मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

किसानों के लिए समितियों में खाद की कोई कमी नहीं, डीएपी की जगह नैनो डीएपी के तीन लाख से ज्यादा बोतल उपलब्ध…

रायपुर: चालू खरीफ मौसम में राज्य ने खेती किसानी के लिए रासायनिक खादें पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। राज्य सरकार ने चालू खरीफ मौसम में रासायनिक खादों के निर्धारित लक्ष्य से अभी तक 94 प्रतिशत खादों को भंडारण करा लिया है। इसके साथ ही भंडारित खाद में से 70 प्रतिशत खादों का वितरण भी किसानों को कर दिया गया है। राज्य में युरिया, एनपीके, पोटाश, सुपर फास्फेट जैसी रासायनिक खादें पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और किसानों को उनकी मांग अनुसार सरकारी समितियों से लगातार मिल रही है। इस खरीफ मौसम के लिए राज्य में 14 लाख 62 हजार मिट्रिक टन खाद भंडारण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

इस लक्ष्य के विरूद्ध अभी तक 13 लाख 78 हजार मिट्रिक टन रासायनिक खादों का भंडारण सरकारी और निजी क्षेत्रों में काराकर किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है। राज्य में अबतक भंडारित उर्वरकों मंे से किसानों ने 10 लाख 20 हजार मिट्रिक टन का उठाव कर लिया है। ठोस डीएपी की वैश्विक कमी से निपटने के लिए राज्य सरकार ने विकल्प के तौर पर नैनो डीएपी की 3 लाख 5 हजार से अधिक बोतलों को भंडारण भी कराया है। डीएपी की कमी से निपटने के लिए किसानों को कृषि अमले द्वारा मिश्रित खादों के उपयोग की लगातार समझाईश दी जा रही है। इसके साथ ही खाद की काला बाजारी या जामाखोरी कर उचे दामों पर बेचने वालों के खिलाफ भी तेजी से कार्यवाही जारी है।

कृषि अधिकारियांे से जानकारी के अनुसार प्रदेश में चालू खरीफ मौसम के लिए 6 लाख 22 हजार मिट्रिक टन युरिया का भंडारण किया गया है। जिसमें से 4 लाख 87 हाजर मिट्रिक टन युरिया का वितरण अबतक किसानों को किया जा चुका है, जो कि कुल भंडारण का 68 प्रतिशत है। इसी तरह 2 लाख 22 हजार मिट्रिक टन एनपीके के भंडारण के बाद अबतक 1 लाख 70 हजार मिट्रिक टन का वितरण हो चुका है। जो कि भंडारण का 95 प्रतिशत है। राज्य में 77 हजार मिट्रिक टन से अधिक पोटाश और 2 लाख 76 हजार मिट्रिक टन से अधिक सुपर फास्फेट चालू खरीफ में वितरण के लिए भंडारित किये गए है।

इनमें से अबतक 90 प्रतिशत लगभग 53 हजार मिट्रिक टन पोटाश और 83 प्रतिशत लगभग 1 लाख 66 हजार मिट्रिक टन सुपर फास्फेट का उठाव किसानों ने कर लिया है। राज्य में इस वर्ष खरीफ मौसम के लिए 1 लाख 79 हजार मिट्रिक टन से अधिक डीएपी खाद का भंडारण किया गया है। जिसमें से 46 प्रतिशत लगभग 1 लाख 41 हजार मिट्रिक टन का उठाव किसानों ने कर लिया है।

राज्य सरकार के निर्देश पर प्रदेश में इफको कंपनी द्वारा 3 लाख 5 हजार बोतल से अधिक नैनो डीएपी का भंडारण कराया गया है। इसमें से डबल लॉक केंद्रों में 82 हजार 470 बोतल, प्राथमिक सहकारी कृषि साख समितियों में अब तक 1 लाख 41 हजार 389 बोतल और निजी क्षेत्र में 48 हजार बोतल तरल नैनो डीएपी भंडारित है। इफको कंपनी के पास अभी भी 33 हजार बोतल से अधिक नैनो डीएपी शेष बचा है। नैनो डीएपी की आधा लीटर की बोतल सहकारी समितियों में 600 रूपए की दर पर किसानों के लिए उपलब्ध है।

CG News : छत्तीसगढ़ में एक और सोनम, बीबी ने मां और जीजा के साथ मिलकर ले ली पति की जान, 1 लाख में दी थी सुपारी, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे…..

