मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

राज्यपाल ने डॉ. अंबेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया….

रायपुर: राज्यपाल श्री रमेन डेका ने संविधान निर्माता एवं भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया है। उन्होंने लोकभवन में डॉ. अंबेडकर के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। राज्यपाल ने कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने समाज के वंचित एवं कमजोर तबके के सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

उन्होंने सामाजिक समरसता पर बल देते हुए हमेशा शोषितों और पीड़ितों के लिए आवाज बुलंद की। वे महिला उत्थान के भी प्रबल पक्षधर थे और उन्हें सशक्त, सबल एवं शिक्षित करने पर बल दिया। डॉ. अंबेडकर की संविधान निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका थी। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव डॉ. सी.आर. प्रसन्ना सहित लोकभवन के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी डॉ अंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से हल्बा-हल्बी समाज के प्रतिनिधिमण्डल ने की सौजन्य मुलाकात…..

रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से विगत दिवस राजधानी रायपुर स्थित उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ हल्बा-हल्बी समाज के प्रतिनिधिमण्डल ने सौजन्य भेंट की।

प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री श्री साय को अवगत कराया कि समाज की ओर से 27 दिसंबर 2025 को दुर्ग के पुलगांव में समाजिक सम्मेलन एवं शक्ति दिवस समारोह, तथा 20 जनवरी 2026 को रायपुर में क्रांतिकारी अमर शहीद गेंद सिंह जी के 201वीं शहादत दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है। प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री श्री साय को दोनों महत्वपूर्ण आयोजनों में सादर आमंत्रित किया।

मुख्यमंत्री श्री साय ने आमंत्रण के लिए हल्बा-हल्बी समाज के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और समाज के सांस्कृतिक गौरव एवं प्रेरणादायी इतिहास की सराहना की। उन्होंने दोनों आयोजनों की सफलता के लिए शुभकामनाएँ दीं।

इस अवसर पर श्री महेश गागड़ा, डॉ. देवेंद्र महला, श्री गिरिवर ठाकुर, श्री हृदय राम कोसमा, श्री मिथीर राम सलेंद्र सहित समाज के अनेक वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे।

CG – राजपूताना इंटरनेशनल में स्ट्रॉन्ग वुमेन्स पॉवर क्लब की बैठक आयोजित की गई…

रायपुर। राजपूताना इंटरनेशनल में स्ट्रॉन्ग वुमेन्स पॉवर क्लब की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सोलर पैनल और सोलर ऊर्जा के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस बैठक में महिलाओं को इस व्यवसाय में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया गया और उन्हें अपने व्यवसाय को बढ़ावा देने के अवसर प्रदान किए गए।

बैठक में स्ट्रॉन्ग वुमेन्स पॉवर क्लब के प्रमुख सदस्य उपस्थित थे, जिनमें फाउंडर नीता थापा, मीडिया हेड तिलका साहू, उपाध्यक्ष सविता राय, कोषाध्यक्ष रूबी सिंह, सचिव प्रज्ञा वैष्णव और सहसचिव स्वाति पांडा शामिल थीं। इसके अलावा, उषा बाघमार, प्रेमलता त्रिपाठी समेत कई सदस्य भी इस क्लब में शामिल हुए। इसके साथ स्ट्रॉन्ग वुमन पॉवर क्लब की सचिव प्रज्ञा वैष्णव के जन्मदिन पर क्लब के लोगो ने केक कट भी किया राजपुताना इंटरनेशनल मे।

स्ट्रॉन्ग वुमेन्स पॉवर क्लब की ये बैठकें हर महीने आयोजित की जाती हैं, जिसमें सदस्य अपने व्यवसाय को प्रमोट करते हैं और नए अवसरों की तलाश करते हैं। इस पहल से महिलाओं को अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने और आत्मनिर्भर बनने में मदद मिल रही है।

CG – मां की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सका बेटा, उठाया ये खौफनाक कदम, होर्डिंग टॉवर के पास इस हाल में मिला शव…..

