CG – कालीपुर अटल आवास, सन सिटी अटल आवास एवं अवंतिका कालोनी अटल आवास टीम रवाना किया गया : आगामी चुनाव के परिप्रेक्ष्य में बस्तर पुलिस द्वारा लगातार अभियान जारी, शहर में बाहर से आये संदिग्ध व्यक्तियो पर पुलिस की लगातार चेकिंग, 07 लोगों को बस्तर पुलिस ने किया गिरफ्तार…
आगामी चुनाव के परिप्रेक्ष्य में बस्तर पुलिस द्वारा लगातार अभियान जारी
शहर में बाहर से आये संदिग्ध व्यक्तियो पर पुलिस की लगातार चेकिंग
शहर में दिगर राज्य के संदिग्धो पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही
सभी व्यक्ति दिगर राज्य उडिसा , मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश के निवासी
शहर में शांति व्यवस्था स्थापित करने एवं बढते अपराधो की रोकथाम हेतु अनावेदको पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
नाम अनावेदकगण :-
1. रज्जन वर्मा पिता रामविलास वर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी अहिमाने थाना सुल्तानपुर जिला सुल्तानपुर उत्तरप्रदेश हाल-कालीपुर अटल आवास जगदलपुर
2. भागीरथी खंभारी पिता स्व0 रंजीत खंभारी उम्र 56 वर्ष निवासी उमरकोट शालुगुडा उडीसा हाल-कालीपुर अटल आवास जगदलपुर
3. तेजराम पटेल पिता नारायण सिंह पटेल उम्र 42 वर्ष निवासी सेमरिया कला थाना, तेंदुबेडा जिला नरसिंहपुर मध्यप्रदेश हाल-कालीपुर अटल आवास जगदलपुर
4. अब्दुल समीर पिता अब्दुल गफ्फार खान उम्र 27 साल निवासी बोरीगुमा पोडीगुडा जिला कोरापुट उडीसा
5. मो0 यासीम पिता मो0 रहमातुल्ला उम्र 27 साल निवासी नवरंगपुर उडीसा, हाल-कालीपुर अटल आवास जगदलपुर
6. रंजीत बैरागी पिता स्व0 प्रकाश बैरागी उम्र 55 साल नि0 नई बस्ती निरंजनपुर इंदौर मध्यप्रदेश हाल-कालीपुर अटल आवास जगदलपुर
7. करन नाग पिता सुंदर नाग उम्र 50 साल नि0 मालगोदाम बस्ती थाना उदित नगर, जिला सुंदरगढ उडीसा हाल-कालीपुर अटल आवास जगदलपुर
जगदलपुर। पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा , के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आगामी नगरीय निकाय एवं पंचायती चुनाव 2025 के मद्देनजर एवं आदर्श आचार संहिता के पालन में चुनाव दौरान, शहर में संदिग्ध गतिविधियो पर रोक एवं शांति व्यवस्था हेतु लगातार कार्यवाही कर,अपराध नियंत्रण की कार्यवाही एवं शाति व्यवस्था स्थापित हेतु लगातार अभियान जारी है। जिस तारतम्य में पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग ,नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर एवं आकाश श्रीमाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली एवं थाना प्रभारी बोधघाट के नेतृत्व में शहर में 35-35 के दो अलग अलग टीम तैयार किया गया।
दिनांक 03.02.2025 एवं 04.02.25 को जिसमें डीआरजी बल एवं थाना के स्टाफ के अधिकारी/कर्मचारियो के द्वारा तडके सुबह 4 बजे कालीपुर अटल आवास, सन सिटी अटल आवास एवं अवंतिका कालोनी अटल आवास टीम रवाना किया गया था।
उक्त टीमो के द्वारा वहाॅ पर मौजुद व्यक्तियो से पुछताछ एवं आवश्यक दस्तावेज चेकिंग किया गया। जिसमें कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के द्वारा अपनी उपस्थित छुपाते भागने का प्रयास कर रहे थे जिसे टीमो के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिनसे घुमने और छिपने का कारण पुछताछ करने पर सभी व्यक्ति सही व संतोषप्रद जवाब न देकर पुलिस को भ्रामक किया जा रहा था।
सभी अनावेदकगण जो दिगर राज्य के रहने वाले है, जिनके द्वारा कभी भी किसी घटना को अंजाम दिया जा सकता है, जिसे प्रतिबंधित करने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 128 के तहत् इस्तगासा तैयार कर, माननीय न्यायलय में पेश किया जा रहा है।