मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

CG – आयोग में मानव तस्करी से जुड़ा मामला सुना गया. जांच का दिया गया आदेश…

आयोग में मानव तस्करी से जुड़ा मामला सुना गया. जांच का दिया गया आदेश।

आवेदिका के पुत्री को नारी निकेतन भेजा गया।

आयोग की समझाईश पर अनावेदक ससुर अपने विधवा बहू और बच्चों के भरण-पोषण के लिए 10 किलो चांदी व 1 दुकान की व्यवस्था करेगा।

अनावेदक शिक्षक अपनी पत्नी को 15 हजार रू. भरण-पोषण देने के लिए हुआ तैयार।

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डाॅ. किरणमयी नायक एवं सदस्यगण लक्ष्मी वर्मा, सरला कोसरिया, ओजस्वी मंडावी एवं दीपिका शोरी ने आज छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग के कार्यालय रायपुर में महिला सम्मिलन से संबंधित प्रकरणों पर सुनवाई की। आयोग के अध्यक्ष डाॅ. किरणमयी नायक की अध्यक्षता में आज 338 वि. एवं रायपुर जिले में 160 वि. जनसुनवाई की गई।

एक प्रकरण में आवेदिका ने बताया कि उसके पति की मृत्यु आगजनी में हुई थी। जिसके बाद वह अपने 02 बच्चों के पालन-पोषण व जीवन-यापन के लिये संघर्षरत् है। आयोग की समझाईश पर अनावेदक पक्ष सुलहनामे के लिए तैयार है। अनावेदक पक्ष आवेदिका को उसके जीवन यापन और रोजगार के लिये उसके पति का सामान और राशि आदि देने के लिये तैयार है। आयोग की समझाईश पर अनावेदक सहमति जताते हुए आवेदिका को 10 किलो चांदी एवं 1 दुकान की व्यवस्था करेगा। जिससे आवेदिका अपनी ईच्छा से व्यापार कर सकेगी। इस प्रकरण को निगरानी हेतु रखा गया। दोनो पक्षों की सहमति पर प्रकरण समाप्ता किया जावेगा।

एक अन्य प्रकरण में आवेदिका ने बताया कि अनावेदकगणों ने उसकी पुत्री को अवैध रूप से अपने घर में रख रखा है। आवेदिका की बेटी 22 वर्ष की है जिसके लिए अनावेदकगणों ने यह बात फैलायी है कि उसकी बेटी समलैंगिक है और आवेदिका को अपनी बेटी से मिलने से भी रोक लगा रखा है। आवेदिका की शिकायत गंभीर प्रकृति की है। आवेदिका ने बताया कि अनावेदगणों के घर में 6-7 महीने में जवान लड़किया आती है फिर कहा जाती है इसकी जानकारी किसी को भी नहीं है।

आयोग ने कहा कि आवेदिका की शिकायत को गंभीरता से लेने की आवश्यकता है क्योंकि यह मामला मानव तस्करी से जुड़ा प्रतीत होता है। ऐसी स्थिति में अनावेदकगणो की पुलिस द्वारा जांच कराया जाना आवश्यक है। आवेदिका की पुत्री को सखी प्रशासिका रायपुर के सुपूर्द कर निर्देश दिया गया कि वह आवेदिका की पुत्री का मेडिकल प्रशिक्षण करावाकर रिपोर्ट आयोग को प्रस्तुत करेंगे साथ ही आवेदिका की पुत्री को सुरक्षा की दृष्टि से नारी निकेतन रखा जायेगा क्योकि वह अपनी मां के साथ घर जाने को तैयार नहीं है जवान लडकी को असुरक्षित नहीं छोडा जा सकता है। आवेदिका स्वयं भी सुरक्षा की दृष्टि से अपनी बेटी को नारी निकेतन में रखवाना चाहती है। आयोग ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर साइबर थाने से इसकी जांच करवायी जायेगी ताकि स्पष्ट हो सके कि अनावेदकगण क्या वास्तव में जवान लडकियों को आश्रय देकर अवैध कारोबार तो नहीं कर रहे है। इसकी जांच पुलिस के माध्यम से करवायी जायेगी।