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने मां को खो देने के दुःख में आत्महत्या कर ली। युवक ने रेलवे पटरी के किनारे बने एक यूनिपोल पर फांसी लगा ली। आस-पास से गुजर रहे लोगों ने युवक के शव को देखकर पुलिस में सूचना दी।

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान चंद्रभान विश्वकर्मा, निवासी बालोद, के रूप में हुई है। युवक के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। युवक ने आत्महत्या से पहले नोट में लिखा कि चंद्रभान की मां का कुछ दिन पहले ही निधन हुआ था और आज उनका दशगात्र होना था। लेकिन वह अपनी मां के निधन से बेहद दुःखी है और इस दुःख को वह सहन नहीं कर पा रहा है। इसलिए वह खुद भी अपनी जान देने जा रहा है।

सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि वह सुबह बालोद से ट्रेन में बैठकर निकला था, लेकिन सीधे दुर्ग पहुंचकर उसने आत्महत्या जैसा चरम कदम उठा लिया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।

CG – चकरबेढ़ा में मनाया गया मितानिन दिवस विधायक लहरिया बतौर अतिथि हुए शामिल स्वास्थ्य सेवक हुए सम्मानित पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//मस्तूरी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत चकरबेढ़ा में मितानिन दिवस कार्यक्रम सह सम्मान समारोह रखा गया है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए वही कार्यक्रम की अध्यक्षता चंद्र प्रकाश सूर्या नें की ग्राम पंचायत चकरबेढ़ा सरपंच शशि देवी घोष उप सरपंच बलराम टंडन सभी पंच जिसमे पुनीत गीत लहरे अजय जोशी कोमल टांडा गांव के वरिष्ठ नागरिक संतोष बंजारे शिव कुमार कुमार बंजारे छोटेलाल घोष सरपंच सलाहकार दशे राम घोष कुसुराम बंजारे शिवदयाल पाटले अशोक आर्य छोटेलाल घृतलहरे एलआईसी अभिकर्ता जगदीश कुर्रे संतु टंडन बिहार गंधर्व महेंद्र पात्रे बुधराम पात्रे जमीन दाता गणेश राम दिनकर मितानिन अंजू राय धनेश्वरी गीत लहरे रूप राय एस.आई.आर.सत प्रतिशत करने पर पंचायत द्वारा प्रस्तुति पत्र बी एल ओ चंपा कुर्रे अनसूया टंडन शासकीय प्राथमिक शाला थेम्हापार शिक्षिका थवईत शासकीय प्राथमिक शाला चकरबेढ़ा से देवन एवं वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहें।

वही विधायक लहरिया नें सम्बोधित करते हुए कहा की जहां विभाग के कार्यकर्ता नहीं पहुंच पाते वहां मितानिनें पारा मुहल्ले में चाहे बारिश हो, धूप हो, पहुंचकर प्राथमिक उपचार देती हैं और गंभीर स्थिति में स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने में मदद करने में तत्पर रहते हैं.

सरकार द्वारा मितानिन को टीकाकरण, संस्थागत प्रसव,प्रसव पूर्व चार जांच, नवजात के बच्चे के घर भ्रमण सहित कुछ सेवाएं पर शासन द्वारा प्रोत्साहन राशि दी जाती है. ग्रामीण क्षेत्रों में इनके भरोसे पूरा स्वास्थ्य विभाग टिका है, यह हैं मितानिन. फिर चाहे सामान्य टीके और पोषण के बारे में जानकारी देनी हो या कोविड संक्रमण दौर में उससे बचाव में लगी ड्यूटी या फिर कोविड टीका लगाने में लोगों को प्रेरित करना हो,मितानिन ने अपना काम बखूबी निभाया।

CG School Timing Change : ठंड के चलते स्कूलों के समय में हुआ परिवर्तन, जानें अब कब से कब तक लगेंगे स्कूल, देखें आदेश.….

