मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

भीलवाड़ा में युवक की आत्महत्या का मामला

भीलवाड़ा। ऑल फाइनेंस यूनियन जिलाध्यक्ष रितेश गुर्जर व जिला उपाध्यक्ष राजेश सेन के नेतृत्व में मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार और भीलवाड़ा जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपकर फाइनेंस फील्ड के साथी देवेंद्र जायसवाल की आत्महत्या के मामले में नामजद मुख्य आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। यूनियन मंत्री रूपिंदर नायर ने बताया कि इस प्रकरण में मुख्य आरोपी अभिषेक शर्मा और गोपाल जाट व विकास जैन है जो पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। इस बात को लेकर इनके परिवार वो फाइनेंस इंडस्ट्री में भारी आक्रोश व्याप्त है और पीड़ित परिवार न्याय की प्रतीक्षा में अत्यंत पीड़ित अवस्था में है। ज्ञापन में सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाने, प्रकरण की त्वरित जांच कर न्यायिक प्रक्रिया को गति दी जाने, पीड़ित परिवार को सुरक्षा एवं आवश्यक सहायता प्रदान की जाने की मांग की गई तथा यूनियन ने कहा कि अगर 7 दिनों के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो समाज द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान ज्ञापन देने वालों में यूनियन के संरक्ष भगवान शर्मा, कमल बिरला, भवानी सिंह, शोभा जाट, अखिलेश व्यास, बनवारी गाडरी, पुरण गाडरी, भेरू सेन, सत्यनारायण वैष्णव, हेमंत गाडरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

CG -बोरी में मिली लाश : संदिग्ध परिस्थिति में बोरी के अंदर मिली युवक की लाश, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इन दिनों आपराधिक घटनाओं में लगातार इज़ाफा देखने को मिल रहा है। एक के बाद एक सनसनीखेज वारदातें हो रही हैं। इस बिच रायपुर के राखी थाना क्षेत्र में बोरी के अंदर लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। वहीं, लाश मिलने की घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

घटना राखी थाना क्षेत्र के ग्राम बेन्द्री की है। गांव में मौजूद पत्थर खदान के गड्ढे में भरे पानी में तैरते बोरी दिखी। बोरी से काफी बदबू आ रही थी। ग्रामीणों ने बोरी को देखा तो उन्हें संदेह हुआ और इसकी सूचना राखी पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और पानी के अंदर से बोरी को निकाला गया।

बोरी को खोलने पर उसके अंदर से एक लाश निकली। लाश कुछ दिनों पुरानी बताई जा रही है। पुलिस शव की पहचान करने में जुट गई है। पुलिस आशंका जता रही है कि आरोपी ने हत्या करने के बाद शव को बोरी में भरा और पत्थर खदान के गड्ढे में फेंक दिया।

फिलहाल, शव को किसने यहां फेंका और घटना के पीछे का कारण क्या था? इसकी जांच पुलिस कर रही है। साथ ही मृतक की शिनाख्त भी की जा रही है। वहीं, गांव में बोरी के अंदर लाश मिलने की खबर के बाद ग्रामीणों में डर का माहौल है।

CG – 12 पाव अंग्रेजी शराब सहित 1 गिरफ्तार, थाना चंदौरा पुलिस की कार्यवाही…

12 पाव अंग्रेजी शराब सहित 1 गिरफ्तार, थाना चंदौरा पुलिस की कार्यवाही।

सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने अवैध कारोबार से जुड़े लोगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। इसी क्रम में दिनांक 22.07.2025 को थाना चंदौरा पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि घाट पेण्डारी स्थित कावेरी ढ़ाबा में अवैध शराब रखकर बिक्री की जा रही है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी प्रतापपुर सौरभ उईके के मार्गदर्शन में थाना चंदौरा पुलिस मौके पर पहुंची और देवनारायण यादव पिता राम मूरत यादव उम्र 55 वर्ष निवासी घाट पिंडारी के कब्जे से 12 पाव अंग्रेजी शराब कीमत 2390 एवं शराब बिक्री की रकम 1 हजार रूपये जप्त कर धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी चंदौरा मनोज सिंह, एएसआई नील कुसुम बेक, सुनील भारती, प्रधान आरक्षक शैलेश सिंह, आरक्षक रविन्द्र जायसवाल व सूरज पाटिल सक्रिय रहे।

