CG – आम आदमी पार्टी के महापौर प्रत्याशी समीर खान ने जगदलपुर के विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया…
जगदलपुर। आम आदमी पार्टी के महापौर प्रत्याशी समीर खान ने जगदलपुर के विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। लाडो क्षेत्र से शुरू हुआ उनका काफिला हजारों की संख्या में जनसमर्थन के साथ आगे बढ़ रहा है। स्थानीय नागरिकों से मिलकर श्री खान मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च में जाकर समाज के वरिष्ठों एवं नागरिकों से अपील कर रहे हैं कि वे इस बार अपने वार्ड और बच्चों के भविष्य के लिए मतदान करें।
समीर खान ने कहा, “भाजपा और कांग्रेस लंबे समय से नगर निगम में सत्ता में हैं, फिर भी आज जनता को छोटी-छोटी सुविधाओं के लिए भटकना पड़ रहा है। हमारी सरकार बनने पर नागरिकों को बुनियादी सुविधाओं के लिए तकलीफ का सामना नहीं करना पड़ेगा।”
महापौर प्रत्याशी ने वार्ड पार्षदों के लिए भी समर्थन मांगा और विशेष रूप से माताओं एवं बहनों से आशीर्वाद की अपील की। जनसंपर्क अभियान में लोगों का मिल रहा अपार समर्थन यह दर्शाता है कि जगदलपुर के नागरिक एक नई राजनीति और विकास की दिशा में कदम बढ़ाना चाहते हैं।