CG ब्रेकिंग : पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सहित 6 गिरफ्तार, इस वजह से हुई बड़ी कार्रवाई, जाने पूरा मामला…..

रायपुर। भारतमाला घोटाले में आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने इस बहुचर्चित भूमि घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए भू-माफिया और पूर्व जिला पंचायत सदस्य खेमराज कौशले, नगर पालिका अभनपुर के पूर्व अध्यक्ष कुंदन बघेल, पुनुराम देशलहरे, भोजराम साहू, गोपालदास वर्मा सहित कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, इन सभी पर नेशनल हाईवे के लिए अधिग्रहित की जा रही भूमि में फर्जीवाड़ा कर करोड़ों की सरकारी राशि हड़पने का आरोप है। आरोपियों ने षड्यंत्रपूर्वक खेतिहर जमीनों को नामांतरण और बंटवारे के ज़रिए अलग-अलग नामों में दर्ज करवाया, जिससे मुआवजे के रूप में सरकार से भारी-भरकम रकम हासिल की जा सके।
EOW ने लंबे समय से इस मामले की जांच कर रही थी, और अब इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।