मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

CG Train Cancelled : यात्रीगण कृपया ध्यान दें… ये पैसेंजर ट्रेनें हुई रद्द, यात्रा करने से पहले देखें पूरी लिस्ट…..

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए आगामी दिनों में परेशानी की संभावना है। बाराद्वार स्टेशन में चौथी लाइन कनेक्टिविटी का कार्य 8 दिसंबर से 13 दिसंबर तक किया जाएगा, जिसके कारण कई मेमू पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहेंगी।

प्रभावित ट्रेनें इस प्रकार है

68738/68737 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर रद्द

68736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर रद्द

68735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर रद्द

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपने यात्रा कार्यक्रम में बदलाव करें और रद्द की गई ट्रेनों की जानकारी अपने टिकट बुकिंग के समय जरूर चेक करें। रेल अधिकारियों ने बताया कि चौथी लाइन कनेक्टिविटी का काम पूरा होने के बाद रेल मार्ग और अधिक सुचारू और तेज गति वाली ट्रेनों के लिए सक्षम होगा।

वन हमारी सांस्कृतिक धरोहर और आने वाली पीढ़ियों के लिए अमूल्य विरासत: वन मंत्री कश्यप….

रायपुर : वन मात्र हमारे संसाधन ही नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर और आने वाली पीढ़ियों के लिए अमूल्य विरासत हैं। राज्य सरकार वन संरक्षण, जैव विविधता संवर्धन और वन आश्रित समुदायों के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। संयुक्त वन प्रबंधन समितियाँ हमारी सबसे बड़ी ताकत हैं। यह बातें आज वनमंत्री श्री केदार कश्यप ने धमतरी जिले में नवीन वनमंडल कार्यालय का लोकार्पण एवं वन प्रबंधन समितियों के सम्मेलन कार्यक्रम में कहा।

नवीन वनमंडल कार्यालय का लोकार्पण एवं वन प्रबंधन समितियों का सम्मेलन संपन्न

कार्यक्रम में आज वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, विधायक श्रीमती अम्बिका मरकाम, विधायक श्री ओंकार साहू, महापौर श्री जगदीश रामू रोहरा तथा छत्तीसगढ़ आदिवासी, स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं औषधि पादप बोर्ड के अध्यक्ष श्री विकास मरकाम सहित जनप्रतिनिधि एवं वन प्रबंधन समितियों के पदाधिकारी सम्मिलित हुए।

नवीन वनमंडल कार्यालय का लोकार्पण एवं वन प्रबंधन समितियों का सम्मेलन संपन्न

प्राकृतिक संपदाओं से समृद्ध है धमतरी जिला

वनमंत्री श्री कश्यप ने अपने उद्बोधन में कहा कि धमतरी जिला प्राकृतिक संपदाओं से समृद्ध है और वन संरक्षण में स्थानीय परंपराएँ और जनभागीदारी हमेशा महत्वपूर्ण रही हैं। उन्होंने कहा कि नया वनमंडल कार्यालय प्रशासनिक कार्यों को गति देगा और वन प्रबंधन समितियों के साथ समन्वय को भी और मजबूत करेगा। वन मंत्री श्री कश्यप ने बताया कि राज्य सरकार तेंदूपत्ता संग्राहकों को वास्तविक मूल्य दिलाने, रोको-टोको चौकियों के सुदृढ़ीकरण तथा औषधीय पौधों के संवर्धन के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि वन संरक्षण में जनता की भागीदारी सबसे महत्वपूर्ण है और सभी समितियों को पारदर्शी एवं सहभागी तरीके से कार्य करने की आवश्यकता है।

नवीन वनमंडल कार्यालय का लोकार्पण एवं वन प्रबंधन समितियों का सम्मेलन संपन्न

32 संयुक्त वन प्रबंधन समितियों को 3 करोड़ से अधिक राशि वितरित

कार्यक्रम की शुरुआत ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत पौधारोपण से हुई। इसके पश्चात नवीन वनमंडल कार्यालय भवन का विधिवत लोकार्पण किया गया। लगभग 1.14 करोड़ रुपये की लागत से तैयार यह भवन आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है, जिसमें अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए सुव्यवस्थित कार्यालय कक्ष, बैठक कक्ष और सभी आवश्यक प्रशासनिक सुविधाएँ उपलब्ध हैं। कार्यक्रम के दौरान वन मंत्री श्री कश्यप ने जिले की 32 संयुक्त वन प्रबंधन समितियों को 3 करोड़ से अधिक राशि के विभिन्न कार्यों के स्वीकृति पत्र वितरित किए।

