जिला समाचार

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह…शासकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आमाडीही में क्षेत्र के जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती हेमलता यदुनंदन सोनी ने फहराया तिरंगा…


कोंडागांव…
26 जनवरी गणतंत्र दिवस के 77वें वर्षगांठ पर शासकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय -आमाडीही संकुल -आमाडीही विकासखण्ड -बड़ेराजपुर जिला -कोंडागांव छग में हर्षोल्लास के साथ झंडा वंदन समारोह का भव्य आयोजन किया गया…
समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्र के जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती हेमलता यदुनंदन सोनी जी द्वारा विद्यालय में झंडा फहराया गया,इस अवसर पर शासकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय और शासकीय पीएम श्री प्राथमिक शाला आमाडीही के संयुक्त तत्वावधान में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये…
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती हेमलता यदुनंदन सोनी जी थीं। अध्यक्षता शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष द्वय श्री सगराम मरकाम व श्री बेदी लाल मरकाम ने की। विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती जगनबती नेताम वार्डपंच, श्रीमती सतन मरकाम वार्डपंच,श्रीमती यशोदा नेताम उपाध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति श्री बिसनाथ नेताम उपाध्यक्ष, श्री सोनसाय,श्री अमरसिंह नेताम थे…
इस अवसर पर संस्था प्रमुख श्री धनसाय नेताम ने गणतंत्र दिवस पर्व की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सभी को 26जनवरी गणतंत्र दिवस के 77वें वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं,मुख्य अतिथि की आसंदी से श्रीमती हेमलता यदुनंदन सोनी ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस का गौरवशाली पर्व हमें अपने संविधान की शक्तियों के साथ लोकतंत्र की गरिमा और हमारे कर्तव्यों को याद दिलाता है।आज की युवा पीढ़ी और विद्यार्थी ही हमारे देश का भविष्य है, जिनके माध्यम से हम पुनः संस्कृति, समृद्धि और शांति का सशक्त भारत बना सकते हैं…
कार्यक्रम को शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष द्वय श्री सगराम मरकाम और श्री बेदी लाल मरकाम ने भी सम्बोधित करते हुए गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं व बधाईयां दीं…
इस अवसर पर दोनों विद्यालय के समस्त प्रतिभागी छात्र /छात्राओं को मुख्य अतिथि श्रीमती हेमलता यदुनंदन सोनी द्वारा पेन और कापी प्रदान की गई,कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संतोष मानिकपुरी ने किया।
शासकीय पीएम श्री प्राथमिक शाला आमाडीही के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री कीर्तन नाग द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों व गणमान्य नागरिकों का आभार व्यक्त किया गया…
इस अवसर पर श्री बिसनाथ नेताम, श्री टीकम सोनी, श्री दिनू नेताम, श्री अमरसिंह नेताम, श्रीमती धनई बाई,जयमो बाई,लखनंतीन ,सीमा, कुमारी के साथ शाला प्रबंधन समिति के समस्त सदस्यों, पालकों, दोनों विद्यालय के समस्त शिक्षकों-हर्षवीणा रामटेके,चंदा नाग, फुलेश्वरी नाग,हीरकनी सिंन्हा, प्रकाश मरकाम, कृष्णा भास्कर समेत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, मितानिनों
युवा सदस्यों व विद्यालयीन छात्र छात्राओं की गरिमामयी उपस्थिति रहीं।
मिष्ठान वितरण पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया।

Related Articles

Back to top button