छत्तीसगढ़

CG – 2 पुलिसकर्मियों समेत 7 गिरफ्तार : क्राइम ब्रांच ने की बड़ी कार्रवाई, इस मामले में दो पुलिसकर्मियों समेत 7 से ज्यादा आरोपियों को किया गिरफ्तार…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के खरोरा के केवराडीह गांव में किसान राधेश्याम भारद्वाज के घर हुई डकैती के मामले में रायपुर क्राइम ब्रांच ने दो पुलिसकर्मियों समेत सात से अधिक आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। इस मामले में हैरान करने वाली बात ये है कि, इस वारदात का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि पुलिस विभाग का एक रिटायर्ड हवलदार है।

आरोपियों से पूछताछ कर रही टीम

मिली जानकारी के अनुसार, किसान के घर हुई डकैती की वारदात में बलौदाबाजार एसपी ऑफिस में पदस्थ एक क्लर्क भी इस डकैती में शामिल था। रायपुर क्राइम ब्रांच सभी आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और देर शाम तक इस पूरे मामले का खुलासा करेगी। गौरतलब है कि, इस डकैती की एफआईआर खरोरा थाना में दर्ज की गई थी, जिसके बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया। अब पुलिस यह जांच कर रही है कि इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल है।

Related Articles

Back to top button