मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

CG ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ बोर्ड ने बदला 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का पैटर्न, इन प्रश्नों की संख्या में हुई बढ़ोतरी…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र के पैटर्न में बड़ा बदलाव किया है। माशिमं की सचिव पुष्पा साहू ने बताया, कॉम्पिटिटिव एग्जाम को देखते हुए बहु विकल्पी सवालों की संख्या में बढ़ोतरी की गई है।

माशिमं की सचिव पुष्पा साहू ने बताया, ज्ञानात्मक में 20%, अवबोधात्मक में 25%, अनु प्रयोगात्मक में 25%, विश्लेषणात्मक में 10%, मूल्यांकन में 10% और रचनात्मक में 10% अंक रखा गया है। अब वस्तुनिष्ठ प्रश्नों में 1-1 अंक का 15 प्रश्न रहेगा। लघु उत्तरीय प्रश्नों में दो अंक का तीन प्रश्न रहेगा। लघु उत्तरीय – 2 सेक्सन में 3 प्रश्न 18 अंक का रहेगा।

उन्होंने बताया कि, दीर्घ उत्तरीय में 4 प्रश्न होगा, जिसमें सभी पर 5 अंक के हिसाब से कुल 20 नंबर का प्रश्न रहेगा। दीर्घ उत्तरीय 2 में 2 प्रश्न 5-5 अंक टोटल 10 अंक का होगा। अति दीर्घ उत्तरीय में एक सवाल 6 नंबर का रहेगा।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से अखिल विश्व गायत्री परिवार के सदस्यों ने सौजन्य मुलाकात की….

रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से विगत दिवस राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रतिनिधिमण्डल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री श्री साय को आगामी 10 दिसंबर से 13 दिसंबर तक जशपुर जिले के अंतर्गत नगर पंचायत बगीचा में आयोजित होने वाले 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ में शामिल होने हेतु आमंत्रित किया।मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आमंत्रण के लिए गायत्री परिवार के सदस्यों का धन्यवाद देते हुए आयोजन की सफलता के लिए शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर श्री भानु यादव, श्रीमती मुक्ता देवी, श्रीमती रीना बरला, श्री मिकलेश यादव एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।

राज्यपाल डेका से वुशु एसोसिएशन के महासचिव ने की भेंट….

रायपुर: राज्यपाल श्री रमेन डेका से आज यहां लोकभवन में वुशु एसोसिएशन के महासचिव श्री डी.कोंडैया ने सौजन्य भेंट की। उन्होंने राज्यपाल को राजनांदगांव में होने वाले राष्ट्रीय वुशु चैम्पियनशीप प्रतियोगिता के लिए बतौर मुख्य अतिथि आंमत्रित किया।

प्रधानमंत्री मोदी की हर गारंटी को पूरा कर रही है छत्तीसगढ़ सरकार—मुख्यमंत्री विष्णु देव साय….

रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के ग्राम सुहेला में आयोजित कार्यक्रम में 195.26 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी। कार्यक्रम में उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के 1073 हितग्राहियों को आवास की चाबी, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत तीन हजार महिलाओं को गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना अंतर्गत पाँच हजार किसानों को अधिकार अभिलेख तथा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को सामग्री और राशि के चेक प्रदान किए।

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का ध्येय है कि हर घर में पक्का मकान, शौचालय, शुद्ध पेयजल और प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का लाभ पहुंचे। इसी उद्देश्य को साकार करने के लिए हमारी सरकार जनता के हित में वचनबद्ध होकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को पृथक राज्य बने 25 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं और हम रजत जयंती वर्ष मना रहे हैं। सरकार बनने से पहले प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी में जो वादे किए गए थे, उन्हें हम एक-एक कर पूरा कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि प्रदेश में 3,100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी हो रही है। तेंदूपत्ता संग्रहण की दर बढ़ाकर प्रति मानक बोरा 5,500 रुपये कर दी गई है। किसानों को दो वर्ष का बकाया बोनस भी प्रदान किया जा चुका है। महतारी वंदन योजना और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ बड़ी संख्या में महिलाओं को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के तहत हर घर को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना में बड़ी मात्रा में सब्सिडी भी मिल रही है, इसलिए अधिक से अधिक लोग अपने घरों में सोलर पैनल स्थापित कर लाभ उठाएँ।