बिलासपुर। जिले के चकरभाठा थाना क्षेत्र में हुए सनसनीखेज ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को बिलासपुर पुलिस ने सुलझाकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। मृतक की पत्नी, सास और साढू ही कातिल निकले हैं। पति की प्रताड़ना से परेशान पत्नी ने मां के साथ मिलकर साजिश रची थी। मृतक की सास ने एक लाख रुपए में मृतक के साढू को सुपारी दी थी। पहचान छुपाने मृतक के चेहरे को पत्थर से कुचला गया था। पुलिस CCTV फुटेज और साइबर सेल की मदद से आरोपियों तक पहुंची। चकरभाठा पुलिस चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

घटना 17 जुलाई की है, जब हिर्री माइंस के पास एक अज्ञात युवक की लाश बरामद हुई थी। शव की हालत देखकर अंदेशा जताया गया था कि उसे बेरहमी से पत्थर से कुचलकर मारा गया है। मामले में साइबर सेल और चकरभाठा पुलिस ने 100 से अधिक CCTV फुटेज खंगाले और मृतक की पहचान साहिल कुमार पाटले के रूप में की।

एक लाख रुपए किया था सौदा

जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। साहिल की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी पत्नी वर्षा, सास सरोजनी, साढू राजाबाबू और उसके दोस्त विकास ने मिलकर की थी। दरअसल, मृतक को शराब की लत थी। घरेलू हिंसा से परेशान होकर उसकी पत्नी वर्षा ने इसकी जानकारी अपनी मां सरोजनी को दी। फिर दोनों ने मिलकर एक लाख रुपये की सुपारी देकर हत्या साहिल की कराई। सरोजनी ने अपने दूसरे दामाद राजाबाबू और उसके दोस्त को हत्या करने के लिए 1 लाख रुपए में राजी किया, जिसमें आरोपियों को 8 हजार रुपए एडवांस भी दिया गया था।

हत्या से पहले पिलाई गई थी शराब

साजिश के तहत हत्या की रात सभी ने मिलकर साहिल को शराब पिलाई और नशे में होने पर पत्थर से सिर कुचलकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। फिर पहचान छुपाने के लिए मृतक के चेहरे को भी बुरी तरह बिगाड़ दिया गया। गिरफ्तार आरोपियो में सरोजनी खुंटे (सास), वर्षा खुंटे (पत्नी), राजाबाबू खुंटे (साढू), और विकास आदिले (मित्र) शामिल है। पुलिस ने घटना स्थल से घटना में प्रयुक्त पल्सर बाइक, पत्थर और चार मोबाइल फोन जब्त किए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने इस सफल कार्रवाई के लिए पूरी टीम की सराहना करते हुए पुरस्कार की घोषणा की है।

CG – एक गलती और छीन गयी तीन जिंदगियां, ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे तीनों दोस्त की मौके पर हुई मौत…..

कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक ट्रक ने बाइक सवारों को कुचल दिया। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। तीनों दोस्त एक बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे और स्पोर्ट्स बाइक पर सवार होकर चरचा की ओर जा रहे थे। नेशनल हाईवे-43 पर खरवत चौक के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों सड़क किनारे जा गिरे और सिर फटने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

हेलमेट नहीं पहनने की भारी कीमत

पुलिस के मुताबिक, हादसे के वक्त तीनों ने हेलमेट नहीं पहना था। तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने के बाद उनके सिर पर गंभीर चोट आई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी और कुछ दूरी पर मिली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची मौके पर स्थानीय लोगों ने जब तीनों को सड़क किनारे गंभीर हालत में देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तीनों को बैकुंठपुर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतकों की पहचान

एकता खाखा (Ekta Khakha), 17 वर्ष, निवासी रामपुर
अमित चेरवा (Amit Cherwa), 21 वर्ष, निवासी बांधपारा
आशीष, निवासी रूपनगर, चरचा

तीनों अलग-अलग गांवों से थे लेकिन आपस में अच्छे दोस्त थे और बर्थडे सेलिब्रेशन के बाद लौट रहे थे।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने फलेश्वरनाथ महादेव मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि और खुशहाली की मंगलकामना की….

