छत्तीसगढ़

CG – ईंट भट्टा मुंशी की मजदूरों ने की हत्या: टंगिया मारकर उतारा मौत के घाट, नाबालिग सहित 3 गिरफ्तार

साधारण वाद विवाद पर टंगिया से मारकर उतारा मौत के घाट

दुर्ग। ईंट भट्टा चंगोरी के मुंशी किशन लाल साहू की उसी भ‌ट्ठे में काम करने वाले तीन मजदूरों ने हत्या कर दी। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त टंगिया, कपड़े, शराब की बोतल जप्त कर एक नाबालिग सहित तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

पुलिस चौकी अंजोरा थाना पुलगांव जिला-दुर्ग में दिनांक 26/08/2025 को थाना दुर्ग से मृतक किशन लाल साहू ईंट भट्‌ठा चगोरी का गिरकर सिर में चोट लगने से उपचार दौरान मृत्यु होने से थाना दुर्ग में शून्य मर्ग पंजीबद्ध कर अग्रिम जांच कार्यवाही हेतु थाना पुलगांव को प्राप्त होने पर नंबरी पश्चात् मर्ग जांच प्रारंभ की गई।

मर्ग जांच पर पाया गया कि दिनांक 24/08/2025 के रात्रि करीब 20/30 बजे घटना स्थल शिवलाल चकधारी का ईंट भ‌ट्ठा लेबर क्वार्टर आफिस के पीछे ग्राम चंगोरी जिला-दुर्ग में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मृतक किशन लाल साहू को हांथ मुक्का एवं धारदार किसी वस्तु से सिर एवं शरीर में प्राण घातक हमला कर शरीर में गंभीर चोटे पहुंचाये जिनकी ईलाज के दौरान दिनांक 25/08/2025 को सुबह 05/18 बजे शासकीय अस्पताल दुर्ग में मृत्यु होना तथा अज्ञात आरोपी के द्वारा धारा 103 बीएनएस का अपराध घटित करना पाये जाने पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आरोपी पता तलास दौरान घटना के समय मृतक के सांथ रहे काशीराम चौहान धनसाय साहू तथा एक विधिविरुद्ध संघर्षरत बालक से घटना के संबंध में बारीकी से पूछताछ किया गया। आरोपीगण द्वारा मृतक को पुरानी रंजिशवश हांथ मुक्के से मारपीट कर टंगिया से सिंर में प्राणघातक चोंट पहुंचाना स्वीकार किये। हत्या की घटना को हादसा बताने का प्रयास कर गुमराह करना बताये जाने से तीनों का पृथक-पृथक मेमोरंडम कथन लिया गया। जिसमें बताया गया कि उक्त ईंट भ‌ट्ठे में रहकर मजदूरी का कार्य करते थे जो एक ही क्वार्टर में रहकर एक साथ खाते पीते थे जिसे देखकर भट्ठा के मुंशी मृतक किशन लाल साहू पूर्व में इन लोगों के रोज खाने पीने को लेकर लड़ाई झगड़ा गाली गुफ्तार किया जाना बताया गया।

घटना दिनांक 24/08/2025 के रात्रि करीब 08/30 बजे ये तीनों शिवलाल ईंट भ‌ट्ठा चंगोरी अपने क्वार्टर (रूम) के बाहर बरामदे में बैठकर शराब पी रहे थे उसी समय मुंशी किशन लाल साहू द्वारा पुराने वादविवाद को लेकर झगड़ने लगा वाद-विवाद बढ़ने पर तीनों आरोपीगण मुंशी किशन लाल साहू के बार-बार के वाद-विवाद को खत्म करने के लिये उसे जान से मारने की सोंचकर आरोपी धनसाय व एक विधिविरुद्ध संघर्षरत बालक जो कि मुंगी किशन लाल साहू को हांथ मुक्के से मारपीट कर उसे पकड़े थे और आरोपी काशीराम चौहान वहीं रूम के पास रखे टंगिया से मुंशी किशन लाल साहू के सिर पर प्राणघातक हमला कर दिया जिससे वह वहीं गिर गया और खून से लतफत हो जाने से तीनों डरकर इस घटना को एक हादसे का रूप देने की योजना बनाकर संगठित होकर योजनाबद्ध तरीके से योजना अनुसार आरोपी काशीराम चौहान द्वारा अपने भट्ठा मालिक सुभाष चक्रधारी को मुंशी किशन लाल साहू के मोबाईल से फोन कर बताये कि ये चारों साथ में क्वार्टर (रूम) में शराब पीकर हंसी मजाक कर रहे थे इसी बीच किशन लाल साहू मजाक से विधिविरूद्ध संघर्षरत बालक को दौड़ा रहे थे कि दौड़ते समय अचानक किशन नाल साहू कमरे के गेट के पास रखे टंगिया में गिर गया जिससे उनके सिर में चोंट लग गई है बताने पर भ‌ट्ठा मालिक सुभाष चकधारी अपने कार से मृतक को उपचार के लिये जिला अस्पताल दुर्ग ले गये जहां उपचार दौरान दिनांक 25/08/2025 को मृत्यु हो गई।

आरोपी काशीराम चौहान से सख्ती से पूछताछ करने पर शराब की बाटल घटना में प्रयुक्त टंगिया को भ‌ट्ठे के पास खेत के मेढ़ किनारे में फेंक देना तथा मुंशी किशन लाल साहू को मारते समय इनके टी-शर्ट में खून लग जाने से उसे क्वार्टर में छुपाकर दूसरा शर्ट पहन लेना बताने पर आरोपी के निशादेही पर उपरोक्त वस्तुओं को जप्त किया गया है। व आरोपी धनसाय साहू से घटना के समय पहने हाफ पैंठ तथा अंडरवियर जिसमें मृतक का खून लगा को जप्त किया गया है। प्रकरण के आरोपी काशीराम चौहान, धनसाय साहू को विधिविरूद्ध संघर्षरत बालक के साथ धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार कर परिजनों/अभिभावक को गिरफ्तारी की सूचना दी गई है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी अंजोरा सउनि संतोष कुमार साहू व उनकी टीम तथा एसीसीयू की टीम की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button