राकेश अग्रवाल को वार्ड 04 से मिल रहा है अपार जनसमर्थन,जारी है जनसंपर्क,वार्डवासी भी देखना चाहते है इनको पार्षद के रूप में…..
नयाभारत बाॅंकीमोंगरा में चुनाव इस बार अलग अंदाज में हो रहा है और हो भी क्यों ना आखरीकार परिषद बनने के बाद पहला चुनाव जो हो।
बहुतों को किस्मत आजमाने का मौका मिल रहा है नए पुराने दोनों खिलाड़ी मैदान में किस्मत अजमाइश में लगे है।
बाॅंकीमोंगरा के वार्ड क्र. 04 पानी टंकी गायत्री मंदिर मोहल्ला से कांग्रेस ने राकेश अग्रवाल को टिकट दिया है। जहां से उनका जितना लगभग तय माना जा रहा है। राकेश अग्रवाल वार्ड 04 के ही निवास है,नाम सूची में आते ही वार्डवासियों से आशीर्वाद लेना का दौर जारी है।
लगातार राकेश गाजे बाजे एवं अपने सैकड़ों की संख्या में समर्थकों के साथ जनसंपर्क में जुटे हुऐ है,जहां लोगों से भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है साथ ही जनसंपर्क के दौरान वार्ड 04 की जनता ने ये भी बताया कि वो राकेश को अपने पार्षद के रूप में देखना चाहते है।
यहाॅं बताना लाजमी होगा कि राकेश अग्रवाल लंबे समय से राजनीति में सक्रिय देखे गए है साथ ही उनकी पहचान समाज में एक प्रतिष्ठित व्यवसाई के रूप में भी है।