CG – बद्री प्रसाद देवांगन विद्यालय मल्हार में प्रतिदिन संगीत और ध्यान से गूंजती प्रार्थना, जनपद सदस्य ज्वाला बंजारे भी बनते हैं सहभागी पढ़े पूरी ख़बर
मल्हार//बद्री प्रसाद देवांगन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मल्हार में प्रतिदिन की शुरुआत संगीत और ध्यान के साथ की जाती है। इस अनुकरणीय परंपरा से विद्यालय परिसर में सकारात्मक, शांतिपूर्ण और आध्यात्मिक वातावरण का निर्माण हो रहा है। विद्यार्थी न केवल शैक्षणिक रूप से बल्कि नैतिक और आत्मिक दृष्टि से भी प्रगति कर रहे हैं।
प्रार्थना सभा के दौरान छात्र-छात्राएं हारमोनियम, तबला, मंजीरा जैसे वाद्य यंत्रों के साथ मधुर भक्ति गीत, राष्ट्रगान और प्रेरणादायक गीत सामूहिक रूप से प्रस्तुत करते हैं। इसके पश्चात कुछ मिनटों तक सभी विद्यार्थी सामूहिक ध्यान करते हैं, जिससे उनमें मानसिक स्थिरता, एकाग्रता और आत्म-नियंत्रण का विकास हो रहा है।
विद्यालय के प्राचार्य का कहना है कि,“संगीत और ध्यान के माध्यम से विद्यार्थियों में अनुशासन, आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच बढ़ रही है। यह केवल प्रार्थना नहीं, बल्कि उनके जीवन को दिशा देने वाली प्रक्रिया है।”
इस विशेष पहल की प्रेरणा स्रोत बने हैं जनपद सदस्य ज्वाला बंजारे, जो स्वयं इस विद्यालय के पूर्व शिक्षक रह चुके हैं। वे आज भी अपने व्यस्त जनप्रतिनिधि जीवन के बीच समय निकालकर प्रतिदिन विद्यालय पहुंचते हैं और बच्चों के साथ प्रार्थना व ध्यान में सहभागी बनते हैं।
अपने अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा “बद्री प्रसाद देवांगन विद्यालय मल्हार मेरे जीवन का अभिन्न हिस्सा है। शिक्षक रहते हुए मैंने जो शिक्षा और संस्कार दिए, आज उसी परिसर में बच्चों के साथ मिलकर प्रार्थना करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। यह परंपरा बच्चों को न केवल बेहतर विद्यार्थी बल्कि बेहतर इंसान भी बना रही है। विद्यालय परिवार इस दिशा में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है, जो पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणादायक है।”
विद्यालय के संगीत शिक्षक नियमित रूप से विद्यार्थियों को संगीत की तकनीकी जानकारी प्रदान करते हैं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रशिक्षित करते हैं। वहीं ध्यान सत्रों ने बच्चों को मानसिक रूप से शांत और अध्ययन के प्रति एकाग्र बना दिया है।
अभिभावकों ने भी इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि अब उनके बच्चों के व्यवहार में संतुलन, शालीनता और आंतरिक ऊर्जा का स्पष्ट परिवर्तन दिखाई देता है।
बद्री प्रसाद देवांगन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मल्हार अब केवल एक शिक्षण संस्थान नहीं, बल्कि जीवन मूल्यों, संस्कृति और आत्मिक विकास की पाठशाला बन चुका है, जहाँ शिक्षक, जनप्रतिनिधि और विद्यार्थी एक साथ मिलकर समाज के उज्ज्वल भविष्य की नींव रख रहे है