों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।

इस अवसर पर संस्थापिका सुमन भावसार, प्राचार्य एनी पॉल, व्यवस्थापक एलेक्स मेथ्यू, शिवांगी भूरा, हेमलता, हिना झा, वी. श्रुति सहित सभी शिक्षकगण और विद्यार्थी उपस्थित रहे। समापन पर सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया और छात्रों को लीडर बनने हेतु प्रेरित किया गया।

CG:सावन के चौथा सोमवार 4 अगस्त को जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा कांवड यात्रा निकालेंगे भेड़नी से जल लेकर महाकाल मंदिर देवरबीजा में करेंगे जलाभिषेक..यहा आठवां वर्ष

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा पूर्व विधायक आशीष छाबडा के नेतृत्व में नर्मदा धाम भेडनी से जल लेकर प्राचीन महाकाल मंदिर देवरबीजा तक शिव भक्तों के साथ आठवां वर्ष यात्रा निकालेंगे

बेमेतरा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा के द्वारा विशाल कांवड यात्रा 4 अगस्त को निकाला जाएगा नर्मदा धाम भेडनी से महाकाल मंदिर देवरबीजा आशीष छाबड़ा द्वारा 2018 में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद से हर सावन माह में नर्मदा धाम भेडनी से कांवड़ यात्रा निकाल रहे है इसी के तहत इस वर्ष भी 08 वर्ष हजारों की संख्या में नर्मदा धाम भेड़नी से जल लेकर पैदल रवाना होकर महाकाल मंदिर में जलाभिषेक करेंगे यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु रहेंगे उपस्थित

CG – गांधी चौक शासकीय अस्पताल के पीछे चाकू लेकर आने जाने वालों को डराने वाला आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर भेजा गया जेल पढ़े पूरी ख़बर

जप्त हथियार

01 नग लोहे का धारदार चाकू ।

आरोपी का नाम

01. शेख इमरान उर्फ गिलू पिता शेख रमजान उम्र 21 वर्ष निवासी गांधी चौक के पास गली फैजलबाडा थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर छ.ग. गिरफ्तारी दिनांक – 25.07.25

विवरण

मिली जानकारी दिनांक – 25.07.25 को जरिये मुखबीर मोबाईल से सूचना मिली कि शेख इमरान उर्फ गिलू के द्वारा गांधी चौक शासकीय अस्पताल के पीछे रोड के पास एक धारदार लोहे का चाकू को लेकर लहराते हुए आने जाने वाले लोगों डरा धमका रहा है कि मुखबीर की सूचना से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय रजनेश सिंह (भा.पु.से.), अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बघेल को अवगत कराया गया जिनके द्वारा तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश पर थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा दबिश देकर आरोपी – शेख इमरान उर्फ गिलू पिता शेख रमजान उम्र 21 वर्ष निवासी गांधी चौक के पास गली फैजलबाडा थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर छ.ग को पकडा गया जिसके पास लोहे का धारदार एक चाकू मिला जिसके संबंध में धारा 94 बी. एन. एस. एस के नोटिस दस्तावेज पेश करने हेतु दिया गया जो नोटिस पर कोई दस्तावेज नहीं होना बताये जाने पर आरोपी का कृत्य अपराध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का घटित करना पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. – 373 / 25 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी विवेके कुमार पाण्डेय, प्रआर विनोद यादव, हमराम स्टॉफ आर. गोकूल जांगडे, धीरेन्द्र तोमर का विशेष योगदान रहा है ।

CG हाईकोर्ट ब्रेकिंग : हाईकोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, “I Love You” कहना यौन उत्पीड़न नहीं, युवक को इस मामले में राहत

डेस्क : बिलासपुर से एक बड़ी कानूनी खबर सामने आई है, जिसने कई सामाजिक और कानूनी पहलुओं पर नई बहस छेड़ दी है। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट (Chhattisgarh High Court) ने पॉक्सो एक्ट (POCSO Act case) के एक संवेदनशील मामले में ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए कहा है कि किसी नाबालिग लड़की को केवल “आई लव यू” (I love you) कह देना, यौन उत्पीड़न की श्रेणी में नहीं आता जब तक उसमें यौन मंशा (sexual intent) स्पष्ट रूप से साबित न हो। जस्टिस संजय एस अग्रवाल की एकल पीठ ने यह निर्णय देते हुए राज्य सरकार की अपील को खारिज कर दिया और ट्रायल कोर्ट द्वारा आरोपी को बरी किए जाने के निर्णय को बरकरार रखा।

