छत्तीसगढ़

भगवती सुरेश खटकर जिला पंचायत सदस्य के लिए क्षेत्र क्र.13 से चुनावी मैदान में साफ और बेदाग छवि का मिल सकता है फायदा पढ़े पूरी ख़बर

छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय चुनाव का बिगुल बच चुका है नामांकन भरने का समय भी समाप्त हो गया है कई दावेदारों ने पंच से लेकर पार्षद बनने तक का पर्चा भरा है जिनकी किस्मत का फैसला जनता की अदालत में होगी पर उसमें अभी कुछ दिन बाकी है बात करें मस्तूरी विधानसभा की तो यहां भी चुनावी माहौल बना हुआ है कई दिग्गज अपनी किस्मत आजमाने के लिए चुनाव मैदान में उतर चुके हैं पर इन सबके बीच एक नाम ऐसा भी है जो क्षेत्र में किसी पहचान का मोहताज नहीं है जी हां हम बात कर रहे हैं भगवती सुरेश खटकर की आपको बताते चले कि सुरेश खटकर पचपेड़ी व्यापारी संघ के अध्यक्ष भी हैं और क्षेत्र में इनकी बहुत अच्छी पकड़ भी मानी जाती है इनको छत्तीसगढ़ शासन में पूर्व में मंत्री रहे एक बड़े नेता का भी जमकर सपोर्ट मिल रहा है सुरेश खटकर बताते हैं कि वह राजनीति में सिर्फ और सिर्फ क्षेत्र के विकास करने के लिए आए हैं और इसीलिए उन्होंने अपनी पत्नी भगवती खटकर को चुनाव लड़ाने का फैसला भी लिया है पचपेड़ी क्षेत्र में यह बोरवेल्स के लिए बहुत ही प्रसिद्ध है और लगातार कई वर्षों से यह पंचायती राज से जुड़े हुए हैं इनको इस क्षेत्र का काफी अनुभव भी है ऐसा बताया जाता है नामांकन रैली में उमड़ी जन सैलाब से आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि इनकों कितना सपोर्ट आम पब्लिक का मिल रहा है बताते चले कि कुछ दिनों पहले ही इनका नामांकन रैली निकाला गया था जहां हजारों की संख्या में ग्रामीण गाड़ी में भर भर कर इनको सपोर्ट करने 7के लिए मुख्यालय पहुंचे हुए थे

जीते तो इन गांवो का विकास करने का दावा

बिलासपुर जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 13 से भगवती सुरेश खटकर नें अपना जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव लड़ने का दावा पेस किया है जहाँ वेद परसदा, डोड़की,सरगवां,मुड़पार,टिकारी,चौहा, अकोला,बकरकुदा,चकरबेढ़ा,सरसेनी, जैतपुर,बुढ़ीखार,विद्याडीह,मटीया, डंगनिया,कुटेला,धनगवां,बिनौरी,नेवारी, धुर्वाकारी,ठाकुरदेवा,खपरी,जुनवानी, ओखर,गिधपुरी,केंवतरा,जलसो, सुकुलकारी,भरारी,सुलौनी,केवटाडीह टांगर,मचहा और बहतरा जैसे गांव आते है । इनके लिए अच्छी बात यह है कि उनकी पकड़ इस क्षेत्र में काफी मजबूत है क्योंकि बोरवेल्स का काम करने के लिए आसपास के गांव में लगातार आते-जाते रहते हैं जो उनके लिए चुनाव में एक बहुत बड़ी प्लस प्वाइंट साबित हो सकती है।

साफ बेदाग छवि का मिलेगा फायदा

भले ही भगवती सुरेश खटकर राजनीति में पहली बार कदम रख रहे हो पर इससे पहले वह पचपेड़ी व्यापारी संघ के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए थे और दूसरी बार भी वे निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए हैं क्षेत्र में इनका बेदाग और अच्छी छवि होने का फायदा भी इनको जरूर मिल सकता है जरूरत पड़ने पर हमेशा क्षेत्र वासियों का मदद करने के लिए तत्पर रहते हैं और क्षेत्र वासियों ने ही इनकों चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित किया है।

जमीन से जुडा ब्यक्ति खटकर

सुरेश भगवती खटकर यह वह नाम है जो अपने दम पर कड़ी मेहनत और मसक्कत करके यहां तक पहुंचे हैं बहुत दिनों तक गरीबी की दलदल में रहने के बाद बाहर निकले हैं इसलिए यह गरीबों की समस्या को अच्छे से समझ सकते हैं और यही कारण है कि यह हमेशा गरीबों और असहाय लोगों के सहयोग की मदद के लिए आगे रहते है और हर संभव मदद करते रहते हैं अभी तक इन्होंने बिना राजनीति में रहे किसी पद के बिना पचपेड़ी क्षेत्र की समस्याओं को शासन प्रशासन तक पहुंचा है इसका फायदा लोगों कों भी मिला है अब ये राजनीति में आकर गरीबों असहाय और क्षेत्र के विकास करने के लिए राजनीति में आ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button