मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

CG News: छत्तीसगढ़ के शहर बनेंगे आधुनिक, 13 नगर निगमों में आइकॉनिक कार्यों के लिए इतने करोड़ के 26 कार्य मंजूर……

रायपुर। छत्तीसगढ़ के शहरों में आइकॉनिक (Iconic) विकास कार्यों के लिए राज्य शासन ने इस साल मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना शुरू की है। पहले चरण में इसे राज्य के सभी 14 नगर निगमों में लागू किया गया है। इसके तहत शहरों में मजबूत अधोसंरचना के विकास के बड़े काम मंजूर किए जा रहे हैं। उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद योजना के अंतर्गत अब तक 13 नगर निगमों में 26 कार्यों के लिए 429 करोड़ 45 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।

इनमें मरीन ड्राइव विस्तार, ऑक्सीजोन-कम-स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, अंतरराज्यीय बस टर्मिनल, रोड जंक्शन, हाइटेक बस स्टैंड, ऑडिटोरियम, तालाब सौंदर्यीकरण, उद्यान विकास, जलापूर्ति सुदृढ़ीकरण, कॉरीडोर निर्माण, गौरव पथ निर्माण, सड़क बाइपास एवं चौड़ीकरण जैसे वृहद कार्य शामिल हैं। चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में योजना के लिए 500 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है। स्वीकृत कार्यों में से पांच कार्यों के लिए संबंधित फर्म्स को कार्यादेश जारी किए जा चुके हैं। वहीं पांच कार्यों का भूमिपूजन भी हो गया है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य शासन की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना के बारे में कहा कि इस योजना से शहरों के अधोसंरचना विकास में बड़ा बदलाव आएगा। शहरों के सतत् विकास और नागरिक केंद्रित समाधानों को ध्यान में रखते हुए यह योजना तैयार की गई है। छत्तीसगढ़ के शहरों को आधुनिक, सुंदर और जीवंत बनाने में यह योजना प्रभावी साबित होगी। शहरों की सूरत और सीरत बदलने में इसकी अहम भूमिका होगी।

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बताया कि जीवंत शहरों के निर्माण और इज ऑफ लीविंग के लिए इस साल के बजट में शामिल कार्ययोजना के अनुसार मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना प्रारंभ की गई है। पहले चरण में राज्य के सभी नगर निगमों को इसमें शामिल किया गया है। चरणबद्ध रूप से इसे सभी नगरीय निकायों में लागू किया जाएगा। योजना के माध्यम से शहरों में बढ़ती आबादी के मद्देनजर सुगम यातायात के लिए मुख्य सड़कों के निर्माण, चौड़ीकरण, बाइपास सड़क, फ्लाई-ओव्हर, सर्विस-लेन, अंडर-पास तथा अन्य बुनियादी ढांचों का विकास किया जाएगा। राज्य के शहरों को सुंदर, आधुनिक, व्यवस्थित और पर्यावरण के अनुकूल बनाने के लिए रिवर-फ्रंट डेवलपमेंट और भव्य उद्यानों का भी निर्माण योजना के तहत किए जाएंगे। योजना में ऐसे आइकॉनिक कार्य व परियोजनाएं ली जाएंगी जो शहर के विकास का उदाहरण बन सके।

मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना से होंगे ये काम

मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना से प्रमुख रूप से मुख्य सड़क निर्माण एवं मुख्य सड़क चौड़ीकरण कार्य, बाइपास रोड निर्माण, मुख्य सड़क में सर्विस रोड निर्माण कार्य, फ्लाई-ओव्हर निर्माण कार्य, अंडर-पास सड़क निर्माण कार्य, जलप्रदाय योजना के कार्य, सीवरेज नेटवर्क निर्माण कार्य, एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के कार्य, मुख्य सड़कों में रोटरी चौक निर्माण पुनर्व्यवस्था कार्य, स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स निर्माण, हाइटेक बस स्टैण्ड निर्माण, ऑडिटोरियम निर्माण, भव्य उद्यान विकास एवं रिवर-फ्रंट डेवलपमेंट कार्य तथा पर्यटन स्थलों के विकास के कार्य किए जाएंगे। इनके साथ ही शहर की जरूरत के अनुसार अन्य विशिष्ट कार्य भी किए जाएंगे।

कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति करेगी मॉनिटरिंग

मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना के कार्यों की मॉनिटरिंग और निगरानी कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति द्वारा की जाएगी। समिति प्रगतिरत कार्यों की नियमित समीक्षा कर समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करेगी। संबंधित नगर निगम के आयुक्त समिति के सदस्य-सह-सचिव होंगे। वहीं जिले में लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता समिति के अन्य सदस्य होंगे।

रायपुर में 91.27 करोड़, रायगढ़ में 64.66 करोड़ और बिलासपुर में 57.92 करोड़ के काम, कोरबा में गौरव पथ के लिए 36.55 करोड़

मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना से रायपुर नगर निगम में कुल 91 करोड़ 27 लाख रुपए के चार कार्यों की स्वीकृति दी गई है। इनमें नौ करोड़ दो लाख रुपए की लागत से 18 रोड जंक्शन्स (Road Junctions) के विकास, 23 करोड़ 38 लाख रुपए से जल आपूर्ति व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण, 18 करोड़ 86 लाख रुपए के महादेव घाट पुनरूद्धार योजना फेज-1 और तेलीबांधा में 40 करोड़ रुपए के टेक्नीकल टॉवर का निर्माण शामिल है। रायगढ़ नगर निगम में कुल 64 करोड़ 66 लाख रुपए के तीन कार्य स्वीकृत किए गए हैं। इनमें 29 करोड़ 57 लाख रुपए का न्यू शनि मंदिर से छठघाट तक मरीन ड्राइव विस्तार, 12 करोड़ 81 लाख रुपए का एफ.सी.आई. के पास ऑक्सीजोन-कम-स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स विकास कार्य और 22 करोड़ 28 लाख रुपए का न्यू सारंगढ़ बस स्टैंड (अंतरराज्यीय बस टर्मिनल) का उन्नयन कार्य शामिल है।

बिलासपुर नगर निगम में योजना के तहत कुल 57 करोड़ 92 लाख रुपए की लागत के नौ कार्य मंजूर किए गए हैं। इनमें 17 करोड़ रुपए का अशोक नगर-बिरकोनी रोड चौड़ीकरण, नौ करोड़ 74 लाख रुपए का अरपा इंद्रा सेतु से राम सेतु तक अटल पथ निर्माण, पांच करोड़ नौ लाख रुपए का मंगला चौक से आजाद चौक तक सड़क निर्माण, पांच करोड़ 26 लाख रुपए का गुरुनानक चौक से मोपका/राजकिशोर नगर तिराहा तक डामरीकरण एवं नाला निर्माण, दो करोड़ 22 लाख रुपए का रकबंधा तालाब उसलापुर का सौंदर्यीकरण, छह करोड़ 82 लाख रुपए का सिरगिट्टी क्षेत्र में सीसी रोड एवं नाली निर्माण तथा एक करोड़ 70 लाख रुपए का जोन-7 के अंतर्गत सीसी रोड विकास कार्य शामिल हैं। तिफरा में सीसी रोड और नाली निर्माण के लिए छह करोड़ 48 लाख रुपए तथा शहर में स्ट्रीट लाइट व विद्युत लाइट पोल के प्रतिस्थापन के लिए तीन करोड़ 62 लाख रुपए से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है। कोरबा में सीएसईबी चौक से जैन चौक – आईटीआई चौक से कोसाबाड़ी चौक तक गौरव पथ के निर्माण के लिए 36 करोड़ 55 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं।

धमतरी में बनेगा हाइटेक बस स्टैंड और ऑडिटोरियम, अंबिकापुर में मां महामाया कॉरीडोर के लिए 11.6 करोड़

योजना के तहत धमतरी नगर निगम में दो कार्यों के लिए कुल 24 करोड़ 64 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं। इनमें 17 करोड़ 70 लाख रुपए का नवीन हाइटेक बस स्टैंड निर्माण और छह करोड़ 94 लाख रुपए का ऑडिटोरियम निर्माण शामिल है। जगदलपुर नगर निगम में भी दो कार्यों के लिए कुल 19 करोड़ 95 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इनमें दस करोड़ छह लाख रुपए का मुक्तिधाम से समुद्र चौक, पॉवर हाउस चौक, पंचपथ चौक होते हुए लालबाग आमागुड़ा चौक तक मार्ग चौड़ीकरण और नौ करोड़ 89 लाख रुपए का दलपत सागर विकास व सौंदर्यीकरण कार्य शामिल है। बीरगांव नगर निगम में दो कार्यों के लिए 24 करोड़ 75 लाख रुपए से अधिक की राशि मंजूर की गई है। इनमें सात करोड़ 90 लाख रुपए की लागत से उरला नाला निर्माण (5.08 किलोमीटर) तथा 16 करोड़ 85 लाख रुपए का शनि मंदिर से फिल्टर प्लांट होते हुए कन्हेरा मोड़ तक सड़क निर्माण शामिल है।

नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा योजना के तहत चिरमिरी नगर निगम में चार कार्यों के लिए कुल 14 करोड़ 84 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं। इनमें आठ करोड़ 65 लाख रुपए का सोनामली नाका से दीनदयाल चौक पौढ़ी तक बाइपास निर्माण, तीन करोड़ 57 लाख रुपए का कोरिया कॉलरी शाखा शिवमंदिर के पास विकास एवं सौंदर्यीकरण, 69 लाख रुपए का पोड़ी वेस्ट चिरमिरी में अटल परिसर से मालवीय नगर तक सड़क चौड़ीकरण तथा एक करोड़ 93 लाख रुपए का अहिंसा चौक हल्दीवाड़ी से अग्रसेन चौक बड़ा बाजार तक सड़क चौड़ीकरण कार्य शामिल है। अंबिकापुर नगर निगम में दो कार्यों के लिए कुल 13 करोड़ 99 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इनमें दो करोड़ 39 लाख रुपए की लागत से पुष्पवाटिका सरगांव पार्क का विकास एवं जल आपूर्ति व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के साथ ही 11 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से मां महामाया कॉरीडोर का निर्माण शामिल है।

भिलाई-चरोदा में बनेगा केनाल रोड, रिसाली में तीन सड़कों के विकास और चौड़ीकरण के लिए 17.33 करोड़

दुर्ग नगर निगम में नौ करोड़ 84 लाख रुपए की लागत से धमधा मार्ग से आदित्य नगर होते हुए रायपुर नाका अंडर-ब्रिज की ओर तथा हनुमान नगर होते हुए जुनवानी रोड तक फोरलेन निर्माण, भिलाई-चरोदा नगर निगम में डभरा पारा से इन्द्रानगर तक केनाल रोड निर्माण के लिए 29 करोड़ 43 लाख रुपए और भिलाई नगर निगम में 24 कार्यों के लिए 24 करोड़ 30 लाख रुपए मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना से स्वीकृत किए गए हैं। रिसाली नगर निगम में तीन कार्यों के लिए कुल 17 करोड़ 33 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं। इनमें मैत्री कुंज से मधुरिशा फेज-3 तक, आजाद चौक से कृष्णा टॉकीज रोड तक तथा श्रीराम चौक से बालाजी अपार्टमेंट (वार्ड क्रमांक-23) तक सड़क के विकास एवं चौड़ीकरण के लिए क्रमशः पांच करोड़ 21 लाख, सात करोड़ 97 लाख तथा चार करोड़ 15 लाख रुपए शामिल हैं।

CG ब्रेकिंग : प्रदर्शन कर रहे जमीन कारोबारियों पर लाठीचार्ज, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर बरसाए डंडे, कई लोग घायल…..

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में जमीन की गाइडलाइन दरों में अचानक हुई बढ़ोतरी को लेकर रियल एस्टेट कारोबारियों कलेक्ट्रेट घेराव किया। जहां बिगड़ते हालात को देखते हुए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इस कार्रवाई में कई लोग घायल हो गए और इलाके में तनाव फैल गया।

दरअसल, दुर्ग में 150–200 रियल एस्टेट कारोबारी और जमीन व्यापारी सोमवार को अचानक बढ़ी गाइडलाइन दरों के खिलाफ बड़ी संख्या में जुटे। काले गुब्बारे और काले झंडे लेकर वे कलेक्ट्रेट की ओर पैदल मार्च कर रहे थे। व्यापारियों का कहना है कि नई दरों से जमीन और मकानों की रजिस्ट्री बेहद महंगी हो गई है, जिससे कारोबार ठप होने की नौबत आ रही है।

प्रदर्शन की खबर मिलते ही पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी थी। कलेक्ट्रेट की तरफ जाने वाले मुख्य रास्तों को पहले ही रोक दिया गया था। जैसे ही प्रदर्शनकारी पटेल चौक पहुंचे, पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोकने की कोशिश की। कई बार समझाने के बावजूद भीड़ आगे बढ़ने पर अड़ी रही।