CG – सूरजपुर पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत बिहार से अपहृत बालक को किया दस्तयाब, समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के पास ठेला पर फल बेचते मिला बालक…

सूरजपुर पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत बिहार से अपहृत बालक को किया दस्तयाब, समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के पास ठेला पर फल बेचते मिला बालक।

सूरजपुर। गुमशुदा नाबालिग बच्चों के प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए इनकी खोजबीन हेतु विशेष अभियान ‘‘ऑपरेशन मुस्कान’’ चलाया जा रहा है। इसी परिपेक्ष्य में सूरजपुर पुलिस ने 13 वर्ष से गुम नाबालिक अपहृत बालक को सूझबूझ व अच्छी पुलिसिंग के बदौलत बिहार के समस्तीपुर रेलवे स्टेशन से दस्तयाब किया है।

दरसल दिनांक 09/08/2017 को थाना ओड़गी क्षेत्र अन्तर्गत एक व्यक्ति ने थाना ओड़गी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका 15 वर्षीय लड़का वर्ष 2012 से घर से बिना बताए कहीं चला गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर गुम इंसान कायमी उपरान्त धारा 363 भादवि का मामला पंजीबद्व किया गया।

ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुमशुदा बालक-बालिकाओं के मामले को गंभीरता से लेते हुए डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को गुमशुदा एवं अपहरण के मामले में हर संभव प्रयास कर नई तकनीक की मदद एवं छोटी-बड़ी सुराग हासिल कर अपहृत को दस्तयाब करने के निर्देश दिए है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी के मार्गदर्शन में थाना ओड़गी पुलिस के द्वारा अपहृत बालक की लगातार खोजबीन की जा रही है कि किन्तु कोई सुराग हाथ नहीं लग रहा था इसी बीच थाना ओड़गी की पुलिस टीम अपहृत बालक के पिता को साथ लेकर बनारस, प्रयागराज के हास्पिटल, रेलवे-बस स्टेशन, आश्रम सहित विभिन्न स्थानों पर जाकर एवं टैक्सी चालकों को अपहृत बालक का फोटो दिखाकर पता तलाश किए किन्तु सफलता नहीं मिली।

अपहृत की पतासाजी में पुलिस टीम बिहार के समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पहुंची जहां अपहृत बालक के पिता के द्वारा एक लड़का को ठेला में फल बेचते देख उसे अपने लड़के जैसा दिखना पुलिस टीम को बताये जाने पर सभी अपहृत बालक के पास पहुंचे जहां अपहृत बालक अपने पिता को देखकर पहचान लिया। बालक अपने घर से 13 वर्ष पहले निकला था जिसका कद-काठी और चेहरा बदल गया था। अपहृत बालक जो अब 25 वर्ष को हो चुका है उसे पुलिस टीम दस्तयाब कर वापस लेकर दिनांक 22/07/2025 को ओड़गी पहुंची। दस्तयाब किए गए गुम बालक को विधिवत उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया इस दौरान परिजनों के चेहरे में खुशी की लहर देखी गई और उनके द्वारा सूरजपुर पुलिस के प्रति आभार जताया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी ओड़गी फर्दीनंद कुजूर, एएसआई अमरेश सिंह, आरक्षक जितेन्द्र पटेल व अमरेन्द्र दुबे सक्रिय रहे।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो ने बताया कि करीब 13 वर्ष पूर्व 15 वर्षीय अपहृत बालक घर से बिना बताए अपनी मर्जी से निकला था जो विभिन्न स्थानों पर मांग खाकर, आश्रम में रहकर जीवन यापन करते रहा और थोड़ा बड़ा होने पर ठेला में फल बेचने का काम करते रहा। बालक की खोजबीन में पुलिस टीम जैसे ही बिहार के समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पहुंची वहीं पास में ठेला में फल बेच रहे लड़के को देखकर उसके पिता के द्वारा पहचान कर पास जाने पर बालक भी अपने पिता को पहचान लिया। जिले की पुलिस प्रत्येक ऐसे मामलों पर संवेदनशीलता के साथ पतासाजी में लगी हुई है।