कोरबा। ठंड के चलते प्रदेश में एक और जिले में स्कूलों का समय बदल गया है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किए हैं। कोरबा जिले में पड़ रही ठंड के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थी हित में कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देश पर डीईओ ने जिले में संचालित शासकीय/अशासकीय/ अनुदान प्राप्त शालाओं/ मदरसा विद्यालयों के संचालन में 31 जनवरी तक बदलाव किया गया है।

दो पाली में संचालित स्कूलों में कनिष्ठ विद्यालयों में स्कूलों का समय प्रातः साढ़े आठ से बारह बजे तक एवं वरिष्ठ विद्यालयों का समय दोपहर सवा बारह से साढ़े चार बजे तक कर दिया गया है। एक पाली में संचालित शालाओं का समय यथावत सुबह दस से शाम चार बजे तक और शनिवार को प्रातः साढ़े आठ से साढ़े बारह तक रहेगा। उक्त व्यवस्था 31 जनवरी तक लागू होगी। कलेक्टर द्वारा इसे अनुमोदित किया गया है।

देखें आदेश….

CG – पंचायतों में अब खत्म होगा सरपंच पतियों का राज : सरपंच तो पत्नी है, पर हुकूमत उसके पति की! अब ऐसा नहीं चलेगा…इस अधिनियम के तहत होगी कड़ी कार्रवाई……

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले प्रशासन ने महिला पंच, सरपंच, जनपद और जिला पंचायत सदस्यों के काम में उनके परिजनों की दखल पर अब पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है। लगातार ये शिकायतें आती थीं कि पद महिलाओं के नाम पर होते हुए भी असल काम उनके पति, भाई या परिजन कर रहे हैं प्रशासन ने इसे गंभीर माना और अब आदेश जारी किया है कि अगर परिजन महिला प्रतिनिधि के कार्य में दखल देते मिले तो पंचायत अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई होगी।

धमतरी जिले में पंचायतों के कामकाज को लेकर लंबे समय से एक सवाल उठ रहा था। प्रशासन को लगातार शिकायते मिल रही थी कि कागजों में तो पद महिलाओं के नाम पर हैं, लेकिन पंचायत चलाते उनके पति हैं। फाइलें वो संभालते, बैठकें वो लेते, निरीक्षण वो करते और कई जगह तो महिला प्रतिनिधियों का सिर्फ नाम भर दिखाई देता था। इन्हीं शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने अब कड़ा कदम उठाया है।

जारी आदेश में कहा गया है कि महिला जनप्रतिनिधियों के कार्य में परिजनों का हस्तक्षेप अब पूरी तरह वर्जित है। अब महिला प्रतिनिधि के निर्णय, बैठकें, प्रस्ताव, फाइलें, निरीक्षण सब वही करेंगी। अगर पति, भाई, पिता या कोई भी परिजन दखल देता पाया गया, तो उसके खिलाफ पंचायत अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी। यह फैसला महिलाओं को वास्तविक रूप से सशक्त करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है पंचायतों में अब महिलाओं की असली भूमिका दिखेगी और ‘सरपंच पति संस्कृति पर प्रशासन ने सख्त वार कर दिया है। आदेश जारी होते ही पंचायतों में हलचल मच गई है। पंचायत सचिव, जनपद और जिला पंचायत स्तर पर इस आदेश को कितनी कड़ाई से लागू किया जाता है महिलाओं को राजनीति में असली अधिकार दिलाने की दिशा में यह आदेश बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है अगर इसे सही तरीके से लागू किया गया तो पंचायतों में वर्षों से चली आ रही परिजनों की दखलअंदाजी की प्रथा पर रोक लग सकेगी।

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुगली के लिए गर्व का विषय है कि विद्यालय के कई छात्र-छात्राओं का राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया…


