छत्तीसगढ़

CG – युवक ने ट्रेन से कटकर कर की खुदखुशी, गर्दन धड़ से हुई अलग, इधर मामूली बात पर युवक ने दोस्त पर चाकू से किया हमला, जांच में जुटी पुलिस…..

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में दो बड़ी घटनाएं सामने आई है। पहली घटना में एक अज्ञात ने ट्रेन से काटकर खुदखुशी कर ली। वहीं दूसरी घटना में युवक ने दोस्त पर चाकू से हमला कर दिया। बालोद जिले में एक युवक ने ट्रेन से कटकर खुदखुशी कर ली। घटना दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के चिखलाकसा और कारूटोला गाँव के बीच की है।

जानकारी के अनुसार, दल्लीराजहरा से दुर्ग जा रही ट्रेन के सामने आकर युवक ने खुदखुशी कर ली। जिससे उसकी गर्दन और धड़ अलग हो गए। मौके पर पहुंची दल्लीराजहरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। अबतक मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी है, और आत्महत्या के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है। मौके से साइकिल और एक झोला भी मिला है। पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है।

दूसरी घटना में लड़की से दूर रहने, बात नहीं करने की समझाइश पर एक युवक ने अपने दोस्त पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी चेतन साहू को हिरासत में ले लिया है। यह मामला बालोद थाना क्षेत्र का है। घायल युवक का अस्पताल में इलाज जारी है।

Related Articles

Back to top button