जिला समाचार

बेलरगांव में 7 फरवरी को होगी राज्य स्तरीय भव्य डी.जे.डांस प्रतियोगिता का आयोजन…

जय मां शीतला संघर्ष समिति अमलीपारा बेलारगांव के तत्वाधान में राज्य स्तरीय डी.जे. डांस प्रतियोगिता की भव्य आयोजन 7 फरवरी दिन शुक्रवार को किया जा रहा है


नगरी बेलरगांव… प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष पूरे उत्साह के साथ समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से जय मां शीतला संघर्ष समिति अमलीपारा बेलारगांव के तत्वाधान में राज्य स्तरीय डी.जे. डांस प्रतियोगिता की भव्य आयोजन 7 फरवरी दिन शुक्रवार को किया जा रहा है…जिसमे प्रथम पुरस्कार के रूप में सामुहिक में 11000 रुपया द्वितीय पुरुस्कार 8000 रुपया तृतीय पुरुस्कार 6000 रुपया चतुर्थ पुरुस्कार 4000 रुपया पंचम पुरुस्कार 2000 रुपया….युगल नृत्य की प्रथम पुरस्कार के रूप में 5000 रुपया द्वितीय पुरुस्कार 4000 रुपया तृतीय पुरुस्कार 3000 रुपया चतुर्थ पुरुस्कार 2000 रुपया तो वही एकल नृत्य में प्रथम पुरस्कार के रूप में 3000 रुपया द्वितीय पुरुस्कार 2000 रुपया तृतीय पुरुस्कार 1500 रुपया चतुर्थ पुरुस्कार 1000 रुपया के रूप में रखा गया है…जिसमे जय मां शीतला संघर्ष समिति के अध्यक्ष सोमेश कश्यप ने बताया की समिति के सदस्य राज्य स्तरीय भव्य डी.जे.डांस प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे हुए हैं।

Related Articles

Back to top button