नवीन वनमंडल कार्यालय का लोकार्पण एवं वन प्रबंधन समितियों का सम्मेलन संपन्न

इस अवसर पर सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने भी अपने उद्बोधन में वन विभाग द्वारा धमतरी जिले में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम में प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री व्ही. श्रीनिवास राव एवं वन मंडलाधिकारी श्री श्रीकृष्ण जाधव ने विभागीय कार्यों और उपलब्धियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भारतीय नौसेना दिवस की दी शुभकामनाएं….

रायपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने 4 दिसंबर को भारतीय नौसेना दिवस के अवसर पर देश की समुद्री सीमाओं की सुरक्षा में सतत तत्पर भारतीय नौसेना के जांबाज अधिकारियों, वीर जवानों एवं उनके परिजनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि भारतीय नौसेना के बहादुर सैनिक साहस, शौर्य, अनुशासन और अदम्य निष्ठा के प्रतीक हैं। समुद्री सुरक्षा, वैश्विक मानवीय सहायता, आपदा राहत और सामरिक चुनौतियों के हर मोर्चे पर भारतीय नौसेना ने असाधारण क्षमता का परिचय देकर राष्ट्र का गौरव बढ़ाया है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि हिंद महासागर क्षेत्र में भारत की सामरिक शक्ति और समुद्री प्रभुत्व को सुदृढ़ बनाने में भारतीय नौसेना की भूमिका अनुकरणीय है। उन्होंने नौसेना के अधिकारियों और जवानों की प्रतिबद्धता को देश की सामरिक मजबूती का महत्वपूर्ण आधार बताया।

मुख्यमंत्री श्री साय ने उन अमर वीरों को भी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्र उनके साहस, त्याग और कर्तव्यनिष्ठा के लिए सदैव ऋणी रहेगा।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से एनएमआईएमएस के प्रतिनिधियों ने की सौजन्य मुलाकात…..

रायपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से आज मंत्रालय महानदी भवन में नारसी मोंजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (NMIMS) के प्रतिनिधि श्री जगदीश वी पारिख ने सौजन्य भेंट की। मुलाकात के दौरान प्रदेश में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे विशेष प्रयासों तथा नई संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई।

श्री पारिख ने मुख्यमंत्री को संस्थान द्वारा नया रायपुर के एडुसिटी में अपना कैंपस स्थापित करने के प्रस्ताव से अवगत कराया। उन्होंने एनएमआईएमएस द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों, शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी भी साझा की। साथ ही श्री पारिख ने उन्हें आज आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री ओ पी चौधरी से हुए मुलाकात के बारे में बताया और उनके माध्यम से हर संभव विभागीय सहयोग मिलने की बात कही।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि राज्य सरकार गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा उपलब्ध कराने के संकल्प के साथ नया रायपुर में एडुसिटी का विकास कर रही है। उन्होंने कहा कि एडुसिटी के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को राष्ट्रीय स्तर की उत्कृष्ट संस्थाओं में पढ़ने का अवसर मिलेगा और उन्हें बड़े शहरों की ओर जाने की जरूरत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि नारसी मोंजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज जैसे प्रतिष्ठित संस्थान के आने से राज्य के युवाओं को मैनेजमेंट और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त होगी। एडुसिटी में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के संचालन से युवाओं के कौशल विकास को नई दिशा मिलेगी और रोजगार के बेहतर अवसर सृजित होंगे।

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार नया रायपुर को एजुकेशनल हब के रूप में विकसित करने के लिए एडुसिटी का निर्माण कर रही है। इसमें मल्टी-डिसिप्लीनरी यूनिवर्सिटी, रिसर्च सेंटर, इन्क्यूबेशन हब, डिजिटल लाइब्रेरी, विज्ञान एवं नवाचार केंद्र तथा अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं की स्थापना प्रस्तावित है। इससे प्रदेश के युवाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा, शोध और स्टार्टअप के अवसर मिलेंगे।

नया रायपुर में पहले से ही आईआईआईटी, आईआईएम, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान संचालित हैं। एडुसिटी के विकसित होने से यहां शिक्षा का एक सशक्त और आधुनिक पारिस्थितिकी तंत्र तैयार होगा।

