छत्तीसगढ़

CG Politics : पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने फिर बांध दी बीजेपी के तारीफों के पुल, चुनाव प्रचार के दौरान की भाजपा सरकार के इस कदम की सराहना…..

बलरामपुर। कांग्रेस प्रत्याशी के प्रचार में वाड्रफनगर पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने पंचायत और निकाय चुनाव एक साथ कराने की तारीफ की है। उन्होंने कहा, इससे फर्जी वोटर्स पर लगाम लग सकेगी। कई बार कुछ लोग निकाय और पंचायत दोनों में वोट डालते थे। सिंहदेव ने कहा कि ईवीएम से चुनाव दुर्भाग्यपूर्ण है।

सिंह देव ने चरणदास महंत के बयान पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि “नेतृत्व की नहीं, बल्कि अगुवाई की बात कही गई थी। सिंह देव कहा, “सबके काम करने की शैली अलग-अलग होती है, कोई सहवाग की तरह आक्रामक खेलता है तो कोई द्रविड़ की तरह टिककर खेलता है।” उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कार्यशैली की भी तारीफ करते हुए कहा कि बघेल ने एक सक्रिय नेता के रूप में प्रदेश के लिए काम किया है। साथ ही, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रहते हुए संघर्ष किया और कई बार जेल भरो आंदोलन का नेतृत्व भी किया। अंखफोड़वा कांड में भूपेश बघेल की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे को मजबूती से उठाया।

Related Articles

Back to top button