उन्होंने जिले में प्रशासन की ‘हम होंगे कामयाब’ पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि युवाओं को उनकी रुचि के अनुसार प्रशिक्षित कर उनके बेहतर भविष्य के लिए जो प्रयास किए जा रहे हैं, उनसे अब तक 500 से अधिक युवाओं को लाभ मिला है।

कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव और स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ विकास की नई ऊँचाइयाँ छू रहा है और बड़े-बड़े कार्य सहजता से पूरे हो रहे हैं। राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने बताया कि बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में अकेले 100 करोड़ रुपये से अधिक की सड़कों की स्वीकृति मिली है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कार्यक्रम के दौरान सुहेला में नवीन महाविद्यालय की स्थापना, तिल्दा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन, बलौदाबाजार में शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल भवन एवं नवीन व्यावसायिक परिसर का निर्माण करने की घोषणा की। उन्होंने जिले के 50 धान उपार्जन केंद्रों में किसानों के लिए 10-10 लाख रुपये की लागत से शेड निर्माण तथा सुहेला तिगड्डे में तीनों सड़कों पर एक-एक किलोमीटर तक डिवाइडर निर्माण एवं लाइट लगाने की भी घोषणा की।

मुख्यमंत्री श्री साय ने जिन विकास कार्यों का लोकार्पण किया, उनमें मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत 12.87 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 1073 आवास, तथा लगभग 7.74 करोड़ रुपये की लागत से आमाकोनी, हथबंद, पौसरी, सेम्हराडीह और खपराडीह में निर्मित जल प्रदाय योजनाएँ शामिल हैं।

भूमिपूजन के प्रमुख कार्यों में 49.17 करोड़ रुपये की लागत से बलौदाबाजार–रिसदा–हथबंद मार्ग मजबूतीकरण, 20.98 करोड़ रुपये की लागत से बलौदाबाजार के रिसदा बायपास मार्ग, 15.59 करोड़ रुपये की लागत से बलौदाबाजार में इंडोर स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, 8.60 करोड़ रुपये की लागत से प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत 717 आवास तथा 8.04 करोड़ रुपये की लागत से कोल्हान नाले के पार सुंगेरा एनिकट निर्माण शामिल हैं।

कार्यक्रम में 5 करोड़ रुपये से अधिक की हितग्राहीमूलक सामग्री एवं चेक वितरण किया गया। इसमें मुख्य रूप से सायबर फ्रॉड प्रकरण के 27 लाख रुपये की वापसी, श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं में 83 लाख रुपये का वितरण, 8333 छात्रों को 4.25 करोड़ रुपये की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, महिला स्व सहायता समूहों एवं ‘सक्षम’ योजना अंतर्गत 16 महिलाओं को 25 लाख रुपये, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 10 हितग्राहियों को 9.69 लाख रुपये तथा ‘हम होंगे कामयाब’ योजना अंतर्गत 60 हितग्राहियों को 6.81 लाख रुपये का भुगतान शामिल है।

इस अवसर पर बलौदाबाजार-भाटापारा जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष रायपुर नवीन अग्रवाल, पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा, महिला आयोग की सदस्य लक्ष्मी वर्मा, जनपद अध्यक्ष सिमगा दौलत पाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

CG:बेमेतरा जिले के आनन्दगांव, हसदा एवं टकसीवा सोसायटी का निरीक्षण किये पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा


संजू जैन:7000885784
बेमेतरा :बेमेतरा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने बेमेतरा जिले में चल रहे धान खरीदी में शिकायत प्राप्त होने पर आज बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम आनन्दगांव हसदा एवं टकसीवा सोसायटी का निरीक्षण किया जहां फैली हुई अवस्था को देखते हुए पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि सरकार को किसानों की चिंता नहीं है भाजपा की यह सरकार केवल पूंजी पतियों की सरकार है इस सरकार को केवल किसानों से वोट चाहिए किसानो की क्या हालत है किसान क्या परेशानी झेल रहे हैं इससे भाजपा सरकार और उनके जन प्रतिनिधियों को कोई लेना-देना नहीं है सोसाइटी में आए हुए किसानों ने पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा से धान खरीदी में प्रति बोरे की मात्रा अलग-अलग होने की शिकायत दर्ज की जिसमें किसानों ने बताया कि कुछ सोसाइटियों में 41 किलो 700 ग्राम तौल किया जा रहा है और कई जगह 41 किलो 200 ग्राम तौल किया जा रहा है ऐसे में प्रति बोर 500 ग्राम का अंतर आ रहा है किसानों को धान खरीदी केन्द्रों में लूटा जा रहा है वहीं जब धान की तौलाई में हमाली चार्ज शासन द्वारा वहन किया जाना है तो सरकारी सोसाइटियों के द्वारा अवैध रूप से हमाली चार्ज काटा जा रहा है जो सरासर किसानों के साथ लूट है ईश् पर विधायक ने कहा कि वे इस विषय पर जिला कलेक्टर से बात करेंगे आखिर अलग-अलग तौल धान खरीदी केन्द्रों पर क्यों किया जा रहा है सभी जगह एकरूपता क्यों नहीं है साथ ही साथ पूर्व विधायक ने कहा कि किसानों को पिछले तीन धान खरीदी वर्षों में भाजपा की है सरकार 31 सौ रुपए कि दर से ही धान खरीदी कर रही है जबकि इन तीन वर्षों में तीन बार न्यूनतम समर्थन मूल्य की कीमतों में वृद्धि की जा चुकी है ऐसे में सरकार को न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी का फायदा भी किसानों को देना चाहिए आज भाजपा अपने किए गए वादों से पलट रही है किसानो और आम जनता को भी अब समझ आ चुका है कि भाजपा सरकार की कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है यह सरकार जुमले की सरकार है धरातल पर आम जनता की समस्याओं से इस सरकार को कोई लेना-देना नहीं है धान खरीदी केंद्र के निरीक्षण के दौरान ललित विश्वकर्मा रवि परगनिहा नेतराम निषाद चंद्र विजय धीवर विनोद परगनिहा चंद्र शेखर परगनिहा मनोज शर्मा सुमित राजपूत कृष्णा चतुर्वेदी लोकनाथ यादव सहित किसान उपस्थित रहे

CG – 6 साल की उम्र में बंद की गई लिसा, 20 साल बाद दहलीज किया पार, लेकिन तब अंधेरा हो गया संसार……

जगदलपुर। जब दुनिया खेल रही थी… वह अंधेरे में बंद थी। लिसा, जिसे 6 साल की उम्र में कैद कर दिया गया था… बीस साल बाद दरवाजे से बाहर निकली, लेकिन तब तक वह रोशनी देखने की क्षमता खो चुकी थी। कुछ कहानियां पढ़ी नहीं जातीं, महसूस की जाती हैं।

ये कहानी है लिसा की एक ऐसी जिंदगी की, जिसे इंसानी डर ने कैद किया और हालातों ने खामोश कर दिया। बीस साल तक बंद कमरा ही उसकी दुनिया रहा। दरवाजे पर रखा खाना ही उसकी बातचीत और अंधेरा उसकी पहचान। लेकिन अब पहली बार, उस अंधेरे को रोशनी मिली है। पहली बार उस खामोशी में किसी ने उसका नाम लिया है। पहली बार उसे अहसास हुआ है कि वह अकेली नहीं है।

