2ndT20 भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा मैच आज चेन्नई में शाम 7 बजे से मेहमान उतरेंगे वापसी के इरादे से पढ़े पूरी ख़बर
इंडिया वर्सेस इंग्लैंड 5 मैच की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 25 जनवरी को चेन्नई के एमएस चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। सीरीज का पहला मुकाबला 7 विकेट से जीतकर 1-0 से आगे चल रही टीम इंडिया की नजरें दूसरे मैच को भी अपने नाम कर बढ़त को दोगुना करने पर होगी, वहीं इंग्लैंड इस मैच को जीतकर सीरीज में वापसी करना चाहेगा.
कैसी रहेगी चेन्नई की पीच
चेन्नई की पिच स्पिन गेंदबाजों को ज्यादा सपोर्ट करती है, ऐसे में भारत तीन स्पिनर की रणनीति के साथ एक बार फिर खेलता हुआ दिखाई दे सकता है, ऐसे में मोहम्मद शमी के खेलने की उम्मीद काफी कम दिखाई देती है। भारत अर्शदीप सिंह के साथ हार्दिक पांड्या के रूप में दूसरे पेसर के साथ उतरेगा। आइए एक नजर डालते हैं चेपॉक की पिच के रिकॉर्ड्स पर
चेन्नई का एमए चिदंबरम स्टेडियम को स्पिन फ्रेंडली माना जाता है, लेकिन टी20 में यहां बल्लेबाजों के लिए भी कई बार मदद होती है। पिछले कुछ सालों में जिस तरह का ट्रेंड रहा है, उससे विकेट के सपाट होने की उम्मीद है, जबकि ओस मैच में बड़ा अंतर पैदा कर सकती है। टॉस जीतने वाली टीमें यहां पहले बैटिंग करना पसंद करती है।