भीड़ को रोकने के दौरान तनाव उस वक्त बढ़ गया जब कुछ लोगों ने पुलिस पर पानी के पाउच फेंक दिए। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई। माहौल बिगड़ते देख पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया। इस दौरान कई प्रदर्शनकारी घायल हुए और उन्हें अस्पताल भेजना पड़ा। पुलिस ने 7–8 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने बिना अनुमति जुलूस निकाला और पटेल चौक पर चक्का जाम करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि कई बार समझाइश देने के बावजूद भीड़ नहीं मानी। भीड़ में मौजूद कुछ लोगों द्वारा पानी पाउच फेंकने से स्थिति बिगड़ी और बल प्रयोग करना पड़ा। पुलिस ने उनके खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा और रास्ता अवरुद्ध करने के मामले दर्ज किए हैं।

सांसद संतोष पांडेय लोकसभा के शीतकालीन सत्र में शामिल होने दिल्ली रवाना।

कवर्धा/राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय लोकसभा के शीतकालीन सत्र में भाग लेने के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं। लोकसभा का यह शीतकालीन सत्र दिनांक 1 दिसंबर से 19 दिसंबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा।

इस दौरान सांसद संतोष पांडेय संसद के पटल पर अपने क्षेत्र से जुड़े अहम जनहित मुद्दों को मजबूती से उठाएंगे। सांसद ने सत्र से पहले कहा कि क्षेत्र की विकास से जुड़ी समस्याएं, जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति तथा आम जनता से संबंधित विषयों को वे लोकसभा में प्रमुखता से रखेंगे।
बताया गया है कि संसद सत्र के दौरान अवकाश के दिनों में सांसद संतोष पांडेय अपने लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे और जनता से सीधे संवाद करेंगे। वे क्षेत्र के लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनेंगे और संबंधित विभागों तक मामला पहुंचाएंगे।

उल्लेखनीय है कि सांसद संतोष पांडेय इससे पहले भी लोकसभा में क्षेत्र के कई महत्वपूर्ण मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठाते रहे हैं। उनके संसद में सक्रिय और मुखर भूमिका के चलते कई समस्याओं को राष्ट्रीय मंच पर स्थान मिल चुका है।

क्षेत्रवासियों को उम्मीद है कि इस शीतकालीन सत्र में भी सांसद संतोष पांडेय जनता की आवाज को प्रभावी तरीके से संसद तक पहुंचाएंगे।

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का चरडोंगरी,बांझी में जनसंपर्क ग्रामीणों से सीधा संवाद,समस्याओं का मौके पर समाधान विकास कार्यों की झड़ी,करोड़ों की घोषणाएं

कवर्धा/छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं कवर्धा विधायक विजय शर्मा ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चरडोंगरी और बांझी में जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं,मांगें और शिकायतें गंभीरता से सुनीं तथा कई आवेदनों का मौके पर ही निराकरण कराया।

जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में महिला-पुरुष उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने सड़क, पेयजल, बिजली, आवास, नाली, शौचालय, सामुदायिक भवन, पुलिया जैसे मूलभूत विषयों को प्रमुखता से रखा। उप मुख्यमंत्री शर्मा ने अनेक मांगों को स्वीकार करते हुए तत्काल विकास कार्यों की घोषणाएं कीं।

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने ग्राम चरडोंगरी एवं आसपास क्षेत्र के विकास के लिए निम्न घोषणाएं कीं—

चरडोंगरी से सारंपुर–दुल्लापुर तक सड़क निर्माण

चेक डैम के लिए 10 लाख रुपए

सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 10 लाख रुपए

नाली निर्माण के लिए 3 लाख रुपए

मंच निर्माण हेतु 3 लाख रुपए

ग्राम झिराना में सीसी रोड निर्माण हेतु 5.20 लाख रुपए

मेला परिसर में 2 शौचालय निर्माण

बोर खनन तथा मेला स्थल में मंच निर्माण हेतु 5 लाख रुपए

सोलर लाइट स्थापना

ग्राम बांझी में भी विकास को मिली नई गति

ग्राम बांझी के लिए उपमुख्यमंत्री ने कई विकास कार्यों की घोषणा करते हुए कहा,

12 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण

जागेश्वर के घर से महामाया मंदिर तक सड़क निर्माण हेतु 3 लाख रुपए

महामाया मंदिर व गौरा चौक के पास बोर खनन

स्कूल में शौचालय निर्माण

मंच निर्माण हेतु 2 लाख रुपए

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्यों की प्रशासनिक एवं तकनीकी स्वीकृति शीघ्र कराते हुए निर्माण कार्य निर्धारित समयसीमा में पूर्ण कराए जाएं और गुणवत्ता से कोई समझौता न हो।

उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं का अभूतपूर्व विस्तार हुआ है। उन्होंने बताया—

जिला अस्पताल में 4.5 करोड़ की लागत से सीटी स्कैन मशीन स्थापित

अस्पताल की क्षमता 100 से बढ़ाकर 220 बेड

पीपरिया में 27 लाख की एम्बुलेंस का शुभारंभ

कवर्धा मेडिकल कॉलेज को मिली स्वीकृति, टेंडर प्रक्रिया पूर्ण

50 सीटों पर इसी वर्ष शिक्षा प्रारंभ करने का लक्ष्य

आवास योजना पर बड़ा बयान

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार बनने के तुरंत बाद पहली कैबिनेट में आवास प्रस्ताव को स्वीकृति देना ऐतिहासिक निर्णय था। जिन पात्र परिवारों के नाम सूची में नहीं आए हैं, उनके लिए नया सर्वे कराया गया है। ग्राम सभा के माध्यम से हर पात्र व्यक्ति को आवास उपलब्ध कराया जाएगा।

आगे इन गांवों में भी जनसंपर्क,
ग्राम बांझी के बाद उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ग्राम जेवडन, सोनबरसा, सिंघनपूरी एवं मानपुर में जनसंपर्क करेंगे और ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर समाधान करेंगे।

CG – शहीद पार्क मुख्य मार्ग एवं मंदिर के पास से ठेले से पके हुए मांस बेचने की दुकान हटाने हेतु ज्ञापन…

शहीद पार्क मुख्य मार्ग एवं मंदिर के पास से ठेले से पके हुए मांस बेचने की दुकान हटाने हेतु ज्ञापन

जगदलपुर। हम विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के सदस्यों द्वारा यह ज्ञापन प्रस्तुत किया जा रहा है, जिसमें हम शहीद पार्क मुख्य मार्ग और मंदिर के पास स्थित मांस की दुकानों को हटाने की मांग कर रहे हैं।

मांग का कारण :-

1. धार्मिक भावनाएं : आपके संज्ञान मे लाना चाहते है की शहीद पार्क के अंदर हनुमान जी का मंदिर है जो कई वर्षो से स्थापित है एवं शहीद पार्क मे आने वालें एवं आस पास के लोगों के लिए आस्था का केंद्र है।मंदिर के आसपास मांस की दुकानें होने से धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं और श्रद्धालुओं को परेशानी होती है।

2. स्वच्छता : मांस की दुकानों से निकलने वाले कचरे और गंदगी से आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता और स्वास्थ्य की समस्या उत्पन्न होती है क्युकी शहीद पार्क मे सुबह और शाम कई वरिष्ठ जन एवं बच्चे टहलने आते है इन दुकानों से वें सभी असहज महसूस करते है एवं उनकी भावनाएं आहत होतीं है।

3. सामाजिक सौहार्द : मुख्य मार्ग पर मांस की दुकानें होने से सामाजिक सौहार्द पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

4. पार्किंग समस्या : शहीद पार्क के पास इन दुकानों के होने के कारण पार्क मे आये हुए लोगों हेतु पार्किंग व्यवस्था भी पर्याप्त नही हों पाती जिससे दुर्घटना होतीं रहती है एवं होने की संभावना सदैव बनी रहती है।

5. आँखों मे मिर्ची धुएँ पड़ना : मार्ग पर आते जाते समय मांस की दुकानों से अक्सर मिर्ची के धुएँ उठते है जिससे आने जाने वालों की आँखों पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पडता है। और जलन से दुर्घटना होने की संभावना होतीं है।

6. आपके संज्ञान मे हम लाना चाहते है इसके पूर्व भी कई समाजिक संघठनो द्वारा इस समस्या के संबंध मे प्रशासन कों ज्ञापन शौंप गया है। परन्तु आज पर्यन्त तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नही की गईं है।

मांग :-

1. मुख्य मार्ग और मंदिर के आसपास से मांस की दुकानें हटाई जाएं : हम मांग करते हैं कि मुख्य मार्ग और मंदिर के आसपास स्थित मांस की दुकानों को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए।