अन्य एक प्रकरण में आवेदिका ने शिकायत दर्ज करवायी है
कि आवेदिका का पति जो शासकीय सेवा में शिक्षक के पद पर कार्यरत् है और आये दिन शराब पीकर मारपीट करता है व आवेदिका का चरित्रहनन करता है। अनावेदक शासकीय स्कूल पूर्व माध्यमिक शाला बलौदाबाजार में कार्यरत् है। उसे 72 हजार रू. मासिक वेतन प्राप्त होता है। अनावेदक ने आवेदिका को मारपीट कर घर से निकाल दिया है और कोई भरण-पोषण आवेदिका को नहीं देता है। आयोग की समझाईश पर अनावेदक आवेदिका को प्रतिमाह 15 हजार रू. भरण-पोषण देने के लिए तैयार हुआ। दोनो पक्ष सुलहनामे के लिए तैयार हुए। प्रकरण की निगरानी आयोग के काउंसलर द्वारा की जावेगी।

आज के एक प्रकरण के दौरान आवेदिका ने बताया कि आवेदिका के पति ने आवेदिका से बिना तलाक लिए दूसरा विवाह कर लिया है। आवेदिका व अनावेदक (पति) की तीन बेटिया है। अनावेदक के दूसरे विवाह से भी उसके दो बच्चे एक पुत्र व एक पुत्री है। वर्तमान में अनावेदक पूर्व माध्यमिक शाला, उसलापुर में शिक्षक एल.बी. के पद पर कार्यरत् है। उसे 18 वर्ष की सेवा में 50 हजार रू. मासिक वेतन प्राप्त होता है।आयोग के समक्ष अनावेदक (पति) से पूछे जाने पर उसने साफ इकार कर दिया और अपने दूसरी पत्नी के बच्चों को भी पहचानने से इंकार कर दिया, लेकिन दूसरी महिला के बच्चे के बर्थ सर्टिफिकेट में अनावेदक का नाम दर्ज होने से यह स्पष्ट हो गया कि अनावेदक झूठ बोल रहा है और दूसरी महिला व संतान होने की बात को छिपा रहा है। अनावेदक (पति) शिक्षक होने के बावजूद आवेदिका से तलाक लिये बगैर 2019 से दूसरा विवाह कर रखा है।

आयोग के पूछे जाने पर कि अनावेदक के सर्विस रिकॉर्ड में आवेदिका और बच्चों का नाम है या नहीं?” अनावेदक का कथन है कि नहीं मालूम मेरे सर्विस रिकॉर्ड में किसका नाम दर्ज है।” चूंकि अनावेदक सभी बातों से स्पष्ट इंकार कर रहा है, इस हेतु आयोग द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली, जिला कलेक्टर मुंगेली को पत्र प्रेषित कर अनावेदक के सर्विस बुक की प्रमाणित प्रतिलिपि मंगाया जायेगा। पुलिस अधीक्षक को दूसरी महिला को आगामी सुनवाई में आवश्यक रूप से उपस्थित कराये जाने का पत्र भेजा जावेगा जिससे प्रकरण का निराकरण किया जा सके व आवेदिका को अपने व अपने बच्चों के पालन-पोषण में कोई समस्या ना हो।

CG – लीकेज पाइपलाइन सुधारने से पेयजल व्यवस्था में होगी सुधार – संजय पाण्डे

लीकेज पाइपलाइन सुधारने से पेयजल व्यवस्था में होगी सुधार – संजय पाण्डे

वर्षों से लीकेज पाइप का हो रहा सुधार कार्य

जगदलपुर। नगर निगम के अंतर्गत जलप्रदाय विभाग के द्वारा पेयजल सप्लाई के लिए बिछाई गई मेन लाइन और सप्लाई लाइन से शहर में कई स्थानों पर बड़ी लीकेज विगत तीन वर्षों से थी। लीकेज पाइपलाइन को सुधारने का अब तक ठोस प्रयास नहीं होने से रोजाना लाखों लीटर पानी विगत कुछ सालों से व्यर्थ बह रहा था। निगम में भाजपा परिषद बनने के पश्चात गर्मी में लीकेज को ठीक किया जाना संभव नहीं था। महापौर संजय पाण्डे ने जलकार्य सभापति और पीएचई अधिकारी के साथ वर्षो से व्यर्थ बह रहे पानी को रोकने की योजना बनाई। बरसात में ऐसे सभी लीकेज को सुधारने के क्रम में सर्किट हाउस के पास सुधार कार्य चल रहा है।

