छत्तीसगढ़

CG ब्रेकिंग : मंदिर दर्शन करने जा रहे एक ही परिवार के 4 लोग उफनते नाले में बहे, तीन के शव बरामद, एक लापता, परिवार में पसरा मातम…..

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां एक ही परिवार के चार लोग उफनते नाले में बह गए हैं। बताया जा रहा है कि सभी मरही माता मंदिर दर्शन करने जा रहे थे। हादसे में तीन बच्चों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि एक व्यक्ति अब भी लापता है। बताया जा रहा है कि तेज बारिश के कारण नाले में अचानक बाढ़ आने से यह घटना हुई।

जानकारी के अनुसार, भाटापारा और बिलासपुर निवासी श्रद्धालु परिवार बेलगहना थाना क्षेत्र के खोंगसरा स्थित मरही माता मंदिर दर्शन के लिए गए थे। इस दौरान परसदा निवासी गौरी ध्रुव (13 वर्ष), निशांत ध्रुव (5 वर्ष) और भाटापारा निवासी बलराम ध्रुव की 13 वर्षीय बेटी मुस्कान ध्रुव का शव बरामद कर लिया गया है। जबकि बलराम ध्रुव अब तक लापता हैं।

घटना बेलगहना, पेंड्रा इलाके में लगातार हो रही मूसलधार बारिश के कारण हुई, जिससे नाले का जलस्तर अचानक बढ़ गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान जारी है।

Related Articles

Back to top button