दरअसल, लिसा को किसी सज़ा की वजह से नहीं बल्कि डर की वजह से बंद किया गया था। उस समय बकावंड में ही रहने वाला एक बदमाश मासूम पर बुरी नजर रखता था। पिता गरीब थे, मां गुजर चुकी थी, और घर में बचाव का कोई साधन नहीं था। बाप के दिल में बस एक ही डर था, कहीं मेरी बच्ची उस दरिंदे का शिकार न बन जाए। उस डर ने पिता को मजबूर कर दिया और जिस बेटी को बचाने की कोशिश थी, वो बचपन ही कैद हो गया।

6 साल की उम्र में लिया गया वो निर्णय, अगले 20 सालों तक लिसा की दुनिया बन गया। बीस साल बाद जब समाज कल्याण विभाग की टीम पहुँची, तो सामने थी एक लड़की जो अब दुनिया को नहीं देख सकती। क्योंकि बचपन से अंधेरे ने उसकी रोशनी निगल ली। अब लिसा ‘घरौंदा आश्रम’ में है जहाँ देखभाल, इलाज और इंसानियत उसका इंतज़ार कर रही है। धीरे-धीरे वह फिर सीख रही है मुस्कुराना, चलना, बोलना, और सबसे ज़रूरी जीना।

धमतरी इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार भोजराज साहू के निधन से पत्रकार संघ सहित मीडिया जगत में शोक की लहर… स्व. भोजराज साहू को शुक्रवार को मीडिया और जनप्रतिनिधियों ने श्रद्धांजलि दी।


धमतरी। इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार भोजराज साहू के निधन से पत्रकार संघ सहित मीडिया जगत में शोक की लहर है। स्व. भोजराज साहू को शुक्रवार को मीडिया और जनप्रतिनिधियों ने श्रद्धांजलि दी।
शुक्रवार को रेस्ट हाउस में रखे श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रजापिता ब्रम्हकुमारी की संचालिका सरिता बहन, विधायक ओंकार साहू, महापौर रामू रोहरा, पूर्व विधायक रंजना साहू, पूर्व महापौर विजय देवांगन, प्रखर समाचार के प्रधान संपादक दीपक लखोटिया, वरिष्ठ पत्रकार सुधीर गुप्ता, अरूण चौधरी, प्रेम मगेंद्र, विशाल ठाकुर, उमेश वशिष्ट, अभिषेक पांडे, कांगे्रस जिला अध्यक्ष तारिणी चंद्राकर, समाजसेवी राजेश शर्मा, मोहन लालवानी, राजेन्द्र शर्मा, तल्लीनपुरी गोस्वामी ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने बहुत ही कम उम्र में पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई थी। उन्होंने सदैव निष्पक्षता और निर्भिक लेखन को प्राथमिकता दी। आमजन की समस्याओं को प्रमुखता से उठाना, जनता की आवाज को शासन प्रशासन तक पहुंचाना उनकी पहचान थी। उनका स्वभाव बेहद सरल, सहज, हंसमुख और मिलनसार था। उन्हें एक निडर, कर्मठ और जनसरोकार से जुड़े पत्रकार के रूप में याद करते हुए उनके जाने को मीडिया जगत के लिए अपूर्णीय क्षति बताया। इस दौरान प्राजक्ता बहन, दीपक सोनकर, सूरज गहरवार, महेन्द्र पंडित, चेतन हिन्दूजा, नीलम चंद्राकर, नम्रता पवार, राजा देवांगन, शिवा प्रधान, मोहनी साहू, ऋतुराज पवार, महेन्द्र खंडेलवाल, देवेन्द्र आजमानी, हेमंत चंदाकर, जनसंपर्क विभाग से अमित नुनिवाल, हितेश गंगवीर, मोनू साहू, गोपाल साहू सहित मीडिया जगत से जुड़े लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।
अंत में भोजराज साहू सहित शैलेन्द्र पटवा रायपुर, श्रीमती गुरबचन कौर छाबड़ा को श्रद्धांजलि दी गई।

CG – अवैध शराब के खिलाफ मांगामार में नारी शक्ति जागी गांव की सैकड़ो महिलाओं ने एकजुट होकर खोला मोर्चा कहा अब नही चलेगा नशा… बनाने बेचने और पीने वालों पर भारी आर्थिक दंड के साथ कराएंगे कानूनी कार्रवाई पढ़े पूरी ख़बर

0 शराब कारोबार व सेवन में लिप्त लोगों के सरकारी राशन वितरण पर भी रोक लगाने लिया फैसला

0 प्रशासन खास तौर पर पुलिस से इस अभियान में मदद करने अपील की हैँ।

कोरबा//मांगामार में शराबखोरी के खिलाफ गांव की नारी शक्ति जाग गई है और अवैध शराब बनाने, पीने वालों के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए गांव में पंचायत की बैठक कर यह तय किया गया है कि ग्राम में न तो शराब बनाने दिया जाएगा न बिक्री होगी और न ही कोई शराब पिएगा। महिलाओं ने गांव में शराब बनाने, बेचने या पीने वालों पर भारी आर्थिक दंड निर्धारित किया है, साथ ही हस्ताक्षरमय ज्ञापन सौंपकर पुलिस से कड़ी कार्रवाई करने मांग भी की है।

पाली विकासखण्ड अंतर्गत मांगामार की नारी शक्ति ने गांव में बिक रहे अवैध शराब के खिलाफ आवाज बुलंद की है और सरपंच छत्रपाल सिंह राज के अगुवाई में पूर्व सरपंच सतीबाई, तात्कालीन सरपंच विमल देवी राज, वार्ड पंच सुशीला महंत, जलमति, सम्मतबाई, बेदकुमार, सविता, मनित बाई, रूखमणी सहित गांव की सैकड़ो महिलाओं ने एकजुट होकर जागो युवा- जागो नारी, खत्म करो शराब की बीमारी…. गांव की रक्षा कौन करेगा, हम करेंगे- हम करेंगे के नारों के साथ गांव में रैली निकाल लोगो से नशे को त्यागने की अपील के साथ बीते दिनों पंचायत बैठक आयोजित की गई। इस दौरान शराब बनाने, बेचने वालों पर 50 हजार और पीने वालों पर 20 हजार आर्थिक दंड निर्धारित किया गया। इसके साथ ही नशे के सामाजिक बुराई में लिप्त लोगो के सोसायटी से सरकारी राशन वितरण पर भी रोक लगाने निर्णय के साथ हस्ताक्षरमय ज्ञापन पुलिस को सौंपकर उचित व कड़ी कार्रवाई करने मांग की है। गांव में अवैध शराब के खिलाफ लामबद्ध हुई महिलाओं ने बताया कि पंचायत के सभी पारा मोहल्ला- मांगामार, झिगरबाड़ी, गांगपुर, भदरापारा, डोरकट्टा, शांतिनगर, माँझीपारा, दादर, बिरहोरपारा, ललमटिया पारा में भारी मात्रा में महुआ शराब बनाकर बिक्री की वजह से न केवल शिक्षा प्रभावित हो रही है, बल्कि स्वास्थ्य और जीवनशैली पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। गांव के लोगों की दिनचर्या असंतुलित हो रही है और पारिवारिक माहौल भी खराब हो रहा है। बड़ो के साथ किशोरवय स्कूली बच्चे व युवा वर्ग भी शराब की गर्त में डूब रहे है। कई पिता नशे की चपेट में आकर अपने बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान नही दे पा रहे है, जिससे बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे है तो उनके घरों में पारिवारिक कलह बना हुआ है। वहीं किशोरवय स्कूली छात्रों पर भी शराब का गहरा असर पड़ रहा है और वे इस नशे को पूरा करने के लिए चोरी जैसे अपराध की ओर अग्रसर होते जा रहे है। इसके अलावा आसपास से आकर भी लोग शराबखोरी करते है, जो नशेमन में अमर्यादित हरकत करते है, जिससे गाँव की महिलाओं और बच्चियों को आए दिन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लिहाजा इससे निजात पाने के लिए पंचायत आयोजित की गई और तय हुआ कि गांव में किसी को शराब बनाने नही देंगी और न ही पीने देंगी। जो भी व्यक्ति गांव में शराब बनाते, बेचते पकड़ा जाएगा उससे 50 हजार और पीने वाले से 20 हजार अर्थदंड लिया जाएगा। इसके साथ ही उनके सुधरने तक सरकारी राशन वितरण पर भी रोक लगाई जाएगी। महिलाओं ने सैकड़ो की संख्या में दीपका थाना पहुँच अवैध शराब के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने पुलिस को ज्ञापन भी सौंपा है। मांगामार में नारी शक्ति के इस मुहिम को गांव के बुजुर्गों ने खूब सराहा है और उनका कहना है कि ग्राम के वयस्क, युवा, बच्चो के भविष्य को सुधारने के लिए शराबबंदी जरूरी है। उन्होंने नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया है। शराब के खिलाफ मुखर होकर सामाजिक सुधार की दिशा में मांगामार की नारी शक्ति ने एकजुट होकर यह ठोस कदम उठाया है, जो वाकई काबिल-ए- तारीफ है।