सुधार कार्य चलने के दौरान निगम अमले के साथ महापौर संजय पाण्डे जल कार्य सभापति सुरेश गुप्ता कर्मचारियों के साथ डटे रहे।
इस अवसर पर महापौर ने बताया कि शहर में पेयजल हेतु पूर्व में बिछे जल आवर्धन योजना की पाइपलाइन और उसके बाद अमृत योजना की पाइपलाइन का कार्य हुआ है। वर्तमान में जल आवर्धन योजना की पाइपलाइन से शहर के 17 ओवर हैट टैंक में फिल्टर किया हुआ पानी पहुंचाया जाता है जिससे शहर की पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित हो सके। चूंकि यह लीकेज कई वर्षों से था और गर्मी में इसे बनाना संभव नहीं था इसलिए बरसात में इसे ठीक किया जा रहा है। ऐसे सारे लीकेज पर अब सुधार कार्य हो रहे है।

महापौर संजय पाण्डे ने कहा कि इस पाइपलाइन को सुधारने हेतु युद्ध स्तर पर दिन-रात निगम के अधिकारी कर्मचारी के साथ मजदूर लगे हुए हैं।हमारा प्रयास होगा कि शहर की जनता को कम से कम तकलीफों का सामना करना पड़े। हमने अतिरिक्त टैंकर की व्यवस्था कर रखी है। प्रभावित क्षेत्रों में लगातार टैंकरों से पेयजल प्रदान किया जा रहा है। शहर की जनता से महापौर ने अपील करते हुए कहा है कि कुछ असुविधाएं भी होगी मगर आप निगम का सहयोग करते हुए संयम बनाए रखें।

यथाशीघ्र पेयजल व्यवस्था को पूर्व की तरह सुचारू किया जएगा। इस अवसर पर जलकर सभापति सुरेश गुप्ता ने कहा कि महापौर संजय पाण्डे का निगम का लंबा अनुभव का लाभ जलकार्य विभाग को मिल रहा है। महापौर की संवेदनशीलता और तत्परता से हम बहुत ही कम समय में सभी लीकेज को सुधार लेंगे और शहर की जनता को कम से कम परेशानियों के बाद हम पेयजल पूर्व की तरह संचालित करने में सफलता मिलेगी।

इस अवसर पर एमआईसी सदस्य लक्ष्मण झा, पार्षद हरीश पारख उपस्थित रहे। एवं निगम अधिकारी संजीव कर्ण के नेतृत्व में कर्मचारी और मजदूर कार्य पर लगे रहे।

CG – महारानी वार्ड में प्रारंभ हुआ विवादित नाली निर्माण कार्य, महापौर संजय पाण्डे ने बताया जनहित में जरूरी कदम…

महारानी वार्ड में प्रारंभ हुआ विवादित नाली निर्माण कार्य, महापौर संजय पाण्डे ने बताया जनहित में जरूरी कदम

जगदलपुर। नगर निगम जगदलपुर द्वारा महारानी वार्ड में लंबे समय से लंबित और चर्चा का विषय बने विवादित नाली निर्माण कार्य की शुरुआत कर दी गई है। इस अवसर पर महापौर संजय पाण्डे ने निर्माण स्थल का निरीक्षण करते हुए स्थानीय नागरिकों से संवाद भी किया।

महापौर संजय पाण्डे ने बताया कि यह नाली निर्माण कई वर्षों से अटका हुआ था, जिससे बारिश के दौरान जलभराव, गंदगी और मच्छरों की समस्या बनी रहती थी। अब इस नाली के निर्माण से स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रारंभिक विरोध और भ्रम को दूर कर जनहित में यह कार्य शुरू किया गया है।

महापौर ने कहा नाली निर्माण से पानी की निकासी सुचारू होगी और वार्ड में स्वच्छता बनी रहेगी। किसी भी प्रकार की असुविधा को प्राथमिकता से हल किया जाएगा। इस कार्य में नगर निगम की तकनीकी टीम सतत निगरानी रख रही है ताकि निर्माण गुणवत्तापूर्ण और समयसीमा में पूरा हो सके। नगर निगम ने स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि वे विकास कार्यों में सहयोग करें और अफवाहों से बचे। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य लक्ष्मण झा, पार्षद पितामह नायक सहित वार्डवासी मौजूद रहे।

CG – जलभराव की समस्या का महापौर ने लिया जायजा, जल्द होगी निकासी की उचित व्यवस्था…

जलभराव की समस्या का महापौर ने लिया जायजा, जल्द होगी निकासी की उचित व्यवस्था

जगदलपुर। आज सुबह महापौर संजय पाण्डे ने शहीद पार्क, लालबाग सनसिटी सहित कुछ इलाके का निरीक्षण कर वहां जलभराव की स्थिति का जायजा लिया। हाल ही में हुई बारिश के बाद पार्क के कई हिस्सों में पानी भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी, जिसे लेकर स्थानीय नागरिकों ने महापौर को इस समस्या से अगस्त कराया। समस्या के तुरंत बाद संजय पाण्डे, निगम आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा, एमआईसी सदस्य निर्मल पाणिग्रही, लक्ष्मण झा शहीद पार्क पहुंचे।

