CG News : छत्तीसगढ़ में ऐसे हो रहा धर्मांतरण, पास्टर दंपती ने ग्रामीणों को डरा-धमकाकर धर्म परिवर्तन के लिए बनाया दबाव, पति-पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज…..

बिलासपुर। ग्रामीणों को डरा-धमकाकर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने के लिए पास्टर और उसकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि पास्टर दंपती ने धर्म परिवर्तन के लिए उन्हें मजबूर किया, मना करने पर प्रभु के प्रकोप झेलना पड़ेगा कहकर डराया गया। इस मामले में आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पूरा मामला सकरी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, संबलपुरी निवासी उतरा कुमार साहू और रामेश्वर साहू ने ईसाई समाज के पास्टर संतोष मोसेस और उनकी पत्नी अनु मोसेस के खिलाफ शिकायत की थी। जिसमें बताया गया कि पास्टर संतोष और उसकी पत्नी अनु मोसेस उनके गांव आए थे। उसने उतरा साहू पर जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कर ईसाई धर्म अपनाने के लिए दबाव बनाया।
उन्होंने उतरा से कहा कि धर्म परिवर्तन करने पर उसके साथ सब ठीक रहेगा, नहीं तो प्रभु का प्रकोप पड़ने की बात कहकर डराने लगे। उतरा कुमार साहू नगर निगम में सफाईकर्मी है। धर्म परिवर्तन के दबाव से उतरा और उसका परिवार परेशान हैं।