रायपुर: सावन मास के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय के साथ आज बगिया स्थित श्री फलेश्वरनाथ महादेव मंदिर पहुंचकर पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की मंगलकामना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सुप्रसिद्ध कथा वाचिका किशोरी राजकुमारी तिवारी द्वारा किए जा रहे शिव महापुराण कथा का श्रवण भी किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान भोलेनाथ की कृपा सभी पर बनी रहे और हमारा देश और छत्तीसगढ़ सतत् रूप से विकास, शांति और समृद्धि की दिशा में आगे बढ़ता रहे। उन्होंने कहा कि भगवान श्री भोलेनाथ के आशीर्वाद से छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के कल्याण के लिए समर्पित होकर कार्य कर रही है। हमारी सरकार की नई उद्योग नीति से आकर्षित होकर बीते छह से आठ महीनों में लगभग साढ़े छह लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। राज्य सरकार ने युवाओं के लिए सरकारी नौकरियों के अवसर सृजित किए हैं।

भगवान भोले की कृपा बनी रहे और हमारा देश व छत्तीसगढ़ सतत् रूप से विकास, शांति और समृद्धि की दिशा में आगे बढ़ता रहे : मुख्यमंत्री

इस अवसर पर फलेश्वरनाथ महादेव मंदिर परिसर में आयोजित 01 लाख 108 पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं विशेष पूजन अनुष्ठान श्रद्धा, आस्था और शास्त्रोक्त विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ। यह आयोजन 22 जुलाई से प्रारंभ हुआ था और इसका समापन आज 24 जुलाई को विधिपूर्वक किया गया। पूरे आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं। भक्तगण पूर्ण श्रद्धा, निष्ठा और भक्ति भाव से पार्थिव शिवलिंग निर्माण में सहभागी रहे।

भगवान भोले की कृपा बनी रहे और हमारा देश व छत्तीसगढ़ सतत् रूप से विकास, शांति और समृद्धि की दिशा में आगे बढ़ता रहे : मुख्यमंत्री

पूजन एवं अनुष्ठान का आयोजन प्रतिष्ठित विद्वान पंडितों द्वारा शास्त्र सम्मत विधियों के अनुसार किया गया, जिससे वातावरण भक्तिमय और आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण हो उठा। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय, कमिश्नर श्री नरेंद्र दुग्गा, आईजी श्री दीपक कुमार झा, कलेक्टर श्री रोहित व्यास, पुलिस अधीक्षक श्री शशिमोहन सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार, जनप्रतिनिधिगण और भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

CG – बड़ी कार्रवाई : 10 सालों से अवैध प्लाटिंग का धड़ल्ले से चल रहा था खेल, प्रशासन ने कार्रवाई कर किए इन 12 कॉलोनियों के 217 प्लाट अवैध घोषित…..

गरियाबंद। गरियाबंद मुख्यालय या उसकी सीमाओं से लगे पंचायत क्षेत्र में पिछले 10 सालों से अवैध प्लाटिंग का खेल धड़ल्ले से चल रहा है। लेकिन डेढ़ माह पहले प्रशासन ने पालिका की सीमा क्षेत्रों में मौजूद मजरकट्टा, आमदी, पारागांव और केशोडार पंचायत क्षेत्र में हुई अवैध प्लाटिंग पर बड़ी कार्रवाई की है। तत्कालीन एसडीएम ऋचा ठाकुर ने ऐसी 12 अवैध कालोनियों में किए गए 217 प्लाट को अवैध प्लाटिंग की सूची में शामिल करने का आदेश जारी किया है। साथ ही इन प्लाटों से क्रेताओं का अधिकार शून्य करते हुए, उन्हें सारे करों से मुक्त करते हुए पंचायत को निहित करने का भी आदेश पारित कर दिया है। मई 2025 में जारी इस आदेश के मुताबिक पंचायती राज अधिनियम 1993 की धारा 61(घ)(2) के अलावा अन्य धाराओं के उल्लंघन के दोषी करार देते हुए भूमि के रिकॉर्ड, हक या हित को आदेश दिनांक से समाप्त कर दिया गया है।

