छत्तीसगढ़
CG – पुलिसकर्मी समेत 9 गिरफ्तार, आरक्षक इस काम में आरोपियों का देता था साथ, जाने क्या है पूरा मामला…..

जांजगीर-चांपा। सरिया, टाइल्स और चौखट की चोरी मामले में पुलिस ने आरक्षक समेत 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चांपा एसडीओपी यदुमणि सिंदार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरक्षक सरिया, टाइल्स और चौखट की चोरी कराता था और खुद बेचने के लिए ग्राहकों का इंतजाम भी करता था।
पकड़े गए 9 आरोपियों में से 4 आरोपी नाबालिग हैं। पुलिस ने आरोपियों से छड़, टाइल्स, चौखट और बाइक के साथ पिकअप वाहन जब्त किया है। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं आरक्षक के खिलाफ विभागीय कारवाई भी शुरू कर दी गई है।
आरोपी आरक्षक शशिकांत कश्यप पुलिस लाइन में पदस्थ था. इसके अलावा बाकी आरोपी उदय कुमार यादव और मनीष मिश्रा कोरबा जिले का रहने वाला है। आरोपी राजू देवांगन जांजगीर चांपा जिले के नवागढ़ का रहने वाला है।