CG मांस-मटन की दुकानें रहेंगी बंद : इस दिन मांस-मटन बिक्री पर रहेगा प्रतिबंध, बेचने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, जानिए वजह…..

रायपुर। रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर मीनल चौबे के निर्देश पर नगर पालिक निगम रायपुर के सम्पूर्ण परिक्षेत्र में गुरू घासीदास जयंती दिनांक 18 दिसंबर 2025 और संत तारण तरण जयंती दिनांक 19 दिसंबर 2025 को मांस-मटन का विक्रय पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।

इस संबंध में संत तारण तरण जयंती के आदेश के परिपालन में रायपुर नगर पालिक निगम के स्वास्थ्य विभाग की ओर से नगर पालिक निगम स्वास्थ्य विभाग ने गुरू घासीदास जयंती दिनांक 18 दिसंबर 2025 और संत तारण तरण जयंती दिनांक 19 दिसंबर 2025 को रायपुर नगर पालिक निगम के सम्पूर्ण परिक्षेत्र में स्थित पशुवध गृह और समस्त मांस – मटन विक्रय की दुकानों को बंद रखे जाने का आदेश जारी किया है।

गुरू घासीदास जयंती दिनांक 18 दिसंबर 2025 और संत तारण तरण जयंती दिनांक 19 दिसंबर 2025 को नगर पालिक निगम रायपुर के जोन स्वास्थ्य अधिकारीगण, जोन स्वच्छता निरीक्षकगण मांस -मटन के विक्रय पर प्रतिबन्ध के आदेश का व्यवहारिक पालन सुनिश्चित करवाएंगे और इस के लिए अपने अपने सम्बंधित जोन क्षेत्रों में मांस -मटन की दुकानों का सतत निरन्तर पर्यवेक्षण करेंगे।

रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर मीनल चौबे के निर्देश पर प्रतिबंध आदेश का व्यवहारिक पालन करवाने होटलों में उक्त पावन पर्व दिवसों पर मांस-मटन विक्रय करने पर जप्ती की कार्यवाही कर सम्बंधित व्यक्ति के विरूद्ध यथोचित कार्यवाही भी की जाएगी।

CG -आरक्षक ने की आत्महत्या : जंगल में फांसी के फंदे पर लटका मिला आरक्षक का शव, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप…..

जगदलपुर। जिले से आत्महत्या का मामला सामने आया है। पुलिस लाइन जगदलपुर में पदस्थ आरक्षक डमरू नायक का शव शुक्रवार को आसना जंगल में फांसी के फंदे पर लटका मिला। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक आरक्षक डमरू नायक 3 दिसंबर से लापता था। परिजनों ने आरक्षक के लापता होने की सूचना कोतवाली थाने में दी थी, जिसके बाद से पुलिस लापता आरक्षक की तलाश में जुटी हुई थी।

बताया जा रहा है कि व्यक्तिगत परेशानियों के चलते आरक्षक ने आत्महत्या का कदम उठाया होगा। फिलहाल शव को पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज जगदलपुर भेज दिया गया है। वहीं पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है।