तहसील ध्रुव गोंड समाज का 69 महासभा गोरेगाव में आज…17 मुडा क्षेत्र से सम्मिलित होंगे समाजिक जन…
धमतरी…नगरी तहसील आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज की दो दिवसीय 69वाँ. महासभा इस साल गोरेगांव की ह्दय स्थल सामाजिक प्राँगण में आज से दो दिवसीय आयोजित हो रही है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंम्बिका मरकाम विधायक सिहावा विधानसभा क्षेत्र होंगें और अध्यक्षता करेंगे आदिवासी ध्रुव गोंड समाज के तहसील अध्यक्ष छेदप्रसाद कौशिल,विशिष्ट अतिथि के तौर पर माधव सिंह ठाकुर जिलाध्यक्ष आदिवासी ध्रुव गोंड समाज धमतरी, अरविन्द नेताम उपाध्यक्ष आदिवासी ध्रुव गोंड समाज धमतरी,नीलु छेदैय्या कार्यकारी अध्यक्ष युवा प्रभाग धमतरी,जयपाल ठाकुर अध्यक्ष आदिवासी ध्रुव गोंड समाज धमतरी,नारायण ध्रुव अध्यक्ष ध्रुव गोंड समाज मगरलोड,तुलाराम ध्रुव संरक्षक आदिवासी ध्रुव गोंडश्रसमाज नगरी, धनसिंग नेताम संरक्षक आदिवासी ध्रुव गोंड समाज नगरी होंगे!कार्यक्रम दौरान आदिवासी समाज की सामाजिक परंपरा अनुसार प्रथम दिवस अतिथियों की अगुवानी पश्चात बुढ़ादेव की सेवा अर्जी के साथ कलश स्थापना होगी,पाँच वंशो की ध्वजारोहण से महासभा की शुभारंभ होगी।रात्रि में समाजिक आवदनों का निराकरण भी की जावेगी।सांस्कृतिक पहचान को सहेजने आदिवासी परांपरिक नृत्य की भी युवाओं व्दारा प्रस्तुति होगी तत्पश्चात वार्षिक आयब्यय की जानकारी के साथ समाज के पुरोधाओं द्वारा समाज की संगठन को मजबूती प्रदान पर विचार विमर्श होगी! उक्त जानकारी तहसील आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज तहसील नगरी के मिडिया प्रभारी सुरेन्द्र राज ध्रुव ने जानकारी देते हुए उक्त कार्यक्रम में समाजिक जनों को सम्मिलित होने की अपील की है!