मामले की पुष्टि करते हुए एसडीएम प्रकाश राजपूत ने कहा कि आदेश का पालन कराया गया है। साथ ही सभी क्रेताओं को सुनवाई के लिए उपस्थित होने कहा जा रहा है। संबंधितों से अभिस्वीकृति के बाद प्रकरण नस्ती किया जाएगा।

सिटी प्लानिंग के चलते डायवर्शन नहीं,अवैध प्लाटिंग कर दिया
गरियाबंद नगर पालिका बनने के साथ ही पालिका सीमा के चौहद्दी से लगे कृषि भूमि के डायवर्जन पर रोक लगा दिया गया है, क्योंकि नगर निवेश सिटी प्लानिंग का कार्य देख रही है। जिला मुख्यालय होने के कारण शहर का विकास तेजी से होता देख भू-माफिया कृषि भूमियों को कम दामों पर खरीद लिए, फिर इसी कृषि भूमि को बगैर परिवर्तन कराए ही वर्ग फुट में बेच दिया। इससे करोड़ों की राजस्व की हानि हुई है। नगर पालिका क्षेत्र में भी कई अवैध प्लाटिंग जोरों पर चल रही है, जिनमें से 5 से अधिक मामलों की सुनवाई एसडीएम दफ्तर में जारी है। देर-सबेर इन अवैध प्लाटिंग पर भी कार्रवाई सुनिश्चित है। इसलिए अगर आप मुख्यालय में निवेश करें तो सोच-समझ कर करें।

जानिए कहां-कहां के प्लॉट अवैध घोषित कर पंचायत में निहित किए गए

आमदी के खसरा 491/1 में स्थित 12 प्लॉट, 477 में 13 प्लॉट, 500 के टुकड़े में स्थित 58 प्लॉट, 443 में स्थित 8 व 486 में स्थित 18 प्लॉट। मजरकट्टा के खसरा क्रमांक 1108, 780, 781, 782, 783, 784, 786, 790 में मौजूद 33 प्लॉट, केशोडार के डोंगरी गांव के खसरा 321 में 11, 41 में स्थित 9, 8 में स्थित 24 व 29 में स्थित 19 प्लॉट। इसी तरह पारागांव के खसरा 733 में मौजूद 12 प्लॉट को अवैध घोषित किया गया है।

इस पूरे खेल में अवैध प्लॉटिंग करने वालों ने करोड़ों कमा लिए, इन भूमि स्वामियों को खसरा के आधार पर मार्च 2025 में महज 10-10 हजार का जुर्माना किया गया है। लेकिन जमा पूंजी बचाकर सपनों का घर हो या घर को आकार देने का ख़्वाब रखने वालों को तगड़ा झटका लगा है। क्योंकि एसडीएम न्यायालय द्वारा पारित इस आदेश के बाद क्रेता अपनी भूमि से अधिकार खो चुका है। चूंकि पंजीयन निरस्त करने का अधिकार राजस्व न्यायालय का नहीं है। ऐसे में नाम भर का पंजीयन तो रहेगा पर भूमि के राजस्व रिकॉर्ड, कैफियत और नामांतरण प्रभावित हो चुका है। दावा किया जा रहा है कि जिन कायदे-कानूनों के उल्लंघन पर यह कार्रवाई हुई है, उसे हाईकोर्ट में भी चुनौती देने पर राहत मिलने की गुंजाइश नहीं के बराबर है।

CGPSC घोटाला : CGPSC पेपर लीक मामला में हाईकोर्ट सख्त, एग्जाम कंट्रोलर सहित तीन आरोपियों की जमानत याचिका की खारिज…..

