छत्तीसगढ़

CG Politics : छत्तीसगढ़ में बागियों पर भाजपा ने की बड़ी कार्रवाई, एक साथ 26 नेताओं को किया पार्टी से निष्कासित……

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है। कई ऐसे नेता हैं, जो पार्टी से बागी होकर चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा में भी कई ऐसे नेता जो नाराजगी की वजह पार्टी के खिलाफ काम कर रहे हैं। इन लोगों पर अब कार्रवाई भी शुरू हो गई है। भाजपा ने बिलासपुर जिले में 26 नेताओं पर बड़ी कार्रवाई की है। पार्टी ने सभी को 6 सालों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत में बगावत करने वाले पर कार्रवाई की गई है। छत्तीसगढ़ भाजपा ने की बागियों पर कार्रवाई की है।

बिलासपुर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 7 के निर्दलीय प्रत्याशी और भाजपा कार्यकर्ता जितेंद्र भावे, वार्ड क्रमांक 16 के प्रत्याशी भगीरथी यादव, वार्ड क्रमांक 24 के ध्रुव कोरी, वार्ड क्रमांक 29 के निलेश राव, वार्ड क्रमांक 31 के मुकेश रजक, वार्ड क्रमांक 36 के उमेश चंद्र कुमार, वार्ड क्रमांक 36 के ही सन्नी रजक, वार्ड क्रमांक 39 के गुरुभेज चावला, वार्ड क्रमांक 42 के राजेश सेंडे, वार्ड क्रमांक 61 के भरत ज्यूरानी, वार्ड क्रमांक 62 के रूपाली अभिषेक दुबे, वार्ड क्रमांक 64 उधोराम साहू शामिल हैं।

रतनपुर नगर पालिका के अध्यक्ष के बागी उम्मीदवार कन्हैया लाल यादव, अध्यक्ष के दावेदार तृप्ति बघेल, बेनी सिंह बैस, नगर पंचायत मल्हार के बागी प्रत्याशी सोनू उर्फ हेमंत तिवारी के साथ ही नगर पालिका बोदरी के वार्ड क्रमांक 12 के बागी उम्मीदवार उषा अशोक मोहनानी पर एक्शन लिया गया है।

रतनपुर नगर पालिका के बागी प्रत्याशी वार्ड क्रमांक 4 के नागेंद्र सिंह बैस, वार्ड क्रमांक 5 के मनोज पाटले, वार्ड क्रमांक 13 के सनत तंबोली, वार्ड क्रमांक 14 के संजय पटेल, वार्ड क्रमांक 12 के हकीम मोहम्मद, नगर पंचायत बिल्हा के वार्ड क्रमांक एक के बागी प्रत्याशी भारती देवांगन, नगर पंचायत मल्हार के वार्ड क्रमांक 5 के सुरेश बलराम गिरी ठाकुर, वार्ड क्रमांक 6 के संतोष देवांगन, वार्ड क्रमांक 9 के पियूष पाटले, वार्ड क्रमांक 10 के धनसाय कैवर्त्य के खिलाफ भी पार्टी ने कार्रवाई की है।

Related Articles

Back to top button