राजस्थान

भीलवाड़ा में पानी संकट पर गरमाई राजनीति

महापौर पाठक ने आंदोलन को बताया राजनीतिक संरक्षण प्राप्त

भीलवाड़ा। (नया भारत लाइव) शहर में जारी जल संकट को लेकर जहां एक ओर जनता में आक्रोश है, वहीं दूसरी ओर इस पूरे मुद्दे पर सियासत भी गरमाने लगी है। हाल ही में शहर में हुए विरोध प्रदर्शन को लेकर महापौर राकेश पाठक ने इसे राजनीतिक संरक्षण प्राप्त और चुनावी लाभ के उद्देश्य से प्रेरित बताया। महापौर पाठक ने कहा कि, “शहर में पानी की समस्या को लेकर नगर निगम और जिला प्रशासन पूरी तरह गंभीरता से प्रयासरत है। कई योजनाएं विचाराधीन हैं और कुछ पर कार्य भी प्रारंभ हो चुका है। ऐसे में कुछ राजनीतिक दल इस मुद्दे को अनावश्यक तूल देकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। “उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों को देखते हुए कुछ ताकतें जनभावनाओं को भड़काकर राजनीतिक लाभ उठाने की फिराक में हैं, लेकिन जनता सब समझ रही है और वे किसी बहकावे में नहीं आएंगे। महापौर ने बताया कि शहर की जल आपूर्ति व्यवस्था को सुधारने के लिए दीर्घकालिक योजना पर तेजी से काम किया जा रहा है। इसके तहत: नए जल स्रोतों की पहचान की जा रही है, पुरानी और क्षतिग्रस्त पाइपलाइनों को बदला जा रहा है और जल वितरण प्रणाली को आधुनिक बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि इन प्रयासों के जल्द ही सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे और नागरिकों को राहत मिलेगी।

जनता से की धैर्य और सहयोग की अपील

महापौर ने शहरवासियों से अपील की है कि वे धैर्य बनाए रखें और किसी भी राजनीतिक दुष्प्रचार या बहकावे में न आएं। उन्होंने कहा कि प्रशासन जनहित को सर्वोपरि रखते हुए हर संभव कदम उठा रहा है ताकि पानी जैसी बुनियादी सुविधा सुचारू रूप से उपलब्ध हो सके।

महापौर राकेश पाठक (नगर निगम भीलवाड़ा)

हम हर नागरिक को पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध हैं। सभी योजनाएं और कार्य इसी उद्देश्य के साथ आगे बढ़ाए जा रहे हैं।

Pankaj Adwani

अपने क्षेत्र से समाचार संबंधी सूचना देने के लिए संपर्क करें। संपर्क सूत्र- पंकज आडवाणी भीलवाड़ा, (राज.)। 9001999191

Related Articles

Back to top button