धमतरी…
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुगली के लिए गर्व का विषय है कि विद्यालय के कई छात्र-छात्राओं का राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है।
राष्ट्रीय प्रतियोगिता विवरण
श्रेणी: स्वैच्छिक बालक/बालिका 19 वर्ष
स्थान: इंदौर (मध्यप्रदेश)
तिथि: 11 से 13 दिसंबर 2025
कोचिंग कैम्प
राष्ट्रीय प्रतियोगिता के पूर्व 07 से 09 दिसंबर 2025 तक रायपुर में विशेष कोचिंग कैम्प आयोजित किया जाएगा।
कैम्प पूर्ण होने पर 09 दिसंबर की शाम टीम इंदौर के लिए प्रस्थान करेगी।
राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित खिलाड़ी
सोमेेश्वर – शा.उ.मा.वि. दुगली
नवीन कुमार सिन्हा – शा.उ.मा.वि. दुगली
दिनेश कुमार – शा.उ.मा.वि. दुगली
चंद्रमणी – शा.उ.मा.वि. दुगली
सुनीता – शा.उ.मा.वि. दुगली
लक्ष्मी – शा.उ.मा.वि. दुगली
व्यायाम शिक्षक का महत्वपूर्ण योगदान
इस उपलब्धि में व्यायाम शिक्षक श्री केशव कुमार जलक्षत्री का योगदान अत्यंत सराहनीय रहा है। उन्होंने निरंतर प्रशिक्षण, प्रेरणा एवं मार्गदर्शन के माध्यम से खिलाड़ियों में आत्मविश्वास एवं खेल भावना का संचार किया है।
सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने विद्यालय में खेलों का सशक्त और अनुशासित वातावरण तैयार किया, जिसके परिणामस्वरूप खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचे हैं।
बधाई एवं शुभकामनाएँ
विद्यालय प्राचार्य श्री ललित कुमार सोम, समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं विद्यालय परिवार ने सभी खिलाड़ियों तथा व्यायाम शिक्षक श्री केशव कुमार जलक्षत्री को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ प्रदान की हैं…
इस अवसर परजिला शिक्षा अधिकारी श्री अभय जायसवाल,सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती शकीला देवदास,विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री के.आर.साहू,विकासखंड क्रीड़ा प्रभारी श्री खेमराज साहू,वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक थॉमस पॉल,खोमन सिंह सहारे,अशोक कुमार गजबल्ला,तथा शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री बंशी लाल सोरीने भी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दी हैं।
विद्यालय का ध्येय
“हर खिलाड़ी में छिपी प्रतिभा को पहचानना, निखारना और उसे सफलता की ऊँचाइयों तक पहुँचाना।”

Sports – भारत और अफ्रीका के बीच आखरी एकदिवसीय मुकाबला आज जो जीता सीरीज उसकी किंग कोहली पर भी रहेगी निगाहेँ पढ़े पूरी ख़बर

खेल डेस्क// भारत और अफ्रीका के बीच हो रहे हैं एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला का आखिरी मुकाबला आज खेला जाएगा दोनों ही टीम एक-एक मैच जीतकर अभी बराबरी पर खड़ी है जो आज का मैच जीतेगा वही सीरीज अपने नाम कर लेगा आज के मैच में सभी क्रिकेट प्रेमियों की नजर विराट कोहली पर होगी क्योंकि उन्होंने वनडे सीरीज की स्टार्टिंग के दोनों मैच में सेंचुरी जड़ दिया है अगर आज वह तीसरे मैच में लगातार तीसरी सेंचुरी लगाते हैं तो यह भी एक रिकॉर्ड होगा बताते चलें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे वनडे मैच के लिए मंच सज चुका है. दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला करो या मरो की स्थिति के समान है. मैच से पहले टीम इंडिया के असिस्सटेंट कोच रेयान टेन डोशेट ने इस सीरीज पर खुलकर बात की और समझाया कि भारतीय टीम हार के प्रेशर को कैसे हैंडल करने वाली है।