निरीक्षण के दौरान महापौर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहीद पार्क में जलनिकासी की व्यवस्था को शीघ्र दुरुस्त किया जाए, ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि पार्क में स्थायी समाधान के लिए ड्रेनेज लाइन की प्रभावी योजना तैयार की जाएगी। इसके अतिरिक्त पार्क में 2 यूरिनल निर्माण भी किया जाएगा जिससे वहां आने वाले नागरिकों को बेहतर सुविधा मिल सके।

नगर निगम आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा ने पार्क की साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आयुक्त ने स्पष्ट रूप से कहा कि सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और नियमित निगरानी की व्यवस्था की जाएगी।

महापौर पाण्डे ने कहा कि शहीद पार्क शहर का गौरव है और हम इसके रख-रखाव में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। नागरिकों को साफ-सुथरा और व्यवस्थित वातावरण प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है। नगर निगम जल्द ही साफ-सफाई, जलनिकासी और मूलभूत सुविधाओं को लेकर कार्ययोजना बनाकर अमल में लाएगा, ताकि नागरिकों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध हो सके।

संजय पाण्डे ने लालबाग सनसिटी इलाके में गहरे जलभराव की समस्या का गंभीरता से निरीक्षण किया। वर्षा के बाद इलाके में जल जमाव की स्थिति बनी जिस वजह से कुछ घरों में पानी जमा हो गया था जिसके निकासी के लिए तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था की गई। महापौर ने नगर निगम के अधिकारियों और तकनीकी टीम के साथ-साथ पाइपलाइन, नाली एवं ड्रेनेज प्रणाली की मौजूदा स्थिति का भी जायजा लिया। इस अवसर पर पार्षद लोकेश चौधरी, नगर निगम के कर्मचारी उपस्थित रहे।

CG किसान पति- पत्नी की मौत : हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आए किसान दंपती, दोनों की मौके पर हुई मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, गांव में शोक की लहर…..

सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुडेसा अवराडुगू में खेत में काम करने गए किसान दंपती की हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही बिजली विभाग और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

खेत में पंप का तार जोड़ते समय हादसा

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम मुडेसा अवराडुगू निवासी करीमन साय गोंड (56) और उनकी पत्नी दिलकुवंर गोंड (52) घर के बगल में स्थित खेत में धान का बीड़ा उखाड़ने गए थे। खेत में पानी कम होने से पंप चालू करने के लिए करीमन साय ने घरेलू कनेक्शन से पंप का तार जोड़ना चाहा। जैसे ही उन्होंने तार जोड़ा, करंट लगते ही वह तार से चिपक गए और मौके पर गिर पड़े। गीले खेत में करंट फैलने से वहां मौजूद उनकी पत्नी दिलकुवंर गोंड भी उसकी चपेट में आ गई और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना के बाद किसान दंपती के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में शोक की लहर है।

CG – हर संभव फाऊंडेशन के सदस्यों को अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव में हरित पौध देकर सम्मानित किया गया…

हर संभव फाऊंडेशन के सदस्यों को अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव में आमंत्रित एवं शाल श्रीफल स्मृति चिन्ह हरित पौध देकर सम्मानित किया गया

रायपुर। संस्था मातृ शक्तियों ने बच्चों की जरूरत का सामान खाद्य पदार्थ पेय पदार्थ एवं कॉपी पेन पेंसिल रबर शार्पनर चॉकलेट लॉलीपॉप बिस्कुट समोसा केला पानी की बोतल पोस्टर कलर मोम कलर स्केच कलर बिस्किट्स नींबू पानी फ्रूटी लीची शरबत और भी अन्य प्रकार के पदार्थ खाद्य पदार्थ बच्चों को देकर शाला प्रवेश उत्सव को भव्य रूप से मनाया, जिसमें संस्था की अध्यक्ष पुष्पलता त्रिपाठी संरक्षक सीमा छाबड़ा सचिव प्रीति मिश्रा सरिता झा कस्तूरी साहू गीता कटारिया अर्चना शर्मा श्वेता घुरूई वीणा रावत अभिलाषा अग्रवाल रंजना तिवारी दीपा सिंह प्रियंका महेश्वरी गुरदीप पूजा सोनल राजेश शर्मा प्रीति चौहान गुड़िया झा तृप्ति सक्सेना आदि सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया‌ और कार्यक्रम को सफल बनाया।

