छत्तीसगढ़
CG – सृष्टि स्पेशल फाउंडेशन स्कूल में 26/7/25 ग्रीन डे सेलिब्रेट किया गया…

रायपुर। सृष्टि स्पेशल फाउंडेशन स्कूल में 26/7/25 ग्रीन डे सेलिब्रेट किया गया जिसमें स्ट्रांग वूमेंस पावर क्लब के फाउंडर नीता थापा अध्यक्ष शकील खान अन्य वरिष्ठ मेंबर सुषमा कालै पार्वती रूपा चौधरी प्रेमलता और अन्य मेंबर उपस्थित थे सृष्टि फाऊंडेशन स्कूल में बच्चों को गमले में उनके नाम से पौधे लगाए गए।
ताकि बच्चे अपने नाम के ही पौधे को पानी डालें और और उनका ख्याल रखें उसके साथ उसके साथ ही रंगारंग प्रोग्राम किया गया बच्चों का डांस वॉक किया गया सृष्टि फाऊंडेशन की संगीता जी के द्वारा इस उत्कृष्ट कार्य का सब ने बहुत सराहना की और अन्य ग्रुप के संस्था के लोग भी वहां उपस्थित थे।