भीलवाड़ा। (नया भारत लाइव) देश के इतिहास में राजस्थान की प्रमुखता है और राजस्थान के इतिहास में मेवाड़ सिरमौर है और इसी सिरमौर मेवाड़ मे वीरांगनाओं की अनेक गाथाएं हैं। इन्हीं गाथाओं में से एक है हाड़ी रानी के बलिदान की गाथा। हाड़ी रानी के बलिदान की वीर गाथा व इतिहास से आम जनता और युवाओं को रूबरू कराने के लिए इसे सुनहरे पर्दे पर लाने की कवायद शुरू हो चुकी है अर्थात हाड़ी रानी पर फिल्म का निर्माण शुरू हो गया है। इतिहास की गाथा पर बनने वाली इस फिल्म में हाड़ी रानी की मुख्य भूमिका भीलवाड़ा की डॉ. प्रतिष्ठा ठाकुर (राजस्थानी फिल्मो की अभिनैत्री) निभा रही है।रियासत काल के दौरान मेवाड़ के सलूंबर राजघराने की हाड़ी रानी की कथा इतिहास में आपने पढ़ी होगी, इसी इतिहास की गाथा को चलचित्र पर अभिनय के माध्यम से फिल्म के रूप में फिल्मांकन करने का बीड़ा उठाया है गुलाबपुरा के मूलचंद छतवानी ने इस फिल्म के डायरेक्टर मूलचंद छतवानी और असिस्टेंट डायरेक्टर किशोर छतवानी है। हाड़ी रानी फिल्म के डायरेक्टर मूलचंद छतवानी में यह जानकारी देते हुए बताया कि इस फिल्म में राजस्थानी भाषा के गीतों के प्रसिद्ध लेखक और गीतकार यश राठौड़ जिन्होंने अपनी गीतों और गायकी से राजस्थान ही नहीं देश में भी अपनी अलग पहचान बनाई है वह इस राव चुण्डावत की भूमिका अदा कर रहे हैं तथा हाडी रानी की सहेली भानू कवंर का किरदार भीलवाडा मे राजपूत परिधानों के शो रूम आपणी विरासत की मालिक प्रियंका राठौड निभा रही है, इनके अलावा इस फिल्म में भीलवाड़ा चित्तौड़गढ़ सहित मेवाड़ क्षेत्र के अन्य कलाकार भी अपनी-अपनी कला और अदाकारी की भूमिका निभा रहे है। असिस्टेंट डायरेक्टर किशोर छतवानी ने बताया कि इस फिल्म का शुभारम जिले के मसूदा विधानसभा क्षेत्र में स्थित विजयनगर में स्थित बडली फोर्ट में सलूबर राजघराने की कुलदेवी की पूजा एवं सलूंबर राजघराने तथा राजपूत समाज की महिलाओं के द्वारा हाड़ी रानी का शादी के बाद महल में आगमन पर स्वागत गीत के दृश्य के फिल्मांकन से फिल्म के मुहूर्त शाॅट से शुभारंभ हुआ है। इस फिल्म के डीओपी शुभम गोस्वामी व चेतन चौधरी है। उन्होंने बताया कि इस फिल्म का फिल्मांकन मेवाड़ क्षेत्र के अलग-अलग ऐतिहासिक स्थानो,फोर्ट पर किया जाएगा तथा दीपावली से पहले इस फिल्म को सिनेमा घरों में रिलीज की जाएगी।