सीरीज में ओस का बड़ा रोल

उन्होंने आगे कहा, ‘यहां ओस बहुत अधिक है. यह ऐसी चीज नहीं है जिसे हम कंट्रोल कर सकें, लेकिन इसे अडैप्ट करना हम पर है. यह छोटी बाउंड्री वाला एक हाई-स्कोरिंग ग्राउंड है और असली चैलेंज पहले बैटिंग करने और चेज़ करने के बीच के अंतर को मैनेज करना है.’ यह पूछे जाने पर कि क्या दोपहर 1.30 बजे शुरू होने से ओस का असर कम हो सकता है, टेन डोएशेट इस बात से सहमत थे कि इस आइडिया में दम है लेकिन उन्होंने माना कि ब्रॉडकास्ट की जरूरतों में बदलाव की बहुत कम गुंजाइश है.

बड़े स्कोर की तैयारी

उन्होंने आगे कहा कि इंडिया ने पहले ही ट्रेनिंग के दौरान ज्यादा स्कोरिंग की मांगों के लिए तैयारी करने की कोशिश की है. उन्होंने कहा, ‘पहले गेम में हमने अपनी सोच को 320 से बदलकर लगभग 350 कर दिया. बॉल अच्छी तरह से आ रही थी फिर भी उस स्कोर तक पहुंचने में बहुत मेहनत लगी. आप हमेशा ज़्यादा रन चाहते हैं. हमने इस बारे में बहुत बात की है कि टोटल को ज्यादा से ज्यादा कैसे किया जाए. तब भी जब हालात आसान न हों. ज़िम्मेदारी है कि हल निकाला जाए।

आज का राशिफल: शनिवार को इस राशि के लोगों को होगा फायदा ही फायदा,जानें किसकी चमकेगी किस्मत और कैसा रहेगा दिन

नया भारत डेस्क : आज का राशिफल कैसा होगा। किस राशि को आज के दिन खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए दिन बेहद खास होगा। हम आपको हर दिन आपके राशिफल (Daily Horoscope) की जानकारी देंगे जिसके जरिए आप अपनी दिनचर्या में खास बातों को ध्यान रख सकते हैं।

मेष- आज चंद्रमा की स्थिति 06 दिसंबर, 2025 शनिवार के दिन मिथुन राशि में है. आपकी राशि से चंद्रमा तीसरे भाव में होगा. विचारों की अस्थिरता आपको उलझनपूर्ण परिस्थिति में रखेगी. नौकरी और व्यवसाय में प्रतियोगी वातावरण रहेगा. नए काम करने के लिए प्रेरित होंगे. किसी छोटी यात्रा की संभावना है. बौद्धिक तथा लेखन कार्य के लिए आज का दिन अच्छा है. आज कोई महत्वपूर्ण निर्णय ना लें. आपको समय पर टारगेट पूरा करने का दबाव रह सकता है. परिजनों के साथ आपके संबंध सामान्य बने रहेंगे, लेकिन जीवनसाथी के साथ विचारों का मतभेद आपको दु:खी भी कर सकता है.

वृषभ- आज चंद्रमा की स्थिति 06 दिसंबर, 2025 शनिवार के दिन मिथुन राशि में है. आपकी राशि से चंद्रमा दूसरे भाव में होगा. आज आपको पूरी तरह से स्थिर होकर काम करने की जरूरत है. ऐसा नहीं होने पर अच्छे अवसर भी हाथ से जा सकते हैं. यात्रा का आयोजन सफल नहीं होगा. भाई- बंधुओं से प्रेम तथा सहयोग मिलेगा. कलाकारों, कारीगरों और लेखकों को अपनी प्रतिभा दर्शाने का अवसर मिलेगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. विरोधी परास्त होंगे. स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन मध्यम फलदायी है. विद्यार्थियों पढ़ाई में दिक्कत हो सकती है.

