69वीं जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का श्यामपुरा में हुआ शुभारंभ
भीलवाड़ा/बिजौलिया। (✍️बलवंत जैन)— 17 से 19 वर्षीय छात्र वर्ग की जिला स्तरीय कबड्डी खेलकूद प्रतियोगिता का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्यामपुरा में शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह मांडलगढ़ विधायक प्रतिनिधि जगदीश चन्द्र खंडेलवाल के मुख्य आतिथ्य व भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र बंजारा की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर खंडेलवाल ने छात्र छात्राओं को खेल भावना से प्रतियोगिता करने और बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में 273 खिलाड़ी भाग ले रहे है। प्रतियोगिता में जिला प्रतियोगिता संयोजक शारीरिक शिक्षक मदन लाल खटीक को मुख्य तकनीकी सलाहकार नियुक्त किया गया। जिला व ब्लॉक कार्यालय से कुल 28 निर्णायक नियुक्त किए गए हैं। रिकोर्ड संधारण हेतु 24 शिक्षकों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। इस अवसर पर अध्यक्ष राजेन्द्र बंजारा ने कहा कि कबड्डी हमारे देश का परम्परागत खेल है जो पूरे भारत में खेला जाता है। इस खेल में भारत का परचम लहराने के लिए नयी नयी प्रतिभाएं गांवों और स्कूलों से निकल सकती है। अतः शिक्षकों को चाहिए कि स्कूलों में विद्यार्थियों को उनकी रुचि के खेल में नियमित प्रेक्टिस कराए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रघुवीर सिंह शक्तावत, पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार पारीक, विधानसभा संयोजक विनोद ओस्तवाल पूर्व चेयरमैन नगर पालिका मांडलगढ़, भगवान सिंह शक्तावत सरपंच प्रतिनिधि श्यामपुरा, महावीर चौधरी, विट्ठल तिवारी, महावीर आगाल शक्ति केंद्र प्रभारी, प्रकाश मीणा एसडीएमसी सदस्य उपस्थित रहे। अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कन्हैयालाल शर्मा ने अतिथियों के साथ प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच का अवलोकन किया। श्यामपुरा प्रधानाचार्य नीतू खटवालिया ने मंचासीन समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया।