IND VS ENG 1ST ODI आज से शुरू हो रहा एकदिवसीय श्रृंखला दोपहर 1:30 से खेला जाएगा मैच इन खिलाड़ियों पर होंगी नजर पढ़े पूरी ख़बर
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का आगाज होने वाला है। 6 फरवरी को नागपुर में दोनों टीमों का पहले मैच के लिए आमना-सामना होगा। टी20 सीरीज 4-1 से अपने नाम करने के बाद भारतीय टीम वनडे सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी,
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की ओर से ओपनिंग के लिए कप्तान रोहित शर्मा आएंगे। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद वह वनडे सीरीज में दमदार प्रदर्शन करना चाहेंगे। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिहाज से भारतीय टीम के लिए यह सीरीज काफी अहम है। ऐसे में रोहित शर्मा इसमें शानदार बल्लेबाजी कर फ़ॉर्म में वापसी करने की कोशिश करेंगे। उनके साथ ऑपनिग के लिए युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल आ सकते हैं। इस मैच के जरिए वह अपने वनडे क्रिकेट करियर की शुरुआत कर सकते हैं,
अगर यशस्वी जायसवाल का पहले मुकाबले के लिए चयन होता है तो संभावना है कि युवा बल्लेबाज शुभमन गिल तीसरे नंबर पे बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं। इसकी वजह से विराट कोहली को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आने होगा। पांचवें नंबर पर धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर उतर सकते हैं। अगस्त 2024 के बाद से ही उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। भारतीय टीम मैनेजमेंट को विकेटकीपर के चयन के लिए माथापच्ची करनी पड़ सकती है। दरअसल, भारत वनडे सीरीज में एक ही विकेटकीपर-बल्लेबाज के साथ उतरेगा। ऐसे में तस्वीर साफ नहीं है कि प्लेइंग इलेवन में केएल राहुल को मौका दिया जाएगा या ऋषभ पंत को।