अंबिकापुर डाइट में नवीन पाठ्य पुस्तक को पढ़ाए जाने हेतु 6 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न।
6-day residential training concluded for teaching new text book in Ambikapur DIET
बच्चों को नवीन पाठ्य पुस्तक के आधार पर पढ़ाएंगे और उन्हें सिखाएंगे।
((नयाभारत सितेश सिरदार लखनपुर)):–
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान( डाइट)अंबिकापुर में आयोजित नवीन पाठ्य पुस्तक परआधारित आवासीय प्रशिक्षण 6 दिवसीय (प्राथमिक स्तर )का सफल समापन किया गया। यह प्रशिक्षण नई शिक्षा नीति (NEP 2020) के अंतर्गत आयोजित किया गया। जिसका उद्देश्य प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को नई पाठ्यपुस्तकों एवं बाल अनुकूल शिक्षण विधियों से परिचित कराना था। समापन अवसर पर डाइट फैकेल्टी श्रीमती पुष्पा सिंह, श्रीमती मीना शुक्ला एवं प्रशिक्षण प्रभारी पूनम सिंह के द्वारा शिक्षकों को आगामी नवीन पाठ्यपुस्तकों तथा विकासखंड स्तर पर आयोजित होने वाले प्रशिक्षण को लेकर आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया। बच्चों को नई किताबें तभी समझ पाएंगे जब शिक्षक स्वयं उसे आत्मसात करेंगे यह प्रशिक्षण इसी दिशा में हमारा पहला कदम है।शिक्षकों के समर्पण और प्रशिक्षण से प्राप्त नवाचार ही आने वाले समय में बच्चों की सीखने की क्षमता को मजबूत बनाएगी। इस अवसर पर एफएलएन एवं प्रशिक्षण प्रभारी पूनम के द्वारा प्रशिक्षण की विस्तृत रूपरेखा साझा करते हुए बताया गया कि यह छह दिवसीय प्रशिक्षण केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह प्राथमिक स्तर के नवनिहालों को बेहतर शैक्षिक बुनियाद तैयार करने की एक निर्णायक शुरुआत है उन्होंने कहा नींव स्तर की साक्षरता एवं संख्यात्मक दक्षता बच्चों की संपूर्ण विकास की कुंजी है। यदि प्राथमिक स्तर पर बच्चा पढ़ना, लिखना समझना और गणितीय सोच विकसित कर लेता है,तो आगे की शिक्षा उसके लिए सहज हो जाती है। प्रशिक्षण में सरगुजा जिला के 6 ब्लॉक अंबिकापुर,उदयपुर, मैनपाट बतौली,सीतापुर, लुण्डा से 54 बीआरजी जिसमें प्रत्येक विकासखंड से तीन सीएससी तथा 6 प्राथमिक शिक्षक शामिल हुए इसमें पहली दूसरी और तीसरी कक्षा की नई पाठ्यपुस्तकों को लेकर शिक्षकों को आवश्यक मार्गदर्शन दी गई। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर के रूप में रेखा राय, सूरज कांति , रोशलीन, दीप्ति भावसार, रामजतन यादव एवं भागीरथी कुमार अजय शामिल रहे। सभी मास्टर ट्रेनर ने विभिन्न सत्रों के माध्यम से शिक्षकों को नवीन पाठ्यपुस्तकों की विशेषताओं, स्थानीय संदर्भ आधारित शिक्षण विधियों, योग खेल तथा कला शिक्षा एवं गतिविधियों के जरिए बच्चों कों रुचिकर तरीकों से सीखने पर रणनीति तैयार की गई। एफ एल एन के लक्ष्यो को प्राप्त करने की रणनीतियों की गहराई से जानकारी दी गई।शिक्षकों कों यह बताया गया कि
NEP 2020 पर आधारित नवीन पाठ्य पुस्तक किस तरह बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए एक महत्वपूर्ण साधन है।