मिथुन- आज चंद्रमा की स्थिति 06 दिसंबर, 2025 शनिवार के दिन मिथुन राशि में है. आपकी राशि से चंद्रमा पहले भाव में होगा. आपका आज का दिन आर्थिक दृष्टि से लाभदायक है. शारीरिक और मानसिक रूप से आप ताजगी और प्रसन्नता का अनुभव करेंगे. स्वादिष्ट भोजन और अच्छे कपड़े पहनने का अवसर मिलेगा. मित्रों तथा परिजनों के साथ आज का दिन आनंद में गुजारेंगे. उनकी तरफ से आपको उपहार मिल सकता है. आर्थिक लाभ होगा. मन में आने वाले नकारात्मक विचारों से आज दूर ही रहें. आज दांपत्यजीवन अच्छा रहेगा.

कर्क- आज चंद्रमा की स्थिति 06 दिसंबर, 2025 शनिवार के दिन मिथुन राशि में है. आपकी राशि से चंद्रमा बारहवें भाव में होगा. आज आपका मन अस्वस्थ और बेचैन रहेगा. पारिवारिक सदस्यों के साथ मतभेद होने से घर में विपरीत परिस्थिति उत्पन्न हो जाएगी. आपकी निर्णय शक्ति कमजोर रहेगी. बातचीत में ध्यान रखें, अन्यथा किसी के साथ विवाद होने की आशंका रहेगी. तबीयत खराब हो सकती है. अनावश्यक धन खर्च तथा स्वाभिमान को चोट पहुंचने की संभावना रहेगी. गलतफहमी दूर होने से मन हल्का होगा.

सिंह- आज चंद्रमा की स्थिति 06 दिसंबर, 2025 शनिवार के दिन मिथुन राशि में है. आपकी राशि से चंद्रमा ग्यारहवें भाव में होगा. आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा. फिर भी दुविधापूर्ण मानसिकता के कारण सामने आया हुआ अवसर हाथ से गंवा देंगे. आपका मन कहीं खोया रहेगा. नए काम की शुरुआत आज ना करें. दोपहर के बाद दोस्तों से मुलाकात सुखद रह सकती है. उनसे लाभ भी होगा. दोस्तों के साथ कहीं बाहर जाने का कार्यक्रम बनेगा. किसी शॉपिंग के लिए भी जा सकते हैं. व्यापार में लाभ होगा. धन प्राप्ति के योग हैं.

कन्या- आज चंद्रमा की स्थिति 06 दिसंबर, 2025 शनिवार के दिन मिथुन राशि में है. आपकी राशि से चंद्रमा दसवें भाव में होगा. नए काम की शुरुआत करने के लिए बनाई योजनाएं साकार होंगी. पिता से लाभ प्राप्त होगा. व्यापारी और नौकरीपेशा लोगों को अपने क्षेत्र में आगे बढ़ने का योग है. धन और मान-सम्मान में वृद्धि होगी. सरकार से लाभ होगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. गृहस्थजीवन में सुखशांति रहेगी. वसूली या व्यापार के काम से बाहर जाना होगा.

तुला- आज चंद्रमा की स्थिति 06 दिसंबर, 2025 शनिवार के दिन मिथुन राशि में है. आपकी राशि से चंद्रमा नवें भाव में होगा. आज आप प्रवास या किसी देव स्थान पर जा सकते हैं. जो लोग विदेश जाने के इच्छुक हैं, उनके लिए अनुकूल योग बन सकते हैं. बच्चों की चिंता परेशान करेगी. नौकरी करने वालों को उनके उच्च अधिकारियों का सहयोग नहीं प्राप्त होगा. आप किसी के साथ बहसबाजी ना करें. अचानक खर्च होने की भी संभावना रहेगी. जीवनसाथी के साथ आपके संबंध मधुर बने रहेंगे.

