जिला समाचार

सांकरा में कलश यात्रा के साथ 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ शुरु…


नगरी…अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में रविवार को मंगल कलश यात्रा के साथ 51 कुंडीयशक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ धर्म नगरी एवं ऋषि सत्ता युग्म सांकरा में शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के करकमलों के द्वारा दीप प्रज्वलन, देव पूजन के साथ धर्म ध्वजा का आरोहण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राम भुवन सार्वा रहे एवं अध्यक्षता श्री रमेश सार्वा प्रबंध ट्रस्टी, ब्लॉक रामकुमार सामरथ समन्वयक, इकाई अध्यक्ष श्री टेमन कश्यप, धर्मेन्द्र साहू, आयोजन समिति व गायत्री परिवार सहित ग्रामीण जन की उपस्थिति रही।

आयोजन में नारी शक्ति की विशेष भूमिका रही एवं हमारे गायत्री परिवार के सातों इकाई से परिजनों की सहभागिता इस शोभायात्रा में रही। इस यात्रा में विभिन्न धर्म को मानने वाले भाई बहनों ने भी जगह-जगह मंगल कलश यात्रा का स्वागत वंदन किये।

मंगल कलश यात्रा यज्ञ स्थल से प्रारंभ होकर गांधी चौक बस स्टैंड होते हुए मां सती माई एवं दंतेश्वरी माई से बीच पारा पुनः बस स्टैंड होते हुए दिव्य कलश यज्ञशाला देव मंच पर स्थापित किया गया। शांतिकुंज हरिद्वार से आए प्रज्ञा पुत्रों द्वारा देव कलश का पूजन स्थापना तथा आज के युग में यज्ञ की आवश्यकता विषय पर उद्बोधन हुआ कार्यक्रम में सभी सात इकाई के परिजनों का विशेष सहयोग रहा इस कार्यक्रम में लगभग 2000 की संख्या में भागीदारी रही।

Related Articles

Back to top button