छत्तीसगढ़

CG – रायगढ़ से 15 किमी दूर प्राथमिक शाला बालमगोड़ा संकुल कोतरा से वर्तमान सत्र में 5 बच्चों का एकलव्य आवासीय विद्यालय में चयन हुआ….

सरकारी स्कूल में बहुमुखी प्रतिभा के बच्चे, 5 बच्चे एकलव्य आवासीय विद्यालय में चयनित

अपर्णा सिदार,मीतु सिदार, पायल सिदार,दीपाली सिदार, तानिया सिदार का अद्भुत प्रदर्शन

रायगढ़। भारत सरकार ने अनुसूचित जनजाति के बच्चों को उच्च गुणवत्ता के शिक्षा देने के उद्देश्य से एकलव्य स्थापित की गई है।चयन परीक्षा फिर बालमगोड़ा सरकारी स्कूल के बहुमुखी प्रतिभा के धनी 5 बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर झंडा बुलंद कर चयनित हुए है।

जिला मुख्यालय रायगढ़ से 15 किमी दूर प्राथमिक शाला बालमगोड़ा संकुल कोतरा से वर्तमान सत्र में 5 बच्चों का एकलव्य आवासीय विद्यालय में चयन हुआ है। देखा जाए तो बच्चे पढ़ाई के साथ साथ खेलों में भी अव्वल हैं । जिसमें कारण है कि ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में इनके द्वारा खो-खो में बेहतर प्रदर्शन फलस्वरूप ब्लाक में प्रथम स्थान मिला।लेखन कौशल,चित्रकला, हस्तकला में भी इन बच्चों का प्रदर्शन बेहतर है।पिछले वर्ष यहां से लगातार 3-3 बच्चों का कुल 6 बच्चों का चयन हो चुका है।

भारत सरकार के जनजातीय मामलों के मंत्रालय द्वारा संचालित, अनुसूचित जनजाति (ST) के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए स्थापित किए गए आवासीय विद्यालय हैं, जिनमें कक्षा 6 से 12 तक मुफ्त शिक्षा, आवास, भोजन और अन्य जरूरी चीजें प्रदान की जाती हैं। ताकि उचित शिक्षा मार्गदर्शन में ये बच्चे अपने प्रतिभा के तहत समाज मे स्थान मजबूत कर पाए।

वर्तमान सत्र में एकलव्य में चयनित बच्चों -अपर्णा सिदार,मीतु सिदार, पायल सिदार,दीपाली सिदार, तानिया सिदार के अद्भुत प्रदर्शन से शाला परिवार बालमगोड़ा ,संकुल परिवार कोतरा व अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन से शेखर सर ने खुशी जाहिर करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना की है।

Related Articles

Back to top button