Uttarakhand Panchayat Elections: आज पहले चरण का मतदान, 26 लाख मतदाता तय करेंगे 18,000 से अधिक प्रत्याशियों का भविष्य…

उत्तराखंड : गुरुवार यानी आज प्रदेश के सभी जनपदों (हरिद्वार को छोड़कर) प्रथम चरण का मतदान होना है. इसमें सदस्य ग्राम पंचायत के 948 पदों सापेक्ष 2247 प्रत्याशी प्रतिभाग करेंगे. प्रधान ग्राम पंचायत के 3393 पदों सापेक्ष 9731 प्रत्याशी प्रतिभाग करेंगे. सदस्य क्षेत्र पंचायत के 1507 पदों सापेक्ष 4980 प्रत्याशी प्रतिभाग करेंगे. सदस्य जिला पंचायत के 201 पदों सापेक्ष 871 प्रत्याशी प्रतिभाग करेंगे. 24 जुलाई को प्रथम चरण के होने वाले मतदान में लगभग 26 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. ऐसे में आज मत पेटी में प्रत्याशियों का भविष्य कैद हो जाएगा.

बता दें कि मुख्यमंत्री धामी ने ग्रामीणों से वोट करने की अपील करते हुए कहा है कि पंचायतें ग्रामीण विकास की आधारशिला हैं और इन चुनावों में हर मतदाता की सहभागिता अत्यंत महत्वपूर्ण है. लोकतंत्र की मजबूती, मतदाता की जागरूकता और सहभागिता पर निर्भर करती है. त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास योजनाओं का संचालन होता है. मुख्यमंत्री ने समस्त मतदाताओं विशेष रूप से युवाओं, महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों से अपील की है कि वे अधिकाधिक संख्या में मतदान केंद्रों तक पहुंचकर लोकतंत्र को सशक्त बनाएं. उन्होंने कहा कि हर मतदाता का एक-एक वोट राज्य के भविष्य को गढ़ने में निर्णायक भूमिका निभा सकता है.

इन दस्तावेजों से दे सकेंगे वोट

आधार कार्ड, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचक फोटो पहचान पत्र (ईपीसी कार्ड), पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, राज्य, केंद्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, स्थानीय निकाय या अन्य निजी औद्योगिक घरानों द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किए जाने वाले सेवा पहचान पत्र, बैंक या डाकघर की पासबुक, राशन कार्ड, भूमि-भवन रजिस्ट्रीकृत दास्तावेज, भवन कर बिल, छात्र पहचान पत्र, लाइब्रेरी कार्ड, समक्ष अधिकारी की ओर से जारी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाणपत्र, शस्त्र लाइसेंस, पेंशन दस्तावेज, पेंशन अदायगी दस्तावेज, भूतपूर्व सैनिक विधवा, आश्रित प्रमाणपत्र, रेलवे या बस पास, दिव्यांग प्रमाणपत्र, स्वतंत्रता सेनानी पहचानपत्र, टेलीफोन बिल, पानी या बिजली का बिल, दुकान पंजीकरण पत्र, गैस कनेक्शन किताब, अन्नपूर्णा योजना कार्ड, परिवहन प्राधिकारियों की ओर से जारी संवाहक लाइसेंस, परिवार रजिस्ट्रर के यथा सत्यापित उद्वरण, निवास प्रमाणपत्र, राज्य पुलिस की ओर से बस्तियों में जारी पहचानपत्र एवं विधानसभा की भांति लेखपाल, संबंधित ग्राम में तैनात अध्यापक को निर्वाचक की पहचान हेतु आयोग की ओर से अधिकृत किया जाता है.

Uttarakhand News: उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक विरासत और जनसांख्यिकीय संतुलन को संरक्षित रखने के लिए हम संकल्पित हैं: सीएम धामी….

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को आईआरडीटी सभागार देहरादून में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर पुर्नप्रकाशित पुस्तक के संस्करण “फिलॉसोफी एंड एक्शन ऑफ़ आरएसएस फॉर हिन्द स्वराज” का लोकार्पण किया.

