छत्तीसगढ़

CG – मलकीत ने शुरू किया धूंआधार जनसंपर्क,नगर सरकार से कांग्रेस पार्टी की वापसी के लिए वार्डों में बहा रहे पसीना…

मलकीत ने शुरू किया धूंआधार जनसंपर्क,नगर सरकार से कांग्रेस पार्टी की वापसी के लिए वार्डों में बहा रहे पसीना

मार्निंग वॉक से लेकर ईवनिंग वाक तक सबसे मिल रहे मलकीत सिंह गैदू मांग रहे जनसमर्थन लोग कह रहे रंग लाएगी मेहनत

जगदलपुर। जगदलपुर नगर पालिका निगम के लिए मेयर पद के कांग्रेस प्रत्याशी मलकीत सिंह गैदू 1 तारीख से धुआंधार प्रचार में उतर गए हैं 1 तारीख की भोर से ही मलकीत सिंह गैदू ने जो पसीना बहाना शुरू किया है वो निरंतर जारी है,सुबह मार्निंग वॉक पर निकलने वाले मतदाताओं से तो गैदू रूबरू हो ही रहे हैं चाय प्रेमियों को खुद चाय भी बनाकर परोस रहे हैं गैदू, कहीं जिम में जाकर कसरत करने वाले युवाओं को लुभा रहे हैं मलकीत सिंह गैदू तो कहीं सुबह-सुबह मंदिर मस्जिद चर्च और गुरुद्वारे पर माथा टेकने वालों को अपना बना रहे हैं गैदू, मलकीत सिंह गैदू सर्वधर्म समभाव के नारे को लेकर नगर के प्रत्येक नागरिकों से मिल रहे हैं और अपने पक्ष में वोट अपील कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर शहर जिला अध्यक्ष कमेटी के जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य के नेतृत्व में सघन जनसंपर्क वार्डों में कर रहे हैं मलकीत सिंह गैदू,प्रति दिन 8 से 10 वार्डों में जनसंपर्क के दौरान भारी भीड़ भी उमड़ रही है गैदू की रैलियों में जहां गैदू खुद के पक्ष में और स्थानीय कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी के पक्ष में भी वोट अपील कर रहे हैं।

मलकीत सिंह गैदू वार्डों में जनसंपर्क की शुरुआत महाराज प्रवीरचंद्र भंजदेव वार्ड स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर शुरूआत करते हुए विजय वार्ड,शिव मंदिर वार्ड,भैरमदेव वार्ड,वीर सावरकर वार्ड,सरदार भगतसिंह वार्ड,सिविल लाइन वार्ड,लाल बहादुर शास्त्री वार्ड में पहले दिन का सघन जनसंपर्क समाप्त किया वहीं 2 फरवरी को गुरुद्वारे जाकर मत्था टेकते हुए लंगर ग्रहण किया जिसके बाद वे चर्च जाकर मसीह समाज के लोगों से मिले और समर्थन मांगा साथ ही साथ राम मंदिर पहुंच गैदू ने भगवान राम के दर्शन किए और जगदलपुर की जनता की सुख-समृद्धि के लिए पूजा अर्चना की जिसके उपरांत मलकीत सिंह गैदू अपने लाव-लश्कर के साथ एक बार फिर वार्डों की रुख किया और शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुशील मौर्य के नेतृत्व में पंडित सुंदरलाल शर्मा वार्ड से जनसंपर्क की शुरुआत करते हुए राजीव गांधी वार्ड,संजय गांधी वार्ड,शहीद वीर गुण्डाधुर वार्ड,संजय मार्केट, इतवारी बाज़ार, पंडित जवाहरलाल नेहरू वार्ड, वल्लभ भाई पटेल वार्ड, गांधी नगर वार्ड होते हुए गंगा नगर वार्ड में दूसरे दिन के जनसंपर्क का समापन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button