CG-2 शिक्षक सस्पेंड : DEO ने की बड़ी कार्रवाई, शिक्षक को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित, इस वजह से गिरी गाज, जाने पूरा मामला…..

सारंगढ़-बिलाईगढ़। जिले के मालिक माइंडसेट वाले 6 शिक्षक जो स्कूल में बच्चों का भविष्य गढ़ने के बजाय अपना भविष्य संवार रहे हैं। सरकारी नौकरी के एवज में स्कूल शिक्षा विभाग से तनख्वाह लेने के बाद ना तो स्कूल की तरफ झांक रहे हैं और ना ही बच्चों के भविष्य की चिंता है। ये सभी नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़कर अपना माइंडसेट बदल लिया है। मालिक माइंडसेट वाले ऐसे शिक्षक कभी भी स्कूल को चिड़या घर बताकर इस्तीफा दे सकते हैं। डीईओ ने दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। एक शिक्षक दो साल से और एक शिक्षक एक साल से स्कूल नहीं आ रहे हैं।
प्राथमिक शाला पेंद्रापारा के हेड मास्टर आत्माराम चौहान व प्राथमिक शाला दानीघाटी के सहायक शिक्षक महादेव सिंह भूमिपूजन को निलंबित करने के साथ ही डीईओ ने विभागीय जांच भी बैठा दिया है। दोनों शिक्षक नेटवर्क मार्केटिंग हर्बल लाइफ से जुड़े हुए हैं।
लोक शिक्षण संचालनालय ने एक आदेश जारी कर शैक्षणिक कार्य के अलावा नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़ने वाले शिक्षकों की जानकारी प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारी से मांगी थी। स्कूल के बजाय नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़ने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए थे। डीपीआई के निर्देश के बाद जिला शिक्षा अधिकारी सारंगढ़ बिलाईगढ़ एलपी पटेल ने जिले के तीनों विकासखंडों के बीईओ को पत्र लिखकर नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों का प्रचार करने वाले शिक्षकों की पहचान कर उन्हें चिन्हित करने का निर्देश दिया था।
बरमकेला विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला बेंद्रापारा के प्रधान पाठक आत्माराम चौहान 11 अप्रैल 2023 से बिना किसी पूर्व सूचना के स्कूल से अनुपस्थित हैं। बरमकेला विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला दानीघाट में पदस्थ सहायक शिक्षक महादेव भूमिजन 16 जनवरी 2024 से बिना किसी पूर्व सूचना स्कूल नहीं आ रहे हैं। दोनों शिक्षक हर्बल लाइफ नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के लिए काम करने की जानकारी डीईओ काे मिली। रिपोर्ट के बाद जिला शिक्षा अधिकारी एलपी पटेल ने दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में दोनों का मुख्यालय बीईओ कार्यालय बरमकेला नियत किया गया है।
ये भी हैं मालिक माइंडसेट वाले शिक्षक
सुरेंद्र साहू लेक्चरर, हायर सेकेंडरी स्कूल गोबरसिंहा,एल्टास कंपनी से जुडे हैं।
उत्तम कुमार साहू लेक्चरर,हायर सेकेंडरी स्कूल लेंध्रा हर्बल लाइफ कंपनी।
रघुराम पैकरा लेक्चरर, हायर सेकेंडरी स्कूल बैगीनडीह हर्बल लाइफ कंपनी।
सनत डडसेना शिक्षक,मिडिल स्कूल पिहरा श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस कंपनी।