केवल प्रेम प्रस्ताव नहीं है अपराध, मंशा महत्वपूर्ण: कोर्ट

मामला 14 अक्टूबर 2019 का है, जब एक 15 वर्षीय छात्रा ने आरोप लगाया था कि स्कूल से घर लौटते समय एक युवक ने उसे देखकर “आई लव यू” (I Love You Not Crime) कहते हुए प्रेम प्रस्ताव (love proposal) रखा। छात्रा ने अपनी शिकायत में यह भी बताया कि युवक पहले से ही उसे परेशान करता था। इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने युवक को समझाया और चेतावनी दी थी।

शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने युवक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 354D (पीछा करना – stalking), धारा 509 (शब्दों या इशारों द्वारा लज्जा भंग), पॉक्सो एक्ट की धारा 8 (POCSO Section 8) और अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम (SC/ST Act) की धारा 3(2)(va) के तहत मामला दर्ज किया था।

हाईकोर्ट ने कहा- “यौन मंशा का प्रमाण नहीं”

ट्रायल कोर्ट ने साक्ष्यों के अभाव में युवक को बरी कर दिया था, जिसे राज्य सरकार ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। लेकिन सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने कहा कि अभियोजन पक्ष यह साबित नहीं कर सका कि आरोपी ने “आई लव यू” शब्द यौन मंशा से कहे थे। कोर्ट ने माना कि किसी भी गवाह या प्रस्तुत साक्ष्य (evidence) से यह प्रमाणित नहीं होता कि आरोपी का उद्देश्य यौन उत्पीड़न था।

कानूनी दृष्टिकोण से अहम फैसला

यह फैसला ना केवल एक युवक को राहत देता है, बल्कि कानून की व्याख्या को लेकर समाज में एक नई सोच को जन्म देता है। हाईकोर्ट का यह निर्णय यह भी स्पष्ट करता है कि किसी भी घटना को सिर्फ सतही शब्दों के आधार पर अपराध नहीं माना जा सकता जब तक कि मंशा (intention) और प्रमाण (proof) स्पष्ट न हो।

यह मामला निश्चित रूप से Google News पर लोगों की दिलचस्पी खींचेगा क्योंकि इसमें भावनाओं, कानून और सामाजिक समझ के बीच की सीमा रेखा को दर्शाया गया है। इस फैसले से यह संदेश भी जाता है कि कानून का दुरुपयोग ना हो और हर मामले को तटस्थ नजरिए से देखा जाए।

CG Train Cancelled : यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! छत्तीसगढ़ में इस दिन चार ट्रेनें रहेंगी रद्द,यात्रा करने से पहले जरूर देखें लिस्ट

डेस्क : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Railways) में ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक जरूरी खबर है। अगस्त की शुरुआत में दो दिनों के लिए चार ट्रेनों को रद्द (Train Cancelled in Chhattisgarh) कर दिया गया है। रेलवे प्रशासन द्वारा जारी जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर रेल मंडल (Bilaspur Railway Division) के कोतरलिया और जयरामनगर रेलवे स्टेशन के बीच 2 और 3 अगस्त, 2025 को ऑटो सिग्नलिंग (Auto Signaling Work) का काम किया जाएगा। इस तकनीकी अपग्रेडेशन के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा और कई गाड़ियां या तो रद्द होंगी या आंशिक रूप से समाप्त की जाएंगी।

दो दिनों तक चार ट्रेनें रहेंगी पूरी तरह रद्द

रेलवे के अनुसार, दिनांक 2 और 3 अगस्त को रायगढ़ और बिलासपुर के बीच चलने वाली कुल चार MEMU पैसेंजर ट्रेनें (CG MEMU Passenger Trains Cancelled) पूरी तरह रद्द रहेंगी। ये ट्रेनें दैनिक आवागमन करने वाले यात्रियों, खासकर ऑफिस व कॉलेज जाने वालों के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती हैं। इसलिए इन दो दिनों में यात्रियों को काफी असुविधा हो सकती है।

दिनांक 2 अगस्त, 2025 को गाड़ी संख्या 68736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू और 3 अगस्त को 68738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू रद्द कर दी गई हैं। वहीं, 3 अगस्त को गाड़ी संख्या 68735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू और 68737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू को भी रद्द किया गया है।

गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू का रूट बदला

इसके अलावा 3 अगस्त को गोंदिया और झारसुगुड़ा (Gondia-Jharsuguda MEMU) के बीच चलने वाली 68861/68862 मेमू सेवा अब बिलासपुर में ही समाप्त (terminate at Bilaspur) कर दी जाएगी। यात्रियों को इस ट्रेन का आगे का सफर अन्य विकल्पों से तय करना होगा।

यात्रा से पहले टाइमिंग चेक करें

रेलवे विभाग ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे 2 और 3 अगस्त को अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इन बदलावों को ध्यान में रखें और संबंधित ट्रेन की स्थिति (train running status) की पुष्टि IRCTC या रेलवे इन्क्वायरी पोर्टल (Railway Inquiry Portal) पर जरूर करें।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ऑटो सिग्नलिंग प्रणाली का उद्देश्य ट्रेनों की गति, सुरक्षा और संचालन क्षमता को बेहतर बनाना है। यह कार्य अल्पकालिक असुविधा जरूर देगा, लेकिन भविष्य में यात्रियों को बेहतर और तेज़ रेल सेवाएं (better railway services) मिलेंगी।

गणेशपुर पुहपुटरा अमेरा संकुल केंद्र में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव में विधायक राजेश अग्रवाल हुए शामिल

महफूज हैदर

लखनपुर: लखनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम गणेशपुर पुहपुटरा अमेरा संकुल केंद्र में 25 जुलाई दिन शुक्रवार को संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि राकेश अग्रवाल, जनपद अध्यक्ष शशि कला विक्रम सिंह , जनपद उपाध्यक्ष कामेश्वर राजवाड़े,नगर पंचायत उपाध्यक्ष नेहा सनी बंसल, भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश बारी, मंडल महामंत्री विक्रम सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए। अतिथियों द्वारा माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। शिक्षकों के द्वारा अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर और बैच लगाकर उनका स्वागत किया गया। स्कूली छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना और सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।

विधायक राजेश अग्रवाल ने नव प्रवेसी बच्चों को माथे पर तिलक लगा मुंह मीठा कर ड्रेस और पुस्तक का वितरण कर साला प्रवेश कराया है। विधायक राजेश अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि स्कूली बच्चे मोबाइल का समय पर उपयोग करे अपने दिनचर्या में खेलकूद और योगाभ्यास अपनाए। बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शिक्षा के लिए भी प्रेरित किया।साथ ही उन्होंने स्कूल के शिक्षक शिक्षकों से कहा कि स्कूल की छुट्टी होने से पूर्व स्कूली बच्चों को योग अभ्यास पीटीआई सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अन्य गतिविधियां कराया जिससे उनका शारीरिक और मानसिक विकास हो सके।

इस कार्यक्रम के उद्बोधन में जनपद अध्यक्ष शशि कला सिंह जनपद उपाध्यक्ष कामेश्वर राजवाड़े मंडल अध्यक्षदिनेश बारी ने भी अपना उद्बोधन दिया और शिक्षा को लेकर तथा शासन के द्वारा शिक्षा के लिए किया जा रहे हैं निःशुल्क पुस्तक, ड्रेस,सिलकर सरस्वती साइकल योजना के बारे में विस्तार से बताएं।इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी देव प्रसाद गुप्ता सहायक खंड शिक्षा अधिकारी मनोज तिवारी बीआरसी दीपेश पांडे, घर पर रन राजवाड़े सूरज राजवाड़े इंद्रजीत राजवाड़े प्रदीप सिंह अनिल राजवाड़े मुकेश ठाकुर कृपा शंकर राजवाड़े नरेंद्र राजवाड़े रविंद्र सेन संस्था प्रमुख एम एस पैकरा,इलियास खलखो सुमेधा तिवारी संकुल समन्वयक संकेत गिरी अस्मत अली परशुराम सिंह विशंभर सिंह सहित काफी संख्या में शिक्षक गण और अभिभावक भी उपस्थित शिक्षक सहित स्कूली बच्चे मौजूद रहे।

वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन का भगवान भोलेनाथ का रूद्राभिषेक एवं सावन उत्सव स्पर्धा संपन्न

