CG – मंत्री को क्या परिवारवाद से है छुट, आयुष मोहंती ने कहा कि चित्रकोट विधायक विनायक गोयल इस पर दें अपना स्पष्टीकरण…
मंत्री को क्या परिवारवाद से है छुट
गोयल इस पर दें अपना स्पष्टीकरण
जगदलपुर। आईटी सेल व सोशल मीडिया के जगदलपुर अध्यक्ष आयुष मोहंती ने चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनायक गोयल के बयान को हास्यास्पद बताया है।
मोहंती ने विधायक से स्पष्टीकरण मांगते हुए कहा है कि चित्रकोट विधायक विनायक गोयल निष्क्रिय हो गए हैं और अपनी पत्नी श्रीमती उर्मिला गोयल के संभावित हार व चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र कार्यकर्ताओं की नाराज़गी सामने आने के बाद यह फैसला लिया है और अपनी खींझ कार्यकर्ताओं के बजाए कांग्रेस पार्टी व ऊर्जावान प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज पर निकाल रहें हैं।
आयुष मोहंती ने क्या मंत्री केदार कश्यप की भाभी वेदवती कश्यप परिवारवाद में नहीं आती ?
क्या मंत्री केदार कश्यप की भाभी वेदवती कश्यप परिवारवाद में नहीं आती हैं जिनको प्रत्याशी बनाया गया है और चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के लोहंडीगुड़ा के बड़े नेता लच्छु कश्यप के पुत्र चंद्रभान कश्यप भी चुनाव लड़ रहें हैं क्या यह परिवारवाद नहीं है। विधायक विनायक गोयल स्पष्टीकरण दें कि बस्तर व लोहंडीगुड़ा में अन्य कार्यकर्ता नहीं है।