छत्तीसगढ़

CG – जिला कांकेर के थाना ताडोकी अंतर्गत मसीही मानने वाले 36 लोगों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया व महिलाओं को भी नहीं बख्शा गया जिला मे कानून व्यवस्था शून्य लगातार धार्मिक स्वतंत्रता पर हो रहे हमले शर्मनाक : नरेन्द्र भवानी/संस्थापक छ.ग.यु.मंच /कांग्रेसी नेता

जिला कांकेर के थाना ताडोकी अंतर्गत मसीही मानने वाले 36 लोगों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया व महिलाओं को भी नहीं बख्शा गया जिला मे कानून व्यवस्था शून्य लगातार धार्मिक स्वतंत्रता पर हो रहे हमले शर्मनाक संबंधित अधिकारी माहौल कों संभाल पाने मे फैल भाजपा राज मे फल फूल रहा गुंडा गर्दी बेहद शर्मनाक घटना हम निंदा करते है – नरेन्द्र भवानी/संस्थापक छ.ग.यु.मंच /कांग्रेसी नेता

जगदलपुर। मामले मे छत्तीसगढ़ युवा मंच के संस्थापक व कांग्रेसी नेता नरेन्द्र भवानी ने बयान जारी कर कहा है की छत्तीसगढ़ मे भाजपा की टिबल इंजन सरकार मे मसीही मानने वाले ईसाई समुदाय से जुड़ें लोगो पर हो रहे अत्याचार, मार पिट, जान लेवा हमले थमने का नाम नहीं लें रही है और वहीं भाजपा सरकार मौन बैठी हुई है, धार्मिक आंतकवाद जैसे माहौल राज्य मे और जिम्मेदार नेता अधिकारी देख रहे खुले आँखो से तमाशा बेहद शर्मनाक जीस संविधान का कसम खा के यह नेता मंत्री अधिकारियों कों बड़े बड़े पद प्रतिष्ठान मिले है उसी संविधान का रक्षा करेंगे कहकर कसम खाने वाले संबंधित नेता अधिकारियों कों शर्म आनी चाहिए की उनके सामने ही यह गैर कानूनी कृत्य किया जा रहा या भाजपा की सरकार अब चाहती है दंगा करवाना क्यूंकि अब ईसाई समुदाय से जुड़ें लोग अब बहुत जल्द क्रिया का प्रतिक्रिया देंगे इसका सम्पूर्ण जिम्मेदारी इस गूंगी भैरी सरकार की होगी जो सामने कहते है संविधान कों मानते है पर पूजा गोडसे का करते है बेहद शर्मनाक कृत्य पुरे छत्तीसगढ़ राज्य के लगभग हर जिलों मे यह कृत्य जारी है इसका हम निंदा करते है।

भवानी ने आगे कहा है की छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के अब अंतागढ़ ब्लॉक के हवेचूर गांव में मसीही मानने वाले लोगों को चर्च से बाहर आते ही दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया,घटना में महिलाओं को भी चोट आई है,जिन्हें कांकेर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

भवानी ने आगे कहा की 10 अगस्त की सुबह लगभग 8 मसीही मानने वाले ग्रामीणों का परिवार चर्च से प्रार्थना में शामिल होने के बाद अपने घर लौट आए थे,और अपने काम में जुटे थे , इसी दौरान गांव के ही कई ग्रामीणों ने मसीही मानने वाले लोगों को ढूंढ ढूंढ कर उनके साथ मारपीट करने लगे, महिलाओं के साथ भी बेरहमी से मारपीट की गई। घटना में शांति बाई दर्रो को बेहरमी से पीटने का आरोप उनके बेटे हितेश कुमार ने लगाया है। वही दूसरी बिसन्तिन दर्रो गम्भीर रूप से घायल है, तो जागेश्वर उसेंडी के कान का पर्दा फट जाने की स्थिति बन गई है।

वहीं भवानी ने आगे कहा है की सभी पीड़ित चर्च जाने वाले है, जो सुबह 8 बजे चर्च गए थे। चर्च से वापस लौट दैनिक दिनचर्या के काम मे लगे थे, उसी दौरान ग्रामीणों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। ग्रामीणों ने 8 परिवार के 36 लोगो के साथ मारपीट किया है, सभी पीड़ित तत्काल ताडोकी थाना पहुँचे पर अब तक मामला दर्ज नही हो पाया है यह बेहद दूरभाग्य का विषय है की लगातार लोग धर्म कों आड़े लाकर कानून हाथ मे लें रहे जान लेवा हमला कर रहे है और कानून के रखवाले मुखदर्शक बने हुवे है क्यूँ क्या इस राज्य मे कानून संविधान लागू है या नहीं बेहद चिंता का विषय, वहीं पीड़ित परिवार दहशत में रात बिताने के बाद अगली सुबह आज 11 अगस्त को पुलिस अधीक्षक जिला कांकेर कार्यालय पहुँचे शिकायत दर्ज करवा कार्यवाही न्याय की मांग किए है।

भवानी ने आगे बयान मे कहा है की कुलमिलाकर भाजपा की यह सरकार कानून व्यवस्था बनाने पर असमर्थ है राज्य के हर जिले मे धर्म का आंतकवाद जैसे माहौल दिखाई पड रहा है छत्तीसगढ़ मे राष्ट्रीपति शासन लागू कर देना चाहिए नहीं तो धर्म के नाम पर ईसाई समुदाय से जुड़ें लोगो का लगातार जान माल की हानि होती रहेगी यह सरकार कों ना किसी की जान का परवाह है, ना संविधान का परीपालन हो इस पर कोई योजना है, ना ही सरकार राज्य कों कानूनी रुप से मजबूत बनाने की कोई मंशा है कुल मिलाकर यह सरकार अपने असली मुद्दों कों भटकाने के लिए अडानी कों जंगल, सम्पदा बेचने मे व्यस्त है और यह धर्म का माहौल फहला लोगो का ध्यान भटकाने का काम भाजपा सरकार कर रही पर ऐसा होने नहीं देंगे।

Related Articles

Back to top button