संकुल केंद्र बूढीखार से 3 मेधावी विद्यार्थियों का पीएम श्री नवोदय विद्यालय में हुआ चयन प्रिंसिपल काशीराम रजक नें दी बधाई इन बातों पर ध्यान देनें कही बात पढ़े पूरी ख़बर
मस्तूरी क्षेत्र के होनहार मेहनती छात्र छात्राओं का लगातार पी एम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन होना इनकी पढ़ाई के प्रति लगन कों दिखाता हैँ ये वो बच्चे हैँ जो एग्जाम में अपने आप कों साबित कर बड़े स्कूल में प्रवेश पा रहें हैँ ये बच्चे संकुल केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुढ़ीखार से हैँ और यहाँ के 3 विद्यार्थीयों का नवोदय विद्यालय में चयन होने से संकुल प्राचार्य काशीराम रजक ने चयनित विद्यालय के प्रधानपाठक एवं स्टाफ को बधाई दी। चयनित विद्यालय शासकीय प्राथमिक विद्यालय बुढ़ीखार से श्रुति भानु/श्रवण कुमार भानु। स्कूल बकरकुदा से मोनिका कैवर्त/सुखनाथ कैवर्त,जेम्स भास्कर/मनहरण भास्कर ने नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा पास कर अपना,अपने माता-पिता,स्कूल,विद्यालय बुढ़ीखार का नाम रोशन कर यह अहसाश करा दिया कि प्रतिभा शहरी बच्चों में ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में भी पाई जाती है । संकुल प्राचार्य ने संकुल के सभी शिक्षकों से आग्रह करते हुए कहा है कि हमें और अधिक ध्यान देकर शिक्षा की गुणवत्ता को आगे बढाना होगा ताकि अधिक से अधिक बच्चों का आगे चयन हो सकें।