CG – सूरजपुर पुलिस ने एनएच पर घुम रहे मवेशी के मालिकों के विरूद्ध की कार्यवाही…

सूरजपुर पुलिस ने एनएच पर घुम रहे मवेशी के मालिकों के विरूद्ध की कार्यवाही।

सूरजपुर। सड़क पर घूम रहे मवेशियों के मालिकों के खिलाफ सूरजपुर पुलिस ने कार्यवाही की है। यह कदम राष्ट्रीय राजमार्गो पर मवेशियों को खुला छोड़ने से होने वाली समस्याओं जैसे कि यातायात बाधित होना और दुर्घटनाएं को रोकने के लिए उठाया गया है।

मवेशी मालिकों को मवेशी खुला ना छोड़ने की समझाईश का असर न होने एवं राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनाधिकृत रूप से पालतु पशु को छोड़ने पर थाना सूरजपुर पुलिस के द्वारा (1) अजय बरगाह उम्र 40 वर्ष निवासी भट्ठापारा सूरजपुर (2) नीरज चुटेल उम्र 35 वर्ष ग्राम पर्री कुशवाहापारा (3) प्रबंधक भगवती गौशाला चन्द्रशेखर वार्ड सूरजपुर (4) बद्री प्रसाद उम्र 48 वर्ष पता चन्द्रशेखर वार्ड सूरजपुर (5) ज्ञानचंद राजवाड़े उम्र 36 वर्ष गाम नमदगिरी के विरूद्ध सार्वजनिक सुरक्षा और बाधा उत्पन्न करने पर धारा 152 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही किया है।

पुलिस ने मवेशी मालिकों को चेतावनी दी है कि वे अपने जानवरों को सड़कों पर न छोड़ें। यदि मवेशी सड़कों पर घूमते पाए जाते हैं, तो मवेशी मालिकों के विरूद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

बुलंद हौसलों की मिसाल थे गुलाम भारत के ‘तिलक’ और ‘आजाद डॉक्टर अभिषेक वर्मा…

बुलंद हौसलों की मिसाल थे गुलाम भारत के ‘तिलक’ और ‘आजाद डॉक्टर अभिषेक वर्मा

दिल्ली। शिवसेना ( शिंदे) के मुख्य राष्ट्रीय समन्वयक एनडीए और चुनाव प्रभारी अभिषेक वर्मा ने आज चंद्र शेखर आजाद को याद करते हुए कहा कि, ‘भारत माता के वीर सपूत चंद्रशेखर आजाद को उनकी जयंती पर मेरी विनम्र श्रद्धांजलि.वह एक निर्भीक और दृढ़ निश्चयी क्रांतिकारी थे। स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक और चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और देश के स्वतंत्रता अभियान में उनके योगदान को सराहा. तिलक की 165वीं जयंती पर श्री अभिषेक वर्मा ने कहा कि कृतज्ञ राष्ट्र उनके योगदान को हमेशा याद रखेगा।

उन्होंने कहा कि बुलंद हौसलों की मिसाल थे गुलाम भारत के ‘तिलक’ और ‘आजाद। उन्होंने आगे कहा कि स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर ही रहूंगा’ व ‘दुश्मन की गोलियों का करेंगे सामना, आजाद ही रहे हैं, आजाद रहेंगे’ ये दोनों ही नारे आज भी किसी भी इंसान को जोशीले बना देते हैं, जितना तब जब भारत गुलामी की बेड़ियों में जकड़ा हुआ था. देश भले ही पराधीन था पर भारत मां के दोनों वीर सपूतों क्रमश: बाल गंगाधर तिलक और चंद्रशेखर आजाद ने अपने उक्त नारों से अपनी स्वतंत्र सोच के बारे में ब्रितानी हुकूमत को रुबरू कर दिया था।