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) भर्ती घोटाले में हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों की जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। जस्टिस बीडी गुरु की अदालत ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि “प्रतियोगी परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक करना लाखों युवाओं के भविष्य की हत्या करने जैसा है, यह कृत्य हत्या से भी गंभीर है।” कोर्ट ने कहा कि इस घोटाले ने पीएससी जैसी प्रतिष्ठित संस्था की साख को गहरा नुकसान पहुंचाया है।

सिस्टम में मिलीभगत का पर्दाफाश

यह मामला तब सामने आया जब 2020 की CG-PSC परीक्षा में एक साथ कई नेताओं और अफसरों के रिश्तेदारों का चयन हुआ। पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर ने इस पर जनहित याचिका दायर कर मामले की जांच की मांग की। हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान यह भी कहा था कि “एक साथ इतने रिश्तेदारों का चयन केवल इत्तेफाक नहीं हो सकता।”

CBI जांच में खुला घोटाले का पूरा जाल

राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद इस घोटाले की जांच पहले ACB-EOW ने की और फिर इसे CBI को सौंप दिया गया। CBI की रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि आयोग के तत्कालीन अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी ने अपने दो भतीजों को प्रश्न पत्र लीक कर उपलब्ध कराया, जिसे उप परीक्षा नियंत्रक ललित गणवीर ने उद्योगपति श्रवण गोयल को दिया। श्रवण ने यह पेपर अपने बेटे शशांक गोयल और बहू भूमिका कटियार को दिलवाया। इन्हीं लीक प्रश्नपत्रों के आधार पर ये सभी डिप्टी कलेक्टर और डीएसपी जैसे पदों पर चयनित हुए।

जमानत के लिए कोर्ट में दिया गया बचाव पक्ष का तर्क खारिज

सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष के वकील ने कहा कि यह पूरा मामला राजनीतिक द्वेष से प्रेरित है और टामन सिंह के भतीजे परिवार की परिभाषा में नहीं आते, इसलिए यह कहना गलत है कि उन्होंने परिवार का पक्ष लिया। हालांकि, अदालत ने इस तर्क को मानने से इंकार करते हुए कहा कि जनहित और निष्पक्षता के मानकों को ताक पर रखकर भर्ती प्रक्रिया से खिलवाड़ हुआ है।

अब तक इन लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी

इस मामले में अब तक टामन सिंह सोनवानी, नितेश सोनवानी, साहिल सोनवानी, ललित गणवीर, श्रवण गोयल, शशांक गोयल और भूमिका कटियार की गिरफ्तारी हो चुकी है। कोर्ट की टिप्पणी और जमानत याचिका खारिज होने से यह साफ हो गया है कि मामले की गंभीरता को न्यायपालिका ने बहुत ही सख्ती से लिया है।

CG Rain Alert : छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने जारी किया रेड और ऑरेंज अलर्ट, 3 दिन होगी झमाझम बारिश, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून की रफ्तार तेज हो गई है और बादलों का कहर जारी है। प्रदेश में अगले 3 दिन तक भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने 25 जुलाई से लेकर 27 जुलाई तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए प्रशासन व लोगों को सावधानी बरतने व बचाव कार्य के लिए तैयार रहने की अपील की है।

24 जुलाई 2025

ऑरेंज अलर्ट : मौसम विभाग ने बलरामपुर-रामानुजगंज, जशपुर, रायगढ़, सारंगढ़-बिलईगढ़, कांकेर, नारायणपुर, बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा और बस्तर में गरज-चमक और वज्रपात के साथ बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

यलो अलर्ट: वहीं सूरजपुर, सरगुजा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरबा, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, सक्ति, दुर्ग, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, बालौद, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, धमतरी, गरियाबंद, कोण्डागांव में गरज-चमक और वज्रपात के साथ भारी बारिश का यलो (पीला) अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी गरज-चमक और बिजली गिरने के साथ हल्की बारिश की संभावना है।