2. वैकल्पिक व्यवस्था : हम मांग करते हैं कि मांस की दुकानों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाए, जिससे दुकानदारों को भी परेशानी न हो और क्षेत्र की स्वच्छता और सौहार्द भी बना रहे।

अतः हमें उम्मीद है कि आप हमारी इस मांग पर ध्यान देंगे और शहीद पार्क के मुख्य मार्ग और मंदिर के आसपास से मांस की दुकानें हटाने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे। अन्यथा संघठन अपने उग्र आंदोलन हेतु बाध्य होगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी स्वयं शाशन प्रशासन की होंगी।

CG – बिलासपुर पीएम श्री सेजेस चकरभाठा में नव नियुक्त प्राचार्य का एसएमडीसी द्वारा स्वागत पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//पीएम श्री सेजेस चकरभाठा के नवनियुक्त प्राचार्य विकास नायक राँय का विद्यालय में पदभार ग्रहण करने के उपलक्ष में एसएमडीसी के सदस्यों द्वारा पुष्पगुच्छ देकर उनका विद्यालय में स्वागत किया गया। एसएमडीसी सदस्य रजनीश पांडेय ने कहा कि बहुत ही प्रसन्नता का विषय है कि विकास नायक सर जैसे प्राचार्य इस विद्यालय को मिले हम उनके इस विद्यालय में हार्दिक स्वागत करते हैं । एसएमडीसी एवं प्राचार्य द्वारा विद्यालय के विकास शाला में शिक्षा गुणवत्ता एवं अनुशासन बनाए रखने हेतु विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा किया गया। शाला मे विभिन्न मूलभूत सुविधाओं का विकास ,अनुशासन एवं खेल, पढ़ाई सभी में शाला को आगे ले जाने हेतु उनके द्वारा करवाए जा रहे काम और उनका समर्पण अभूतपूर्व है । प्राचार्य ने कहा कि शिक्षा गुणवत्ता ,खेल एवं शाला में मूलभूत सुविधाएं ही उनकी प्राथमिकता है। शाला परिवार के सभी शिक्षक शिक्षिकाओ के साथ मिलकर शाला को बहुत आगे बढ़ाने की दिशा में काम करना ही हमारा कर्तव्य होना चाहिए। उनके स्वागत और शाला संचालन के आगामी रुपरेखा पर चर्चा हेतु बैठक में एसएमडीसी के सदस्यों में रजनीश पांडेय, संतोष साहू,पार्षद मुकेश वाधवानी ,विष्णु साहू इत्यादि तथा शाला परिवार के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे। शाला परिवार के सभी शिक्षक शिक्षकों द्वारा विकास नायक सर के विद्यालय में प्राचार्य के रूप में पदस्थ होने पर उत्साह एवं प्रसन्नता व्यक्त किया गया।
बता दें कि विकास नायक इससे पहले बिलासपुर के सबसे प्रतिष्ठित मल्टीपरपज स्कूल में कई सालों तक व्याख्याता के पद पर कार्य करते हुए शिक्षा के क्षेत्र अमूल्य योगदान दे चुके हैं।

CG – अत्यधिक ठंड के कारण प्रातः कालीन स्कूलों के समय में परिवर्तन की मांग : गजेंद्र श्रीवास्तव

अत्यधिक ठंड के कारण प्रातः कालीन स्कूलों के समय में परिवर्तन की मांग : गजेंद्र श्रीवास्तव

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री गजेंद्र श्रीवास्तव ने जिला कलेक्टर बस्तर को पत्र प्रेषित कर अत्यधिक ठंड के कारण प्रातः कालीन स्कूलों के समय में परिवर्तन की मांग की है।

प्रदेश महामंत्री गजेंद्र श्रीवास्तव ने कलेक्टर बस्तर को प्रेषित पत्र के माध्यम से अवगत कराया की बस्तर जिला में कई स्कूल दो पाली में लगाई जाती है तथा प्रथम पाली में लगने वाले स्कूलों का समय प्रातः 7:30 बजे से 11:30 बजे तक निर्धारित है।

बस्तर क्षेत्र में ठंड बढ़ने से प्रातः काल लगभग 7 बजे तक घना ठंडा कोहरा रहता है। इतनी ठंड में सुबह 7 बजे छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल आना उनके स्वास्थ्य के लिए प्रतिकूल है। साथ-साथ शिक्षकों को भी कठिनाई होती हो रही है।अतः स्कूली बच्चों और शिक्षकों की समस्या को देखते हुए स्कूलों के प्रातः कालीन समय में परिवर्तन कर प्रातः 7:30बजे के स्थान पर 8:30 बजे स्कूल लगाने का आदेश जारी किया जाए।

CG – दबोचा गया मुन्नाभाई! न रजिस्ट्रेशन, न डॉक्टर; हाइटेक अस्पताल में 12वीं पास युवक कर रहा था ऑपरेशन, ऐसे हुआ खुलासा, प्रशासन ने किया सील…..