CG – विशेष चेकिंग अभियान के तहत 30 आटो चालकों पर रायपुर रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई…

विशेष चेकिंग अभियान के तहत 30 आटो चालकों पर रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई

रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायपुर के प्रभारी निरीक्षक कर्मपाल सिंह गुर्जर,के नेतृत्व में आए दिन यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चलाए जाते हैं अभियान,

प्रभारी निरीक्षक ने कहा RPF की प्राथमिकता,यात्रियों की सुरक्षा के साथ साथ यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े

रायपुर। रेलवे स्टेशन रायपुर में बुधवार को आरपीएफ ने विशेष चेकिंग अभियान चलाकर 48 लोगों पर रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की। इनमें 30 आटो चालक, किन्नर, अवैध वेंडर, और अनाधिकृत रूप से प्लेटफार्म या ट्रेन में घूमते पाए गए व्यक्ति शामिल थे। अभियान के दौरान स्टेशन यार्ड एरिया, सभी वेटिंग हाल, पार्सल कार्यालय, सर्कुलेटिंग एरिया, अप-डाउन प्लेटफार्म, र नो पार्किंग जोन में चेकिंग की गई।

इस कार्रवाई में 48 व्यक्तियों पर कार्रवाई की गई। इनमें 30 आटो चालक, किन्नर, अवैध शामिल हैं। इन सभी पर रेलवे अधिनियम की धारा 145 (बी) (शांति भंग करना), धारा 144 (अनधिकृत प्रवेश), धारा 147 (रेलवे परिसर में अनाधिकृत रूप से प्रवेश) तथा धारा 159 (अवैध वेंडिंग) के उल्लंघन में केस दर्ज किया गया। सुरक्षा बलों का यह अभियान यात्रियों की सुरक्षा, रेलवे परिसर की व्यवस्था बनाए रखने और असामाजिक तत्वों की पहचान के उद्देश्य से चलाया गया।

अधिकारियों ने बताया कि ऐसी कार्रवाई नियमित रूप से जारी रहेंगी ताकि स्टेशन परिसर को सुरक्षित, स्वच्छ और यात्रियों के अनुकूल बनाया जा सके। यह अभियान महानिरीक्षक-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त और वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देशानुसार चलाया गया था।

इस अभियान का नेतृत्व रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायपुर के प्रभारी निरीक्षक कर्मपाल सिंह गुर्जर, सीआइबी प्रभारी निरीक्षक निशा भोईर और टास्क टीम प्रभारी एनके यादव ने किया। उनके साथ अन्य अधिकारी एवं बल सदस्य भी तैनात रहे।

CG – सोन नदी का जल स्तर उफान पर, खेत बना तालाब…

सोन नदी का जल स्तर उफान पर, खेत बना तालाब

बिर्रा। बम्हनीडीह विकासखंड के कई स्थानों पर लगातार तेज बारीश से नदी नाला उफान और खेतों में पानी नदी जैसे प्रवाहित के साथ जलभराव की स्थिति बनी हुई है। बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

गौरतलब हो कि 25 जुलाई 2025 को जांजगीर चांपा जिले के ग्राम सोनादह में बीते दिनों से लगातार तेज बारीश से सोन नदी का जल स्तर बढ़ गया और बारिश से खेतों में लबालब तालाब जैसा पानी भरा हुआ है। गांव के धरसा व कछार डहर खेत को देखे जाने पर किसानों को जांघ भर जल से होकर गुजरना पड़ रहा है।

वहीं सरपंच सीमा गोविन्दा खूंटे ने ग्रामीणों को अलर्ट रहने के निर्देश देते हुए कहा कि नदी का पानी बारिश से बढ़ रहा है ग्रामीण नदी तरफ जाने से बचे और सतर्क रहे। मौसम विभाग की माने तो अगले 26 जुलाई 2025 तक तेज बारीश होने की संभावना जताई है, जिससे जलभराव और बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती है।

CG – जलसो में पछली पकड़ने गए सरपंच पति का गहरी लबालब भरे बैगा तालाब में फिसला पैर डूब कर निधन पढ़े पूरी ख़बर

