छत्तीसगढ़
CG – कन्हैया लाल बाजारी वार्ड-15 में बैटरी टार्च छाप निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी शुभम यादव को मिल रहा जनता का आशीर्वाद…
रायपुर। कन्हैया लाल बाजारी वार्ड-15 में बैटरी टार्च छाप निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी शुभम यादव अपने किए गए पिछले 5 साल के विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच आशीर्वाद मिल रहा।
शुभम यादव का कहना है इस वार्ड को हमने चमन बनाया है और आगे भी जनता के बीच रहे कर कार्य करने का संकल्प लिया है।
जिसके कारण जनता ने ठाना है व्यापारी प्रत्याशी नहीं जनता के सुख दुख में साथ रहने वाला प्रत्याशी चाहिए।