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में SDM और BLO की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। यहां की एक हॉस्पिटल में जब टीम ने छापेमारी की तो 12वीं पास एक युवक बिना किसी डिग्री और मेडिकल रजिस्ट्रेशन के मरीजों का ऑपरेशन करते मिला, जिसके बाद टीम ने अस्पताल को सिल कर दिया है।

यह पूरा मामला कसडोल विकासखंड के कटगी गांव का है। यहां संचालित संस्कार हॉस्पिटल पर SDM और BLO की टीम ने छापेमारी की है। टीम जब अंदर पहुंची तो 12वीं पास एक युवक को मरीजों का ऑपरेशन करते देख दंग रह गई। इसके अलावा वहां कई कमियां और लापरवाही सामने आई, जिसके बाद अस्पताल को सील कर दिया गया।

गर्भवती महिला की मौत के बाद शुरू हुई जांच

दरअसल, बिते महीने अस्पताल में एक गर्भवती महिला की मौत हो गई थी, तभी से अस्पताल पर कई गंभीर सवाल खड़े हो गए थे। इस मामले में जब जांच की गई तो कई अनियमितताएं पाई गई थी। इसी कड़ी में SDM और BLO की टीम ने संस्कार हॉस्पिटल में छापेमारी की और कई अनियमितताओं के साथ ही लापरवाही का भी खुलासा किया।

12वीं पास युवक कर रहा था मरीजों का ऑपरेशन

जांच में पता चला कि संस्कार हॉस्पिटल पिछले तीन साल से बिना रजिस्ट्रेशन, बिना कोई योग्य डॉक्टर, बिना रजिस्टर्ड नर्सिंग स्टाफ और बिना जरूरी मेडिकल सेवाओं के संचालित हो रही थी। हैरान कर देने वाली बात यह है कि 12वीं पास दुखिद राम साहू भी बिना किसी डिग्री और मेडिकल रजिस्ट्रेशन के मरीजों का ऑपरेशन कर रहा था।

अस्पताल को किया गया सील

हैरानी की बात तो यह है कि इतनी बड़ी लापवाही के बावजूद संस्कार हॉस्पिटल बिना किसी रूकावट के खुले आम चल रहा था। वहीं इस मामले में SDM रामरतन दुबे का कहना है कि जांच में कई गंभीर गड़बड़ियां पाई गई है और संचालकों पर कानूनी कार्रवाई शुरु कर दी गई है। फिलहाल अस्पताल को सील कर दिया गया है और आगे की जांच की जा रहा है।

CG – हेड मास्टर गिरफ्तार : दूसरी कक्षा के छात्र के साथ की ये घटिया हरकत, पुलिस ने धर दबोचा…..

बलरामपुर। दूसरी कक्षा के विद्यार्थी के द्वारा गिनती सुनाने में गलती करने पर शराबी प्रधान पाठक ने उसके साथ मारपीट कर दी। मारपीट से बच्चे के दोनों गाल सूज गए और आंख तथा कान से खून निकलने लग गया। छात्र के पिता की शिकायत पर शराबी प्रधान पाठक के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर उसे सलाखों के पीछे भेजा है। बता दें इस मामले में शिक्षा विभाग के द्वारा शराबी प्रधान पाठक को पूर्व में ही निलंबित किया जा चुका है। मामला त्रिकुंडा थाना क्षेत्र का है।

रामचंद्रपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत पलगी अंतर्गत ग्राम जवाखाड़ी में शासकीय प्राथमिक शाला जवाखाड़ी संचालित है। शुक्रवार को दूसरी कक्षा के सात वर्षीय छात्र भागीरथी यादव को गणित पढ़ा रहे प्रधान पाठक उदय यादव ने गिनती सुनाने कहा। गिनती सुनाने के दौरान छात्र से गलती हो गई। इस पर प्रधान पाठक ने छात्र के गाल पर एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़ दिया। छात्र कक्षा में ही रोने लगा। उसके दोनों गाल व चेहरा सूज गया तथा आंखें लाल हो गई। छात्र के कान और आंख से खून बहने लगा। छुट्टी के बाद घर पहुंचा तो उसकी ये हालत देख माता-पिता ने पूछताछ की। इस पर छात्र ने पूरी बात बताई। छात्र के पिता ने मामले की रिपोर्ट त्रिकुंडा थाने पहुंचकर दर्ज कराई। उसने बताया कि प्रधान पाठक उदय यादव अक्सर स्कूल में नशे की हालत में आते हैं। शुक्रवार को भी वे नशे में थे।

