गाजे बाजे व हजारों समर्थकों के साथ राजीव प्रताप सिंह ने किया नामांकन दाखिल… जनपद पंचायत भैयाथान क्षेत्र क्रमांक 02 जमड़ी से किया नामांकन पत्र दाखिल
जनपद सदस्य समाचार
Nayabharat
संदीप दुबे✍️✍️✍️
भैयाथान – त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का सियासी माहौल गर्म है। नामांकन के अंतिम दिन 3 फरवरी को जनपद पंचायत के अधिकांश प्रत्याशी अपने अपने समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन करते हुए जनपद पंचायत पहुंच कर नामांकन दाखिल किया। चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों में उत्साह का माहौल है, इसी कड़ी में 3 फरवरी को जनपद पंचायत भैयाथान क्षेत्र क्रमांक 02 जमड़ी अनारक्षित मुक्त के लिए आरक्षित सीट से राजीव प्रताप सिंह ने भारी समर्थकों के साथ निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे, जिन्होंने उत्साहपूर्वक नारेबाजी कर उनके समर्थन में माहौल बनाया।
इस दरम्यान उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र के विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, मूलभूत सुविधाएं और बुनियादी सुविधाओं के लिए काम करने के उद्देश्य से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने जनता से समर्थन और सहयोग की अपील की।इस मौके पर कई प्रमुख स्थानीय नेता, सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। आपकों बताते चलें कि इस सीट से वर्तमान में भाजपा समर्थित दों और प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। बहरहाल नाम वापसी में अभी कुछ दिनों का समय शेष है।