मस्तूरी//छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के मस्तूरी विकासखंड के पचपेड़ी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत जलसों में बीते गुरुवार को गांव के मुखिया जो नव निर्वाचित सरपंच शिवकुमारी मरकाम के पति बेदराम मरकाम बैगा चौरा तालाब में मछली पकड़ने के दौरान डूब गए जिसके कारण उनकी मौत हो गई।

घर से वे तक़रीबन 12 बजे मछली पकड़ने जाने की बात बोल कर निकले थे पर घर वालों नें वापस नहीं लौटने पर आसपास तलास किया नहीं मिलने पर डूबने की आशंका में तालाब में तलाश के दौरान पानी के अंदर से उनको निकाला गया तब तक वो दम तोड़ चुके थे ये घटना तक़रीबन 1 बजे की बताई जा रही है।

आपको बताते चलें की लगातार हो रहीं बारिश के कारण क्षेत्र में खेत तालाब जलमग्न हो गया है जहाँ से मछली ऊपर की ओर निकल कर आ रही है और वही मछली पकड़ने के दौरान ये घटना घटी इस घटना के बाद गाँव में सन्नाटा छा गया और सभी दुखी हो गए बताया जाता है की बेदराम मरकाम बहुत हीं सरल और सहज़ ब्यक्तित्व के इंसान थे।

बेदराम मरकाम की पार्थिव शरीर क़ो अभी मस्तूरी लाया गया है पोस्ट मार्डम के लिए जिसके बाद उनके परिवार क़ो सौपा जाएगा।

नायभारत.लाइव की अपील

तेज बारिश के कारण क्षेत्र की नदी तालाब अपने उफान पर है इसलिए यहाँ जाने से बचे उफनते नदियों नालों या तालाबों क़ो क्रॉस ना करें जिंदगी सलामत तो सब सलामत जनहित में जारी।

CG – जलभराव की समस्या पर तत्काल कार्रवाई : महापौर ने कराया कच्ची नाली से निकासी का इंतजाम…

जलभराव की समस्या पर तत्काल कार्रवाई

महापौर ने कराया कच्ची नाली से निकासी का इंतजाम

जगदलपुर। लगातार बारिश के चलते शहीद पार्क एवं लालबाग स्थित सनसिटी कॉलोनी में उत्पन्न जलभराव की समस्या को देखते हुए महापौर संजय पाण्डे के नेतृत्व में आज नगर निगम की टीम ने तत्काल निरीक्षण कर समस्या का समाधान किया। निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा, एमआईसी सदस्य निर्मल पाणिग्रही, लक्ष्मण झा, कार्यपालन अभियंता गोपाल भारद्वाज, इंजीनियर अमर सिंह एवं सब इंजीनियर अमन सहित संबंधित अमला उपस्थित रहा।

हाल ही में हुई मूसलाधार वर्षा के बाद शहीद पार्क एवं लालबाग सनसिटी क्षेत्र में पानी जमा हो गया था, जिससे स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। नागरिकों की सूचना पर महापौर संजय पाण्डे ने तत्काल कार्रवाई करते हुए निगम की तकनीकी टीम के साथ स्थल निरीक्षण किया और जलभराव की गंभीरता को देखते हुए पानी निकासी के लिए यहां कच्ची नाली खोदी गई।

नगर निगम की टीम द्वारा मौके पर ही कार्य शुरू करते हुए प्रभावित इलाकों में कच्ची नाली खोदकर वैकल्पिक जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित की गई, जिससे जलभराव की स्थिति में काफी सुधार हुआ है। महापौर ने कहा कि नागरिकों की समस्या हमारी प्राथमिकता है, और नगर निगम पूरी तत्परता से हर समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित करेगा।

नगर निगम आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई एवं नालियों की नियमित निगरानी हेतु विशेष टीम गठित की जा रही है, जिससे आगामी बारिश के दौरान नागरिकों को परेशानी न हो।

नगर निगम द्वारा की गई इस त्वरित कार्रवाई से स्थानीय नागरिकों ने संतोष जताया एवं महापौर सहित निगम टीम का आभार व्यक्त किया।