25-जुलाई-2025

रेड अलर्ट : बलरामपुर-रामानुजगंज, जशपुर, कांकेर, कोण्डागांव, नारायणपुर और बीजापुर में गरज-चमक और बिजली गिरने के साथ अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

ऑरेंज अलर्ट : बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, राजनांदगांव, बालोद, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, सूरजपुर, कोरबा, सरगुजा, रायगढ़, बिलासपुर, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, मुंगेली, कबीरधाम (कवर्धा) जिलों में गरज-चमक और बिजली गिरने के साथ मध्यम से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों के कुछ हिस्सों में भी हल्की बारिश की संभावना है।

26-जुलाई-2025

रेड अलर्ट : राजनांदगांव और मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में गरज-चमक और बिजली गिरने के साथ अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

ऑरेंज अलर्ट : कबीरधाम, खैरागढ़, दुर्ग, बालोद और कांकेर में गरज-चमक और बिजली गिरने के साथ मध्यम से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों के कुछ हिस्सों में भी हल्की बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भाग में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना के कारण छत्तीसगढ़ में 25, 26 और 27 जुलाई को भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भाग में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना के कारण छत्तीसगढ़ में 25, 26 और 27 जुलाई को भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।

सिनोप्टिक सिस्टमः

1) मानसून द्रोणिका औसत समुद्र तल पर पंजाब से वाराणसी, जमशेदपुर, दीघा होते हुए उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी जा रही है।

2) एक ऊपरी वायु चक्रवाती परिसंचरण बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य और समीपवर्ती उत्तर-पश्चिम में समुद्र तल से 3.1 और 5.8 किमी ऊपर स्थित है।

CG – उप मुख्यमंत्री की अनुशंसा पर रियाज़ अशरफी बने जिला अल्पसंख्यक कल्याण समिति के सदस्य समाज में खुशी की लहर पढ़े पूरी ख़बर

सीपत। अल्पसंख्यक समुदाय की आवाज़ को नई मजबूती मिली है। सीपत क्षेत्र के समाजसेवी और पत्रकार रियाज़ अशरफी को जिला अल्पसंख्यक कल्याण समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव की अनुशंसा पर की गई है। कलेक्टर संजय अग्रवाल द्वारा समिति के गठन की आधिकारिक सूची जारी कर दी गई है।

यह समिति केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं के अंतर्गत अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा, उनके उत्थान और सरकारी योजनाओं के समुचित क्रियान्वयन के लिए कार्य करेगी। साथ ही यह शासन को नीतिगत सलाह भी देगी।

रियाज़ अशरफी वर्तमान में छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड रायपुर द्वारा गठित इंतेजामिया कमेटी दरगाह लुतरा शरीफ के सचिव हैं। वे वर्षों से सामाजिक,शैक्षणिक और धार्मिक क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। अल्पसंख्यक समुदाय में उनकी गहरी पैठ और मुद्दों की समझ को देखते हुए उन्हें यह ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।

यह मेरे लिए सम्मान और जिम्मेदारी दोनों है — रियाज़ अशरफी

अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए रियाज़ अशरफी ने कहा, यह मेरे लिए गर्व और जिम्मेदारी दोनों है। उप मुख्यमंत्री अरुण साव का शासन-प्रशासन और संगठन का मैं दिल से आभार व्यक्त करता हूँ। मेरा उद्देश्य रहेगा कि अल्पसंख्यक समुदाय को योजनाओं का पूरा लाभ मिले और उनकी आवाज शासन तक प्रभावी रूप से पहुंचे।