वृश्चिक- आज चंद्रमा की स्थिति 06 दिसंबर, 2025 शनिवार के दिन मिथुन राशि में है. आपकी राशि से चंद्रमा आठवें भाव में होगा. वाणी और व्यवहार पर आज संयम रखना आवश्यक है. दैनिक कामों के अतिरिक्त नए काम हाथ में लेना उचित नहीं है. बीमार पड़ सकते हैं. आज खान-पान में ध्यान रखें. अचानक धन लाभ होगा. आज चिंता करने की जगह चिंतन करें. आध्यात्मिकता में समय व्यतीत करने से मानसिक शांति मिलेगी. खुद को स्वस्थ रखने के लिए बाहर का खाना-पीना नहीं करें. जीवनसाथी के साथ विचारों का मतभेद हो तो उसे खुद दूर करने की कोशिश करें.

धनु- आज चंद्रमा की स्थिति 06 दिसंबर, 2025 शनिवार के दिन मिथुन राशि में है. आपकी राशि से चंद्रमा सातवें भाव में होगा. पार्टी, पिकनिक, प्रवास, सुंदर भोजन और वस्त्र परिधान आज के दिन की विशेषता होंगे. मनोरंजन की दुनिया में विहार करेंगे. नए मित्रों संग मुलाकात रोमांचक रहेगी. दांपत्यजीवन में सुख की प्राप्ति होगी. सार्वजनिक सम्मान और ख्याति मिलेगी. बौद्धिक विचारों का आदान-प्रदान रहेगा. भागीदारी में लाभ होगा. बड़े निवेश की योजना बना सकेंगे. विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में नहीं लगेगा.

मकर- आज चंद्रमा की स्थिति 06 दिसंबर, 2025 शनिवार के दिन मिथुन राशि में है. आपकी राशि से चंद्रमा छठे भाव में होगा. व्यापार के विकास और आर्थिक आयोजन के लिए आज का दिन अनुकूल है. वसूली या पैसों की लेन-देन में सफलता मिलेगी. आयात- निर्यात में लाभ होगा. परिवार में हर्षोल्लास का वातावरण रहेगा. आर्थिक लाभ हो सकता है. कानूनी उलझनों से सचेत रहें. तंदुरुस्ती अच्छी रहेगी. विरोधियों की चाल निष्फल रहेगी.

कुंभ- आज चंद्रमा की स्थिति 06 दिसंबर, 2025 शनिवार के दिन मिथुन राशि में है. आपकी राशि से चंद्रमा पांचवें भाव में होगा. आज अपनी बौद्धिक शक्ति से लेखन और सृजनात्मक कार्य अच्छी तरह से पूरे कर सकेंगे. आपका विचार किसी एक बात पर स्थिर नहीं रहेगा तथा उसमें लगातार परिवर्तन होता रहेगा. महिलाएं अपनी वाणी पर काबू रखें. हो सके तो यात्रा को टाल दें. बच्चों को लेकर चिंता रहेगी. आज नए काम की शुरुआत ना करें. आकस्मिक खर्च की तैयारी रखनी पड़ेगी.

मीन- आज चंद्रमा की स्थिति 06 दिसंबर, 2025 शनिवार के दिन मिथुन राशि में है. आपकी राशि से चंद्रमा चौथे भाव में होगा. मकान और वाहन आदि के दस्तावेजों को अत्यंत संभालकर रखना होगा. पारिवारिक माहौल न बिगड़े, इसके लिए वाद-विवाद टालें. माता का स्वास्थ्य खराब हो सकता है. धन प्रतिष्ठा की हानि हो सकती है. महिलाओं साथ के व्यवहार में सावधानी रखें. ताजगी और स्फूर्ति का अभाव रहेगा. यात्रा टालें. पानी वाली जगहों से बचकर रहें. ज्यादा भावुकता से भी बचें.