छत्तीसगढ़

CG – लैलूँगा विकासखंड के उसत राम प्रधान गुरु हुए सेवानिवृत…

लैलूँगा विकासखंड के उसत राम प्रधान गुरु हुए सेवानिवृत

रायगढ़ / लैलूँगा। हमारे विकासखंड लैलूंगा के गौरव, मधुर व्यवहार के धनी शिक्षकीय कार्य के अलावा अपने निजी समय में क्षेत्र के गांव- गांव में गायत्री परिवार के माध्यम से यज्ञ- हवन करके श्रेष्ठ समाज बनाने में अपना योगदान देने वाले आदरणीय उसत राम प्रधान जी, “प्रधान पाठक प्राथमिक शाला मंडलपारा” (केराबहार) का अधिवार्षिकी आयु पूर्ण होने के फलस्वरुप दिनांक 31 जनवरी 2025 को शासकीय शिक्षकीय दायित्व से सेवानिवृत हुए।

प्रधान सर अपना शासकीय सेवा की शुरुआत प्राथमिक शाला मंडलपारा से किए थे एक ही स्कूल में पूरे सेवा काल में अध्यापन कार्य करते हुए इसी स्कूल से सेवानिवृत हुए। आदरणीय प्रधान जी इस गांव में तीन पीढ़ी को पढ़ाए हैं। उसतराम प्रधान जी हमेशा धोती कुर्ता में रहते थे।

ग्राम मंडलपारा के ग्राम वासियों ने आदरणीय प्रधान जी का विदाई कार्यक्रम को बहुत ही तन मन से भावविभोर हो कर किए
पूरे गांव में द्वार द्वार पर कलश बिठाकर गुरुजी का चरण धोकर, अंग वस्त्र और श्रीफल भेंट कर सम्मान किए तथा आशीर्वाद लिए।
गांव के सभी लोग विदा करते हुए भावुक खोकर के रोने लगे।
एक श्रेष्ठ शिक्षक का विदाई जिस तरह से होना चाहिए वैसा गांव वाले करने का प्रयास किये।

Related Articles

Back to top button