इस दौरान मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव श्री राहुल भगत, नया रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री चंदन कुमार सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

विष्णु देव

लखनपुर वन विभाग ने छत्तीसगढ़ रजत जयंती के अवसर पर बेलदगी स्कूल प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम का किया गया आयोजन।


((नयाभारत सितेश सिरदार सरगुजा)):–
छत्तीसगढ़ रजत जयंती 2025 वृक्षारोपण कार्यक्रम में आज 3 दिसंबर दिन बुधवार को माध्यमिक शाला बेलदगी स्कूल प्रांगण में वन विभाग ने छत्तीसगढ़ रजत जयंती के अवसर पर कार्यक्रम किया गया, इस दौरान जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि विक्रम सिंह, उपाध्यक्ष कामेश्वर राजवाड़े, मंडल उपाध्यक्ष कपिल राजवाड़े, उपसरपंच, शिक्षक शिक्षिकाएं छात्र, वन परिक्षेत्र अधिकारी लखनपुर रामनिवास सहाय,परिक्षेत्र सहायक लखनपुर विश्वास वैष्णव, सियाराम वर्मा, प्रेम सिंह, नरसिंह यादव,जगदीश प्रसाद रवि,महेंद्र राम,अमित लकड़ा,राजन कुजूर, देवनारायण सिंह,गोपाल कृष्ण शुद्धि सिंह एवं वन विभाग के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

CG ब्रेकिंग : डीपीआई ने जारी किया आदेश, इस दिन नहीं खुले रहेंगे JD-DEO कार्यालय…..

रायपुर। DPI ने सभी जिला शिक्षा अधिकारी व जेडी को नया निर्देश जारी किया है। डीईओ-जेडी को आदेशित किया गया है कि वो शनिवार और रविवार को भी कार्यालय खुला रखेंगे। दरअसल शीतकालीन सत्र के मद्देनजर ये निर्देश जारी किया गया है।

देखें आदेश….

CG – नवविवाहिता ने की आत्महत्या : फांसी लगाकर दी जान, एक साल पहले की थी कोर्ट-मैरिज, क्षेत्र में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस…..

कोरबा। कोरबा के सीतामढ़ी मुख्य मार्ग पर एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

मृतक की पहचान 22 वर्षीय सरस्वती यादव के रूप में हुई है। उसने एक साल पहले सीतामढ़ी निवासी 28 वर्षीय आशीष केवट से लव मैरिज किया था। दोनों आशीष के परिवार के साथ रह रहे थे।

आशीष केवट ने पुलिस को बताया कि वह पेंटर का काम करता है। घटना के समय घर के अन्य सदस्य काम पर गए हुए थे और सरस्वती घर पर अकेली थी। आशीष को जानकारी मिली कि सरस्वती ने घर में लोहे के एंगल से फांसी लगा ली है। वह तुरंत उसे जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

आशीष ने यह भी बताया कि शादी के बाद सरस्वती का अपने मायके आना-जाना था। कुछ दिन पहले उसकी अपने भाई से बातचीत हुई थी, जिसमें भाई ने कहा था कि अब शादी हो गई है, इसलिए कोई मतलब नहीं है। आशीष के अनुसार, सरस्वती इस बात से दुखी थी।

कोतवाली थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मृतका के परिजनों को सूचित किया। चूंकि यह मामला नवविवाहिता से जुड़ा था, इसलिए मौके पर तहसीलदार को बुलाया गया। तहसीलदार की मौजूदगी में बयान दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

CG Bemetara:बच्चों एवं शाला का सर्वांगीण विकास ही प्राथमिकता — प्राचार्य मीनाक्षी शर्मा


संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:शासकीय हाई स्कूल मटका के प्राचार्य के रूप में मीनाक्षी शर्मा ने कार्यभार ग्रहण किया है इसके पूर्व वे शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सिंघोरी बेमेतरा में प्रधान पाठिका के पद पर रही लगातार शिक्षोत्थान की दिशा में कार्य करते हुए,उन्होंने राज्यपाल पुरस्कार भी प्राप्त किया है सरपंच ग्राम पंचायत मटका मनाराम साहू, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष शत्रुघ्न यदु, शिक्षाविद एवं जनपद सदस्य प्रतिनिधि जितेंद्र यदु,एवं वरिष्ठ नागरिक धन्नू साहू आदि ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका हार्दिक स्वागत किया एवं अपेक्षाएं की कि आपके प्राचार्यत्व में शाला एवं बच्चों का और चहुँ मुखी विकास होगा इस अवसर पर प्राचार्य श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ने आम का फलदार वृक्ष रोपकर,आज के दिन को यादगार बनाया उन्होंने अपने समस्त स्टाफ, ग्रामवासी एवं पालकों के समन्वित प्रयास से बच्चों के सर्वांगीण विकास को ही अपना प्राथमिकता बताया। साथ ही इस अवसर पर व्याख्याता गण सुरेंद्र कुमार गायकवाड,अरूणिका दीवान, गजानंद शर्मा,प्रदीप राजपूत,बालक एवम बालिकाए उपस्थित रहे।

CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में मौसम बदलने लगा रुख, ठंड ने फिर पकड़ी रफ्तार, अगले 24 घंटे में और गिरेगा तापमान……

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से मौसम लगातार करवट ले रहा है। तूफान ‘दितवाह’ के कमजोर पड़ने के बाद राज्य में मौसम साफ हुआ, लेकिन ठंड तेजी से लौट आई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में तापमान में 1–2°C गिरने और घने कोहरे की चेतावनी दी है। स्वास्थ्य विभाग ने भी हाइपोथर्मिया और वायरल संक्रमण बढ़ने के खतरे को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है।

तूफान ‘दितवाह’ के प्रभाव खत्म होने और आसमान साफ होने के बाद प्रदेश में सर्द हवा का असर दोबारा बढ़ने लगा है। पिछले दो दिनों से तापमान में जारी गिरावट ने ठिठुरन बढ़ा दी है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जा सकती है। प्रदेश के उत्तरी क्षेत्रों में शीतलहर जैसे हालात बन सकते हैं, वहीं मैदानी क्षेत्रों में सुबह और रात को ठंड का असर और तेज महसूस होगा।

कई शहरों में कोहरे का कहर, विजिबिलिटी पर खतरा

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, नमी बढ़ने और ठंडी हवा के कारण सुबह के समय घने कोहरे की स्थिति रहेगी। इससे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में विजिबिलिटी कम हो सकती है।

कोहरे के चलते

सुबह 6 से 9 बजे के बीच यातायात प्रभावित

यात्रियों और वाहन चालकों को सुबह के समय विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

आने वाले दिनों में बढ़ सकती है सर्दी

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि हवा का रुख उत्तर से दक्षिण की ओर बना हुआ है, जिसके कारण आने वाले सप्ताह में तापमान और गिर सकता है। कई शहरों में न्यूनतम तापमान 7–8°C तक जाने की संभावना जताई जा रही है।

IND vs SA 2nd ODI Raipur : रायपुर में टीम इंडिया का धमाका! कोहली और गायकवाड ने लगाई सेंचुरी, साउथ अफ्रीका को इतने रनों का दिया टारगेट….

रायपुर। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच आज रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया, और भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 358/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया।

टीम इंडिया ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 358 रन बनाए। कप्तान केएल राहुल 66 और रवींद्र जडेजा 24 रन बनाकर नाबाद लौटे। दोनों ने अर्धशतकीय साझेदारी करके स्कोर 350 पहुंचाया। राहुल ने लगातार दूसरे मैच में फिफ्टी लगाई।

इससे पहले विराट कोहली (102 रन) ने लगातार दूसरे मैच में शतक लगाया। ऋतुराज गायकवाड ने भी 105 रनों की पारी खेली। उन्होंने वनडे करियर का पहला शतक लगाया है। यशस्वी जायसवाल 22 और रोहित शर्मा 14 रन बनाकर आउट हुए। साउथ अफ्रीका से मार्को यानसन को 2 विकेट मिले। नांद्रे बर्गर और लुंगी एनगिडी को 1-1 विकेट मिला। एक बैटर रनआउट हुआ।

विराट कोहली ने 90 बॉल पर शतक पूरा किया। उन्होंने मिडऑन पर बैकफुट पंच करके एक रन लिया और शतक पूरा किया। फिर अपने अंदाज में छलांग लगाई और रिंग चूमकर सेलिब्रेशन किया। कोहली ने वनडे करियर में 53वां शतक लगाया। उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में 84 शतक हो चुके हैं।