CG – ग्राम लगरा में 43 क्विंटल अवैध धान जप्त बिचौलियों एवं कोचियों पर कार्रवाई जारी पढ़े पूरी ख़बर
जांजगीर-चांपा//पूरे छत्तीसगढ़ में धान खरीदी धान खरीदी केंद्रों में अपने चरम पर है वहीं शासन प्रशासन ऐसे व्यापारियों जो अन्य किसानों से कम रेट में धान को खरीद कर सरकारी धान खरीदी केंद्रों में खपा रहें हैं ऐसे बिचौलियों पर अधिकारी सख्त नजर बनाए हुए हैं और इनका धर पकड़ भी चल रहा है इसके अलावा छत्तीसगढ़ राज्य से लगे दूसरे राज्यों के बॉर्डर पर भी चौकसी निगरानी रखी जा रही है बताते चलें कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देशन में जिले में बिचौलियों एवं कोचियों के विरुद्ध मंडी अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में तहसील पामगढ़ क्षेत्र के ग्राम लगरा में पवन अग्रवाल के परिसर से 43 क्विंटल अवैध धान पाए जाने पर उसे मंडी अधिनियम के प्रावधानों के तहत जप्त किया गया। संबंधित के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध धान भंडारण, परिवहन एवं खरीदी किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी, ताकि धान खरीदी प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी एवं नियंत्रित बनी रहे।




