छत्तीसगढ़

विराट दंगल में छ.ग सहित अन्य राज्य के पहलवानों ने लिया हिस्सा,परिचय मैठाणी की अगवाई में हुआ भोग वितरण,देखे विस्तृत जानकारी….

नयाभारत कोरबा बसंत पंचमी के पावन पर्व पर जागृति क्लब S.E.C.L ढेलवाडीह जिला कोरबा छत्तीसगढ़ द्वारा विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के अलावे अन्य राज्य से आए हुए महिला व पुरुष पहलवानों ने जोर आजमाइश की। बेशक खेल में किसी की जीत और किसी की हार निश्चित है, मगर जीते हुए पहलवान के साथ हारे हुए पहलवानों ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया। दंगल का आयोजन का पोस्टर देख एक ट्रक ड्राइवर जो कि कोयला लोड करने खदान आया हुआ था उसने भी एंट्री करवाकर अपने वजन अनुसार बाउट शीट में अपने नाम दर्ज करवाते हुए, देशी कुश्ती का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
कुश्ती वैसे तो पुरातन खेलों में एक है, मगर आधुनिक खेलों में भी कुश्ती दंगल का उतना ही सुमार है। जागृति क्लब और ढेलवाडीह व्यापारी मुहल्ले के सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं ने ढेलवाडीह में प्रथम बार आयोजित इस विराट दंगल कुश्ती को ऐतिहासिक बनाने के लिए पिछले कई दिनों से लगातार प्रयास कर उक्त आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया। अखाड़े की भुरभुरी मिट्टी में हल्दी, दूध आदि मिलाकर मैदान को पहलवानों के लिए लड़ने लायक बनाया गया। दंगल शुरू होने से पूर्व अखाड़े की विधि विधान पूर्वक रतनपुर गिरजाबंद के विद्वान पंडित के द्वारा पूजन अर्चन की गई। बजरंगबली के ध्वज को स्थापित कर सुंदरकांड का संगीतमय पाठ, आरती पूजन आदि करवाई गई। पूर्वांचल विकास सेवा समिति के केंद्रीय अध्यक्ष आर ए पाण्डेय, जागृति क्लब के सभी पदाधिकारी द्वारा अखाड़े का चारो दिशाओं की विधिवत पूजन कर कुश्ती आरंभ की गई।
उक्त दंगल में अलग अलग वजन में 38 पुरुष व 14 महिला पहलवानों ने हिस्सा लिया। पुरुष पहलवानों के लिए, 5 मिनट फ्री स्टाइल कुश्ती चित पट का समय निर्धारित था, इतने में फैसला न होने पर 1 मिनट का प्वाइंट आधारित आधुनिक कुश्ती के नियमानुसार फैसला कराया गया।
1. 0 से 65 किलो वजन वर्ग पुरुष के दंगल के प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले पहलवान क्रमशः सत्येंद्र निषाद (दुर्ग), रूपेश धीवर (रतनपुर) और करण धीवर (रतनपुर) रहें।
2. 65 से 76 किलो वजन वर्ग पुरुष में क्रमशः सतपाल भिलाई, रितेश रायपुर और हर्ष सोनी रतनपुर रहे।
3. 75 से 85 किलो वजन वर्ग पुरुष में क्रमशः विजेंद्र पाल भिलाई, रामकुमार रतनपुर और भागवत बिलासपुर रहे।
4. 85 से ऊपर हैवी वेट पुरुष के मुकाबले में क्रमशः हिमांशु भिलाई, देवा बिलासपुर और शेख फरदीन दुर्ग रहे।

इसी प्रकार:-
1. 0 से 50 किलो वजन वर्ग महिला में प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान को प्राप्त करने वाली पहलवान क्रमशः संतोषी चंद्राकर एमजी अखाड़ा दुर्ग, सुभद्रा रतनपुर और केतन्या साहू दुर्ग रही।
2. 50 से 65 किलो वजन वर्ग महिला में क्रमशः स्वेच्छा चौहान धमतरी, उमा केवट रतनपुर और जागृति केवट रतनपुर रही।

वहीं सतपाल सिंह भिलाई, सागर रतनपुर विनोद सारथी ने रेफरशिप करते हुए बड़ी ईमानदारी पूर्वक इस खेल को निर्विवाद एवं रोमांचक बनाया। ऋषभ सिंह तुमान ने जोषपूर्ण और रोमांचित करने वाले शब्दों के साथ कमेंट्री करते हुए दंगल में उपस्थित अपार भीड़ से भरे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया तो वही श्याम सिंह ने सहयोगी कमेंट्रीटर का दायित्व निभाते हुए, वजन अनुसार खिलाड़ी पहलवानों का अलग अलग वर्गों में विभाजन करना, बाउट शीट तैयार करना, पिक्चर बनाना, स्कोरिंग करना आदि कार्य करते हुए निर्णायक की भूमिका भी निभाई।
मुख्य अतिथि कटघोरा थाना प्रभारी डी एन तिवारी जी, उप क्षेत्रीय प्रबंधक ढेलवाडीह,तीनों खान के खान प्रबंधक और जागृति क्लब के सचिव सहित क्लब के अन्य पदाधिकारियों के द्वारा सभी खिलाड़ी पहलवानों को उनकी जीत की राशि व ट्रॉफी दिया गया।
परिचय मैठाणी के अगुआई में व्यापारी संगठन के द्वारा खिचड़ी भोग का वितरण किया गया,हजारों लोगों ने खिचड़ी भोग ग्रहण कर दंगल का भरपूर आनंद उठाया।

Related Articles

Back to top button