रायपुर, वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन एवं सर्व युवा ब्राह्मण परिषद के सोशल एक्टीविटी ग्रुप द्वारा पवित्र श्रावण मास के हरियाली अमावस्या के पावन अवसर पर गुरुवार , दिनांक 24 जुलाई, 2024 को श्री जगन्नाथ मन्दिर परिसर, रायपुर स्थित भगवान शिव मंदिर में प्रति वर्षानुसार सर्व समाज के कल्याणार्थ भगवान भोलेनाथ का रूद्राभिषेक, पूजन अर्चना एवं मंगल आरती पूर्ण विधि विधान से संपन्न किया गया. रूद्राभिषेक में मुख्य यजमान सपत्नीक अरविन्द ओझा, प्रदेश अध्यक्ष, नमिता शर्मा, महिला अध्यक्ष सहित सभी सदस्यों ने पूर्ण भक्ति भाव से पूजा अर्चना और भजन कीर्तन में भाग लिया.

भगवान भोलेनाथ के रूद्राभिषेक पश्चात सावन उत्सव अवसर पर महिलाओं हेतु आयोजित सावन सुन्दरी स्पर्धा में प्रथम अर्चना तिवारी, द्वितीय विनिता मिश्रा एवं तृतीय सुमन पाण्डेय रहे. सभी उपस्थित सदस्यों के मध्य आयोजित खेल स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सदस्यों एवं सावन सुन्दरी स्पर्धा के विजेताओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया. तत्पश्चात सभी भगवान श्री जगन्नाथ जी की दोपहर की पूजा अर्चना व मंगल आरती में सम्मिलित हुए एवं भोग प्रसाद ग्रहण कर इस भक्तिमय दिवस से विराम लिया.

इस अवसर विशेष रूप से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गुणानिधि मिश्रा, राष्ट्रीय महासचिव सुरेश मिश्रा, प्रांतीय सलाहकार रज्जन अग्निहोत्री, त्रिभुवन तिवारी, मीडिया सलाहकार राजेश सिंह, संभागीय अध्यक्ष नितिन झा, कोषाध्यक्ष राघवेन्द्र पाठक, गिरजाशंकर दीक्षित, मिथिलेश रिछारिया, सुरभि शर्मा, बबिता मिश्रा, वीणा ठाकुर, वीणा मिश्रा, कल्पना मिश्रा, विद्या भट्ट, डाॅ अनिता दीक्षित, अनिता राव, डाॅ रागिनी पाण्डेय, अनिमा शर्मा, प्रीति मिश्रा, लक्ष्मी राव, रीता तिवारी, बिन्दु ओझा, संजना अवस्थी, संजय अवस्थी, ललिता ठाकुर, विनोद ठाकुर, श्रीकांत अवस्थी, यशवंत पुरोहित, उमेश मिश्रा, रामब्रत तिवारी आदि उपस्थित रहे.

इस कार्यक्रम के आयोजक विनिता मिश्रा, संगीता दुबे, स्मिता पाण्डेय थे. कार्यक्रम का संचालन अरविन्द ओझा – नमिता शर्मा एवं आभार प्रदर्शन गुणानिधि मिश्रा द्वारा किया गया.

Uttarakhand News: कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीर जवानों को किया नमन, अर्पित की श्रद्धांजलि….

 उत्तराखंड : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर भारतीय सेना के अदम्य साहस व शौर्य को नमन करते हुए देश के लिये अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की है।

कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के लिए बलिदान देने की उत्तराखण्ड की परम्परा रही है। कारगिल युद्ध में बड़ी संख्या में उत्तराखण्ड के वीर सपूतों ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। राज्य सरकार सैनिकों, पूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों के कल्याण के लिये वचनबद्ध है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड देवभूमि के साथ वीरभूमि भी है। छोटा राज्य होने के बावजूद देश की रक्षा में हमारा योगदान उल्लेखनीय रहा है। सैनिक परंपरा वाले वीरभूमि उत्तराखण्ड में पीढ़ियों से लगभग हर परिवार से वीर व वीरांगनाएं देश की रक्षा में अपना योगदान दे रहे हैं। हमें अपनी सैनिक परम्परा और देशभक्ति की विरासत पर गर्व है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय सेना ने अपने शौर्य और पराक्रम से हमेशा देश का मान बढ़ाया है। हमें अपने जवानों की वीरता पर गर्व है। भारतीय सेना के अदम्य साहस व शौर्य का लोहा पूरी दुनिया मानती है। कारगिल युद्ध में देश की सीमाओं की रक्षा के लिए वीर सैनिकों के बलिदान को राष्ट्र हमेशा याद रखेगा।