रियाज़ अशरफी की नियुक्ति से समाज में उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा का माहौल है। लोगों को उम्मीद है कि अब अल्पसंख्यक समुदाय की समस्याएं न केवल सही मंच तक पहुँचेंगी, बल्कि उनके समाधान के लिए भी ठोस प्रयास होंगे। नियुक्ति पर क्षेत्र के सामाजिक संगठनों, धार्मिक संस्थाओं और आम नागरिकों ने उन्हें बधाई दी है। सभी ने आशा जताई कि वे अपनी नई भूमिका में समुदाय की बेहतरी के लिए निरंतर काम करेंगे।

CG – मंत्री कवासी लखमा पुतला दहन मामले में भाजपा कार्यकर्ताओं को न्यायालय ने बरी किया…

मंत्री कवासी लखमा पुतला दहन मामले में भाजपा कार्यकर्ताओं को न्यायालय ने बरी किया

कांग्रेस सरकार में पुतला दहन मामले में पुलिस ने सात भाजपा कार्यकर्ताओं को बनाया था आरोपी

जगदलपुर। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार के दौरान तत्कालीन कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा का पुतला दहन करने के मामले में पुलिस द्वारा आरोपी बनाये गये सात भाजपा कार्यकर्ताओं को आज गुरुवार को सम्मानीय जिला न्यायालय ने बरी कर दिया।

न्यायालय से राहत पाने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं में रजनीश पाणिग्रही, नरसिंह राव, संग्राम सिंह राणा, प्रकाश झा, प्रकाश रावल, विनोद पाण्डेय, सुरेश कश्यप शामिल हैं। कांग्रेस शासन के दौरान सन् 2019 में राजनीतिक विरोध प्रदर्शन में पुतला दहन करने पर पुलिस ने विविध धाराओं में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था। जिला न्यायालय से आरोप मुक्त होने के निर्णय के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं को जिला अध्यक्ष वेदप्रकाश पाण्डेय ने बधाई दी और कांग्रेस की दमनकारी काली नीति पर न्याय की जीत बताया।

CG – हरेली की खुशियां बदली मातम में जहरीले सांप नें दो बच्चियों क़ो काटा एक की मौत दूसरी लड़ रही जिंदगी की जंग…

मस्तूरी//छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के मस्तूरी मुख्यालय के समीप बसे भदौरा गांव में सूर्यवंशी समाज के लिए आपदा बन कर टूटी और उनके दो बच्चे रितु सूर्यवंशी जो 9 महीने की है वही महक जो 8 साल की है जिनके पिता का नाम लक्ष्मी नारायण है दोनों को जहरीले करात सांप ने काट लिया यह घटना रात के तकरीबन 1:00 बजे की बताई जा रही है परिवार वालों को जैसे ही इस घटना की जानकारी हुई उन्होंने दोनों बच्चों को आनन फानन में मस्तूरी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों बच्चों को बिलासपुर रेफर कर दिया इस दौरान छोटी बच्ची ऋतू सूर्यवंशी की मौत हो गई वही दूसरी बच्ची महक जो 8 साल की है वो जिंदगी और मौत से सिम्स में लड़ रही है।

बी एम ओ अनिल सिंह नें बताया की मस्तूरी स्वास्थ्य केंद्र में बच्चों क़ो सांप के जहर से बचाने वाली दवा”एंटीवेनम”सीरम दिया गया पर वें हॉस्पिटल लेट से पहुंचे अगर सहीं समय में बच्चों क़ो हॉस्पिटल पहुंचाया जाता तो शायद बच्चों की स्थिति कुछ और होती आपको बताते चलें की इस दवा क़ो विषैले सांप के काटने के बाद सर्प द्वारा काटे गए ब्यक्ति के शरीर में इंजेक्ट किया जाता है ताकि जहर के प्रभाव को कम किया जा सके या उसे बेअसर किया जा सके।

बीएमओ अनिल सिंह नें बताया की जैसे हीं रात में उनको इस मामले से अवगत कराया गया उन्होंने इसकी खुद मॉनिटरिंग की और एंटीवेनम लगवाया जिसके बाद बच्ची नें आंख खोला फिर उनको बेहतर उपचार के लिए बिलासपुर भेजा गया जहाँ उनका इलाज जारी है।