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने राज्य में सभी नागरिकों के लिए एक समान कानून की स्थापना करने के उद्देश्य से देश में सबसे पहले “समान नागरिक संहिता” कानून को लागू करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार देवभूमि उत्तराखण्ड के सांस्कृतिक मूल्यों और डेमोग्राफी को संरक्षित रखने के प्रति पूर्ण रूप से संकल्पबद्ध है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि “ऑपरेशन कालनेमि” के माध्यम से उन पाखंडी और विधर्मियों को गिरफ्तार किया जा रहा है जो लोगों को भ्रमित करते हैं और धर्म की गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं. हम ऐसे घुसपैठियों को देवभूमि उत्तराखण्ड में किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं करेंगे और ये लोग जहां से आये हैं उन्हें वापस वहीं पहुंचाएंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत अपनी सांस्कृतिक चेतना के पुनर्जागरण के अमृतकाल में प्रवेश कर चुका है. उन्होंने कहा कि पीएम के मार्गदर्शन में हमारी सरकार उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए अपने “विकल्प रहित संकल्प” के साथ निरंतर कार्य कर रही है.

Uttarakhand Panchayat Elections : सीएम ने मतदाताओं से की वोट करने की अपील, कहा- “पंचायतें हैं ग्रामीण विकास की नींव, लोकतंत्र को मजबूत बनाएं वोट देकर”….

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों (uttarakhand panchayat elections) के अंतर्गत कल होने वाले मतदान के लिए प्रदेशवासियों से लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी करने की अपील की. मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायतें ग्रामीण विकास की आधारशिला हैं और इन चुनावों में हर मतदाता की सहभागिता अत्यंत महत्वपूर्ण है. लोकतंत्र की मजबूती, मतदाता की जागरूकता और सहभागिता पर निर्भर करती है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास योजनाओं का संचालन होता है. मुख्यमंत्री ने समस्त मतदाताओं विशेष रूप से युवाओं, महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों से अपील की है कि वे अधिकाधिक संख्या में मतदान केंद्रों तक पहुंचकर लोकतंत्र को सशक्त बनाएं. उन्होंने कहा कि हर मतदाता का एक-एक वोट राज्य के भविष्य को गढ़ने में निर्णायक भूमिका निभा सकता है.

बता दें कि गुरुवार को प्रदेश के सभी जनपदों (हरिद्वार को छोड़कर) में होने वाले प्रथम चरण का मतदान होना है. इसमें सदस्य ग्राम पंचायत के 948 पदों सापेक्ष 2247 प्रत्याशी प्रतिभाग करेंगे. प्रधान ग्राम पंचायत के 3393 पदों सापेक्ष 9731 प्रत्याशी प्रतिभाग करेंगे. सदस्य क्षेत्र पंचायत के 1507 पदों सापेक्ष 4980 प्रत्याशी प्रतिभाग करेंगे. सदस्य जिला पंचायत के 201 पदों सापेक्ष 871 प्रत्याशी प्रतिभाग करेंगे. दिनांक 24.07.2025 को प्रथम चरण के होने वाले मतदान में लगभग 26 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

अर्धकुंभ 2027 की तैयारी शुरू : कैबिनेट बैठक में 82 पदों पर नियुक्ति को मंजूरी, CM धामी की अध्यक्षता में तीन प्रस्तावों पर लगी मुहर….

देहरादून. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार को मंत्रिमंडल की बैठक हुई. जिसमें तीन प्रस्तावों पर कैबिनेट ने मुहर लगाई है. इसमें 2027 में होने जा रहे अर्धकुंभ मेले के लिए 82 पदों पर नियुक्ति को मंजूरी दी गई है.

कैबिनेट में पास तीन महत्वपूर्ण प्रस्ताव-

  • कुंभ मेले के दृष्टिगत मेलाधिष्ठान में 82 पदों को सृजित करने की मिली मंजूरी
  • उत्तराखंड राज्य शैक्षिक (अध्यापन संवर्ग) राजपत्रित सेवा नियमावली 2022 में संशोधन को मिली मंजूरी
  • कस्टम्स बॉन्ड को डिजिटल ई-स्टांपिंग किए जाने को मिली मंजूरी

बता दें कि 2027 में हरिद्वार में जनवरी से अप्रैल महीने तक अर्धकुंभ मेले का आयोजन होना है. सरकार ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. कुंभ मेला 2027 से संबंधित व्यवस्थाओं को मुकम्मल कराए जाने को लेकर मेला अधिष्ठान कार्यालय में कुल 82 पदों को सृजित करने का निर्णय लिया गया है. इसमें 09 स्थायी, 44 अस्थायी और 29 आउटसोर्स पद शामिल हैं.