छत्तीसगढ़
CG – देर शाम तक जारी है मलकीत सिंह गैदु का सघन जनसंपर्क…
![](https://nayabharat.live/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250204-WA0315.jpg)
देर शाम तक जारी है मलकीत सिंह गैदु का सघन जनसंपर्क…
ग़ैदु ने सिविल लाइन/लाल बहादुर शास्त्री वार्ड में जनसंपर्क कर कांग्रेस के पक्ष में मांगा समर्थन…
जगदलपुर। जगदलपुर नगर निगम से कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी मलकीत सिंह कांग्रेसजनों सहित सुबह से डोर टू डोर कांग्रेस को जिताने व संबंधित वार्ड पार्षद प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन मांग हेतु जनसंपर्क कर रहे हैं…
ग़ैदू ने शहर के सिविल लाइन/लाल बहादुर शास्त्री वार्ड में देर शाम तक सघन जनसंपर्क भेंट मुलाकात कर वरिष्ठजनों, युवाओं व माता बहनों से से शहर सहित वार्ड के बेहतर के विकास को लेकर नए विज़न पर चर्चा की साथ ही कांग्रेस को विजयी दिलाने की अपील की…