निलंबन की हुई कार्रवाई, एआईआर भी दर्ज

डीईओ मनीराम यादव ने कहा कि शिक्षक के खिलाफ अपराध दर्ज करने बीईओ को थाने भेजा गया था। उसके विरुद्ध निलंबन की भी कार्रवाई की गई है। वहीं त्रिकुंडा थाना प्रभारी जवाहर तिर्की ने पुष्टि करते हुए प्रधान पाठक के गिरफ्तारी की पुष्टि की।

दूसरी ओर प्रधान पाठक उदय यादव शासकीय प्राथमिक शाला जवाखाड़ी विकासखंड रामचंद्रपुर को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियमों के उल्लंघन पर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1966 के नियम 9 (1)( क) के तहत निलंबित कर दिया गया

गिरफ्तारी भी

प्रार्थी धनंजय यादव पिता नंदलाल यादव उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम पलगी थाना त्रिकुंडा जिला बलरामपुर में उपस्थित होकर अपनी लिखित शिकायत में बताया था कि उसका 7 वर्षीय लड़का भागीरथी यादव ग्राम पलगी के शासकीय प्राथमिक शाला जवाखाड़ी ग्राम पंचायत पलगी विकासखंड रामचंद्रपुर में कक्षा दूसरी में पढ़ता है। 28 नवंबर के दिन शुक्रवार को इसका लड़का जब स्कूल से घर आया तो देखा दोनों गाल सूजा हुआ है तथा आंख में खून उतर गया है, बच्चा बुखार से बुरी तरह हाफ रहा है। बच्चे से जब पूछा गया तो उसने बताया कि टिफिन की छुट्टी के बाद उदय यादव सर शराब के नशे में पढ़ाने आए और गिनती पढ़वाने से नहीं बता पाने पर गाली गलौज और डांट फटकार कर बच्चों के साथ मारपीट किया है। बच्चे के पिता की शिकायत पर मासूम बच्चे के साथ निर्दयता पूर्वक मारपीट करने वाले प्रधान पाठक उदय यादव के विरुद्ध थाना त्रिकुंड में अपराध क्रमांक 72/2025 धारा 296, 115 (2) बीएनएस एवं किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015 की धारा 75,82 दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

प्रधान पाठक उदय कुमार यादव पिता स्व. रामजी यादव जाति अहिर उम्र 56 वर्ष सा. पालगी थाना त्रिकुंडा जिला बलरामपुर के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु अदालत में प्रस्तुत किया गया।

आम जनता के साथ पुलिस संवेदनशीलता के साथ बर्ताव करें – राज्यपाल रमेन डेका….

रायपुर: राज्यपाल श्री रमेन डेका ने कहा कि पुलिस को आमजनता से मानवीय दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए संवेदनशीलता के साथ बर्ताव करना चाहिए। पुलिस की छवि, थाने में शिकायत लेकर आने वाले नागरिकों से किए गए व्यवहार से बनती है। पुलिस अधिकारियों को थाने में आए पीड़ित व्यक्तियों की सहायता के लिए तत्पर होना चाहिए। राज्यपाल श्री डेका ने आज राजभवन में भेंट करने आए भारतीय पुलिस सेवा के परीवीक्षाधीन अधिकारियों से उक्त बातें कही।

भेंट के दौरान राज्यपाल के सचिव डॉ. सी. आर. प्रसन्ना, नेताजी सुभाषचंद्र बोस राज्य पुलिस अकादमी, चंद्रखुरी रायपुर के निदेशक श्री अजय कुमार यादव, अकादमी के पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज शुक्ला भी उपस्थित थे। परीवीक्षाधीन आइपीएस अधिकारियों श्री आदित्य कुमार, सुश्री अंशिका जैन, श्री बनसोडे प्रतीक दादासाहेब और सुश्री साकोरे मानसी नानाभाऊ ने राज्यपाल से भेंट की।